Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्व प्रशिक्षण एवम् जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

कानपुर | दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के दिशा निर्देशन में एनएसएस ग्रुप लीडर्स और स्वयं सेविकाओं ने बस्ती में जाकर बस्तिवासियों को योग और प्राणायाम के लाभों से अवगत करवाया तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया। सभी से प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने का आग्रह किया। कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास भी कराया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा, प्रो स्वाति सक्सेना, डॉ अंजना श्रीवास्तव समेत समस्त स्वयं सेविकाओं, बस्ती वासियों आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Read More »

भाव और विश्वास इन्सान की खुद के अंतर मन की उपज है

दोस्तों ! ज़िन्दगी बहुत ही सरल और सीधी है हम लोगों ने ही उसे मुश्किल बना रखा है किसी भी चीज़ को पाना हो अगर ,तो पहले विश्वास करना पढ़ता है।चाहे वो दुनिया की कोई खुवाईशात हो या रब को पाने की चाहत ..बात सिर्फ़ विश्वास की है।
ऐलिस मेरी सहेली स्पेन से मुझे मिलने आ रही थी।ऐयरपोर्ट पर काफ़ी इंतज़ार के बाद मैं अपने डाईवर को गाड़ी पार्किंग में पार्क करने के लिए फ़ोन करने ही वाली थी कि पीछे से ज़ोर से आवाज़ सुनाई दी। हाय स्मिता !
मैंने मुड़ कर देखा।ऐलिस भागती हुई आई और मेरे गले लग गई। मेरी सहेली ऐलिस जो मेरे ही शहर में रहा करती थी फिर कुछ सालों बाद वो स्पेन चली गई।मैंने कहा !कैसी हो ऐलिस ? कैसा रहा सफ़र ?इतने सालों बाद मिल रही हो।दुबली भी हो गई हो।मेरे गले में बाँहें डाल कर बोली !जल्दी से मुझे घर चलो ।बहुत थक गई हूँ ।फिर आराम से बातें करते हैं।उसने अपना बैग उठाया और हम गाड़ी में बैठ कर घर आ गये। बड़ी ख़ुश थी मुझे मिल कर।कहने लगी मुझे बहुत इन्तज़ार था तुम से मिलने का।घर आ कर चाय का प्याला ले कर हम दोनों बैठ गये। मैंने पूछा ! कैसे आना हुआ इस बार ? ऐलिस ने लम्बी सी साँस ली और कहने लगी !टूट सी गई हूँ अब तो।मेरी स्पेन की नौकरी चली गई ,जो बिज़नेस था वो चल ही नहीं सका।सोचा शादी कर लूँ उसके लिए मुझे कोई ढंग का लड़का ही नहीं मिल पाया।मेरी गाड़ी का भी पिछले महीने ऐकसीडैंट हो गया मैं उदास हो गई थी ,सोचा इंग्लैंड हो कर आती हूँ ,तुम्हें भी मिलना हो जायेगा और अपने भाई से भी स्कॉटलैंड में मिल लूँगी।रात को देर तक बैठे बातें करते रहे ।सुबह पता नहीं क्या मेरे मन में आया।मेरे घर में मंदिर बना हुआ है जहां एक क्षीं यंत्र पड़ा था। लोग बहुत तरहां से रब की भक्ति करते हैं मगर मैं भाव से भक्ति में विश्वास करती हूँ ,न की कर्मकांड पर या यूँ कह सकती हूँ कि मुझे भक्ति करना आता ही नहीं। रब को रिझाना कैसे हैं शायद जानती ही नही मैं ।मैंने कहा ऐलिस ये क्षीं यंत्र तुम ले जाओ किसी महात्मा ने मुझे दिया था और मैंने थोड़ा सा कुम कुम उसे दे दिया और कहा कि रोज़ क्षीं यंत्र के ऊपर कुम कुम का अभिषेक कर दिया करना ,शायद तुम्हारे सब काम ठीक हो जाए।किसी महात्मा ने ऐसा ही कहा था मुझे ये यंत्र देते हुए।ये क्षीं यंत्र मुझे महात्मा जी ने शायद तुम्हारे लिये ही दिया हो।कह कर मैंने क्षीं यंत्र उसे दे दिया। ऐलिस अगले दिन की फ़्लाइट से अपने भाई से मिलने स्कॉटलैंड चली गई। वक़्त गुजरने लगा। पाँच साल हो चुके थे।इक रोज़ ऐलिस का फ़ोन आया कि स्मिता मैं तुम्हारे शहर में हूँ ,तुम्हें मिलने आ रही हूँ ।मैं हैरान थी आज एकदम अचानक से कैसे?उसी शाम ऐलिस घर आई।बेहद खुश थी मैंने पूछा !
