Breaking News

समाचार कानपुर से

 

*पनकी पुलिस का खेल निराला, ले देकर अपराधियों को छोड़ डाला*

*कुछ दिनों पहले वाहन चोरी में पकड़े गए थे छह अभियुक्त इसमें से 4 अभियुक्तों को सेटिंग गेटिंग के दम पर दिया थाने से छोड़*

*सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर वाहन चोरों को थाने से ही दे दी गई क्लीनचिट*

*वहीं सूत्रों की माने तो तिलक नामक अभियुक्त के पास से उनकी पुलिस ने की थी चोरी की बाइक बरामद और लेकर आई थी थाने इसके बावजूद भी सेटिंग गेटिंग के दम पर तिलक को भी दिया गया छोड़*

*क्षेत्रीय वकील का भाई भी हुआ था वाहन चोरी में बंद जिसको सेटिंग गेटिंग के दम पर दिया गया छोड़*

*पकड़े गए वाहन चोरों का सरगना को भी दिया गया छोड़*

*संपूर्ण साक्ष्य के साथ जल्द होगा रतनपुर चौकी का बड़ा खुलासा*

*सूत्रों की माने तो मोटी रकम के चलते वाहन चोरों को बना दिया गया बेकसूर*

*मामला थाना पनकी के रतनपुर चौकी का*

*****

*पुलिस ने सब्जी व फल वालों को दौड़ाया, व दिव्यांग ठेले वाले को पीटने का लगाया आरोप*

कानपुर. कानपुर में बड़ा चौराहा पुलिस की संवेदनहीनता और मनमानी की वजह से गरीब सब्जी वाले व फल वालो को अपने परिवार को पालन पोषण करने में परेशान हो रहे हैं दरअसल, बड़े चौराहे पर सब्जी व फल का ठेला लगाकर अपने घर का पालन पोषण करते हैं लेकिन कुछ दिनों पहले ही डीएसपी सिटी ट्रैफिक का चार्ज रवीना त्यागी को मिला था उसके बाद से यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगह-जगह वनवे का प्रयोग भी किया जा रहा है दुकाने और ठेले वालों को किनारे करके लगाने के लिए कहा गया है दिव्यांग ओमप्रकाश ,राजेश, व सनी, विनय, का कहना है कि किनारे ठेला लगाये हुए था यातायात दरोगा और कुछ सिपाही लाठी-डंडे लेकर फल वाले दुकानदारों को भगाने लगते और लात घुसो से मारते हैं ठेला ना लगने के कारण हम सभी परिवारों को बच्चों की फीस व पालन पोषण करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके शिकायत कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से की जा चुकी है।सभी ठेला वालों की मांग है कि हम सभी फल वालों को एक जगह निश्चित कर दी जाए जिससे आए दिन ठेला लेकर भरना ना पड़े और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे।