Breaking News

विविधा

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कानपुर नगर, की अध्यक्षता में जनपद के समस्त उप खनिज भण्डारकर्ताओं के बैठक

कानपुर 07 सितम्बर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कानपुर नगर, श्री अतुल कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त उप खनिज भण्डारकर्ताओं के साथ गतदिवस बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित उप खनिज भण्डारकर्ताओं से भण्डारण स्थल पर उपलब्ध उप खनिज के संबंध में अभिलेख मांगे गये। अभिलेखों के निरीक्षण से संज्ञान में आया की भण्डारकर्ताओं द्वारा उप खनिज का विक्रय कम किया जा रहा है। मानसून सत्र के दो माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी शासन की मंशा अनुरुप उप खनिज का विक्रय शतप्रतिशत नही किया गया। जिससे आम जन मानस को उप खनिज की उपलब्धता सुनिश्चित नही हो पा रही है, साथ ही मूल्य में भी वृद्धि होने की सम्भावना पैदा हो रही है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा भण्डारकर्ताओं से 30 सितम्बर, 2021 तक भण्डारण स्थल पर भण्डारित उप खनिज मौरम/बालू के 90 प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर भण्डारकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि उप खनिज की बाजार में मांग कम होने एवं वाहन स्वामियों/ट्रान्सपोर्टरों द्वारा वाहनों का कम परिचालन कराने के कारण उप खनिज का विक्रय कम हो पा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा भण्डारणकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि ट्रान्सपोर्टरों एवं वाहन स्वामियों से सम्पर्क कर प्रत्येक दशा में 30 सितम्बर, 2021 तक भण्डारित उप खनिज मौरम/बालू का नियमावली 2018 में उल्लिखित नियमों का अनुपालन करते हुये 06 सितम्बर, 2021 से 15 सितम्बर, 2021 तक 70 प्रतिशत 16 से 22 सितम्बर, 2021 तक 80 प्रतिशत, 23 से 30 सितम्बर, 2021 तक 90 प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भण्डारित उप खनिज का निस्तारण न करने पर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भण्डारण स्थल पर उपलब्ध उप खनिज को जब्त कर नीलाम कर दिया जायेगा।
बैठक में श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्री सुधीर कुमार, श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, श्री सौरभ पुरोहित, शाहिदा जावेद, राशिद अली, अतुल कुमार, मो0 आसिफ अहमद, राघवेन्द्र सिंह शेखावत, मेसर्स सूर्या सन्स, अतुल नारायण आदि उप खनिज भण्डारकर्ता उपस्थित रहे।
————————-

Read More »

जब 1996 बैच के आईएएस ऑफिसर ने कक्षा 4 के अनुराग को दिया अपना पाईलेट पेन

कानपुर 6 सितंबर, जब 1996 बैच के आईएएस ऑफिसर ने कक्षा 4 के अनुराग को दिया अपना पाईलेट पेन। कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में डेंगू के मरीज निकले थे ।गांव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रमुख सचिव ,सिंचाई एवं जल संसाधन /नोडल अधिकारी, कानपुर नगर श्री अनिल गर्ग पहुचे थे कुरसौली गांव । गाँव के निरीक्षण के बाद प्राथमिक पाठशाला पहुचे जहाँ पर अध्यापिका बच्चों को पोयम पढा रही थी अचानक कक्षा में नोडल अधिकारी पहुचे और शांति से पीछे खड़े हो गए । उन्होंने पढ़ाई जा रही पोयम के विषय में and come and play का हिंदी मतलब अनुराग से पूछा तो कक्षा 4 की आकांक्षा और अनुराग ने बताया कि and come and play का मतलब आओ खेले तब नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने अनुराग को अपना पाइलेट पेन उपहार स्वरूप दिया। तथा आकांक्षा को जिलाधिकारी से उनका पाइलेट पेन दिलवाया । क्लास में सभी बच्चों से उन्होंने कुछ न कुछ पूछा और सभी बच्चों को पेन दिए दिलवाए । एडीएम आपूर्ति व बीएसए ने भी बच्चों को अपने पेन दिए ।नोडल अधिकारी ने बच्चों से पूछा कि आप को खाना क्या मिलता है ? इस पर बच्चों ने बताया कि खिचड़ी, डाल रोटी सब्जी आदि मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने पूछा कि खाना स्वादिष्ट रहता है कि नही तो बच्चे ने बताया कि खाना स्वादिष्ट मिलता है ।

