Breaking News

एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में विश्व जल दिवस मनाया गया

कानपुर 23 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता,  एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज कानपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया,
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सुमन ने राधा कृष्णमुन्नीदेवी केप्राचार्य और वनस्पति विज्ञान के प्रोफ़ेसर डा हामिद ख़ान का स्वागत किया। डॉ प्रीति सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए विश्व जल दिवस का आयोजन के बारे में जानकारी दी और मुख्य वक्ता को वक्तव्य के लिये आमंत्रित किया । डॉ हामिद ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए घटते पेय जल पर चिंता जतायी उन्होंने कहा मात्र १ प्रतिशत पेयजल पृथ्वी पर शेष है आने वाले कुछ वर्षों में चेन्नई के समान अन्य स्थानों पर भी जल समाप्त होने की संभावना है और जल संरक्षण पर अपने विचार रखे ।उनके अनुसार समस्त जीव जंतुओं को ज़िंदा रखने हेतु अवशायकता है प्रबुद्धवर्ग और समाज को जागृत होने की , साथ में समाज में जागरूकता फैलाने की ।उन्होंने बी एस सी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओ के प्रश्नों एवं शंकाओं का निवारण किया। धन्यवाद ज्ञापन डा प्रीति सिंह ने दिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो गार्गी यादव ,डा शैल बाजपेयी डा शिवांगी यादव डा अमिता सिंह डा समीक्षा सिंह डा रायी घोष डा आराधना कु जेबा अफ़रोज़ एवं तैयबा ने सक्रिय योगदान दिया

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में लैंगिक मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन

कानपुर 23 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में सेंचुरी क्लब कानपुर विजन@2047 के अंतर्गत कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में लैंगिक मुद्दों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लैंगिक समानता महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकता है । आर्थिक समृद्धि के लिए यह आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न छात्राओं ने लैंगिक समानता पर अपने विचार रखे जिनमें प्रमुख रूप से सौम्या उपाध्याय दीक्षा तिवारी, कीर्ति यादव प्रमुख है। छात्राओं ने लैंगिक समानता पर जोर देते हुए कहा कि समाज जो महिलाओं और पुरुषों को समान मानते हैं वे अधिक सुरक्षित और स्वस्थ हैं। लैंगिक समानता एक मानवाधिकार है। इस गोष्ठी का मे महाविद्यालय की विभिन्न प्रवक्ताएं डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव, श्वेता गोंड, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ मंजुला श्रीवास्तव तथा कृष्णेंद्र श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे। सभी छात्राओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

Read More »

शिक्षा से सेवा, सेवा से समाज उत्थान के मंत्र के साथ सीएसजेएमयू का 37वां दीक्षांत समारोह संपन्न

कानपुर 23 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता,
– कुलाधिपति, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में हुआ समारोह
– आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानंद सरस्वती रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
– सेवा उद्यान और अमृत सरोवर समेत 21 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
– मेधावी छात्रों को कुलाधिपति महोदया ने दिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

