Breaking News

जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा श्याम नगर व देहलीसुजानपुर के भवानीपुर क्षेत्र में पाए गए जीका वायरस से संक्रमित घनात्मक मरीजों के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया

कानपुर 6 नवम्बर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा आज श्याम नगर व देहलीसुजानपुर के भवानीपुर क्षेत्र में पाए गए जीका वायरस से संक्रमित घनात्मक मरीजों के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग, सैम्पलिंग के कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपके घर में सर्वे का कार्य किया गया, इस पर संबंधित के द्वारा बताया गया कि टीम आई थी जिनके द्वारा सर्वे किया गया है। उन्होंने जानकारी करते हुए पूछा कि जीका कन्ट्रोल रूम से मरीज की स्थिति जानने हेतु काल आई थी। इस पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह शाम कॉल आती है, मरीज की स्थिति ठीक है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रे ट(पंचम), नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित कमांड सेंटर (आई. सी.सी.सी.) में स्थापित जीका वायरस कन्ट्रोल रूम में जीका वायरस की रोकथाम हेतु कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन जीका वायरस संक्रमण से घनात्मक आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु दिन में दो बार कॉल अवश्य की जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की घर सर्विलांशन, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग आदि अन्य किए जाने वाले कार्य की मॉनीटरिंग नगर निगम के संबंधित अधिकारी अपनी उपस्थिति में कार्य सम्पादित कराए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मरीज जीका वायरस संक्रमण में घनात्मक आए थे, उन सभी मरीजों की दूसरी जीका संक्रमण परीक्षण की जांच निर्धारित समय पर की जाती रहे। इसके लिए सूची बनाकर उसकी मॉनीटरिंग करते हुए टीमें भेजी जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर नेपाल सिंह समेत समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।