कैसी हो? कहने लगी मैं बहुत खुश हूँ मेरा बिज़नस बहुत अच्छा हो गया है अब मुझे नौकरी की कोई ज़रूरत नहीं रही। घर भी ले लिया मैंने। नई गाड़ी भी ले ली है।और आज से तीन महीने बाद मेरी शादी है उसी का इन्वाइट देने आई हूँ तुम्हें।
मैं आजकल देश विदेश बहुत ट्रैवल करती हूँ और कहने लगी !
जहां भी जाती हूँ तुम्हारा दिया हुआ यंत्र साथ ले जाती हूँ।माई डियर फ्रैंड!ये सब तेरी वजह से हुआ है ,मैं हैरान थी ये सुन कर।मैंने पूछा !
मेरी वजह से ? कहने लगी !
हाँ हाँ तुम्हारी वजह से ही मैं सब कुछ वापस पा सकी।फिर बताने लगी तुम्हारा दिया हुआ क्षीं यंत्र मैं हर जगह ले कर जाती हूँ जैसा तुमने कहा था वैसे ही क्षीं यंत्र का अभिषेक करती हूँ। सब ठीक हो गया मेरा।ख़ुशी से उसने मुझे गले से लगा लिया ।कहने लगी !तुम मेरी बहुत स्पेशल सहेली हो। मैं उसकी ख़ुशी से बहुत खुश हो भी रही थी।ऐलिस जल्दी से एक बैग में से क्षीं यंत्र निकाल कर मुझे दिखाने लगी और एक पैकेट भी दिखाया। मैंने पूछा !ऐलिस ये क्या है ?कहने लगी !ये कुमकुम है।
मैंने पूछा कहाँ से ये लिया तुमने ? कहने लगी! ये तो हर गरोसरी शाप पर होता है। तुम्हारा दिया कुम कुम मेरे पास ख़त्म हो गया था तो मैं स्पेन में इक गरोसरी शाप पर गई। वहाँ का शाप ओनर स्पैनिश है। उसने कहा तुम ये ले ज़ाया करो ,ये भी लाल रंग का पाउडर है ,बस फिर क्या था मेरा काम बन गया।
मेरी आँखें नम हो रही थी उसकी बात सुन कर, उसकी मासूमियत देख कर और रब की मेहरबानियाँ देख कर ..असल में दोस्तों !
वो कुम कुम था ही नहीं ।
वो जो क्षीं यंत्र पर लगाया करती थी। वो लाल मिर्ची का पाउडर था। उसकी बातें सुन कर यहाँ ये समझ में आया मुझे कि उसे जो मिला है उसे उसके विश्वास से मिला है।उसने मुझ पर विश्वास करके मुझ से कुम कुम लिया और फिर उस स्पैनिश गरोसरी वाले इन्सान पर भरोसा किया ।ऐलिस का अपना ही विश्वास था कि सब ठीक हो जायेगा और हुआ भी।यहाँ इक और बात साफ़ हो गई भगवान को भाव व विश्वास चाहिए और कुछ नहीं।और हम इन्सान ही है जो कहते है ये करो ,वो करो ,तो ही काम होगा। मंत्र सही से नहीं किया तो काम ख़राब हो जायेंगे।भगवान को केवल भाव ,विश्वास ही प्रिय है ये दूध,दही,हल्दी,फल,फूल,धूप
बाती,तेल घी शहद जो भी हम भगवान को अर्पित करते हैं ,इसे हम पहले कहीं से ख़रीदते हैं या यूँ कह लीजिए ये सब भगवान के अपने ही बनाये हुये हैं।उसकी बनाई चीजों को ही भगवान पर अर्पित कर देते है और इसके विपरीत ..भाव और विश्वास ये दोनों चीजें खुद इन्सान की अपने अंतर मन की उपज है। ये वाक़या अपने आप में सब कुछ कह रहा है मुझे ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं।
दोस्तों।अगर आप का मन साफ़ सरल और छल कपट से दूर है ,यकीन कर सकता है विश्वास करता है तो ये मान कर चलो कि इक रोज़ वो सब होगा ….जैसा आप चाहते हैं
लेखिका स्मिता ✍️

