Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड के हजारीबाग में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया, 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने झारखंड की विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कुछ दिन पहले सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अपने जमशेदपुर आगमन को याद किया। श्री मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को पक्के मकान सौंपने का जिक्र किया। आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण और कल्याण से जुड़ी आज की 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आदिवासी समुदायों के प्रति सरकार की प्राथमिकता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज की परियोजनाओं के लिए झारखंड और भारत के लोगों को बधाई दी।

महात्मा गांधीजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी कल्याण के प्रति उनकी दृष्टि और विचार भारत की पूंजी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का मानना ​​था कि भारत तभी प्रगति कर सकता है जब आदिवासी समाज तेज गति से प्रगति करे। श्री मोदी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी उत्थान पर अधिकतम ध्यान दे रही है और आज धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत, लगभग 80,000 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 550 जिलों में 63,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि इन आदिवासी बहुल गांवों में सामाजिक-आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा और इसका लाभ देश के 5 करोड़ से अधिक आदिवासी भाई-बहनों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा, “झारखंड के आदिवासी समाज को भी इससे बहुत लाभ होगा।”

प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से की जा रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड से पीएम-जनमन योजना की शुरुआत की गई थी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 15 नवंबर, 2024 को जनजातीय गौरव दिवस पर भारत पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम-जनमन योजना के माध्यम से देश के उन आदिवासी क्षेत्रों तक विकास का लाभ पहुंच रहा है, जो पीछे रह गए थे। श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पीएम-जनमन योजना के तहत आज लगभग 1350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। योजना के बारे में चर्चा करते हुए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सबसे पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर जीवन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।

झारखंड में अपने पहले वर्ष में ही पीएम-जनमन योजना की कई उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि 950 से अधिक अति पिछड़े गांवों में हर घर में पानी पहुंचाने का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 35 वनधन विकास केंद्रों को भी मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री ने सुदूर आदिवासी क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जो प्रगति के समान अवसर प्रदान करके आदिवासी समाज को बदलने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जब आदिवासी युवाओं को शिक्षा और अवसर मिलेंगे तो आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा। इसके लिए, श्री मोदी ने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाने के अभियान में जुटी है। प्रधानमंत्री ने आज 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन और 25 नए विद्यालयों की आधारशिला रखने का जिक्र करते हुए कहा कि एकलव्य विद्यालयों को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए और उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने प्रत्येक विद्यालय का बजट भी लगभग दोगुना कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सही प्रयास किए जाने पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी युवा आगे बढ़ेंगे और देश को उनकी क्षमताओं से लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार और जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पृष्ठभूमि

देश भर में आदिवासी समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया। यह अभियान 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभान्वित करते हुए लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा। इसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा कार्यान्वित 25 क्रियाकलापों के माध्यम से सामाजिक आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को पूरा करना है।

आदिवासी समुदायों के लिए शैक्षिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ने 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और स्कूलों के 10 छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने पीएम जनमन के तहत कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी अनावरण किया, जिसमें लगभग 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का संचालन, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक पीवीटीजी गांवों को ‘नल से जल’ से परिपूर्ण करना शामिल है।

Read More »

प्रधानमंत्री स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी 31 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ाई गई

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले स्मृति चिन्हों के अनूठे संग्रह की असाधारण ई-नीलामी को तिथि को आगे बढ़ा दिया है। यह नीलामी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती है।

आरंभ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित यह नीलामी अब 31 अक्टूबर 2024 तक भागीदारी के लिए खुली रहेगी। इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट: https://pmmementos.gov.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और नीलामी में भाग ले सकते हैं।

इस नीलामी में प्रस्तुत की जाने वाली वस्तुओं में पारंपरिक कला रूपों की एक श्रृंखला है, जिसमें जीवंत चित्रकारी, भव्य मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प, आकर्षक लोक और आदिवासी कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। इन खजानों में पारंपरिक अंगवस्त्र, दुशाला, शिरोवस्ट्र और औपचारिक तलवारें सहित सम्मान और आदर के प्रतीक के रूप में पारंपरिक रूप से दी जाने वाली वस्तुएँ शामिल हैं।

