कानपुर नगर, दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन सभागर में “किसान दिवस” का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाता है, जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े हर विभाग के समस्त अधिकारी जिसमें सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग जैसे कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीडबैंक मैनेजर तथा इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही किसानों के लाभ के लिये संचालित योजनाओं में दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी
उन्होंने जनपद के कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि माह दिसम्बर के तृतीय बुधवार दिनांक 21 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित “किसान दिवस” में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करायें।
एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पी.जी. कालेज में “किशोरावस्था में स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर वार्ता आयोजित
कानपुर 19 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पी.जी. कालेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसका विषय “किशोरावस्था में स्वास्थ्य एवं पोषण” निर्धारित किया गया।विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ मोनिका शुक्ला ने कहा कि किशोरावस्था मानव जीवन में माइलस्टोन की तरह कार्य करती है जिसमें विशेष शारीरिक परिवर्तन के साथ रीप्रोडक्टिव ऑर्गन भी सुचारू रूप से कार्य करने लगते हैं अतः पौष्टिक तत्वों की मांग बढ़ जाती है। मुख्य वक्ता के रूप में रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मेरठ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता त्यागी ने कहा कि छात्राओ मे मासिक धर्म की समस्या बहुत बढती जा रही है। डॉक्टर शिवागी यादव ने शारीरिक बदलाव मे पोषक तत्वों के महत्व पर प्रकाश डाला।डॉअमिता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर एस.एन. सेन बी.वी. पी.जी. कॉलेज ने किशोरावस्था मे मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे मे बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मोनिका शुक्ला द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने कहा ‘ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।महाविद्यालय की छात्राएं अस्मिता सिंह, आन्या अग्रवाल, प्रज्ञा वर्मा, पल्लवी निगम, दीक्षा सिंह, समृद्धि बाजपेई आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Read More »गज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव सम्मानित
कानपुर १८अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, मानस संगम, शिवाला कानपुर के ५४ वें वार्षिक समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान के द्वारा गज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव को “कानपुर गौरव २०२२” के सम्मान से नवाज़ा गया ! सम्मान प्राप्ति के बाद प्रदीप ने कहा ये मेरे पीर का करम, मेरी माँ का आशीर्वाद और आप सब की दुआएं और श्रद्धेय श्री बद्री नारायण तिवारी जी, श्री मुकुल तिवारी जी और श्री अभिनव तिवारी जी, श्री प्रदीप दीक्षित (उत्कर्ष अकादमी) के असीम प्यार और आशीर्वाद की वज़ह से संभव हो सका !
Read More »डी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘विज्ञान ज्योत’ सेरेमनी में भाग लिया
कानपुर 18 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, डी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘विज्ञान ज्योत’ सेरेमनी में प्रतिभाग किया गया।*