Read More »

महाराष्ट्र के वारणा नगर में संपन्न एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा।

– एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा।
– केंद्र सरकार से प्रकाशकों ने अखबारी कागज से जी0 एस0 टी0 हटाने की मांग की।
– लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों के हित में विज्ञापन नीति-2020 में संशोधन करने की मांग उठी।
-लघु व मझोले वर्ग के अखबारों का विज्ञापन हिस्सेदारी कम करने पर सी0 बी0 सी0 की निंदा की।


वारणा नगर कोल्हापुर, महाराष्ट्र। भारतीय स्वरूप संवाददाता, एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 जून को वारणा नगर स्थित शेतकारी भवन के तात्या साहेब कोरे सभागार में महाराष्ट्र इकाई के तत्वावधान में एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ ज्ञान दायिनी देवी सरस्वती, छत्रपति शिवाजी महाराज, मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर को नमन कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बैठक में श्री चंदोला ने कहा, ” लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों का उत्पीड़न करना अति निंदनीय है और अगर उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो एसोसिएशन की सभी राज्यों की इकाइयां विरोध पर उतरने को बाध्य होंगी। श्री चंदोला ने डी ए वी पी को आगाह किया है कि वो छोटे और मझोले वर्ग के अखबारों की समस्याओं को नजरअंदाज न करे और विज्ञापन की हिस्सेदारी पर अतिक्रमण करना बंद करे।”
एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार ने कहा कि अखबारों के प्रकाशकों की समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है और अपने स्तर से अखबार मालिकों की ही नहीं अपितु पत्रकारों के उत्पीड़न सम्बन्धी हर मामले को प्रेस काउंसिल में उठा रहे हैं और निराकरण करवा रहे हैं।
कर्नाटक से पधारे माला बोदी ने कहा कि इस समय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पेनाल्टी से बचने के लिए वार्षिक रिटर्न भरने के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है। साथ ही आर एन आई द्वारा लगाई जा रही पेनाल्टी को रोकने का मुद्दा उठाया।
आंध्र प्रदेश से पधारे के0 परशुराम ने आंध्रा सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न का मामला उठाते हुए बताया कि प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है।
राजस्थान से पधारे राष्ट्रीय सचिव ड्रा0 अनन्त शर्मा ने कहा कि हेल्पलाइन बनाकर प्रकाशकों की समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास किया जायेगा।
गुजरात से पधारे महामंत्री शंकर एम0 कतीरा ने कहा कि अगली मीटिंग का आयोजन जल्द से जल्द करके प्रकाशकों की समस्याओं पर चर्चा करके केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।
वहीं गोपाल जी गुप्ता ने राजस्थान राज्य से प्रकाशित होने वाले अखबारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार, छोटे व मझोले वर्ग के समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करे। साथ ही भाषाई एकेडमी में पत्रकारों की सहभागिता करने की मांग रखी।
महाराष्ट्र राज्य इकाई अध्यक्ष प्रदीप देवीदास कुलकर्णी ने कहा कि सरकारों को छोटे व मझोले अखबारों की समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिये।
मप्र से आये अकरम खान ने पत्रकारों की उत्पीड़न सम्बन्धी घटनाओं का जिक्र करते हुए इन्हें रोकने हेतु उचित कदम उठाने की बात रखी।
कोरापुट उड़ीसा से आये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनोद महापात्रा ने कहा कि अधिकार अब कोई मांगने से नहीं देता, इस लिये अधिकार मांगने की नहीं बल्कि संवैधानिक दायरे में रहकर छीनने की जरूरत है। उन्होंने लघु श्रेणी के अखबारों के सम्पादकों की पेंशन सम्बन्धी समस्या को उठाया।
इस दौरान महाराष्ट्र इकाई द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित एसोसिएशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
बैठक में एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष प्रदीप देवीदास कुलकर्णी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अप्पा साहेब पाटिल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण पाटिल, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चंद्रशेखर गायकवाड़, अरुण राजाराम वडेकर, गोरख तावड़े, मुकुंद जोशी, नेता जी मेश्राम, मारुति, गावड़ी, सम्राट संगर, सुमित कुलकर्णी, दत्तदेश पांडेय, अरुण वडेकर, मारुति नावलाई, तेजश्वनी सूर्यवंशी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अतुल दीक्षित (कानपुर, देहरादून), गुजरात राज्य के अध्यक्ष मयूर बोरीचा, गुलाब सिंह भाटी, रमन बरोट, राजस्थान से धर्मेंद्र सोनी, गोपाल जी गुप्ता, मध्यप्रदेश से अकरम खान, कर्नाटक से वेणु गोपाल के0 नायक, तारिक वेलकर, आंध्र प्रदेश से के0 वेंकट रेड्डी, सेंडीरेड्डी कोंडलाराव, एम0 कमल कुमार उड़ीसा से पधारे चन्द्र कांता सूतर, बिनोद महापात्र सहित अनेक अखबारों के प्रकाशक मौजूद रहे।