Read More »

प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन /नोडल अधिकारी द्वारा कल्याणपुर ब्लाक के कुरसौली गाँव का निरीक्षण

कानपुर 6 सितम्बर, भारतीय स्वरुप संवाददाता। प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन /नोडल अधिकारी अनिल गर्ग द्वारा कल्याणपुर ब्लाक के कुरसौली गाँव का निरीक्षण किया गया।जहां पर डेंगू के 16 मरीज निकले थे । जिनमें अब 14 मरीज ठीक हुए है। उन्होंने गांव के बीमार लोगो से उनके घर जाकर सभी का हाल जाना और गाँव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अपने सामने ही बीमार लोगो की जांच करवाई । उन्होंने डीपीआर को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे ,इसके लिए अभियान चलाकर पूरे गांव व आस पास के गांवों की सफाई कराई जाए तथा जनपद के अन्य गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाती रहे। इसके अतिरिक्त गांव वालों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया जाए कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें गांव में यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार आता है तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराएं और दवा ले, अपने घरों की सफाई रखें व आसपास भी सफाई रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में उत्पन्न होते हैं इसलिए बरसात का पानी, कूलर का पानी ,एकत्र ना होने दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन कराया जाए कहीं भी डेंगू का एक भी मरीज मिलते है तो उस घर के 50 घरों की जांच कराई जाए और दवा का छिड़काव कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, अपर जिला अधिकारी आपूर्ति ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

कानपुर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा जूनियर नेशनल के पदक विजेता बच्चों का सम्मान

कानपुर 6 सितंबर, कानपुर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विवेक गेस्ट हाउस आवास –विकास 3 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा जूनियर नेशनल के पदक विजेता बच्चों का एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मान किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सुरेंद्र रैयत ने कहा कि खिलाड़ियों का इतना बड़ा सम्मान समारोह में पहली बार देखा । इस तरह के आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलता है।
सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश कनोहत्रा , संजय सिंह , सर्वजीत कौर , सुक्खू पहलवान , नीरज शर्मा , राम नारायण , डॉक्टर अजयपाल , रामकृपाल के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री राम भरोसे , मोती लाल , कौशलेंद्र सिंह , ओम प्रकाश, दिनेश दिवेदी , सूर्यदेव , सुभाष तिवारी , जगन्नाथ , नूतन शुक्ला, सुनीता यादव , रंजीत सिंह , जितेंद्र सिंह , पंचरतन सिंह , सतीश मिश्रा तथा जूनियर नेशनल मेडलिस्ट शिवानी , नेहा कश्यप , आर्यन शर्मा (जूडो) भूमि सम्राट , अंबिका भट्टाचार्य (तीरंदाजी), सत्यम विस्ट , (फुटबाल) अजय कुमार (एथलेटिक) का मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया , कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य रूप से श्री बृजेश दुबे , अजय मिश्रा , आदित्य पोद्दार , विनय अवस्थी , राजेश सिंह , मनीषा शुक्ला , माला सिंह , अमर सिंह , शेर बहादुर , रमेश श्रीवास्तव , संतोष जैसवाल , शिवकुमार पांडे , सुनील आदि के साथ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे ।

Read More »

सिखाते आप हमे हर समस्या का समाधान

विद्यार्थी का जीवन सफलता से होता है रसपूर्ण,
इसके पथ पर कोई प्रयास नहीं रह जाता है अपूर्ण,
अगर शिक्षक इसके जीवन का नहीं बनते महत्त्वपूर्ण व्यक्ति,
तो क्या विद्यार्थी सदगुणों को समावेश कर बन पाता सदाचारी व्यक्ति,
ज्ञान का स्त्रोत बन कर हमें सिखाते उसका जीवन में उपयोग,
ताकि हम भारतीय नागरिक बन, कर सके देश में विकास का सहयोग ,
बहुत अपेक्षा, निरंतर प्रयत्न, तर्कसंगति से उत्पन्न मति जैसे विशेषताओं का संकलन हो हम छात्रों की अंतरात्मा में,
जीवन की सीढ़ियों में वृद्धि की क्षमता तबदील होती आपके मार्गदर्शन से,
सिखाते आप हमें हर समस्या का समाधान जो आती हर दिवस,
आपको बहुत शुभकामनाएं इस महोत्सव जिसका नाम हैं छात्रों का प्रिय शिक्षक दिवस

