Breaking News

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने रायपुरवा स्थित एसपीसीए हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

कानपुर 13 सितंबर जिला सूचना कार्यालय, जिलाधिकारी विशाख जी. एवं मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने आज रायपुरवा स्थित एसपीसीए हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आने वाले समस्त पशुओं का बेहतर तरीके से इलाज हो । पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 76 बड़े पशु , 57 छोटे पशु ,38 कुत्ते एवं बाज, कबूतर ,बंदर आदि अन्य प्रजाति के पशु यहां पर हैं सभी का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में एसपीसीए को और बेहतर तरीके से संचालित किए जाने के सम्बन्ध में नगर निगम , केडीए , एसपीसीए के सदस्य के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एसपीसीए में बेसहारा आवारा घायल पशुओं का ईलाज किया जाता है और कुछ बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने हेतु सीएसआर फण्ड से कार्य कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं पर क्रुरता करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।