Read More »

समाचार कानपुर से

 

फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार कार चालक ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के नाले में खुदाई अपनी कार

बाल बाल बचे बच्चा कार चालक और उसका साथी

थाना पनकी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है कार चालक

विजयनगर से पनकी की ओर जा रहा था कार चालक

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नाले में जा घुसी

तेज रफ़्तार कार चालक की चपेट में आने से बाल बाल रागीर

@@@@@

पनकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने बंटी बबली गैंग का किया पर्दाफ़ाश

पनकी पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी का महारती

शातिर सीधे साधे लोगो को बनाता था निशाना

शातिर अबतक 32 लाख से ज्यादा रुपए की कर चुका है धोखाधड़ी

धोखाधड़ी के महारती से पुलिस ने गहनता से की पूछताछ

पुलिसिया पूछताछ में शातिर के परिवार के और भी लोगो के सामिल होने की बात आई सामने

सामिल लोगो के तालाश में जुटी पुलिस

कानपुर कमिशनरेट थाना पनकी क्षेत्र का मामला

@@@@@

रेल बाजार थाना अंतर्गत E 51/2 खपरा मोहाल कैंटोमेंट बोर्ड व मकान मालिक की बिना इजाजत किराएदार आफताब, मन्नू व फैयाज मकान में करा रहे निर्माण कार्य जिसको लेकर मकान मालिक बराबर कर रहा है विरोध व थानों के भी लगा रहा है चक्कर पर पुलिस की मिलीभगत होने से किराएदार पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई उल्टा चौकी इंचार्ज मकान मालिक पर ही मुकदमा लिखने का बना रहा दबाव कि अगर ज्यादा बोलोगे तुम पर है मुकदमा लिख देंगे पीड़ित बराबर लगा रहा थाना और चौकी के चक्कर

पीड़ित :-7408312061

@@@@@

_आज सायं 8:22 बजे खलासी लाइन थाना ग्वालटोली में कुछ अज्ञात लोगों ने सत्यम पांडे उर्फ नंगू पांडे पुत्र सीताराम पांडे निवासी रानीघाट ढाल थाना कोहना को गोली मार दी, घटना की सूचना प्राप्त होने के साथ साथ तेजी से ग्वालटोली पुलिस ने घायल लड़के को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उर्सला अस्पताल में उसे डाक्टरों नें मृत घोषित कर दिया । मृतक सत्यम पांडे की उम्र 15-16 वर्ष है और प्राप्त तथ्यों के अनुसार रानीघाट मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ उसकी शत्रुता और उसका इनलोगों के साथ निरंतर झगड़ा होने के तथ्य पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया ये प्रकरण लड़कों के बीच के आपसी विवाद का है जिसमे अभियुक्तों की पहचान पुलिस ने विवेचना करते हुए कर ली है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा 6 टीमें बनाई गयीं है जिस से की चिन्हित किए गए सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी और तलाशी की जा सके । कानपुर पुलिस विवेचनातमक प्रगति एवं कृत कार्यवाही के संबंध में पुनः दिनांक 06 जून 2023 को सायंकाल में एबल २४ घंटे में हुई प्रगति एवं नए तथ्यों से आपको अवगत कराएगी।-ज्वाइंट सीपी_