खादी का दुशाला, चांदी की जरदोज़ी के वस्त्र, माता नी पचेड़ी कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी उल्लेखनीय वस्तुएं भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हुए, इनमें चार चांद लगाती हैं । नीलामी की एक प्रमुख विशेषता पैरा ओलंपिक, 2024 से खेल स्मृति चिन्ह हैं। प्रत्येक खेल स्मृति चिन्ह एथलीटों के असाधारण एथलेटिकता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, जो उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का प्रमाण है। यह स्मृति चिन्ह न केवल उनकी उपलब्धियों का सम्मान है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा है।

वर्तमान ई-नीलामी सफल नीलामियों की श्रृंखला में छठा संस्करण है, जिसे शुरू में जनवरी 2019 में प्रारंभ किया गया था। पिछले संस्करणों की तरह, नीलामी के इस संस्करण से प्राप्त आय भी नमामि गंगे परियोजना में योगदान देगी। यह परियोजना केंद्र सरकार की प्रमुख पहल है जो हमारी राष्ट्रीय नदी, गंगा के संरक्षण और पुनरुद्धार और इसके कमजोर पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए समर्पित है। इस नीलामी के माध्यम से प्राप्त धन का उपयोग इस श्रेष्ठ कार्य में किया जाएगा जो पर्यावरण के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।  

Read More »

जानिए क्या है कानपुर में सड़क के जर्जर होने कि असल वजह..क्या हो सकता है समाधान?

क्षेत्र कानपुर की सड़कों पर निकलते ही यह आभास हो जाता है कि सड़क पर गड्ढों का मौत रूपी मायाजाल फैला है …कानपुर में कई जगहों पर बनी सड़के कुछ ही समय बाद टूटकर चकनाचूर होने लगती हैं …और बनने के चंद समय बाद सीधी सपाट सड़के बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाती हैं …और इन्हीं कानपुर में सड़कों पर बने गड्ढे से होकर कई लोगों की मौत की खबर निकालती हैं …अब यह बात आम हो गई है कि कानपुर में सड़कों पर अचानक गाड़ी गड्ढे में गई और फिर बड़ी दुर्घटना हो गई ..कानपुर में यह हाल किसी गली कूचों का नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी में सड़कों का भी है समस्या यह नहीं है कि यहां पर सड़कों का निर्माण नहीं होता है समस्या यह है कि यहां पर सड़के बनने के चंद समय बाद चकनाचूर होनी शुरू हो जाती हैं ..सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का निर्माण करवाती है और फिर चंद समय बाद यही सड़के बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होकर बदहाली का रोना रोने लगते हैं है यानी सरकार का किया गया खर्च चंद ही समय बाद पानी में डूब जाता है .. यहां पर असल समस्या यह बिल्कुल नहीं की सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है ?बल्कि यहां असल समस्या यह है सड़के बनने के बाद चंद समय में ही चकनाचूर हो जाती हैं …इसके पीछे एक नहीं कई कारण रहते हैं ..सबसे पहला कारण सड़के बनने के कुछ समय बाद सड़कों पर किसी नई पाइपलाइन को डालने के लिए सड़कों को खोदा जाता है ..

