Breaking News

एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में विश्व जल दिवस मनाया गया

कानपुर 23 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता,  एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज कानपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया,
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सुमन ने राधा कृष्णमुन्नीदेवी केप्राचार्य और वनस्पति विज्ञान के प्रोफ़ेसर डा हामिद ख़ान का स्वागत किया। डॉ प्रीति सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए विश्व जल दिवस का आयोजन के बारे में जानकारी दी और मुख्य वक्ता को वक्तव्य के लिये आमंत्रित किया । डॉ हामिद ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए घटते पेय जल पर चिंता जतायी उन्होंने कहा मात्र १ प्रतिशत पेयजल पृथ्वी पर शेष है आने वाले कुछ वर्षों में चेन्नई के समान अन्य स्थानों पर भी जल समाप्त होने की संभावना है और जल संरक्षण पर अपने विचार रखे ।उनके अनुसार समस्त जीव जंतुओं को ज़िंदा रखने हेतु अवशायकता है प्रबुद्धवर्ग और समाज को जागृत होने की , साथ में समाज में जागरूकता फैलाने की ।उन्होंने बी एस सी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओ के प्रश्नों एवं शंकाओं का निवारण किया। धन्यवाद ज्ञापन डा प्रीति सिंह ने दिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो गार्गी यादव ,डा शैल बाजपेयी डा शिवांगी यादव डा अमिता सिंह डा समीक्षा सिंह डा रायी घोष डा आराधना कु जेबा अफ़रोज़ एवं तैयबा ने सक्रिय योगदान दिया