@@@@@

*काकादेव थाने की चौकी में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़ित पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधी ने युवक से मांगी है रंगदारी*

*रंगदारी देने से मना करने पर युवक को जान से मारने की दी धमकी*

*शास्त्री नगर चौकी में तहरीर देने के बाद भी पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई*

*चौकी में तहरीर देने के कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने पीड़ित युवक के घर पर किया जानलेवा हमला*

*दर्जनों मुकदमे वाले अपराधी गौरव शर्मा और मोनू ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ युवक पर किया जानलेवा हमला*

*कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर से बनी चर्चा में अपराधी बेखौफ होकर कर रहे हैं घटनाएं*

*पूर्व में भी अपराधी बजरंग दल के नेता पर कर चुका है जानलेव हमला*

@@@@@@

*काकादेव थाने की चौकी में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़ित पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधी ने युवक से मांगी है रंगदारी*

*रंगदारी देने से मना करने पर युवक को जान से मारने की दी धमकी*

*शास्त्री नगर चौकी में तहरीर देने के बाद भी पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई*

*चौकी में तहरीर देने के कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने पीड़ित युवक के घर पर किया जानलेवा हमला*

*दर्जनों मुकदमे वाले अपराधी गौरव शर्मा और मोनू ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ युवक पर किया जानलेवा हमला*

*कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर से बनी चर्चा में अपराधी बेखौफ होकर कर रहे हैं घटनाएं*

*पूर्व में भी अपराधी बजरंग दल के नेता पर कर चुका है जानलेव हमला*

@@@@@

PNC कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों घरों में रोज रात्रि को बाधित हो रही है बिजली।

भीषण गर्मी के चलते लोगों को करना पड़ रहा है काफी परेशानियों का सामना।

आए दिन मंधना चौराहे पर ट्रक टकरा जाते हैं बिजली के खंभों से।

PNC कंपनी के चलते आयेदिन रोड डायवर्जन की वजह से भ्रमित होकर भारी वाहन टकरा जाते हैं हाईटेंशन लाइनों से।

लापरवाही के चलते PNC कंपनी किसी बड़े हादसे को दे रही दावत।

होने वाले फॉल्टो से आम जनता गर्मी में जीने को मजबूर।

पूरा मामला बिठुर थाने के अंतर्गत मंधना चौराहे कहां है।

@@@@@

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधियों ने अधिवक्ता के साथ करी मारपीट*

*शास्त्री नगर क्षेत्र में दबंग अपराधियों ने अधिवक्ता के घर पर में चलाएं ईट पत्थर*

*दर्जनभर से ज्यादा अपराधियों ने क्षेत्र में फैला दी दहशत*

*अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काकादेव थाने में काफी अधिवक्ता मौजूद*

@@@@@

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधियों ने अधिवक्ता के साथ करी मारपीट*

*शास्त्री नगर क्षेत्र में दबंग अपराधियों ने अधिवक्ता के घर पर में चलाएं ईट पत्थर*

*दर्जनभर से ज्यादा अपराधियों ने क्षेत्र में फैला दी दहशत*

*अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काकादेव थाने में काफी अधिवक्ता मौजूद*

*शहर में हो रही हत्याओं व अन्य वरदातों में अवैध असलहो का हो रहा प्रयोग*

*=========================*

आखिर कौन कर रहा अवैध असलहे सप्लाई?

कानपुर।एक तरफ ज्वाईंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी अपराध को रोकने मे जी तोड़ प्रयास कर रहे वहीँ शहर में सीरियल वाइज ताबड़तोड़ हत्याओं से कानपुर पुलिस फेल होती नज़र आ रही है। वही लोहा व्यापारी कि लूट और शूट जैसी घटनाओं को खोलने में अब तक पुलिस नाकामयाब रही।
सबसे बड़ा सवाल आखिर नौजवानों के हाथों में कौन सप्लाई कर रहा है अवैध असलहे जो ज़रा सी बात पर आग उगलने लगते है। बड़ी घटना अंजाम देने के बाद अभियुक्त कि गिरफ़्तारी के साथ अवैध असलहा भी बरामद हो जाता है किन्तु पुलिस यह पता करने का कष्ट नहीं कर पाती कि अभियुक्त को अवैध असलहा किसने सप्लाई किया। इससे असलहा आपूर्ति करने वाले शिकंजे से बच जाते हैँ।
कानपुर कमिशनरेट पुलिस को इस महत्वपूर्ण बिंदु की ओर ध्यान देना होगा।

