Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिव्यांगजन को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता तथा कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता,कानपुर 13 नवम्बर, “आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर दिव्यांगजन को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता तथा कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का अन्ध विद्यालय, नेहरू नगर कानपुर नगर मे आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिव्यांगजन को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता तथा कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री आर.पी. सिंह, जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष द्वारा 05 दिव्यांगजन को ट्रायसाकिल, 01 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर, 17 दिव्यांगजन को श्रवण यंत्र (कान की मशीन) 31 दिव्यांगजन को स्मार्ट केन तथा 06 दिव्यांगजन को स्मार्ट फोन आदि सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, श्री बलवीर सिंह यादव अध्यक्ष, कानपुर बार एसोसियेशन, कानपुर नगर, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन, कानपुर नगर, श्री राकेश तिवारी, डिस्ट्रिक बार एसोसियेशन, कानपुर नगर, श्री राघवेन्द्र सिंह महामंत्री, लायर्स एसोसियेशन, कानपुर नगर, श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, श्री प्रथम कान्त, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत कानपुर नगर श्री अखिलेश बाजपेयी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कानपुर नगर श्री राम प्रकाश सिंह भदौरिया, श्री इन्द्रजीत सिंह, एवं जिला कार्यालय के स्टाफ श्री प्रशान्त कुमार वरिष्ठ सहायक, श्री मेहरवान सिंह, श्री गोविन्द्र, श्री मृदुल रावत, श्रीमती आराधना गुप्ता और मूक बधिर विद्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में कानपुर मण्डल की मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित

कानपुर 11 नवम्बर (सू0वि0) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद कानपुर नगर के तत्वाधान में कानपुर मण्डल की मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज युवा केन्द्र चकरपुर में किया गया। जिसमें जनपद कानपुर के अतिरिक्त औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात के खिलाड़ियों ने खेल विधा एथलेक्टिक्स, कबड्डी, कुश्ती,वॉलीवाल, भारोत्तोलन में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उदघाटन श्री अजय कुमार त्रिवेदी, उप निदेशक कानपुर मण्डल के द्वारा किया गया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी जोन स्तरीय प्रतियोगिता झाँसी में प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी अरुण पाठक, सदस्य विधान परिषद द्वारा खिलाडियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होने कहा कि युवाओं को खेल गतविधियों से लगातार जुड़ा रहना चाहिए इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है और युवा बुरी आदतों एवं व्यसन से दूर रहते हैं। कार्यक्रम की आयोजक आरती जायसवाल जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अनिल कुमार तिवारी प्रतियोगिता प्रभारी थे। इस अवसर पर अन्य जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं धीरेन्द्र सिंह व्यायाम प्रशिक्षक, निधि पाण्डेय, स्मृता सिंह, अमित कुमार, यशस्वी रत्न मिश्रा, रिचा, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अन्य जनपदों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जनपद के विभिन्न विद्यालयों से पी0टी0आई0 आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम आये खिलाड़ी/विजेता में सैफ अनीखॉ ने 100 मीटर दौड़ कानपुर देहात, विवेक यादव ने 200 मी0 दौड कानपुर नगर, विवेक कुमार ने 400 मी दौड़ कन्नौज, आशीष कुमार ने 800 मी0 दौड़ इटावा, शिवम ने 1500 मी दौड कन्नौज, शिवानंदपाल ने 3000 मी0 दौड़ कन्नौज, निर्भय सिंह,अनामिका शर्मा गोला फेक इटावा, आलम खॉ ने लम्बी कूद कन्नौज, माण्डवी ने 100मी/200मी, दौड़ फर्रुखाबाद, शीतल ने 400 मी दौड़ कानपुर नगर, श्वेता पाल ने 800 मी0/1500 मी0 दौड़ कन्नौज, शिवानी ने लम्बी कूद कानपुर देहात ने प्रतिभाग किया। कबड्डी मे महिला विजेता जनपद कन्नौज एवं उप विजेता कानपुर नगर, बॉलीवाल में पुरुष विजेता औरैया एवं उप विजेता कानपुर नगर, बॉलीवाल में महिला विजेता कानपुर देहात एवं उप विजेता औरेया प्रतियोगिता का परिणाम रहा।