इंडियन साइंस कांग्रेस कोलकाता एवं राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर के सहयोग से दिनांक 3 से 7 जनवरी तक नागपुर में 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस – 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम हेतु विज्ञान जोत का शुभारंभ दिनांक 17.12.2022 को उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक महाविद्यालय डी ए वी कॉलेज, कानपुर से सचिव महाविद्यालय की सचिव श्रीमती कुमकुम स्वरूप द्वारा विज्ञान जोत मशाल को ISCA प्रेसिडेंट प्रो. विजय लक्ष्मी सक्सेना जी को हैंड ओवर करके किया गया। डी जी कॉलेज के सचिव इं .गौरवेंद्र स्वरूप ने हरी झंडी दिखाकर ज्ञान एवं विज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस ऐतिहासिक विज्ञान जोत की मैराथन को रवाना किया। जिसे एनएसएस व एनसीसी के वॉलिंटियर्स के द्वारा पूर्ण किया गया।
108वीं आई एस सी, विज्ञान ज्योत- ज्ञान की श्रद्धेय ऐतिहासिक ज्योत, छात्रों एवं युवाओं को विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट तथा अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करने एवम् कल के वैज्ञानिक और अन्वेषक तैयार करने के उद्देश्य से सड़क मार्ग द्वारा कानपुर से नागपुर तक ले जायी जाएगी। इस दौरान यह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से होकर, 3 राज्यों को पार करते हुए मेजबान शहर तक पहुंचने के लिए 3000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को प्रेरित करने हेतु उत्साह पूर्वक विज्ञान जोत का समर्थन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. अशोक सक्सेना, एमएम एक्टिव की पूरी टीम, डीएवी प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार दीक्षित, डॉ राजुल श्रीवास्तव, डॉ संगीता सिरोही, समस्त प्राध्यापको, प्राध्यापिकाओं समेत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तुम जीतते रहे और मैं हारती रही
रिश्तो की बाज़ियाँ चलती रही… तुम जीतते रहे और मैं हारती रही ….मगर अफ़सोस नहीं था मुझे इस हार का..जितनी बार मै हारती गई, भीतर से जीत का अहसास होता चला गया।”
ज़िन्दगी इक शतरंज ही है दोस्तों। हार जीत तो तय है “कभी मेरी कभी तेरी”…
खेल चलता रहे ,तो ज़ाहिर है ,चाले भी चलनी पड़ती है ,मगर खेल को चलाते वक़्त कई बार शय और कई बार मात मिलती है और हर बार खुद को बचाया जाता है यही ज़िंदगी है दोस्तों !हार हो जाये कभी तो घबराना नहीं,जीत हो जाये तो इतराना नही !! बस इतना याद रखिए।
ज़िन्दगी बस इक खेल ही है।खेल में “हार जीत”…खेल के साथ ही ख़त्म हो जाती ..जब खेल ख़त्म होगा.. तो न आप होंगे . न आपकी जीत होगी ,न ही आप की हार .. इस लिए ज़िन्दगी को बहुत गंभीरता से न ले कर ज़रा हल्के से लीजिए जनाब।
छोड़िये सब झंझट और वक़्त के साथ चलिए ,जो मिल रहा है उसी में ख़ुश रहिये।बहुतो को तो ये भी नसीब नहीं…और मैं अच्छे से ये भी जानती हूँ।तुम हर बाज़ी जीत जाओगे और सब मुश्किलों को बेहतर से मात दे पाओगे।
🌹यू भी दोस्तों !
जीतने वाला सिकन्दर तो हो सकता है मगर जिसे ये पता हो “कहाँ पर क्या हारना है “वो ही असल में बादशाह कहलाता है और सब के दिलों पर हकूमत भी वही कर पाता है।हार को कभी कम मत आंकिए।कई बार हम हार कर बहुत कुछ जीत लेते हैं बस यही याद रखने की बात है
लेखिका स्मिता ✍️
देखिए *ज़ी अनमोल सिनेमा* पर भारत की महागाथा, बी. आर. चोपड़ा की महाभारत के संग, हर शनिवार दोपहर 1 बजे,
*देखिए भारत की महागाथा, बी. आर. चोपड़ा की महाभारत के संग, हर शनिवार दोपहर 1 बजे, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर*
यदि आप भारतीय हैं, तो भले ही आपका जन्म देश में कहीं भी हुआ हो, आप यकीनन अद्भुत महाकाव्य ‘महाभारत’ से अच्छी तरह परिचित होंगे! एक ऐसी महागाथा, जो हर दौर, हर ज़माने में सुनी और सुनाई जाती रही है। यह कथा हमारी भारतीय संस्कृति में गहरे तक समायी है और पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों में उत्सुकता जगाती रही है। और अब, समय आ गया है इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का, महाभारत की महा कथा फिर से सुनने और सुनाने का! जी हां, सबका पसंदीदा चैनल ज़ी अनमोल सिनेमा अब एक बार फिर हमें टीवी पर यह महान कथा देखने का मौका दे रहा है। अब से हर शनिवार दोपहर 1 बजे ज़ी अनमोल सिनेमा पर लगातार 3 घंटे तक बी. आर. चोपड़ा की यादगार प्रस्तुति महाभारत का प्रसारण किया जाएगा।