Read More »

महिला सम्मान सिर्फ एक दिखावा

यह बहुत दुख की बात है कि हमारे देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां अपने सम्मान (मेडल) को गंगा में बहाने की बात कही। इनकी आहत भावना और सरकार द्वारा किया जा रहा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार न्याय की गुहार लगाती खिलाड़ियों में असंतोष की भावना उत्पन्न कर रही है। पुलिस द्वारा बलपूर्वक किया गया अनुचित आचरण लोगों के मन से व्यवस्था और न्याय पर से भरोसा खत्म कर रहा है।भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर जंतर मंतर पर बैठी महिला पहलवानों की बात क्यों नहीं सुनी जा रही है? इससे पहले महिला खिलाड़ियों ने बेरीकेड्स तोड़कर नये संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया जिससे और खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई और पुलिस ने उनके प्रदर्शन पर रोक लगा दिया और कहा कि उन्हें किसी अन्य जगह पर प्रदर्शन की इजाजत दी जा सकती है लेकिन जंतर मंतर पर नहीं। बृजभूषण सिंह पर एक नाबालिग सहित महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। मामला कुछ भी हो मगर न्याय के लिए भटकती खिलाड़ियों की बात सुनी जानी चाहिए। खाप पंचायतें बैठकें तो कर रही हैं लेकिन उनका कोई निर्णय सामने नहीं आ रहा है।

1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम ने साझा बयान जारी कर महिला खिलाड़ियों को अपना समर्थन दिया है। इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा है। बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार इन्हें अनदेखा क्यों कर रही है? और महिला नेत्राणियों ने भी इस मसले पर चुप्पी क्यों साध रखी है? क्या सिर्फ एक फोटो खिंचवाने तक ही बेटियों का सम्मान था ? ऐसे तमाम सवाल है जो सरकार के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं? क्या बेटियाँ यूं ही अपमानित होती रहेंगी?

जमीर जागने में वक्त तो लगता है
हौसले पस्त ना हो तो उम्मीद का दिया जलते रहता है

प्रियंका वर्मा महेश्वरी 

Read More »

मिशन लाइफ के अंतर्गत डी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

भारतीय स्वरूप संवाददाता, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में सेंचुरी क्लब, विजन कानपुर@2047 द्वारा *मिशन लाइफ – पर्यावरण संरक्षण* के मुद्दे को ध्यान मे रखते हुए छात्राओं के द्वारा पोस्टर बनाकर आसपास के लोगों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय सेंचुरी कलब कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे वन संरक्षण हेतु चिपको आंदोलन की प्रणेता अमृता देवी को कभी नहीं भूलना चाहिए तथा यथासंभव पेड़ों को कटने से बचाने, नए पौधों को आरोपित व उनका पालन-पोषण करना चाहिए। छात्राओं के द्वारा बस्ती वासियों को हरित घर की संकल्पना बताते हुए 5 मुख्य मुद्दों- वृक्षारोपण, जल संरक्षण, कचरे के वर्गीकरण, निस्तारण एवं चक्रण, पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण लिए इकोब्रिक्स बनाकर विभिन्न उपयोगी सामग्री बनाने के लिए उनका प्रयोग करने व जीव-जंतु संरक्षण तथा ऊर्जा की बचत की ओर उन्मुख व अभिप्रेरित किया। डॉ सिरोही ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन लाइफ के अंतर्गत व्यक्तिगत _ छोटे-छोटे प्रयासों के द्वारा पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में वेदो का भी उल्लेख किया जिनमें संपूर्ण जैव- जगत, जल, वायु, अग्नि, आकाश, पृथ्वी, पेड़-पौधों आदि को देव स्वरूप मानकर पूजा करना मनुष्य का धर्म बताया गया था। यह सब पर्यावरण संरक्षण के ही उपाय है। कार्यक्रम में महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक डॉ कृष्णेंद्र श्रीवास्तव समेत डॉ नवीन, डॉ प्रजापति एवम् डॉ संचिता लक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे । समस्त छात्राओं की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Read More »

