Breaking News

एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (01-15 सितंबर 2022) के अंतर्गत “Beat Plastic Pollution” विषय पर वेबीनार का आयोजन

कानपुर 15 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज, कानपुर में अंग्रेजी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता पखवाड़ा (०1-15 सितंबर 2022) के तत्वावधान में “Beat Plastic Pollution” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती कोमल सरोज ने किया| अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अलका टंडन ने विषय का परिचय दिया| महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुमन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता रही| प्राचार्या महोदया ने अपने वक्तव्य में वर्तमान जीवन में प्लास्टिक के अतिशय प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए एकल प्रयोग प्लास्टिक का बहिष्कार करने की बात कही| उन्होंने जीव, जंतुओं, नदियों एवं समुद्रों पर प्लास्टिक के भयानक दुष्प्रभाव को उजागर किया तथा कपड़े के बैग के प्रयोग पर जोर दिया| महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ निशा अग्रवाल ने आम जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग न करने पर बल दिया| रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ गार्गी यादव ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही| शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति पांडे ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की| वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने गाय एवं मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्लास्टिक के परस्पर दुष्प्रभाव पर पीपीटी प्रस्तुत किया| समाजशास्त्र की डॉ मीनाक्षी व्यास ने प्रत्येक व्यक्ति को भावी पीढ़ी के भविष्य हेतु स्वयं प्लास्टिक का प्रयोग न करने का प्रण लेने की बात कही| शिक्षा विभाग की श्रीमती रिचा सिंह ने गाय एवं समुद्री जीव के कल्याण हेतु सरकार के प्रयास के बारे में हमें जागरूक किया| इस वेबिनार में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया| श्रेया दीक्षित और ओमाक्षी पंडित ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पूजा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया|

Read More »

फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो सवार गुंडो ने मचाया उत्पात

कानपुर 15 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता बर्रा सचान चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो सवार गुंडो ने मचाया उत्पात बीच चौराहे पर खड़ी गाड़ियों में की जमकर तोड़ फोड़

दो गाड़ियों के बदमाशो ने तोड़े शीशे गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

चौराहे से पुलिस पिकेट रही नदारद यादव मार्केट पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर हुई घटना

पूरी वारदात से बर्रा थाना पुलिस बनी रही अनजान

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बर्रा थाने का फ़ोर्स

चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद आरोपी मौके से फरार।

Read More »

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के सचिव श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 सितम्बर 2022 को जनपद न्यायालय, कानपुर नगर परिसर में जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों व कानपुर बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में प्रातः 10.00 बजे हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम न्यायालय परिसर के प्रथम तल पर आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री संदीप जैन, जनपद न्यायाधीश महोदय, श्री सैय्यम मऊज बिन आसिम, न्यायाधीश कामर्शियल कोर्ट व श्री डी० के० तिवारी व श्री आर० के० शुक्ला, न्यायाधीश एम.ए.सी.टी., कानपु नगर व कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि चूंकि हम सभी हिन्दी क्षेत्र के निवासी है, हिन्दी हम लोगो की मातृभाषा है जिसका सीधा सम्बन्ध लोगों के हृदय से है। वादकारियों को यह जानने का पूरा हक है कि उनके मामलें में निर्णय किन विधि व्यवस्थाओं एवं विधि प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुये किया गया है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण से न्यायालय के सभी कार्य हिन्दी में करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीशगण श्री संतोष कुमार तिवारी, श्री चन्द्रगुप्त, श्री विकास गोयल, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शिखा रानी जायसवाल आदि एवं बार व लायर्स के पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री पवन तिवारी, श्री अनूप शुक्ला, श्री सुकर्ण सिह एवं श्री अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »

एस०एन० सेन बा० वि० पी० जी० कॉलेज द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन

कानपुर 14 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता एस०एन० सेन बा० वि० पी० जी० कॉलेज, कानपुर में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर राकेश शुक्ल हिंदी विभाग विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज कानपुर, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुमन, हिंदी विभागाध्यक्ष रचना शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन, जिसका विषय : “विश्व पटल पर हिंदी का महत्व” तथा विभाग की छात्राओं द्वारा तैयार की गई आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पंचलाइट का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।
विश्व पटल पर हिंदी का महत्व विषय पर मुख्य वक्ता ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान विश्व श्रृंखल भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य भी हिंदी ने ही किया था विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक छोटे से कालखंड में हिंदी को जो अहर्ता और प्रतिष्ठा प्राप्त हुई वह हिंदी के कारण।