इस शो में भीष्म पितामह की यादगार भूमिका निभाने वाले जाने-माने एक्टर मुकेश खन्ना बताते हैं, “मेरा मानना है कि महाभारत एक सदाबहार शो है, जिसे देखते हुए कई पीढ़ियां जवान हुई हैं। यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि आज हर परिवार अपने बच्चों के साथ यह कहानी देखता है और किस तरह आज की युवा पीढ़ी इस विषय में दिलचस्पी ले रही है और इसके बारे में जानने को उत्सुक रहती है। इस शो की याद के रूप में मेरे पास अब भी वो बाणों की शैया है, जिस पे मैं लेटा नजर आ रहा हूं। मैंने अपने ऑफिस में इसे कांच के केस में सजाकर रखा है। जब मैंने चोपड़ा जी से इसे देने की गुज़ारिश की थी, तो उन्होंने खुशी-खुशी मुझे यह दे दी और यह आज तक की मेरी सबसे अनमोल धरोहर है। मुझे वाकई इस बात की खुशी है कि अब ज़ी अनमोल सिनेमा के दर्शकों को यह शो देखने का मौका मिलेगा, जिसे हमने असल में जिया था।”
इस महागाथा में मुकेश खन्ना के साथ-साथ अर्जुन, नितीश भारद्वाज, पुनीत इस्सर, रूपा गांगुली, प्रवीण सोबती, पंकज धीर और दारा सिंह ने भी ऐसे किरदार निभाए, जो हमेशा के लिए अमर हो गए। इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा था।
इस स्पेशल शोकेस में चार चांद लगाते हुए यह चैनल दर्शकों के लिए एक थीम-आधारित कॉन्टेस्ट भी करने जा रहा है, जहां दर्शकों को आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। एपिसोड्स के दौरान महाभारत से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल पूछे जाएंगे, जहां हर हफ्ते 5 विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। इससे यह पूरा अनुभव बेहद खास और पुरस्कृत बन जाएगा, और ऐसे में आप भी यकीनन इसे मिस नहीं कर पाएंगे!
तो फिर इस खास अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, देखिए बी.आर. चोपड़ा की महाभारत, हर शनिवार दोपहर 1 बजे, ज़ी अनमोल सिनेमा पर।
Read More »समाचार कानपुर से
कानपुर 17 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ था लापता।
युवक कल्याणपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में करता था जॉब।
युवक कल्याणपुर मैं रहने वाली एक महिला से थे अवैध संबंध।
7 दिसंबर को शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद युवक हुआ था लापता।
कल्याणपुर पुलिस ने महिला सहित तीन अज्ञात लड़कों पर दर्ज किया मुकदमा।
*****
सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचलने का प्रयास
बीच सड़क पिकअप खड़ी होने पर दरोगा ने टोका था
रायपुरवा थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क पर पिकअप खड़ी करने वाले ड्राइवर को टोकना भारी पड़ गया पिकअप सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया पुलिस ने 3 युवकों को कार समेत पकड़ लिया है जबकि मौका पाकर एक युवक फरार हो गया है आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने और तमाम धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है
जाम लगने पर टोका था
रायपुरवा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह शुक्रवार शाम किसी काम से जा रहे थे इस दौरान जीटी रोड के पास एक पिकअप भी सड़क पर खड़ी देखी जिसकी वजह से वहां जाम लग रहा था यह देखकर दरोगा रविंद्र सिंह ने जब उन्हें टोका तब युवकों ने गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट कर दी इतना ही नहीं युवकों ने पिकअप से दरोगा को कुचलने का प्रयास किया दरोगा ने किसी तरह अपनी जान बचाई
*****
संवेदनहीन खाकी पनकी पुलिस ने 19 महीने बाद दर्ज की घर में घुसकर छेड़छाड़ और पिटाई की रिपोर्ट
मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई रिपोर्ट
पनकी में 19 महीने पहले कुछ लड़कों ने जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर युवक के घर में घुसकर मारपीट व बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की बहन से छेड़छाड़ की थी थाने चौकी के कई चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जिस पर पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी मानवाधिकार आयोग ने मामला संज्ञान में लिया और पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा तब कहीं जाकर केस दर्ज हो सका
ये था पूरा मामला*