Read More »

जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा श्याम नगर व देहलीसुजानपुर के भवानीपुर क्षेत्र में पाए गए जीका वायरस से संक्रमित घनात्मक मरीजों के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया

कानपुर 6 नवम्बर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा आज श्याम नगर व देहलीसुजानपुर के भवानीपुर क्षेत्र में पाए गए जीका वायरस से संक्रमित घनात्मक मरीजों के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग, सैम्पलिंग के कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपके घर में सर्वे का कार्य किया गया, इस पर संबंधित के द्वारा बताया गया कि टीम आई थी जिनके द्वारा सर्वे किया गया है। उन्होंने जानकारी करते हुए पूछा कि जीका कन्ट्रोल रूम से मरीज की स्थिति जानने हेतु काल आई थी। इस पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह शाम कॉल आती है, मरीज की स्थिति ठीक है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रे ट(पंचम), नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित कमांड सेंटर (आई. सी.सी.सी.) में स्थापित जीका वायरस कन्ट्रोल रूम में जीका वायरस की रोकथाम हेतु कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन जीका वायरस संक्रमण से घनात्मक आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु दिन में दो बार कॉल अवश्य की जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की घर सर्विलांशन, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग आदि अन्य किए जाने वाले कार्य की मॉनीटरिंग नगर निगम के संबंधित अधिकारी अपनी उपस्थिति में कार्य सम्पादित कराए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मरीज जीका वायरस संक्रमण में घनात्मक आए थे, उन सभी मरीजों की दूसरी जीका संक्रमण परीक्षण की जांच निर्धारित समय पर की जाती रहे। इसके लिए सूची बनाकर उसकी मॉनीटरिंग करते हुए टीमें भेजी जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर नेपाल सिंह समेत समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

जनपद के विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों में श्रीकेदारनाथ धाम की भव्यता को नया आयाम देने व कई परियोजनाओं के लोकापर्ण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया

कानपुर 05 नवम्बर(सू0वि0) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह एवं आयोजित कार्यक्रम का जनपद के विभिन्न शिवालयों आन्देश्वर मंदिर परमट, जागेश्वर मंदिर नबावगंज, शिवाला मंदिर काकादेव, नागेश्वर मंदिर नयागंज में पर लाइव स्ट्रीमिंग एवं एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। आज गोवधर्न पूजा की सुबह जनपद के विभिन्न शिवालयों में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड में बाबा केदारनाथ धाम में श्रीकेदारनाथ धाम की भव्यता को नया आयाम देने व आदिगुरु श्री शंकराचार्य जी की मूर्ति के साथ कई परियोजनाओं के लोकापर्ण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। उन्होंने कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य ने कहा था कि दुख व कष्ट की मुक्ति का मार्ग ज्ञान है। भारत के ज्ञान-विज्ञान की जो प्राचीन परम्परा है, उसे आदिगुरु शंकराचार्य ने हमें ग्रहण करने की प्रेरणा प्रदान की है। आदिगुरु शंकराचार्य जी ने समाज को सत्य से परचित कराने तथा चार धामों व मठों की स्थापना की। उन्होंने भारतीय सभ्यता को आगे बढाते हुये सब कुछ त्याग कर देश व समाज के लिये जीवन समर्पित करने की परम्परा स्थापित की है। शंकराचार्य जी के आदर्श व सिद्धान्त तथा उनकी परम्परा ने पीढी दर पीढी समाज को आगे मार्ग दिखाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर जागेश्वर मंदिर, नबावगंज में मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह के लाइव प्रसारण के पश्चात् मौके पर उपस्थित प्रदेश की उच्च शिक्षा और विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, राज्य मंत्री, उ0प्र0, श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि इस आयोजन से पूरे देश की आस्था एवं श्रद्धा अभिभूत है। हमारे शिरोमणि बाबा केदारनाथ है, वहॉ पर 2017 में मा0 प्रधानमंत्री जी ने जो विकास की परियोजनाओं को संचालित करने का संकल्प लिया था, उन परियोजनओं को आज वह लोकार्पित कर रहे है। आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल पर नवनिर्मित जो उनका विगृह है उस पर भी उन्होंने साधना व पूजा की तथा अपने संकल्पों को पूरा किया है। आज देश व प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव के आराधना स्थलों पर जो कि श्रद्धा के केन्द्र है, उन स्थलों पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर प्रदेश में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर के जागेश्वर मंदिर धाम में भी हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भारत पुनः पुनरोद्धार की प्रक्रिया से जुड रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी आस्था के केन्द्रों को विकास परियोजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक बिल्हौर श्री भगवती प्रसाद सागर सहित संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आनन्देश्वर धाम मंदिर में मा0 प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, एम0एल0सी0 श्री अरुण पाठक तथा विधायक श्री महेश त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुनील बजाज सहित अन्य गणमान्य लोगों ने लाइव प्रसारण कार्यक्रम का अवलोकन करते हुये मा0 प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ धाम में दिये गये उद्बोधन को सुना। इसके साथ ही शिवाला मंदिर काकादेव में तथा नागेश्वर मंदिर नयागंज में केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह का लाइव प्रसारण देखा। इसके साथ ही सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ, जागेश्वर मंदिर,सहित शिवालयों में भजन र्कीतन का आयोजन व एलईडी/एलसीडी से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा किया गया।
शिवाला मंदिर काकादेव में विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्या श्रीमती पूनम कपूर, क्षेत्रीय पार्षदगण, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार, संबंधित क्षेत्रों के अपर नगर मजिस्ट्रेटस श्रीमती वान्या सिंह, डा0 पूनम गौतम, श्री यशवन्त राव, श्री जिया लाल सरोज, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