शिक्षा से सेवा का संदेश देते हुए समाज उत्थान की दिशा में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा लें। आपकी डिग्री तभी सार्थक है जब आप समाज के विकास के लिए काम करेंगे। आप यह संकल्प लें कि जीवन में कभी गलत नहीं करेंगे। आप अपना विकास करने का प्रयास करें, साथ ही दूसरों का भला भी करें। ऐसा कार्य करें, जो दूसरों के लिए अनुकरणीय हो सके।
ये कहना है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं सीएसजेएमयू की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का। श्रीमती पटेल बुधवार को सीएसजेएमयू के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में आयोजित हुए 37वें दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रही थी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया। उन्होने कहा कि जो मेडल नहीं हासिल कर सके वह भी निराश न हो। जीवन में हर दिन बेहतर करने का संकल्प लें। अधिक से अधिक श्रम करें और समाज के उत्थान के लिए कार्य करें।
मां सरस्वती को माल्यार्पण करने के बाद दीक्षांत समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जल भरो कार्यक्रम के साथ हुई। समारोह की अध्यक्षता आदरणीय कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन हरिद्वार के अध्यक्ष, आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हुए। मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे।
बेटियों की प्रशंसा की
कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बेटियों की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार से लड़कियां मेडल लेने में सबसे आगे रहीं, इससे लड़कों को यह समझना होगा कि आखिर उनकी उपस्थिति कहां है। 80 प्रतिशत पदक लड़कियों ने हासिल किए हैं। ऐसे में लड़कों के कम प्रदर्शन पर राज्यपाल महोदया ने उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर की प्रशंसा
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर भी उपस्थित हुए। उन्होने विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के लिए 1 करोड़ रूपये की धनराशि दान की थी। कुलाधिपति महोदया ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें मंच पर बुलाया और सम्मानित भी किया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने उनके सहयोग के लिए आभार भी जताया।
मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानंद सरस्वती ने इस अवसर पर भारतीय परंपराओं, मनीषा और ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने नवरात्र के शुभ अवसर पर हुए इस कार्यक्रम के लिए कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय के उत्सव में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्र-समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि डिग्री डिप्लोमा करने के बाद आसमान कोई भी छू सकता है लेकिन आसमान छूने से बेहतर है दिलों को छू लेना। उन्होने कहाकि पशु तक अपनी भाषा से प्यार करते हैं तो फिर हमें अपनी भाषा से प्यार होना ही चाहिए। उन्होने कहा कि लीडर बनने से बेहतर है लैडर बने।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अपनी भाषा में शिक्षा हो तो सहज और सरल होगी। उन्होने कुलाधिपति , राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि आदर्शों की बात करना आसान है पर आदर्शों पर चल कर उन्हे निभाना और खुद उस पर खरे उतरना कठिन है लेकिन राज्यपाल ने आदर्शों पर चल कर दिखाया है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक रहना चाहिए। सकारात्मक रहने से बड़ी सी बड़ी बाधाओं से पार पाया जा सकता है।
दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने विस्तार से विश्वविद्यालय की प्रगति और कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आभार जताते हुए उनके मार्गदर्शन में हो रहे विश्वविद्यालय के शैक्षिक, इन्फ्राक्सट्रक्चर डिवलेपमेंट के बारे में बिंदुवार आख्या प्रस्तुत की। प्रो पाठक ने विश्वविद्यालय में हुए डिजिटल डेवलपमेंट की विस्तार से चर्चा करते हुए, डिजिटल मूल्यांकन, फेसलेस सिस्टम, स्टूडेंट्स सपोर्ट सेल एवं ऑनलाइन वेरिफिकेशन से लेकर तमाम पोर्टल के बारे में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। समारोह में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। इस बार कुल 91 पदक दिए गए। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में कानपुर के परिषदीय स्कूलों के कक्षा 5 से 8 तक के 30 स्कूली बच्चों और 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को भी माननीय कुलाधिपति महोदया ने सम्मानित किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के सभागार का नवीनीकरण का उद्घाटन एवं नामकरण भी समारोह में किया गया। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में सेवा उद्यान और अमृत सरोवर के साथ 21 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया गया।
सेवा उद्यान की प्रशंसा
कुलाधिपति महोदया ने विश्वविद्यालय में पुरातन छात्रों के सहयोग से निर्मित सेवा उद्यान की प्रशंसा की। उन्होने वेस्ट मेटेरियल से बनने वाले उत्पादों की भी सराहना की। सेवा उद्यान विश्वविद्यालय के पुरातन विद्यार्थियों के सहयोग से बनाया गया है। इस उद्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सेवा के विषय में अवगत कराना है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना है।
अमृत सरोवर जल सरंक्षण का देगा संदेश
विश्वविद्यालय के अमृत सरोवर को नगर निगम एवं विश्वविद्यालय के सहयोग से निर्मित किया गया है। जल सरंक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय की इस पहल की कुलाधिपति ने सराहना करते हुए इस अच्छा कदम बताया। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के इनोवेशन फाउंडेशन के तहत चल रहे छात्रों के स्टार्टअप्स का कुलाधिपति ने अवलोकन किया और स्टार्टअप्स से जुड़े दो छात्रों को सम्मानित भी किया। विश्वविद्यालय ने अपने पुरातन छात्र-छात्राओं के सहयोग से राजकीय बालगृह कानपुर में एक कम्प्यूटर लैब बनाई है। कुलाधिपति महोदया ने इसका भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।
बालगृह के बच्चों ने पेटिंग गिफ्ट की
समारोह में राजकीय बालगृह से आए स्टूडेंट्स ने कुलाधिपति महोदया को पेटिंग गिफ्ट की। दीक्षांत समारोह में बालगृह से 5 बच्चों को विशेष रूम से आमंत्रित किया गया था। इन बच्चों को राज्यपाल महोदया ने मंच से सम्मानित भी किया।
अवगत कराना है कि मुख्य समारोह से पहले दीक्षोत्सव के तहत हफ्ते भर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों के तहत में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। दीक्षोत्सव के नाम से हुए इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की थी। दीक्षांत समारोह की समाप्ति के बाद प्रेक्षागृह में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, डीएसडब्लू प्रो नीरज सिंह, डीन अकेडमिक प्रो रोली शर्मा, डीन प्रशासन प्रो सुधांशु पांड्या, डीन प्रो शिप्रा श्रीवास्तव डीन प्रो सूफिया सहाब समेत सभी अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को पुरस्कार वितरित किए।