और फिर बिना किसी मानकता के इन गड्ढों को भर दिया जाता है …जिसके परिणाम स्वरूप चंद ही समय बाद यह गड्ढे बड़े-बड़े मौत रूपी तालाबों में तब्दील हो जाते है … अगर इन गड्ढों के कारण किसी कि मौत होती है तो यह मात्र दुर्घटना नहीं बल्कि मौत की साजिश है !और इस साजिश में गुनहगार एक नहीं बल्कि कई लोग हैं जैसे सबसे पहले गुनहगार वह है जिसने सड़क निर्माण में धांधली करी ,और दूसरा गुनहगार वह है जिसने सड़क खुदाई के दौरान किए गए गड्ढे से मिट्टी को चोरी कर मौत का तालाब बनाने में सहायता करी ..और अगले गुनहगार वह लोग हैं जो लोग कम भार वाली सड़कों पर अधिक भार वाली गाड़ी लेकर फर्राटा भरते हैं … जिस कारण भी सड़के जल्द से जल्द चकनाचूर होने लगती हैं ! फिलहाल यूपी कि तमाम सड़कों को सही करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने अभी अभी हाल ही में कहा है …”की सड़क निर्माण के लिए बजट कि कोई कमी नहीं है …सड़कों का निर्माण करवाया जाए व जर्जर सड़कों को ठीक करवाया जाए “लेकिन संभवत योगी का यह फरमान काम नहीं आएगा …ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण के लिए सरकार अच्छा खासा रुपए खर्च कर चुकी है …लेकिन फिर भी आज सड़के जर्जर पड़ी हैं ..ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इन सड़कों की हालत को सही करने का सही तरीका क्या है ?इस बात को अगर हम कम शब्दों में समझें तो इसका केवल एक उपचार है जिन लोगों ने सड़कों के निर्माण में धांधली करी है या जिन लोगों ने मिट्टी चोरी कर सड़कों को तालाब तब्दील कराया है उन लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने वाला मुकदमा दर्ज होना चाहिए !~विश्लेषण:विकास बाजपेई

Read More »

कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

02 अक्टूबर, कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने आज 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री डी0के0 सिंह , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमारएवं अन्य उपस्थित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारजनों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित बच्चों को मिठाई वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो पर चलना चाहिए ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/अ0) रिंकी जायसवाल, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री वी0के0 सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमार जी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (षष्ठम्) विवेक मिश्रा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत मंदिर परिसर में सफाई और पौधारोपण

भारतीय स्वरूप संवाददाता स्वच्छता पखवाड़ा 2024 “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के नेतृत्व में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया तथा आनंदेश्वर मंदिर स्थित सीढियों पर सफाई करने के उपरांत फूलदार पौधे गमले में लगाकर वहां पर सौंदर्यकरण किया गया। छात्राओं ने वहां मौजूद लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, मंदिर परिसर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने तथा कचरा गंगा जी में ना फेंकने की अपील भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

Read More »

क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में “एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन” कोर्स की शुरुवात

भारतीय स्वरूप संवाददाता क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय कानपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में 6 दिनो तक चलने वाले थियेटर प्रोग्राम कोर्स जिसका विषय “एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन ” की शुरुवात हुई जिसका संचालन मुख्य अतिथि प्रो. विभांशु वैभव जी के मार्गदर्शन से होना है कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “क्राइस्ट चर्चियन “२०२२ -२४ का अनावरण मुख्य अतिथि प्रो. विभांशु वैभव, प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल, उप -प्राचार्य प्रो. श्वेता चंद्रा, पत्रिका की मुख्य संपादक एवम हिंदी विभाग की आचार्या प्रो. सुजाता चतुर्वेदी ,एवम को-कैरिकुलर कमेटी की कोऑर्डिनेटर एवम कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर प्रो. मीत कमल द्वारा किया गया।प्रो. विभांशु वैभव जी ने कहा “नाट्य कला और रंगमंचन हमारे पुराणों वेदों में है जो हमे अपने जीवन में आत्मशात करना सिखाता है,साथ उन्होंने रंगमंच की सारी पीढ़ियों तथा उस समय के विकास को भी बताया ,
कार्यक्रम संचालक प्रो. मीत कमल जी ने कहा ” कॉन्फिडेंस, इंटरेक्शन और डिसिप्लिन नाट्य कला एवम रंगमंच का आधार है” कार्यक्रम सभी के लिए परस्पर संवादात्मक रहा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्या, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रो. मीत कमल, को-कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेरणा दीक्षित, डॉ अर्चना वर्मा तथा प्रो.सुजाता चतुर्वेदी,प्रो. आर के जुनेजा ,प्रो. आर पी मिश्रा प्रो. आशीष तोमर, प्रो. अरुणेश शुक्ला, कोर्स में प्रतिभागी छात्र छात्रा स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर कांची त्रिपाठी, सुंदरम मिश्रा, आर्यन जयसवाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Read More »