दिवाली सफाई बनाम मजदूरी

“हाय – हाय यह मजबूरी, यह दिवाली सफाई और मजदूरी”

त्योहारों का आगमन हम महिलाओं के लिए ढेर सारा काम ले आता है। अब कामचोर औरतों की बात अलग है। वो तो सब बाजार से ले आती हैं पर उन लोगों का क्या किया जाए जिनको सब घर में ही बनाने की आदत है और सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो घर में ही होता है। तारीफ का पुलिंदा बांधकर मस्त चूना लगाते हैं हमें। अरी भाग्यवान! तेरे हाथों में तो अन्नपूर्णा का वास है तुमसे खराब बनता ही कहां है? बच्चे भी चाशनी टपका देते हैं। “यू आर ग्रेट मां! यू कुक वेरी वेल” और फिर गुब्बारे से भरी मैं हवा में उछलते दोगुने जोश से व्यंजनों की कतारें लगाने में व्यस्त हो जाती हूं।
सबसे बड़ी आफत तो सफाई प्रतियोगिता से होती है अरे मतलब ऐसी कोई प्रतियोगिता रखी नहीं जाती लेकिन अगर मिसेज वर्मा के घर की सफाई जरा जल्दी हो गई तो मिसेज शर्मा जो अंदर ही अंदर कुढ़ती रहेंगी लेकिन सामने यही कहेंगी कि, “अरे यार मैंने तो अभी तक सफाई शुरू भी नहीं की। कामवाली मान ही नहीं रही। तुम्हारी नजर में कोई हो तो बताओ। चार दिन तो लग ही जाएंगे सफाई में… ठीक है बताना कोई हो तो और फिर बाय बाय कर के अपने पति पर बरस पड़ती हैं, “देखो जी! मिसेज वर्मा के घर की सफाई तो हो भी गई और एक आप हो जरा सा काम में हाथ नहीं बंटाते हो। दिनभर अकेली मैं ही खटते रहूं” और आपको पता है कि क्या होता है… सरकार सुनते हैं, मुस्कुराते हैं और ऑफिस का थैला लटकाते हैं और बड़ी मासूमियत से कहते हैं कि ऑफिस में बहुत काम है और… और…. है ना…. ये रफूचक्कर जाते हैं।
मेरी परेशानी यहीं पर खत्म नहीं होती। सबसे ज्यादा हैरान परेशान तो ये कामवालियां करती हैं मुझे। इनके तो नखरे पूछो ही मत। मैं तो इन पर पीएचडी करके बैठी हूं। वैसे मेरा भाग्य इन्हीं कामवालियों के आगमन से उदय और अस्त होता है। कमबख्तमारियां दिवाली तो पूरी तरह वसूल लेंगी लेकिन काम के लिए सौ बहाने बनायेंगी। आखिरकार मैं इनको पुचकार कर, बहला कर और चार बीमारियां खुद की गिना कर काम निकलवाती हूं। सफाई से लेकर खानपान की तैयारियों तक इस त्यौहार की दौड़ में मैं सबसे आगे निकल जाना चाहती हूं मगर सोचा हुआ कहां पूरा होता है। वह ऐसे कि कामवाली बीच में  ही छुट्टी मार देती है। क्या करें और क्या ना करें यही सोचते हुए मेरा जी हलक में अटका रहता है। दिमाग में भी यही चलते रहता है कि अगर यह कमीनी दिवाली में छुट्टी नहीं मारती तो कम से कम सफाई का काम तो पूरा हो जाता।
वैसे सबसे अच्छा काम मेरे लिए शॉपिंग का रहता है। सुबह से शाम हो जाए मगर पैर में जरा भी दर्द नहीं उठेगा लेकिन पता नहीं क्यों पतिदेव का मुंह सूखा हुआ दिखता है खरीदी के नाम पर। फिर भी मैं और मेरी पलटन… अरे मेरे बच्चे अपनी मनोकामना पूर्ण करवा ही लेते हैं पतिदेव से। डीजल, पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों का और महंगाई का हवाला देते मेरे पतिदेव भरसक कोशिश करते हैं कि उनका दिवाला ना निकले मगर हमारा दल जीत ही जाता है और विपक्ष की तरह पतिदेव कुछ ना कर पाते हैं। फिर हरी झंडी मिलने पर मैं फिर से दोगना उत्साह से काम करने लग जाती हूं।
पतिदेव अपनी जगह सही थे…मैं और बच्चे अपनी जगह। मैं इसी सोच में डूबी हुई थी कि इस दिवाली पर मैं अपने कपड़े और गहने से किसे जलाऊंगी। स्वच्छता, रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली क्या वाकई में महंगाई की मार झेलता हुआ खुशियों के दीपक जला पाएगा?🙏🏻 प्रियंका वर्मा महेश्वरी

Read More »

एस ऍन सेन बी वि पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट द्वारा सरदार वल्लभ भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 29 अक्टूबर, एस ऍन सेन बी वि पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभ भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। प्रथम दिवस २७/१०/२०२१ को एक निबंध प्रतियोगिता को आयोजन किया गया जिसका विषय था सरदार पटेल का व्यक्तित्व एवम कृतित्व एवम सरदार पटेल का सामाजिक जीवन के योगदान महाविद्यालय को करीब १०० छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्राओं को प्रथम, द्वतीय तथा तृतीया स्थान भी दिया गया। ऍन एस एस को कार्यक्रम अधिकारी डॉ चित्रा सिंह तोमर तथा अन्य शिक्षिकाएं सर संगीता सिंह, डॉ रोली सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ प्रीति सिंह कार्यक्रम में उपलब्ध रहीं।

कार्यक्रम के दूसरे दिन २८/१०/२०२१ को ऍन एस एस द्वारा सदर पटेल के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम में ५० छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का आयोजन डॉ चित्र सिंह ने किया साथ ही छात्राओं को सरदार पटेल के व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी विस्तार से बताया । कार्यक्रम में डॉ प्रीति सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ रोली मिश्रा, डॉ मोनिका शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का समापन दिनांक २९/१०/२०२१ को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक व्याख्यान का आयोजन के साथ किया गया। जिसमे मुख्या वक्त के रूप में डी बी एच कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार उपाध्याय ने सरदार पटेल के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्च्यात प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को एकता की सपथ दिलाई गयी। छात्राओं ने इस अवसर पर सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर एक भाषण श्रंखला की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवम भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं में पुरुस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, डॉ प्रीति सिंह, डॉ निशि प्रकाश, डॉ निशा सिंह, डॉ मिनाक्षी व्यास, डॉ मोनिका सहाय, डॉ संगीता सिंह, डॉ चित्र सिंह तोमर ऍन एस एस प्रोग्राम अफसर उपस्थित रही।

