कानपुर 26 नवंबर एस .एन. सेन बी वी पी जी कॉलेज कानपुर के सभागार में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। व्याख्यान श्रंखला के प्रथम व्याख्यान का उद्घाटन मुख्य वक्ता श्री धनेश चतुर्वेदी Group HR Head DFM foods, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री पी.के सेन संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल और प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ गार्गी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य प्रवक्ता श्री धनेश चतुर्वेदी जी नवीनतम उद्योग प्रथाओं के अनुरूप छात्राओं के ज्ञान के आधार को समृद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि छात्राओं की तार्किक शक्ति और संप्रेषण कौशल को निखारने की जरूरत है। रोजगार के लिए छात्राओं की आवश्यक बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट हो। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने प्रेजेंटेशन स्किल को बढ़ाना चाहिए ग्रुप डिस्कशन तकनीक का भरपूर उपयोग और ज्यादा से ज्यादा मॉक साक्षात्त्मक के द्वारा खुद को तैयार करना चाहिए और प्रभावशाली बायोडाटा बनाना चाहिए। इन सबसे ऊपर आत्मविश्वास से साक्षात्कार में शामिल होना चाहिए। प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन ने छात्राओं के लिए गाइडेंस व्याख्यानो और व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से उनकी करियर की रूचि परिभाषित करने की आवश्यकता बताई। प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि छात्राओं के हित के लिए महाविद्यालय का प्लेसमेंट सेल आगे भी विभिन्न कार्यक्रम करवाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉक्टर गार्गी यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशा वर्मा ने किया।
व्याख्यान में प्लेसमेंट सेल समिति की कु कोमल सरोज व समस्त शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहे।