कानपुर 22मार्च एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन था। लाइफ स्किल ट्रेनिंग की ट्रेनर सुश्री सुश्रिता जी ने आज के कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्वता के बारे में बताया जिसमें वर्बल कम्युनिकेशन, नॉन वर्बल कम्युनिकेशन ,इंपैथी, कॉन्फिडेंस, रिस्पॉन्सिवनेस , टाईप्स ऑफ कम्युनिकेशन जैसे रिटेन कम्युनिकेशन , विजुअल कम्युनिकेशन ,ग्रुप डिस्कशन, इत्यादि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। । उन्होंने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बताया की आज के प्रतियोगी वातावरण में कैसे अच्छे कम्युनिकेशन स्किल की मदद से किसी भी प्रोफेशन में सर्वाइव किया जा सकता है। छात्राओं ने आज के इस दूसरे दिन के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो गार्गी यादव , सदस्या प्रो. निशा वर्मा व डॉ. कोमल सरोज उपस्थित रहीं।