Read More »

जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा तहसील सदर के अन्तर्गत भगवानदीन का पुरवा गांव का निरीक्षण

जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी द्वारा तहसील सदर के अन्तर्गत भगवानदीन का पुरवा गांव का निरीक्षण किया गया। गंगा में जल स्तर बढ़ने से उक्त ग्राम में पानी भर जाने के दृष्टिगत गांव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि गांव में पानी आ गया है किंतु लोगों के मकान सुरक्षित हैं । जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की गांव के इंट्री प्वाइंट व गांव के अंदर ट्रैक्टर की व्यवस्थाकी जाए ताकि ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा न हो ।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पानी कम होते ही गांव में दवा का छिड़काव कराया जाए । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की मेडिकल टीम द्वारा गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहे । जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा की बाढ़ के कारण ग्रामीणों की नष्ट हुई फसल का आंकलन किया जाए ,जिससे उन्हें समय पर उनका मुआवजा दिया जा सके।

तत्पश्चात उन्होंने चैनपुरवा गांव का निरीक्षण किया । उन्होंने यहां उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को गांव में अंदर जाने का बाहर निकलने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें आने-जाने में असुविधा ना हो। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को नाश्ता तथा खाने की व्यवस्था की जा रही है।

Read More »

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को विधिक जानकारी दी गयी

कानपुर 29 अक्टूबर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, श्री आर0पी0 सिंह के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं एण्टी क्राइंम ब्यूरो (रजि0) के संयुक्त तत्वाधान में वाहनो द्वारा कानपुर नगर के क्षेत्र झाडी बाबा का पडांव, परमट, गुरुतार घाट, बाबा घाट, सिविल लाइन्स, एवं एक्सप्रेस रोड का हाता पर भ्रमण कर आमजनमानस को पम्फलेट बाट कर विधिक जानकारी दी गयी।प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा जिला कारागार, कानपुर नगर एवं राजकीय बाल गृह बालिका, स्वरुप नगर, कानपुर नगर, में मुख्यालय स्तर पर कैम्प लगाकर एवं लीगल एड क्लीनिक सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय, कानपुर नगर में दीपोत्सव महोत्सव पर एक्जीवेशन लगाकर, मोतीझील परिसर के एक्जीवेशन में उपस्थित जनमानस को पम्फलेट बाटकर विधिक जानकारी दी गयी।

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में पीएलवीगण द्वारा लक्ष्मीपुरवा, खासबाजार, तवाई का हाता, एवं जीआरपी कानपुर नगर सेन्ट्रल स्टेशन में, पम्फलेट बाटकर विधिक जानकारी दी गयी।

Read More »