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री  मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में किसानों के लिए 7 कस्टम हायरिंग सेंटर, एसएचजी के लिए 9 पॉली ग्रीन हाउस समेत विभिन्न अवसंरचना परियोजनाओं के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय का ट्वीट थ्रेड साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“उद्घाटन किए गए विकास कार्यों की उल्लेखनीय श्रृंखला; जम्मू और कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से आकांक्षी जिलों के निवासियों की जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण प्रस्तुत करती है।”

Read More »

मई 2023 में कोयले का उत्पादन बढ़कर 76.26 मिलियन टन रहा

कोयला मंत्रालय ने मई, 2023 के महीने के दौरान कुल कोयला उत्पादन में ठोस वृद्धि के साथ एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 7.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कोयला उत्पादन 76.26 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया है, जो 22 मई के 71.21 मिलियन टन के आंकड़े को पार कर गया है। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन 9.54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मई 2022 में 54.72 मिलियन टन की तुलना में मई, 2023 के महीने में 59.94 मिलियन टन बढ़ा है। कुल कोयले के उत्पादन में वित्त वर्ष 2022 में 138.41 मिलियन टन की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में 149.41 मिलियन टन की वृद्धि देखी गई है जो 7.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

A picture containing text, screenshot, logo, designDescription automatically generated

फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि के साथ, कोयले का प्रेषण मई 2022 में 77.79 एमटी की तुलना में मई 2023 में 82.22 एमटी दर्ज किया गया जो 5.70 प्रतिशत की वृद्धि है। कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक से कोयला प्रेषण मई 2022 में 10.47 मिलियन टन की तुलना में मई 2023 में 12.23 मिलियन टन दर्ज किया गया है जो 16.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कुल कोयला प्रेषण में भी 8.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला प्रेषण में 162.44 मिलियन टन की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 149.76 मिलियन टन का कोयला प्रेषण हुआ था।

A picture containing text, screenshot, designDescription automatically generated

कोयले की कुल खरीद (ऑफटेक) में इस प्रभावशाली उछाल के परिणामस्वरूप, कोयला स्टॉक की अच्छी स्थिति है, जो सीआईएल, एससीसीएल, टीपीपी (डीसीबी) आदि में पिटहेड कोयले के स्टॉक में पड़े कोयले की विश्वसनीय और प्रचुर मात्रा में आपूर्ति की गारंटी देता है। 31 मई 2023 तक कुल कोयला स्टॉक 112.41 मिलियन टन है जो 31 मई 2022 के कुल कोयला स्टॉक 82.97 मिलियन टन से 35.48 प्रतिशत अधिक है। सकारात्मक कोयला स्टॉक की इस स्थिति से ऊर्जा की मांग में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से निपटने की क्षमता मजबूत हुई है। इस स्थिति ने देश की ऊर्जा मांगों को पूरा करना सुनिश्चित किया है।

A picture containing text, screenshot, brand, logoDescription automatically generated

इसके अलावा, कोयले की ढुलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोयले के रेक की उपलब्धता इस पूरी अवधि के दौरान लगातार अच्छी रही है, क्योंकि मंत्रालय ने पीएम गति शक्ति के तहत रेल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए पहल की है ताकि कोयले की निर्बाध ढुलाई सुनिश्चित की जा सके। इस तरह की रेक उपलब्धता ने कोयले के सुचारू परिवहन, परिवहन बाधाओं को कम करने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद की है।

कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है। कोयला मंत्रालय बेहतरीन विकास के लिए एक व्यापक योजना के साथ पहले ही आगे बढ़ चुका है। मंत्रालय पर्यावरण और समुदायों की भलाई को प्राथमिकता देने वाले कर्तव्यनिष्ठ कोयला खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है।

Read More »

मई 2023 के लिए 1,57,090 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया; साल-दर-साल विकास दर 12 प्रतिशत

मई, 2023 में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,828 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (माल के आयात पर 41,772 करोड़ रुपये की वसूली सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) है।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 35,369 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,769 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। नियमित भुगतान के बाद मई 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,780 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 65,597 करोड़ रुपये है।

मई 2023 के महीने का राजस्व पिछले साल इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 12 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