प्राचार्या डॉ सुमन ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप राम दरबार भेंट किया। प्राचार्या ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हिंदी संपूर्ण भारत को राष्ट्रीय भाव से जोड़ने वाली भाषा है। विश्व पटल पर हिंदी के बढ़ते प्रभाव को अब स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है हिंदी विश्व बाजार में अपनी गहरी पैठ बना चुकी है और हिंदी भाषा का भविष्य उज्जवल है।
मुख्य वक्ता एवं प्राचार्या द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर कहानी का मंचन में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
हिंदी विभाग की सहायक प्रवक्ता रेशमा ने विषय प्रवर्तन किया। मुख्य वक्ता का परिचय विभाग की प्रवक्ता डॉ० दीपाली गुप्ता ने एवम अंकिता शर्मा ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

हिंदी दिवस समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभा बाजपेई ने तथा आभार ज्ञापन रचना शर्मा ने किया।

Read More »

हिन्दी दिवस

हम गुलाम इसलिए हुए क्योंकि हमने अपने देश मे विदेशियों को आने दिया वो तो चले गये लेकिन उनकी भाषा का जाल इस कदर फैला है ।जिस वजह से हम आज हिन्दी दिवस मना रहे । कभी सुना है इंग्लिश डे मनाते हुए नही न? तो अपने देश अपनी भाषा का सम्मान करें जन जन मे यह जागरूकता फैलाए कि हिन्दी पढना ,बोलना ,लिखना आना ही चाहिए । अब बात ये है कि हम हिन्दुस्तानी अपनी ही भाषा हिन्दी को दिवस के रूप मे मनाने कि क्या जरूरत आ पड़ी? क्या हम मजबूर हैं अपने ही देश अपनी मात्र भाषा को बोलने ,पढने ,लिखने मे ? भाषा कोई त्योहार नही जो कुछ दिन मना कर हम भूल जायें।इसलिए मनाए नही इसे अपने जीवन मे गर्व से शामिल करें 💐🙏अपर्णा सिंह लखनऊ 

Read More »

जिला एकीकरण समिति जनपद कानपुर की बैठक का आयोजन

कानपुर नगर, दिनांक 14 सितम्बर, 2022(सू0वि0) जिला एकीकरण समिति जनपद कानपुर नगर की बैठक का आयोजन विकास भवन के सभागार में श्री डी0के0 सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एकीकरण पर अपने संबोधन में सतेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवारों को उनका लाभ दिलाये जाने का सुझाव दिया गया। सर्वेश कुमार पाण्डेय समाजसेवी द्वारा विद्यालयों में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास से परिचय कराये जाने के संबंध में उनके त्याग एवं देश की स्वतंत्रता के लिए किए गये योगदान को पाठ्यपुस्तको के माध्यम से परिचित कराने का सुझाव दिया गया। श्री हाजी अजमत अली समाजसेवी द्वारा कोरोना काल में दिवंगत शहर वासियों के परिवारों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं उनका लाभ दिलाये जाने में प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया साथ ही आगामी मोहम्मद साहब के जन्मदिवस एवं रामलीला कार्यक्रमों के आयोजन से पहले पानी, बिजली एवं सफाई जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने हेतु संबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया।
बैठक में उपस्थित श्रीमती मंजू भाटिया समाजसेविका द्वारा वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया एवं पालीथीन के स्थान पर कपडे से बने थैले जनमानस को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया, जिससे पर्यावरण को पॉलीथीन के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकें। बैठक में प्रमुख रूप से श्री सुखदेव प्रसाद मिश्र, श्री विनय उत्तम, श्रीमती अर्चना भटनागर, अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर नगर के प्रतिनिधि श्री अंकित दीक्षित सहित अन्य गणमान्य समाजसेवी एवं संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अन्त मे परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री आर0के0 चौधरी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक का समापन किया गया।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज, के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस आयोजित