शौर्य मोहन
कक्षा – 11
डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर

Read More »

शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंटर फॉर प्रोफेशनल एडवांसमेंट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पुरस्कार आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंटर फॉर प्रोफेशनल एडवांसमेंट (IMRF Regd with Govt of India NITI Aayog) की एक इकाई, द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पुरस्कार का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर शिक्षक और अनुसन्धान के क्षेत्र मे शिक्षाविद, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रीति को राजनीति विज्ञान और दलित व वनवासी अधिकारों के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान व दलित और वनवासी अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन बेस्ट फैकल्टी अवार्ड इन सोशल इशूज एंड दलित राइट्स से सम्मानित किया गया l इस सन्दर्भ मे बात करते हुए डॉ. प्रीति ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती है कि उन्हें शिक्षा के साथ साथ दलित और वनवासियों की आवाज़ उठाने के लिए शिक्षक दिवस जैसे अवसर पर डॉ राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया गया, डॉ प्रीति का मानना है की भारत के विकास मे समाज के पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करना और राजनीती मे उनके योगदान को समाज के समक्ष लाना वास्तव मे ना सिर्फ दिलचस्प है अपितु आवश्यक भी है l

Read More »

लखनऊ जनपद के 75 शिक्षाविद सम्मानित

लखनऊ 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ जनपद के 75 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ से डॉ0अखिलेश सिंह विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान, डॉ0 सील धर दुबे विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा ,डॉ प्रज्ञा मिश्रा विभागाध्यक्ष,गणित विभाग एवं डॉ नेहा जैन विभागाध्यक्षसमाज शास्त्र विभाग शिक्षक सम्मान 2021 प्रदान किया गया कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के रूप में माननीय दिनेश शर्मा जी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Read More »

नोडल अधिकारी श्री अनिल गर्ग द्वारा हैलट हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

कानपुर 5 सितंबर, नोडल अधिकारी श्री अनिल गर्ग द्वारा आज हैलट हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे हैलट इमरजेंसी पहुंचे ।जहां पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने अपने यहां बनाए गए प्रदूषण मुक्त वार्डो में जाने वाली 70 प्रतिशत सुविधा यूक्त एंबुलेंस जिसकी कीमत भी बहुत कम है नोडल अधिकारी को दिखाया ।जिसके प्रयोग से लोगो को आसानी से सीधे वार्डो में शिफ्ट कराया जा सकता है । तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा हैलट में बनाए गए कोविड -1 आइसोलेशन, आईसीयू, पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से उनका हाल जाना और जानकारी करते हुए पूछा कि आप को बाहर से दवा तो नहीं लानी पड़ती यहां के इलाज से आप सन्तुष्ट है। इस पर मरीज के तीमारदार द्वारा बताया गया कि उन्हें बाहर से दवाई नहीं लानी पड़ती है इलाज बहुत अच्छा मिल रहा है। उन्होंने पूछा कि आपको अस्पताल से खाना मिल रहा है इस पर संबंधित तीमारदार द्वारा बताया गया कि खाना भी अस्पताल से मिल रहा है जब मैं अपने मरीज को लेकर यहां आई थी तब उसकी हालत बहुत खराब थी। अब स्थिति बहुत अच्छी है ।उन्होंने वार्ड के अन्य मरीजों से भी जानकारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड को देखा जहां पर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्णमिली। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए तथा अस्पताल परिसर में विशेष अभियान चलाकर सफाई रखी जाए ताकि डेंगू के मच्छर पनप न सके और लोगों को जागरूक भी किया जाता रहे। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, जिलाधिकारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, मेडिकल कॉलेज के अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे।

Read More »

एस ऍन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज द्वारा मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन एवम पोषण के प्रति जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित

 कानपुर 5 सितंबर, एस ऍन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज द्वारा मिशन शक्ति – फेज ३ अभियान में प्रथम शनिवार को बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन एवम पोषण के प्रति जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही परामर्श सत्र को भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोनिका शुक्ला ने बालिकाओं को पोषण के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया की किस प्रकार वे अपने तथा अपने आस-पास के व्यक्तियों के खान-पान के प्रति जागरूक रह सकती हैं और उन्हें संतुलित भोजन के लाभ भी बता सकती है। साथ ही साथ परामर्श सत्र में छात्रों को उनकी अनेक आशंकाओं के निवारण के लिए भी उत्साहित किया गया। इस कारिक्रम में महाविद्यालय में मिशन शक्ति प्रभारी एवम ऍन एस एस प्रभारी डॉ चित्रा सिंह तोमर ने छात्राओं को खान-पान के प्रति जागरूक रहने के सम्भन्ध में निर्देशित किया।

