नाराज़ बच्ची को पाकर खिल ऊठा मां का चेहरा, बगाही चौकी इंचार्ज ने रिकॉर्ड टाईम में खोई बच्ची को ढूंढ निकाला, परिवार जनों ने चौंकी इंचार्ज की करी प्रशंशा।
बगाही भट्ठा निवासनी ने अपनी 8 वर्षीय पुत्री की खो जाने की पुलिस को दी थी सूचना, मां की डांट से नाराज पुत्री घर छोड़ कर कहीं दूर जाने का कर रही थी प्रयास।
बाबूपुरवा थाने की बगाही चौंकी इंचार्ज दिनेश पांडे ने सूझ बूझ से महज़ आधे घंटे में घर वालो से नाराज़ 8 वर्षीय पुत्री की खोज निकाला।
******
रामनवमी आयोजन के लिये हुई पीस कमेटी की बैठक
आगामी राम नवमी की शोभा यात्रा आयोजन के संबंध में मंगलवार दिनांक 21.03.2023 को रावतपुर के एवेल पैलेस में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस आयुक्त बी.पी जोगदण्ड , जिलाधिकारी विशाख जी, ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी, अपर नगर आयुक्त सूर्य कान्त त्रिपाठी , केस्को , जल निगम आदि विभाग उपस्थित रहे।_
*_बैठक में निम्न निर्देश दिए दिए।_*
• _शोभायात्रा निर्धारित रूट पर ही निकले।_
• _शोभायात्रा के रूट में लटके बिजली के तारों को कसा जाए।_
• _नगर निगम समस्त शोभायात्रा रूट में मरम्मत करते हुए सड़को का पैच वर्क कराया जाए।_
• _पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा।_
_•रामनवमी शोभायात्रा रूट में सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाएगी।_
_•शोभायात्रा के साथ आगे आगे केस्को का एक गैंग साथ चलेगा।_