Breaking News

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में लैंगिक मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन

कानपुर 23 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में सेंचुरी क्लब कानपुर विजन@2047 के अंतर्गत कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में लैंगिक मुद्दों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लैंगिक समानता महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकता है । आर्थिक समृद्धि के लिए यह आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न छात्राओं ने लैंगिक समानता पर अपने विचार रखे जिनमें प्रमुख रूप से सौम्या उपाध्याय दीक्षा तिवारी, कीर्ति यादव प्रमुख है। छात्राओं ने लैंगिक समानता पर जोर देते हुए कहा कि समाज जो महिलाओं और पुरुषों को समान मानते हैं वे अधिक सुरक्षित और स्वस्थ हैं। लैंगिक समानता एक मानवाधिकार है। इस गोष्ठी का मे महाविद्यालय की विभिन्न प्रवक्ताएं डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव, श्वेता गोंड, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ मंजुला श्रीवास्तव तथा कृष्णेंद्र श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे। सभी छात्राओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।