जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के सचिव श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 सितम्बर 2022 को जनपद न्यायालय, कानपुर नगर परिसर में जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों व कानपुर बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं की उपस्थिति में प्रातः 10.00 बजे हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम न्यायालय परिसर के प्रथम तल पर आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री संदीप जैन, जनपद न्यायाधीश महोदय, श्री सैय्यम मऊज बिन आसिम, न्यायाधीश कामर्शियल कोर्ट व श्री डी० के० तिवारी व श्री आर० के० शुक्ला, न्यायाधीश एम.ए.सी.टी., कानपु नगर व कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि चूंकि हम सभी हिन्दी क्षेत्र के निवासी है, हिन्दी हम लोगो की मातृभाषा है जिसका सीधा सम्बन्ध लोगों के हृदय से है। वादकारियों को यह जानने का पूरा हक है कि उनके मामलें में निर्णय किन विधि व्यवस्थाओं एवं विधि प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुये किया गया है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण से न्यायालय के सभी कार्य हिन्दी में करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीशगण श्री संतोष कुमार तिवारी, श्री चन्द्रगुप्त, श्री विकास गोयल, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शिखा रानी जायसवाल आदि एवं बार व लायर्स के पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री पवन तिवारी, श्री अनूप शुक्ला, श्री सुकर्ण सिह एवं श्री अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।