Read More »

एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन था।

कानपुर 22 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन था। लाइफ स्किल ट्रेनिंग की ट्रेनर सुश्री सुश्रिता जी ने आज के कार्यक्रम में टेलीफोनिक एटिक्वेट्स महत्वता के बारे में बताया जिसमें आप अपने व्यवसाय और खुद का प्रतिनिधित्व करते हैं । उन्होंने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बताया की जब आप टेलीफोन पर संवाद करते हैं तो टेलीफोन शिष्टाचार आवश्यक होता है। कस्टमर आपके संचार के अनुसार आपका और आपके व्यवसाय का विश्लेषण करता है। उन्होंने आज के कार्यक्रम में कुछ नियम और टेलीफोन शिष्टाचार के दिशानिर्देश बताए जिनका पालन जब भी आपके पास टेलीफोन संचार हो तो किया जाना चाहिए और इन पर संक्षेप में चर्चा की जैसे कॉल प्रारंभ पर उचित अभिवादन करना , कॉल करने के लिए धन्यवाद, अपने और व्यवसाय का संक्षिप्त परिचय देना , कॉल करने के कारण के बारे में पूछताछ करना , शब्दों का सही चुनाव करना, हंसमुख आवाज का प्रयोग करना ताकि रिसीवर यह महसूस करे कि आप तनावमुक्त और सहज हैं ,कॉलर के प्रति सम्मानजनक रवैया रखना , डिस्कनेक्ट करते वक्त हमेशा अपने ग्राहक को धन्यवाद देना और सुनिश्चित करना कि वह जो कुछ बताना चाहता है वह पूरा हो गया है। छात्राओं ने आज के इस तीसरे दिन के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो गार्गी यादव , सदस्या प्रो. निशा वर्मा व डॉ. कोमल सरोज उपस्थित रहीं।

Read More »

विश्वविख्यात रामलीला मंचन का प्रतीक बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय राम महोत्सव-23

विश्वविख्यात रामलीला मंचन का प्रतीक बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय राम महोत्सव-23, लोक संस्कृति के समागम में शामिल होंगे साधु-संतों समेत प्रसिद्द नेता-अभिनेता

अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में जुटेंगे नेता-अभिनेता समेत देशी-विदेशी कलाकार, 5 दिन तक आयोजित होंगी लोक गीत-नृत्य-व्यंजनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं ओरछा में अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव 23 के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, आध्यात्म, सिनेमा और रंगमंच की प्रसिद्द हस्तियां होंगी शामिल