डेंगू व जीका वायरस की प्रभावी रोकथाम हेतु विकास भवन में समीक्षा बैठक

कानपुर 29 अक्टूबर प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी कानपुर नगर,  द्वारा विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने डेंगू व जीका वायरस की प्रभावी रोकथाम हेतु अब तक की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 19 गांव ऐसे है, जहॉ 04 से ज्यादा डेंगू के केस है, जिसमें बिल्हौर क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाये गये है। प्रमुख सचिव ने सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये डेंगू के रोकथाम हेतु व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिये है। उन्होंने किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुये कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे किसान जिनको किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है और उनका योजना के लाभ हेतु रजिस्ट्रेशन है, ऐसे किसानों का सत्यापन कराकर शीघ्र उनको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने गड्ढ़ा मुक्त सडकों की समीक्षा करते हुये लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को 15 नबम्वर, 2021 तक गड्ढ़ा युक्त सडकों की मरम्मत कराकर गड्ढ़ा मुक्त कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने गौ आश्रय स्थल की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र से जुडे हुये ग्रामीण क्षेत्र में गौ आश्रय स्थल बनवाकर निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया जाये। उन्होंने पाइप पेय जल योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि निर्माणाधीन टंकियो के निर्माण की गुणवत्ता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाओं एवं बुनियादी सुविधाओं को बढावा देने व संसाधनों को विकसित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु डी0पी0ओ0 व अधिशाषी अभियन्ता आर0एस0 को निर्देशित किया कि संयुक्त रुप से जॉचकर अपनी संयुक्त आख्या 15 नबम्वर तक उपलब्ध कराये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये की कोविड वैक्सीनेशन का कार्य इसी तीव्रता के साथ कराते हुये यह भी सुनिश्चित कराये प्रत्येक व्यक्ति को प्रथम डोज अनिवार्य रुप से लग जाये, इस कार्य में लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाख जी0, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नेपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

