भारतीय स्वरूप संवाददाता नेवादा कौशाम्बी, नेवादा ब्लॉक के अंतरगत एक ऐसा हॉस्पिटल जहां इन दिनों बिना किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर के इंटर पास एक महिला जिसको कभी उस हॉस्पिटल की देख रेख के लिए रखा गया था। कुछ दिन बाद उस महिला और डॉक्टर के बीच दोस्ती बढ़ी और उस डॉक्टर की अहमियत घटती गई और चाय पिलाने वाली सहायक डॉक्टर बन बैठी।
कहानी यही नहीं खत्म होती डॉक्टर साहब अपने अपयश को देखते हुए उस हॉस्पिटल को छोड़ कर पीपल गांव चले गए और वह महिला डॉक्टर उस हॉस्पिटल के नाम पर गरीब और अनपढ़ मरीजों से मोटी रकम वसूलना शुरू कर दिया। फर्जी
एक्स रे के आधार पर आपरेशन से लेकर प्रसव तक की बीड़ा उठा लिया।
बात हो रही है यस हॉस्पिटल तिल्हापुर मोड़ नेवादा रोड डॉक्टर सीमा कुशवाहा की