भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 28 फरवरी एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पी.जी. महाविद्यालय में सर सी. वी. रमन की रमन प्रभाव की खोज की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ. सुनीत गुप्ता द्वारा छात्राओं को सी पी आर के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. सुनीत गुप्ता आईएमए द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं एवं प्राणोदय संस्थान से जुड़ कर पिछले २२ वर्षों से निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण डॉ. सुनीत गुप्ता, प्रो. गार्गी यादव, कैप्टेन ममता अग्रवाल, प्रो. रेखा चौबे एवं प्रो. अलका टंडन द्वारा किया गया। डॉ सुनीत गुप्ता ने सी.पी.आर की ट्रेनिंग को डमी पर प्रदर्शित किया । इसके पश्चात छात्राओं ने भी डमी पर अभ्यास किया । अचानक हृदयाघात के शिकार व्यक्ति, दुर्घटना में घायल, करंट की चपेट में आए व्यक्ति का जीवन बचाने में सी.पी.आर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का महत्व समझाते हुए उन्होंने छात्राओं को हृदय का संकेत समझने और जान बचाने का हुनर सिखाया। उन्होंने बताया कि तीन मिनट के अंदर सीपीआर शुरू कर देने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन के संचरण को पहुंचाया जा सकता है जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। डमी पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी प्रशिक्षण हासिल किया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर गार्गी यादव ने किया एवं मंच संचालन डॉक्टर अमिता सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।