कानपुर 30 नवंबर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज कानपुर, महिला जागृति संस्था व भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय,मुख्य अतिथि महापौर,कानपुर, महिला जागरण संस्थान की अध्यक्षा विजयता , I.N.O. की डॉ सांची टंडन, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री प्रोबीर कुमार सेन संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन प्राचार्या डॉ निशा , योग प्रशिक्षक डॉ ममता और कार्यशाला की संयोजिका डॉ गार्गी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
प्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि नई शिक्षा नीति में छात्राओं को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में जागरूक करने हेतु इसे रोजगार परक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल किया गया है, महापौर प्रमिला पांडेय ने महाविद्यालय को ऐसी कार्यशाला आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि महामारी के समय पूरे विश्व ने देखा कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा कितनी कारगर सिद्ध हुई है l। INO की अध्यक्षा डॉ सांची टंडन, ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा में नियमित जीवन शैली व संतुलित आहार और प्राणायाम का उपयोग करते हुए शरीर को रोगमुक्त रखा जा सकता है। योग प्रशिक्षक डॉ ममता द्विवेदी और श्रीमती विजेता ने छात्राओं को योगिक आसनों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री शुभ्रो सेन ने रोजगारपरक कार्यक्रमों की महत्ता के बारे में बताया।
रसायन शास्त्र की प्रवक्ता कु वर्षा ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वोकेशनल कोर्स इंचार्ज डॉ गार्गी यादव ने किया