कानपुर 13 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता क्राइस्ट चर्च कॉलेज, के हिंदी विभाग द्वारा आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर की विशिष्टता यह थी कि हिंदी विभाग के पुस्तकालय का नवीनीकरण एवं नूतन नामकरण किया गया. उसे “बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ पुस्तकालय” का नाम दिया गया. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के पूर्व छात्र थे. उन्होंने स्नातक करने हेतु प्रवेश कला संकाय में लिया था, किन्तु स्वाधीनता संग्राम में असहयोग आन्दोलन में सक्रीय भागीदारी के कारण स्नातक पूर्ण न कर सके और 1921 में उन्हें पढ़ाई छोडनी पड़ी. वे आधुनिक काल में द्विवेदी युग के ऊर्जावान कवि, सतर्क गद्यकार और सचेत पत्रकार थे. आज जब भारत स्वतंत्रता के अमृत काल में है, तो हिंदी विभाग द्वारा उनके नाम से पुस्तकालय का नामकरण एवं नवीनीकरण करना बहुत उपयुक्त है. नवीन जी को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था और 1989 में उन पर डाक टिकट भी भारत सरकार द्वारा जारी किया गया. क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जोज़ेफ़ डेनियल ने इस पुस्तकालय एवं शोध कक्ष के नाम – “बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ पुस्तकालय” की उद्घोषणा की.
इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द सिंह ने किया. महाविद्यालय के छात्रों ने हिंदी भाषा और हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और बहुत सुन्दर स्वरचित कविताएँ भी साझा कीं. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग) ने भारत की बहुभाषिकता को उसकी ताकत बताया और मातृभाषा में शिक्षा का महत्व उजागर किया. उन्होंने नई शिक्षा नीति द्वारा भाषाओं के विकास और हिंदी के उन्नयन पर भी प्रकाश डाला.
हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा एक निबंध-लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसका विषय था – “बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन”. इस प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को आज इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. परिणाम इस प्रकार है – प्रथम – अंजलि सचान ; द्वितीय – ईशा विश्वकर्मा ; तृतीय – हर्षिता आर्या.
तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष, महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. जोज़ेफ़ डेनियल का अध्यक्षीय भाषण संपन्न हुआ. प्राचार्य ने हिंदी भाषा के महत्व और उसके प्रचार पर जोर देते हुए छात्रों को हिंदी सीखने व पढने के प्रति जागरूक किया. भाषा के रूप में हिंदी का महत्व केवल देश ही नहीं अपितु विश्व-भर में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और साथ ही इसके पढने व बोलने वालों की संख्या में भी अप्रतिम वृद्धि हुई है.
कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर श्री अवधेश मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. समस्त कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी विभाग की प्रो. सुजाता चतुर्वेदी द्वारा किया गया. इस समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सभी विभागों के शिक्षक-गण के बहुत उत्साह से भागीदारी की.

Read More »

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने रायपुरवा स्थित एसपीसीए हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

कानपुर 13 सितंबर जिला सूचना कार्यालय, जिलाधिकारी विशाख जी. एवं मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने आज रायपुरवा स्थित एसपीसीए हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आने वाले समस्त पशुओं का बेहतर तरीके से इलाज हो । पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 76 बड़े पशु , 57 छोटे पशु ,38 कुत्ते एवं बाज, कबूतर ,बंदर आदि अन्य प्रजाति के पशु यहां पर हैं सभी का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में एसपीसीए को और बेहतर तरीके से संचालित किए जाने के सम्बन्ध में नगर निगम , केडीए , एसपीसीए के सदस्य के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एसपीसीए में बेसहारा आवारा घायल पशुओं का ईलाज किया जाता है और कुछ बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने हेतु सीएसआर फण्ड से कार्य कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं पर क्रुरता करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