पनकी पावर हाउस कॉलोनी निवासी मोनू कुमार के अनुसार 7 अप्रैल को वह घर के पास ही स्थित एक पार्क में क्रिकेट खेल रहा था तभी वहां पहुंचे इलाके के सुरेंद्र भदौरिया आकाश भदोरिया विकास भदौरिया सौरव यादव विक्रांत और रोहित ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे दोबारा पार्क में दिखाई ना देने की बात कही आरोप है कि जब इस बात का उसने विरोध किया तो आरोपीयों ने उसके घर के अंदर घुस कर मारपीट की व बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां व बहन से अभद्रता की थी
पीड़ित लगातार लगा रहा था थाने के चक्कर नही पिघली संवेदनहीन पनकी पुलिस
युवक के बेहोश हो जाने पर सभी आरोपी धमकी देकर वहां से भाग निकले थे इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित चौकी से थाने के चक्कर लगातार लगाता रहा लेकिन पुलिस ने ना कोई कार्यवाही की नाही संवेदनहीन पनकी पुलिस पिघली तंग आकर पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग के न्याय की गुहार लगाई तब जाकर 19 माह बाद पनकी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है *पनकी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है*
*****
टिकरा के शुक्ला गेस्टहाउस के बाहर 10 दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
परिजनों का आरोप 2 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था फिर भी पुलिस ने छोड़ दिया था
*****
सचेंडी थाना क्षेत्र क्ले प्लास्ट फैक्टरी में ज्वाइनडर फटने से हुआ हादसा
हादसे में दो मजदूर गम्भीर रूप से हुए घायल
एसीपी निशांक शर्मा और इंस्पेक्टर प्रधुम्न सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे
घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
एक मजदूर की हालत नाजुक, रीजेंसी हॉस्पिटल में किया गया रिफर
घायल मजदूरों के मोहित और विकास बताया जा रहा नाम
सचेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताएं जा रहे घायल मजदूर
कमिश्नरेट सचेड़ी थाना क्षेत्र क्ले प्लास्ट प्रोडक्ट प्राoलिo फैक्ट्री की घटना
*****
जीएसटी विभाग की रडार पर कुछ बड़े कबाड़ी जल्दी हो सकती है इनपर कार्यवाही।
इन्ही में नाम है इरफान,और मोसिन कबाड़ी का सूत्रों की माने तो जीएसटी विभाग को करोड़ो का चुना लगा के बन बैठे है अकूत संपत्ति के मालिक।
जीएसटी विभाग को सालो से चुना लगा रहे है ये कबाड़ी बंदु पर जल्दी हो सकती है कार्यवाही।
O ब्लॉक सब्जी मंडी और परमपुरवा में स्थित है इनके कबाड़ के गोदाम,परमपुरवा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बना दिया मकान/ गोदाम।
जीएसटी के साथ साथ आयकर विभाग के आंखों में धूल झोंक कर काली कमाई से बनाई है अकूत सम्पत्ति।
शहर के अलग अलग स्थानों पर खरीदी है करोड़ो की जमीन,अगर हुई जांच तो होगा करोड़ो का राजस्व चोरी का खुलासा।
फर्जी बिल बिल्टी लगा के प्रतिदिन कर रहे है लाखो की जीएसटी चोरी,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़,गुड़गाव,जाता है कबाड़।
परम पुरवा में कब्जाई सरकारी जमींन पर कब चलेगा बाबा का बुल्डोजर।
Read More »स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने हेतु मालवा मैराथन का आयोजन
स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने हेतु मालवा मैराथन का आयोजन
18 दिसंबर, 2022, रविवार को इंदौर में होगा मालवा मैराथन ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता का आयोजन
• तीन श्रेणियों- हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में होगी प्रतियोगिता
• 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति ले सकते हैं हिस्सा
• सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स, मेडल्स तथा लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएँगे गिफ्ट हैंपर्स
