भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर दिवाली माई भारत वाली : सेवा से सीखे के अंतर्गत डी जी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा उर्सुला अस्पताल में किया गया कार्यक्रम*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर दिवाली माय भारत वाली कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की कार्यक्रम अधिकारी तथा कानपुर नगर न एस एस नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में आज दिनांक 30 अक्टूबर , 2024 को सिविल लाइंस, कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में वॉलिंटियर्स के द्वारा डॉक्टर्स एवम् हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें छात्राओं ने अस्पताल में साफ सफाई एवं स्वच्छता करने में सहयोग किया तथा ओपीडी में मरीजो की सहायता एवं सेवा की ताकि दिवाली के पर्व को खुशियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। वॉलिंटियर्स टीम लीडर्स पलक झा, खुशी शुक्ला, रोशनी कश्यप, नूर फातिमा आकांक्षा यादव अंतर कश्यप फिरदौस, श्रद्धा, सान्या, कहकशा, आंचल शुक्ला समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का योगदान सराहनीय रहा।