दीपावली दियों का उत्सव ,रोशनी का त्योहार

🪔 दीवाली दीयो का उत्सव ,रोशनी का त्योहार बहुत ही ख़ूबसूरत। सारे परिवार मे इक ख़ुशी की लहर। मीठी मीठी ठण्ड की शुरूवात बाज़ारों की रौनक़,पटाखों, मिठाईयो की दुकानों के बाहर लम्बी क़तारें , हर कही चहल पहल ,बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी को बेसब्री से इसका इन्तज़ार भी रहता है नये कपड़े ,नये खिलौने, ख़ूब सारे पकवान। ये सब हमारे भारत मे ही होता है उस रात पूरा देश जगमगा रहा होता है।
दोस्तों !ख़ुशक़िस्मत है वो जो इस दिन अपने सारे अरमान पूरे कर पाते है। कुछ लोग हज़ारों लाखों के पटाखे जला डालते है और किसी के पास कुछ फुलझड़ियाँ एक दो अनार या फिरकी ही होती है और कुछ ऐसे होते जो सिर्फ़ दूसरे के घरों मे जल रहे पटाखों से ,उनकी घरों की रोशनी देख कर ख़ुश हो रहे होते है।
भारत 🇮🇳 को छोड़े हुये मुझे इक ज़माना बीत गया मगर दीवाली की यादें आज भी इक दम ताज़ा है जैसे कल की ही बात हो। याद है मुझे आज भी वो दिवाली का दिन।इंग्लैंड आने के बाद इक बार दीवाली मनाने का सौभाग्य मुझे भी मिला।ख़ूब पटाखे ख़रीदे .कपड़े ख़रीदे ,खाने पीने का सामान।ख़ूब शापिंग की।सोचा ख़ूब मज़े करूँगी परिवार के साथ।
फिर भी मन में इक अजीब सी उदासी सी थी ।हुआ यू ,मैंने सुबह अपनी गली मे इक औरत को देखा था।जो बेहद गरीब।घर से भी दुखी .. और अपने शरीर से भी ।जब वो सब के घरों का कूड़ा
इकट्ठा करती,तो ग़ुस्से मे किसी न किसी को कुछ कह भी देती।सब आस पडोस के लोग उसकी बातें करते कि इसका सुबह मुँह देख लो तो सारा दिन ख़राब निकलता है वग़ैरह वग़ैरह।
मैं सोच रही थी ,उसका क्या क़सूर है जहां जिसको जन्म मिलता है ।उसको वैसे ही रहना पड़ता है ।कोई नही चाहता ,जब तेज गर्मी मे सभी लोग दोपहर को ऐ सी मे बैठे ठण्डी हवा ले रहे हो और उन्हें सड़ती गर्मी मे लोगों के घर का कूड़ा करकट उठाना पड़ता हो।
ज़रा सोचो दोस्तों रब न करे, किसी को ऐसे काम करना पड़े तो क्या बीते।दिल ने कहा इस बार कुछ अलग से किया जाये मैं फिर से मार्केट गई अपने ड्राइवर के साथ ।कुछ कपड़े ,कुछ घर का राशन ,मिठाई और कुछ पटाखे और इक डिब्बी मे सोने के झूमके,जो मैं बहुत बड़े होने की वजह से कभी पहन ही नही पाई थी ,को पैक करवाया और घर आ गई और बेसब्री से उस औरत का इन्तज़ार करने लगी।पता था मुझे कि वो शाम को भी कूड़ा करकट उठाने आती थी ।थोड़ी देर मे ही उसकी बेटी दिखाई दी ।मैंने पूछा आज तुम्हारी अम्मां कहाँ हैं ?वो कहने लगी वो बैठी है पेड के नीचे।थकी है बेचारी।अब उम्र के कारण कुछ बीमारी के कारण थक जाती है अम्मां ।मैं सोचने लगी अम्मां किसी की भी हो ,आराम का हक़ उम्र के साथ सब का होता है मगर ये अम्मां अब भी इतना सख़्त काम कर रही है रोज़ी रोटी के लिये।