एस .एन. सेन बालिका महाविद्यालय में 155वाँ गांधी जयंती समारोह संपन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता एस .एन. सेन बालिका महाविद्यालय में शासन द्वारा आदेशित 02 अक्टूबर 2024 को 155वाँ गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.सुमन ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया ।
इसके पश्चात शिक्षिकाओं, लिपिकगण एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित की गई।
इसके पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा गांधी जी के भजनों द्वारा सामूहिक गान के माध्यम से श्रद्धांजलि समर्पित की गई।महिमा ,संजोली, भूमि गुप्ता,रिया वर्मा आदि छात्राओं ने अपने वक्तव्य द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन परिचय एवं उनके विचारों को सबसे साझा किया। छात्राओं दिव्यांशी, अदिति, प्रियंका, रिया एवं श्रद्धा आदि ने रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, सरोजिनी नायडू, सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू तथा कल्पना दत्त आदि स्वतंत्रता सेनानियों का वेशभूषा प्रस्तुतिकरण किया गया।
साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कराया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 01अक्टूबर 2024 को छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में सफाई अभियान तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।इस अवसर पर गांधी जी के जीवन मूल्यों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई। समारोह में सभी शिक्षिकाएं, लिपिकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था राष्ट्रीय पर्व समिति द्वारा किया गया

Read More »

एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर भाषण आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज कानपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आज दिनाँक 28-09-2024 को दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर एक विभागीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कुलानुशासिका कैप्टन ममता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा सिंह तोमर, डाॅ. संगीता सिंह तथा एन.सी.सी. प्रभारी सुश्री प्रीति यादव ने सरस्वती प्रतिमा एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के साथ किया। भाषण प्रतियोगिता में शिक्षा शास्त्र विभाग की लगभग 20 छात्राओं ने सहभागिता की| कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन से संबंधित उनके शैक्षिक अनुभव पर अपने विचार साझा किए। प्रतियोगिता का निर्णय कैप्टन ममता अग्रवाल तथा सुश्री प्रीति यादव ने किय। मुस्कान द्विवेदी ने प्रथम स्थान, अंजलि चौरसिया ने द्वितीय, स्नेहा ने तृतीय, तथा दीक्षा सिंह ने सान्त्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।

प्रो. चित्रा ने अंत्योदय की उपादेयता स्पष्ट करते हुए छात्राओं के प्रयास की सराहना की। कैप्टन ममता अग्रवाल ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डाॅ. संगीता सिंह, डाॅ. अनामिका, प्रीति यादव, डाॅ. रेनु शुक्ला ने अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों एवं फूड प्लाजा पर की गई सफाई

भारतीय स्वरूप संवाददाता स्वच्छता पखवाड़ा 2024 “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता रैली निकालकर जनजागरूकता अभियान चलाया तथा सार्वजनिक स्थानो- फूड प्लाजा आदि पर गंदगी, प्लास्टिक कप, पाउच, प्लास्टिक बोतल व पॉलिथीन आदि की सफाई करने के उपरांत डस्टबिन में डाला। छात्राओं ने वहां मौजूद लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की । तथा रीयूज, रिड्यूस, रिसाइकल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। सेपलिंग प्लांटेशन कर स्वच्छता के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया

Read More »

एस एन सेन बालिका महाविद्यालय में मनाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता एस एन सेन बालिका महाविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक मनाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2024” के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सुमन ने आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया l उन्होनें देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही नीतियों पर प्रकाश डालाl अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ निशा वर्मा ने स्वयंसेविकाओं को किसी भी तरह का एक कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें रोजगार के लिए दूसरों पर निर्भर न होना पड़े l मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में 8 छात्राओं ने प्रतिभाग लिया जिनमें से भूमि गुप्ता प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय , मौली दुबे तृतीय स्थान पर रहीं l कार्यक्रम में डॉ निशि प्रकाश, डॉ अल्का टण्डन, डॉ प्रीति यादव (NCC), डॉ श्वेता रानी (NSS) तथा कोमल दिवाकर, मुस्कान राठौर, साक्षी, छवी, श्रद्धा वर्मा, नंदिका श्रीवास्तव, रिया वर्मा , अंशिका सिंह सहित 50 स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

Read More »