– _प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा शुभकामना सन्देश, एकत्रित होंगे टीवी रामायण के प्रमुख पात्र
– 5 से 9 अप्रैल तक राजा राम की नगरी में जुटेंगे साधू-संत, विद्वानों समेत राजनीति सिनेमा से जुड़े कई सितारे
– फिल्में, चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ, रामलीला आदि मार्मिक प्रदर्शित
– बुंदेली कलाकारों संग राम स्तुति करते नज़र आएंगे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार

भोपाल 21 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजा राम की नगरी ओरछा में आयोजित होने जा रहे 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव की तैयारियां अपने चरम पर हैं। 5 से 9 अप्रैल तक ओरछा के रुद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में भगवान राम पर आधारित फिल्में, चित्रकला, लोकनृत्य, यज्ञ, रामलीला आदि की प्रदर्शनी व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में यूपी-एमपी के दर्जनों नेता मंत्रियों समेत कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शिरकत करेंगे। समारोह के अंतर्गत घुमन्तु सिनेमा का गांव गांव भ्रमण होगा। इसमें राम कथा आधारित फिल्म दिखाई जाएगी तथा राज्य एवं केंद्र की लोक कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा। जबकि प्रातः काल श्री राम यज्ञ व ध्यान योग होंगे। इस दौरान श्री राम भजन, छायाचित्र, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं अयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त लोक व्यंजन, लोक वाद्ययंत्र, लोक गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के संस्थापक निदेशक अभिनेता राजा बुंदेला ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता भेजा है। महोत्सव में कई केंद्रीय मंत्रियों व विदेशी कलाकारों, स्टेज परफॉर्मर्स को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम से जुड़े ताजा अपडेट्स ऑनलाइन मीडिया सहयोगी ट्रूपल बुंदेलखंड चैनल पर देखे जा सकते हैं

Read More »

एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन

कानपुर 22मार्च एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन था। लाइफ स्किल ट्रेनिंग की ट्रेनर सुश्री सुश्रिता जी ने आज के कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्वता के बारे में बताया जिसमें वर्बल कम्युनिकेशन, नॉन वर्बल कम्युनिकेशन ,इंपैथी, कॉन्फिडेंस, रिस्पॉन्सिवनेस , टाईप्स ऑफ कम्युनिकेशन जैसे रिटेन कम्युनिकेशन , विजुअल कम्युनिकेशन ,ग्रुप डिस्कशन, इत्यादि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। । उन्होंने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बताया की आज के प्रतियोगी वातावरण में कैसे अच्छे कम्युनिकेशन स्किल की मदद से किसी भी प्रोफेशन में सर्वाइव किया जा सकता है। छात्राओं ने आज के इस दूसरे दिन के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो गार्गी यादव , सदस्या प्रो. निशा वर्मा व डॉ. कोमल सरोज उपस्थित रहीं।

Read More »

कानपुर समाचार

 

नाराज़ बच्ची को पाकर खिल ऊठा मां का चेहरा, बगाही चौकी इंचार्ज ने रिकॉर्ड टाईम में खोई बच्ची को ढूंढ निकाला, परिवार जनों ने चौंकी इंचार्ज की करी प्रशंशा।

बगाही भट्ठा निवासनी ने अपनी 8 वर्षीय पुत्री की खो जाने की पुलिस को दी थी सूचना, मां की डांट से नाराज पुत्री घर छोड़ कर कहीं दूर जाने का कर रही थी प्रयास।

बाबूपुरवा थाने की बगाही चौंकी इंचार्ज दिनेश पांडे ने सूझ बूझ से महज़ आधे घंटे में घर वालो से नाराज़ 8 वर्षीय पुत्री की खोज निकाला।

******

रामनवमी आयोजन के लिये हुई पीस कमेटी की बैठक

आगामी राम नवमी की शोभा यात्रा आयोजन के संबंध में मंगलवार दिनांक 21.03.2023 को रावतपुर के एवेल पैलेस में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस आयुक्त बी.पी जोगदण्ड , जिलाधिकारी विशाख जी, ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी, अपर नगर आयुक्त सूर्य कान्त त्रिपाठी , केस्को , जल निगम आदि विभाग उपस्थित रहे।_