किरण बजाज को मिला शिक्षा रत्न सम्मान

भारतीय स्वरुप संवाददाता, विगत दिवस सर्व जागरूक संगठन की जिला अध्यक्ष व किरण क्लासेस की फाउंडर किरण बजाज को पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया। परिवार के फाउंडर राजू गावरी को गेस्ट ऑफ ऑनर मिला, जिस तरह आज चारों तरफ शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत प्रयास हो रहे हैं उसी तरह से जीनियस ब्रेन एवं एचआरडी मिशन में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए जीत तोड़ प्रयास कर रहे हैं, जिस प्रकार एक राष्ट्र के लिए पैसे व इकनोमिक की महत्वता होती है वह तभी प्राप्त हो सकती है जब वह शैक्षिक रूप से मजबूत हो हमारे देश के अध्यापक राष्ट्र के निर्माण के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं आज पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली के प्रांगण में जीनियस ब्रेन विद एचआरडी मिशन ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रहे एनजीओ, स्कूल, प्रिंसिपल, एजुकेटर को शिक्षा रत्न प्रदान करते हुए आज देश के राष्ट्र निर्माता यानी शिक्षक को सम्मानित किया गया| सर्व जागरूक संगठन व किरण क्लासेस की फाउंडर किरण बजाज जो कि बहुत से पिछड़े वर्ग के बच्चों व फिजिकल चैलेंज बच्चों को उठाने का निरंतर प्रयास कर रही हैं| उन्हें उनके सराहनीय प्रयास के लिए सम्मानित किया गया| वहीं हम सब साथ सम्मिलित परिवार जो कि एक ऐसा परिवार है जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से इंस्पायर्ड हुआ है| परिवार की ताकत को समझता हुआ वसुदेव कुटुंबकम को साबित करता है |जहां एक तरफ परिवार एकल हो रहे हैं और अपना मूल्य खो रहे हैं वही हम सब साथ सम्मिलित परिवार जो कि बढ़ चढ़कर परिवारिक रुप को महत्व देता हुआ सबका साथ व सबके विकास को सिद्ध करता हुआ आगे बढ़ रहा है| इनके फाऊंडर राजू गावरी जी जो कि सर्व जागरूक संगठन में भी सराहनीय कदम उठा रहे हैं| बाकी पूरे देश में से 100 स्कूल के शिक्षक वहां पर उपस्थित रहे| गुजरात से दिल्ली से सिरसा से हरियाणा से पंजाब से चंडीगढ़ से बहुत सारे जिलों से शिक्षक पहुंचे| वहां हम सब साथ सम्मिलित परिवार व सर्व जागरूक संगठन की टीम और किरण बजाज जिला अध्यक्ष व राजू गावरी फाउंडर चेयरपर्सन ऑफ हम सब साथ सम्मिलित परिवार, संदीप दीक्षित जी, प्राची अरोड़ा , मीना रानी जी, नीरज मलिक , कुसुमलता राठौर भी उस मौके पर मौजूद रहे

Read More »

एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज में 5 दिवसीय शिक्षक पर्व का संपन्न

कानपुर 10 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज कानपुर में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 5 सितंबर 2022 से 9 सितंबर 2022 तक मनाए जा रहे शिक्षक पर्व के पांचवे और अंतिम दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवम् प्रथम विशिष्ट अतिथि श्री प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव एवम् द्वितीय विशिष्ट अतिथि श्री शुभ्रो सेन, कोषाध्यक्ष एवम् आज की मुख्य अतिथि श्रीमति दीपाश्री सेन, आज के कार्यक्रम की अध्यक्षा एवम् प्राचार्या प्रो. सुमन, समापन सत्र प्रभारी प्रो. निशी प्रकाश एवम् शिक्षक पर्व प्रभारी प्रो. रेखा चौबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के द्वारा किया। श्रीमति ऋचा सिंह ने अपनी मधुर वाणी में सरस्वती वंदन कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया। प्रो. निशी प्रकाश ने स्वागत उद्बोधन दिया एवम् प्रो. रेखा चौबे ने पंच दिवसीय शिक्षक पर्व के अन्तर्गत संपादित कार्यक्रम – संकाय शिक्षकों का अभिवादन, अतिथि व्याख्यान, आशुवाचन प्रतियोगिता, वेबीनार, पोस्टर प्रदर्शनी, पुस्तक वाचन एवम् पैनल चर्चा आदि को समग्र रूप से सदन में प्रस्तुत किया जिसे श्रीमति रोली मिश्रा द्वारा एक वीडियो में संग्रहित कर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम श्रृंखला में आज छात्राओं हेतु लघु चल चित्र प्रदर्शन में शैक्षिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई जिससे सभी छात्राएं आनन्दित थीं।

प्राचार्या प्रो. सुमन ने मुख्य अतिथि श्रीमति दीपाश्री सेन को उत्तरीय तथा सरस्वती सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। सेन महाविद्यालय एक महिला शिक्षक के रूप में श्रीमति दीपाश्री सेन को सम्मानित कर हर्ष का अनुभव कर रहा है। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में सेन परिवार के शैक्षिक कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समस्त महिला शिक्षकों का भावविभोर अभिवादन किया। विशिष्ट अतिथि श्री शुभ्रो सेन ने महाविद्यालय उत्थान में शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। अंत में प्रो. सुमन की ओजस्वी वाणी ने कार्यक्रम के समापन में चार चांद लगा दिए। मंच संचालन श्रीमति किरन एवम् डॉ. प्रीती पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। शैक्षिक पर्व समिति ने कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति ने वातावरण को जीवंतता प्रदान की।

Read More »