Breaking News

एस ऍन सेन बी वि पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट द्वारा सरदार वल्लभ भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

कानपुर 29 अक्टूबर, एस ऍन सेन बी वि पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभ भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। प्रथम दिवस २७/१०/२०२१ को एक निबंध प्रतियोगिता को आयोजन किया गया जिसका विषय था सरदार पटेल का व्यक्तित्व एवम कृतित्व एवम सरदार पटेल का सामाजिक जीवन के योगदान महाविद्यालय को करीब १०० छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्राओं को प्रथम, द्वतीय तथा तृतीया स्थान भी दिया गया। ऍन एस एस को कार्यक्रम अधिकारी डॉ चित्रा सिंह तोमर तथा अन्य शिक्षिकाएं सर संगीता सिंह, डॉ रोली सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ प्रीति सिंह कार्यक्रम में उपलब्ध रहीं।

कार्यक्रम के दूसरे दिन २८/१०/२०२१ को ऍन एस एस द्वारा सदर पटेल के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम में ५० छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का आयोजन डॉ चित्र सिंह ने किया साथ ही छात्राओं को सरदार पटेल के व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी विस्तार से बताया । कार्यक्रम में डॉ प्रीति सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ रोली मिश्रा, डॉ मोनिका शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का समापन दिनांक २९/१०/२०२१ को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक व्याख्यान का आयोजन के साथ किया गया। जिसमे मुख्या वक्त के रूप में डी बी एच कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार उपाध्याय ने सरदार पटेल के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्च्यात प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को एकता की सपथ दिलाई गयी। छात्राओं ने इस अवसर पर सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर एक भाषण श्रंखला की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवम भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं में पुरुस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, डॉ प्रीति सिंह, डॉ निशि प्रकाश, डॉ निशा सिंह, डॉ मिनाक्षी व्यास, डॉ मोनिका सहाय, डॉ संगीता सिंह, डॉ चित्र सिंह तोमर ऍन एस एस प्रोग्राम अफसर उपस्थित रही।