*_बैठक में निम्न निर्देश दिए दिए।_*

• _शोभायात्रा निर्धारित रूट पर ही निकले।_

• _शोभायात्रा के रूट में लटके बिजली के तारों को कसा जाए।_

• _नगर निगम समस्त शोभायात्रा रूट में मरम्मत करते हुए सड़को का पैच वर्क कराया जाए।_

• _पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा।_

_•रामनवमी शोभायात्रा रूट में सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाएगी।_

_•शोभायात्रा के साथ आगे आगे केस्को का एक गैंग साथ चलेगा।_

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में जी-20 के विशेष संदर्भ में “सतत विकास में महिलाओं की अग्रणी भूमिका” विषय पर गोष्ठी आयोजित

कानपुर 17 मार्च, भारतीय स्वरूप संवाददाता, जी-20 के विशेष संदर्भ में “सतत विकास में महिलाओं की अग्रणी भूमिका” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही (एवरेस्ट पर्वतारोही), अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता (TEDx), लेखिका, शिक्षाविद, उत्तर प्रदेश की G–20 ब्रांड एंबेसडर, स्क्वाड्रन लीडर सुश्री तुलिका रानी रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। अतः महिलाओं की अनदेखी करके हम किसी विकसित राष्ट्र का सपना नहीं संजो सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत के लिए जी-20 अध्यक्षता अमृत काल की शुरुआत है जो हमें “वसुधैव कुटुंबकम” के आधार पर समावेशी विकास की ओर उन्मुख करता है। संचालन डॉ मनीष पांडे ने किया। संयोजिका डॉक्टर संगीता सिरोही ने बताया कि गोष्ठी में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता व समावेशी विकास आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ प्रॉक्टर प्रो अर्चना श्रीवास्तव, महाविद्यालय जी–20 समिति के सभी सदस्य, समस्त विभागाध्यक्ष व प्राध्यापिकाएं, छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

समाचार कानपुर से

 

*पनकी पुलिस का खेल निराला, ले देकर अपराधियों को छोड़ डाला*

*कुछ दिनों पहले वाहन चोरी में पकड़े गए थे छह अभियुक्त इसमें से 4 अभियुक्तों को सेटिंग गेटिंग के दम पर दिया थाने से छोड़*

*सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर वाहन चोरों को थाने से ही दे दी गई क्लीनचिट*

*वहीं सूत्रों की माने तो तिलक नामक अभियुक्त के पास से उनकी पुलिस ने की थी चोरी की बाइक बरामद और लेकर आई थी थाने इसके बावजूद भी सेटिंग गेटिंग के दम पर तिलक को भी दिया गया छोड़*

*क्षेत्रीय वकील का भाई भी हुआ था वाहन चोरी में बंद जिसको सेटिंग गेटिंग के दम पर दिया गया छोड़*

*पकड़े गए वाहन चोरों का सरगना को भी दिया गया छोड़*

*संपूर्ण साक्ष्य के साथ जल्द होगा रतनपुर चौकी का बड़ा खुलासा*

*सूत्रों की माने तो मोटी रकम के चलते वाहन चोरों को बना दिया गया बेकसूर*

*मामला थाना पनकी के रतनपुर चौकी का*

*****

*पुलिस ने सब्जी व फल वालों को दौड़ाया, व दिव्यांग ठेले वाले को पीटने का लगाया आरोप*

कानपुर. कानपुर में बड़ा चौराहा पुलिस की संवेदनहीनता और मनमानी की वजह से गरीब सब्जी वाले व फल वालो को अपने परिवार को पालन पोषण करने में परेशान हो रहे हैं दरअसल, बड़े चौराहे पर सब्जी व फल का ठेला लगाकर अपने घर का पालन पोषण करते हैं लेकिन कुछ दिनों पहले ही डीएसपी सिटी ट्रैफिक का चार्ज रवीना त्यागी को मिला था उसके बाद से यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगह-जगह वनवे का प्रयोग भी किया जा रहा है दुकाने और ठेले वालों को किनारे करके लगाने के लिए कहा गया है दिव्यांग ओमप्रकाश ,राजेश, व सनी, विनय, का कहना है कि किनारे ठेला लगाये हुए था यातायात दरोगा और कुछ सिपाही लाठी-डंडे लेकर फल वाले दुकानदारों को भगाने लगते और लात घुसो से मारते हैं ठेला ना लगने के कारण हम सभी परिवारों को बच्चों की फीस व पालन पोषण करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके शिकायत कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से की जा चुकी है।सभी ठेला वालों की मांग है कि हम सभी फल वालों को एक जगह निश्चित कर दी जाए जिससे आए दिन ठेला लेकर भरना ना पड़े और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में जी20: समावेशी और टिकाऊ की विकासकी पहल” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