मैंने कहा !
मिलना था मुझे उनसे। उनकी बेटी हैरान थी कि मैं कयूं मिलना चाह रही हूँ ।बोली दीदी !आज सुबह ही आप के घर का कूड़ा तो उठा ले गये है,
और भी है क्या ? तो मैं ले जाती
हूँ ।मैंने कहा !
नही नही ऐसा कुछ नही।तुम अपनी अम्मां को बुलवा लाओ।लड़की ने अम्मां को आवाज़ें दी तो
थोड़ी देर के बाद मेरे पास धीरे धीरे चलती अम्मां भी आ गई।
मैंने देखा धूल से लथ पथ शरीर ,बिखरे बाल ,नंगे पैर ,होंठ धूप और प्यास के कारण सूखे पड़े थे ।सिहर उठी मैं।सबसे पहले मैंने अपनी चप्पल निकाल कर उसे पहना दी।पानी पिलाया और उसे बिठा कर कहा !अम्मां पहले थोड़ा साँस ले लो।फिर मैंने सब कुछ उसकी झोली में रख दिया ,जो मैं उसे देने के लिये बाज़ार से लाई
था।वो हैरान कि इतना सामान ।मैने सारा सामान उसके ठेले पर रखवाया।तब मैंने उसे वो डिब्बी धीरे से थमा दी और कहा !अम्मां रख ले इसे ।तुम्हारी बेटी की शादी मे काम आयेंगी ।डिब्बी को खोल कर वो रो पड़ी कहने लगी !
मैं तो साफ़ सफ़ाई करने वाली, कूड़ा उठाने वाली आप इतने क़ीमती झूमके मुझे कयूं दे रही है ।मैंने हंस कर कहा !इसीलिए ही दे रही हूँ ।
हम लोग जो समाज मे बहुत सभ्य कहलाते है हम गंद डालते है।कूड़ा फैकंते है ,और आप है जो हमारा फैंका हुआ कूड़ा उठाती है हमारी सफ़ाई करती हैं ।मैंने कहा अब बताओ अम्मां ।कौन बड़ा,या कौन उंचा।कूड़ा फेंकने वाला या उसे उठा कर सफ़ाई करने वाला।वो निशब्द सी लगातार रो रही थी।मैंने उसका हाथ अपने हाथ में पकड़ा और कहा !अब मुझे अपने मुख का दर्शन भी करा दे जो उसने पूरी तरहा से ढँक रखा था।उसने रोते रोते अपने मुख से कपड़ा हटा दिया।
दोस्तों !
आप यक़ीन नहीं करेंगे
जब मैंने उसे देखा ..मुँह आंसूओ से जैसे धुल चुका था।मैंने उसे उपर से नीचे तक निहारा तो लगा इसमे भी रब का वास है ।ये भी इक सुन्दर आत्मा है जो बाहर सब का कूडा करकट साफ़ करती करती ख़ुद इक साफ़ सुन्दर आत्मा हो चुकी
है।मैंने उसके हाथों में कुछ पैसे थमा दिये।
उस वक़्त उस औरत ने जिसे लोग “जमादारनी “कहते है ,ने मुझ पर आशीर्वादो की झंडी ही लगा दी ।बहुत कुछ कहती रही …कहती गई कहने लगी कि “तेरी आत्मा का नूर तेरे चेहरे को हमेशा रौशन करता रहे “यही अल्फ़ाज़ थे दोस्तों!
जो मेरे कानों मे अकसर गुंजन करते है।
मैने कहा !अम्मां ऐसा भी क्या दे दिया मैंने।सब ही देते है।ये तो कुछ भी नही।कहने लगी !बेटी बात चीजो की नही ।बात सम्मान की है जो तुम मुझे दे रही हो।