Read More »

दोस्त व्यस्त मतलब दोस्ती अस्त

किसी ने मुझसे पूछा ..दोस्ती कैसी होनी चाहिये ? हर इक इन्सान का हर बात के लिये अपना अलग नज़रिया होता है।
“ मेरा सवाल करना और तेरा जवाब न आना ..तुम्हारे शहर में ये होता होगा ,जहां तक हम जानते हैं दोस्ती का ये रिवाज हमारे शहर में तो नहीं “ सोचने की बात तो है ये दोस्तों! “दोस्त भी हो और व्यस्त भी हो !

सुनिये जनाब !
दोस्ती मे व्यस्त मतलब दोस्ती का अस्त “
अक्सर लोग ऐसा ही सोचते है। मगर सच मे अगर दोस्ती हो तो इन्सान दूसरे की व्यस्तता को समझता है।
मेरे विचार मे दोस्ती मे पवित्रता का होना बेहद लाज़मी है, क्योंकि पवित्रता और मित्रता का संगम ही है दोस्ती ।
हर रिश्ते की तरह दोस्ती की भी इक मर्यादा होती है ।दोस्त वही है जो उस मर्यादा का सम्मान कर सके ।बहुत बार दोस्ती खोने की बडी वजह मर्यादा की उलंघना ही होती है ।
दोस्ती करना आसान होता है
पर निभानी बहुत मुश्किल।
दोस्ती हालातों के बदलते कभी बदलती नही..पहली मुलाक़ात से शुरू हो कर आख़िरी साँस तक चले ,वो है दोस्ती ।
इक अच्छा दोस्त आप की पीठ के पीछे भी आप को किसी की नज़रों में गिरने न देगा और हर आलोचना से आप को बचायेगा भी..।

आज के दौर में लोग एक दूसरे से फ़ेसबुक पर बात करते हैं और कितने दोस्त भी बन जाते जिनसे कई बार हम कुछ सिखते है या वो हमसे।दोस्त अगर अच्छे हो तो यकीनन किसी को डिप्रेशन जैसी कोई चीज नहीं हो सकती।

किसी से अगर दोस्ती हो तो ये मतलब नहीं कि उनमें प्रेम ही होता है दोस्ती भी कई तरह की होती है कुछ दोस्त औपचारिकता वश,कुछ लोभ वश,कुछ जिज्ञासा वश ,कुछ सिर्फ़ वक़्त काटने के लिये ही ,कुछ प्यार वश और कई लोग दोस्ती दिमाग से करते है ..तो कुछ दिल से।
दिल से की गई दोस्ती ही दोस्ती होती है जहां कोई ग़रज़ नहीं ,
गिला शिकवा नहीं ,परख नहीं ,अहंकार नहीं होता।चाहे आप बरसो बाद भी मिलो या कभी फ़ोन पर बात भी न हो मगर फिर भी प्यार व दोस्ती बनी रहे।दूरियों के बाद भी जो क़ायम रहे ..वहीं है असल दोस्ती

कुछ लोग प्रेम और दोस्ती को एक ही नाम दे देते है ।प्रेम सिर्फ़ एक से ही होता है मगर दोस्ती बहुतों से हो सकती है ।दोस्ती और प्रेम मे बस इतना ही फ़र्क़ होता है प्रेमी कहता है अगर तुम नहीं तो मैं ज़िन्दा नही रह पाऊँगा .. और दोस्त कहता है .. “जब तक मैं ज़िन्दा हूँ न “तुम्हें कुछ होने नही दूँगा ।

दोस्त तो बहुत मिलेंगे मगर
सवाल दोस्ती का नहीं इक विश्वास का है
पवित्र मन का मालिक ही असल मे दोस्ती के क़ाबिल होता है।दोस्तों अगर आप के पास एक भी ऐसा अच्छा दोस्त है तो यकीनन आप क़िस्मत के धनी है।

Read More »