कानपुर 17 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजनीति विज्ञान विभाग, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (मुख्यालय नई दिल्ली) कानपुर शाखा ने संयुक्त रूप से 17 और 18 मार्च 2023 को “जी20: समावेशी और टिकाऊ की विकासकी पहल” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है।
यह संगोष्ठी कानपुर शहर में किसी भी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित एक अहम् पहल है। आज भारत के लिए G20 अध्यक्षत्ता का एक गौरवशाली काल है.भारत सरकार “वसुधैव कुटुम्बकम” के मूल्यों के तहत के अपने G20 लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में शैक्षणिक संस्थानो की अहम् भूमिका एवं भागीदारी की अपेक्षा रखती है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय जी20 अध्यक्षत्ता के तहत वैश्विक मुद्दों के एजेंडे में पहल और उपलब्धियों के विषय में जागरूकता पैदा करने की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है। इसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से लोगों ने भागीदारी की है.
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और दिग्गजों की सूची में मुख्य अतिथि डॉ. उमा शंकर(सीमा शुल्क और जीएसटी लखनऊ के प्रधान मुख्य आयुक्त), सम्मानित अतिथियों में श्री एस.के. सिंह, (प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क एवं जीएसटी कानपुर)और श्री आर. रमानी, (पूर्व मुख्य सचिव, यू.पी. और वर्तमान में अध्यक्ष, IIPA U.P. क्षेत्रीय शाखा), मुख्य वक्ता स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उत्तर प्रदेश G20 की ब्रांड एम्बेसडर और प्रो. एन.के.सक्सेना (अध्यक्ष आईआईपीए कानपुर शाखा) शामिल थे। क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ. जोसेफ डेनियल ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारम्भ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। डॉ. आशुतोष सक्सेना, (विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग और उपाध्यक्ष, आईआईपीए) ने संगोष्ठी के उद्देश्यों और संरचना के विषय में बताया, और डॉ. जी. एल. श्रीवास्तव, (आईआईपीए कानपुर शाखा के सचिव और संगोष्ठी संयोजक) ने सम्मानित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
Sqnldr तूलिका रानी, ​​जी20 ब्रांड एंबेसडर, यूपी सरकार ने संगोष्ठी में मुख्य अभिभाषण दिया. उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से जीवन में चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने भारत के जी20 एजेंडे को बढ़ावा देने और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश कैसे अग्रणी हो सकता है, इस बारे में अपने विचार साझा किये । विशिष्ट अतिथि श्री आर. रमानी ने सभी के बीच मानवतावाद और राष्ट्रवाद के मूल्यों को स्थापित करने के लिए इस तरह के और राष्ट्रीय सेमिनारों की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने जी20 की अध्यक्षता के लिए भारतीय एजेंडे और उसके विभिन्न पहलुओं के बारे में कुछ मूल्यवान जानकारियां साझा कीं। मुख्य अतिथि डॉ. उमा शंकर ने जी20 की भारतीय अध्यक्षता की भूमिका और महत्व के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, उनके अनुसार भारत को वैश्विक शासन में अपने वैचारिक और दार्शनिक आधार को आगे बढ़ाने का यह सुअवसर मिला है. उन्होंने कहा कि भारत समानता, समावेशिता और सामान्य भलाई के लक्ष्यों का अनुसरण करते हुए शासन व्यवस्था का विशव पटल पर एक अनूठा उदाहरण स्थापित करता है।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने प्रो. आशुतोष सक्सेना एवं डॉ. विभा दीक्षित द्वारा लिखित द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की राजनीति विज्ञान की स्नातक पाठ्यपुस्तकों का विधिवत विमोचन किया।