उस वक़्त मुझे लगा कि मैंने सच मे ही लक्ष्मी पूजन कर लिया और मां का आशीर्वाद भी ले लिया।
शुक्रगुज़ार हूँ रब की🙏 कि मुझे उसने ये वो इक लम्हा दिया। अगले साल मुझे पता लगा।बेचारी कैंसर से लड़ती लड़ती इस दुनिया से जा चुकी थी।
ये बात जो सच है को शेयर करने का मेरा मकसद ..अपनी तारीफ़ बटोरना बिलकुल भी नहीं है ।सभी देते है और बहुत कुछ करते भी
है ।मेरे लिए ये लम्हा एक ऐसा था।आज भी सोचती हूँ तो रोमांचित हो जाती हूँ ।बात तो आनन्द की है ,कहीं से भी मिल सकता है ।रब सब में है।सिर्फ़ देखने की आँख चाहिए।हर इक चलते फिरते जीव में उसका वास है ।कोई छोटा नहीं और कोई बड़ा नहीं ।
दोस्तों !
इस बार दीवाली को अलग किसी और भी तरीक़े से मनाये .. आसपास मे कोई बच्चे ,जो चीजो के लिये तरस रहे है उनकी ख़ुशी का साधन बटोरें। मेरा यक़ीन है बच्चे गणेश रूप ही होते है ,अगर हम अपने आसपास के बच्चों को ख़ुशी दे पायें ,तो यकीनन ही देव गणेश आप के इस करम से आवश्यक ही प्रसन्न हो जायेगे। हमारे आसपास ही देवी देवता रहते है मगर हम मंद बुद्धि के कारण उन्हें पहचान नही पाते।
दोस्तों !
उस रात लोग पटाखे और जूआ खेलते है ।हम कितना पैसा बर्बाद कर देते है पटाखे का धूआँ तो वैसे भी वातावरण को दूषित ही करता है जो हम सब की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है।पटाखों को जलाना जैसे पैसों को जलाया जाने के बराबर है।हम हज़ारों लाखों पटाखों पर खर्च न कर अपने आसपास किसी को वो पैसे दे दे। या कोई ऐसा इन्तज़ाम कर दे ।जिससे किसी के घर मे आमदनी का रास्ता बन सके ।आप के किये गये उस उपकार से वो भी आने वाली अगली दीवाली ख़ूब ख़ुशी से मना सके।बड़ी बड़ी दुकानों की जगह जो सड़कों के किनारे सामान बेच रहे होते है ।उनसे सामान ख़रीदे ताकि उनका घर भी चल सके।
दोस्तों !
दीवाली पर हम सब मिठाई के डिब्बे ,पहले तो मिठाई की दुकान पर घंटो घंटो खड़े हो कर ख़रीदते है फिर दोस्तों के घर बाँटने जाते है जिनके घरों मे डिब्बे जाते है उनके घरों मे पहले ही कितने डिब्बे आये हुए होते है।यहाँ का डिब्बा वहां ,और वहाँ का डिब्बा यहाँ।
रजे हुये घरों मे देने की बजाये किसी ज़रूरत मंद को दे और दुआयें बटोरे।
दोस्तों !
मेरी और से आप सब को दीवाली की ढेरों शुभकामनाएँ ।ये दिवाली सब के लिये शुभ व मंगलकारी हो। हमारे मन के अन्धेरों का नाश कर हमे रोशनी की तरफ़ ले जाये इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
हैपी दीवाली। 🙏 स्मिता

Read More »