Breaking News

डेंगू व जीका वायरस की प्रभावी रोकथाम हेतु विकास भवन में समीक्षा बैठक

कानपुर 29 अक्टूबर प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी कानपुर नगर,  द्वारा विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने डेंगू व जीका वायरस की प्रभावी रोकथाम हेतु अब तक की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 19 गांव ऐसे है, जहॉ 04 से ज्यादा डेंगू के केस है, जिसमें बिल्हौर क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाये गये है। प्रमुख सचिव ने सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये डेंगू के रोकथाम हेतु व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिये है। उन्होंने किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुये कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे किसान जिनको किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है और उनका योजना के लाभ हेतु रजिस्ट्रेशन है, ऐसे किसानों का सत्यापन कराकर शीघ्र उनको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने गड्ढ़ा मुक्त सडकों की समीक्षा करते हुये लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को 15 नबम्वर, 2021 तक गड्ढ़ा युक्त सडकों की मरम्मत कराकर गड्ढ़ा मुक्त कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने गौ आश्रय स्थल की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र से जुडे हुये ग्रामीण क्षेत्र में गौ आश्रय स्थल बनवाकर निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया जाये। उन्होंने पाइप पेय जल योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि निर्माणाधीन टंकियो के निर्माण की गुणवत्ता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाओं एवं बुनियादी सुविधाओं को बढावा देने व संसाधनों को विकसित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु डी0पी0ओ0 व अधिशाषी अभियन्ता आर0एस0 को निर्देशित किया कि संयुक्त रुप से जॉचकर अपनी संयुक्त आख्या 15 नबम्वर तक उपलब्ध कराये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये की कोविड वैक्सीनेशन का कार्य इसी तीव्रता के साथ कराते हुये यह भी सुनिश्चित कराये प्रत्येक व्यक्ति को प्रथम डोज अनिवार्य रुप से लग जाये, इस कार्य में लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाख जी0, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नेपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।