सत्र के अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में, प्रो. जोसेफ डेनियल ने जी20 और भारतीय अध्यक्षता के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। प्रो. एन.के. सक्सेना (अध्यक्ष आईआईपीए कानपुर शाखा) ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र का डॉ. विभा दीक्षित (सह प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं संगोष्ठी आयोजन सचिव ) ने प्रभावी ढंग से संचालन किया।
पहले दिन संगोष्ठी में तीन तकनीकी सत्र थे जो G20 के चार महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित थे.
पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि श्री एस.के. सिंह ने की और संचालन प्रो. आशुतोष सक्सेना ने किया। G20: टिकाऊ और न्यायसंगत वैश्विक विकास के पहलु पर विचार-विमर्श केंद्रित था. श्री एस.के. सिंह ने वैश्विक शासन में समानता और टिकाऊ विकास के विषय में अपने विचार रखे. आमंत्रित वक्ता, प्रो. राजेश कुमार और प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपनी महत्त्वपूर्ण प्रस्तुतियों से सभा को सोचने पर विवश किया। अभिनव शाक्य और ऋचा यादव ने इसी थीम पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
दूसरे तकनीकी सत्र में दो विषयों पर विमर्श को शामिल किया गया: ए) जी20: “वसुधैव कुटुम्बकम” दृष्टिकोण के तहत समावेशी वैश्विक विकास, और बी) जी20: पर्यावरण संकट, हरित ऊर्जा, हरित शासन और आपदा प्रबंधन। पीपीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप सिंह ने इस सत्र की अध्यक्षता की और अपने ज्ञानवर्धक अभिभाषण से सबको सोचने पर विवश किया. उन्होंने “वसुधैव कुटुमकम” के दर्शन पर विस्तार से अपने मत प्रस्तुत किये। डॉ अनुज मिश्रा ने वसुधैव कुटुमकम के भारतीय वैश्विक शासन के दर्शन की विशिष्टता के बारे में अपने दृष्टिकोण साझा किए। डॉ. कीर्ति मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा और बाजरा परियोजनाओं में भारतीय पहल पर एक प्रस्तुति दी। सोनू त्रिवेदी और ऐश्वर्या अवस्थी ने मानवता और मानव अस्तित्व के लिए पर्यावरण की महत्वपूर्ण अन्योन्याश्रितता पर प्रस्तुतियां दीं।
दिन के अंतिम तकनीकी सत्र में “विकास, व्यापार और सुरक्षा के लिए ग्लोबल साउथ में G20 राष्ट्रों द्वारा संकट प्रबंधन” विषय पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. पद्मा अय्यर ने सत्र की अध्यक्षता की और सतत विकास के लिए जी20 देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों में किये गए कायों के बारे में चर्चा की। डॉ. रश्मि मिश्रा और प्रो. अनुराग रत्न ने अंतर्राष्ट्रीय संकट और उस पर भारतीय प्रतिक्रियाओं और पहल के बारे में मंत्रणा की। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा संकट से संबंधित मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किये। आमिर ने एक बहु-ध्रुवीय दुनिया में नई भारतीय विदेश नीति की पहल पर एक पेपर प्रस्तुत किया जहां एक बहु-संरेखित दृष्टिकोण सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.
राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन G20 पर कुछ व्यावहारिक एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया और उन पर वृहत विवेचना हुई. इस संगोष्ठी ने विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण एवं उठे सवालों ने सबका ध्यान आकर्षित किया. सभी के लिए यह एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ है.इस संगोष्ठी के पहले दिन के सफल आयोजन में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की आयोजन समिति ने कड़ी मेहनत की है जिसमे मुख्य रूप से डॉ. अर्चना हिना, साक्षी, इशिता, ऋचा, शैली, अभिनव, आमिर, उज्जवल अभिषेक, ईशान, मानवी, श्रजल शामिल हैं.।आईआईपीए की आयोजन टीम के सदस्य सीए विनय जैन और धीरेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई।

Read More »