नीचे दिया गया चार्ट चालू वर्ष के दौरान मासिक सकल जीएसटी राजस्व में रुझान दिखाता है। तालिका मई 2022 की तुलना में मई 2023 के महीने के दौरान प्रत्येक राज्य में एकत्रित जीएसटी के राज्य-वार आंकड़ों को दर्शाती है।

मई 2023 के दौरान जीएसटी राजस्व की राज्यवार वृद्धि [1]

 

राज्यकेंद्रशासित प्रदेश मई-22 मई-23 वृद्धि(%)
जम्मूकश्मीर 372 422 14
हिमाचल प्रदेश 741 828 12
पंजाब 1833 1744 -5
चंडीगढ़ 167 259 55
उत्तराखंड 1309 1431 9
हरियाणा 6663 7250 9
दिल्ली 4113 5147 25
राजस्थान 3789 3924 4
उत्तर प्रदेश 6670 7468 12
बिहार 1178 1366 16
सिक्किम 279 334 20
अरुणाचल प्रदेश 82 120 47
नगालैंड 49 52 6
मणिपुर 47 39 -17
मिजोरम 25 38 52
त्रिपुरा 65 75 14
मेघालय 174 214 23
असम 1062 1217 15
पश्चिम बंगाल 4896 5162 5
झारखंड 2468 2584 5
ओडिशा 3956 4398 11
छत्तीसगढ़ 2627 2525 -4
मध्य प्रदेश 2746 3381 23
गुजरात 9321 9800 5
दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव 300 324 8
महाराष्ट्र 20313 23536 16
कर्नाटक 9232 10317 12
गोवा 461 523 13
लक्षद्वीप 1 2 210
केरल 2064 2297 11
तमिलनाडु 7910 8953 13
पुडुचेरी 181 202 12
अंडमान निकोबार द्वीप समूह 24 31 27
तेलंगाना 3982 4507 13
आंध्र प्रदेश 3047 3373 11
लद्दाख 12 26 113
अन्य केंद्रशासित प्रदेश 185 201 9
केंद्र का क्षेत्राधिकार 140 187 34
कुल योग 102485 114261 11

Read More »

रबी विपणन मौसम 2023-24 में अब तक गेहूं की बम्पर खरीद, पिछले वर्ष के 260 लाख मीट्रिक टन की खरीद के आंकड़े को पार किया

चालू रबी विपणन मौसम (आरएमएस) 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। इस मौसम में 30.05.2023 तक गेहूं की खरीद 262 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) हुई। पिछले वर्ष की 188 लाख मीट्रिक टन खरीद की तुलना में 74 लाख मीट्रिक टन अधिक खरीद हुई है। सरकार ने खरीद के लिए 47,000 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) रखा है, जिससे 21.27 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। गेहूं की खरीद में प्रमुख योगदान पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने दिया है। पंजाब ने 121.27 लाख मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश ने 70.98 लाख मीट्रिक टन और हरियाणा ने 63.17 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है।

इस वर्ष भारत सरकार ने बेमौसम वर्षा के कारण गेहूं के गुणवत्ता निर्देशों में छूट प्रदान की है। सरकार द्वारा किये गये विभिन्न उपायों में ग्राम पंचायत स्तर पर गेहूं खरीद केन्द्र खोला जाना; सहकारी समितियों/ग्राम पंचायतों/आढ़तियों आदि के माध्यम से खरीद करना; बेहतर पहुंच के लिए नामित खरीद केंद्रों के अलावा और खरीद कार्यों के लिए किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को शामिल करने की अनुमति प्रदान करना शामिल है।

धान की खरीद भी सुचारू रूप से चल रही है। खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2022-23 की खरीफ फसल के दौरान 30.05.2023 तक 385 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) चावल की खरीद की जा चुकी है। अभी 110 एलएमटी की खरीद बाकी है। इसके अलावा खरीफ विपणन मौसम 2022-23 की रबी फसल के दौरान 106 एलएमटी चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है।

केन्द्रीय पूल में गेहूं और चावल की संयुक्त स्टॉक स्थिति 579 एलएमटी (गेहूं 312 एलएमटी और चावल 267 एलएमटी) से अधिक है। देश में खाद्यान की स्थिति आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संतोषजनक है।

Read More »