कानपुर 29 अक्टूबर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, श्री आर0पी0 सिंह के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं एण्टी क्राइंम ब्यूरो (रजि0) के संयुक्त तत्वाधान में वाहनो द्वारा कानपुर नगर के क्षेत्र झाडी बाबा का पडांव, परमट, गुरुतार घाट, बाबा घाट, सिविल लाइन्स, एवं एक्सप्रेस रोड का हाता पर भ्रमण कर आमजनमानस को पम्फलेट बाट कर विधिक जानकारी दी गयी।प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा जिला कारागार, कानपुर नगर एवं राजकीय बाल गृह बालिका, स्वरुप नगर, कानपुर नगर, में मुख्यालय स्तर पर कैम्प लगाकर एवं लीगल एड क्लीनिक सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय, कानपुर नगर में दीपोत्सव महोत्सव पर एक्जीवेशन लगाकर, मोतीझील परिसर के एक्जीवेशन में उपस्थित जनमानस को पम्फलेट बाटकर विधिक जानकारी दी गयी।
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में पीएलवीगण द्वारा लक्ष्मीपुरवा, खासबाजार, तवाई का हाता, एवं जीआरपी कानपुर नगर सेन्ट्रल स्टेशन में, पम्फलेट बाटकर विधिक जानकारी दी गयी।