इंदौर, 24 नवंबर 2022: भागती-दौड़ती जिंदगी में सबसे आगे रहने की होड़ में व्यक्ति जिस एक बात से बहुत पिछड़ गया है, वह है खुद की सेहत का ख्याल। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में काम के दबाव के चलते दिनचर्या से उपयुक्त भोजन और व्यायाम जैसे जरुरी विषय फीके पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के महत्त्व को बताते हुए अहिल्या नगरी में विशेष मालवा मैराथन ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित होने जा रहे इस मैराथन का स्टार चेहरा अल्ट्रा रनर समीर सिंह होंगे। तीन घंटे की यह मैराथन प्रतियोगिता इंदौर के नेहरू स्टेडियम से सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा इच्छुक व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं।
मैराथन को तीन मुख्य श्रेणियों- हाफ मैराथन (21 किमी), ओपन रन (10 किमी) और ड्रीम रन (5 किमी) में विभाजित किया गया है। स्वस्थ्य जीवन में दौड़ की महत्ता बताने और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित हो रही इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मेडिकल सुविधा, बस सुविधा, टी-शर्ट, सर्टिफिकेट, रिफ्रेशमेंट्स, प्री मैराथन एक्सपो, गूडीज़, हाइड्रेशन पॉइंट, फिजियोथैरेपी तथा स्ट्रेचिंग और ज़ुम्बा वॉर्म-अप जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। इस दौरान विजेताओं को 3,36,000 रूपए तक के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, वहीं अन्य विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट्स तथा तमाम प्रतिभागियों को मेडल्स और सर्टिफिकेट्स सहित लकी ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएँगे।
मालवा मैराथन ‘दौड़ेगा इंदौर’ प्रतियोगिता को लेकर पुष्कर मेहता, आयोजक, मालवा मैराथन ने कहा, “इंदौर स्वच्छता के साथ ही हर विषय में अव्वल है। व्यस्त दिनचर्या के चलते कमतर हो रहे व्यायाम आदि को पुनः जीवित करने के उद्देश्य के तहत हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे स्टार धावक समीर सिंह के साथ इंदौर तथा मालवा वासी मैराथन को सफल बनाने और देशभर को स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य का संदेश देने सड़कों पर उतरेंगे। हमारा लक्ष्य देश के विभिन्न राज्यों और शहरों के मौजूदा निकायों और स्थानीय अधिकारियों के साथ व्यापक स्वैच्छिक सहयोग कर, दौड़ के माध्यम से युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ाना है।”
इस महत्वकांशी मैराथन प्रतियोगिता को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए 10 हजार किलोमीटर की अल्ट्रा-रेस का हिस्सा रह चुके धावक समीर सिंह ने कहा, “एक स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए हमें दौड़ना बेहद जरुरी है। हम समाज को उस स्थान पर देखना चाहते हैं, जहाँ हम सभी अपने स्वस्थ जीवन का आनंद लें। मैं इंदौर और मालवा क्षेत्र के समस्त धावकों से इस मैराथन दौड़ का हिस्सा बनने की आशा करता हूँ।”
रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://malwamarathon.com
समाचार कानपुर से
कानपुर 14 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता
कथित फर्जी भाजपा नेता बन नौकरी दिलाने के नाम पर ठग सक्रिय।
भाजपा नेता के खिलाफ लखनऊ में रहने वाले एक युवक ने कल्याणपुर थाने में दिया प्रार्थना पत्र।
कल्याणपुर थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार।
अपने आप को भाजपा नेता बनकर सरकारी नौकरी का लालच देकर थक करने का एक आरोपी इस समय कल्याणपुर में सक्रिय है।
सरकार में अपनी पहचान और प्रभाव बताकर व पहले मासूम लोगों को अपने जाल में फस आता है और उन से लाखों रुपए ठगता है।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास सत्यम बिहार का
*******
चोरों ने पुलिसिया गस्त की खोली पोल
मंदिर की दान पेटी उड़ाने के बाद व्यापारी के मकान में की लाखों की चोरी
दोनों चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुयी कैद
दागी इंसपेक्टर के आते ही चकेरी में बढ़ा अपराध का ग्राफ
*****
इरफ़ान सोलंकी*
*कोर्ट में मुस्तैदी से घेरने के लिए विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस तैयार, पांच अहम सबूत 30 गवाह 550 पन्नों की चार्जशीट*
फर्जी आधार कार्ड एयरपोर्ट होटल की सीसीटीवी फुटेज एयरलाइंस की रिपोर्ट अहम साक्ष्य के रूप में शामिल
मंगलवार को इरफान की जमानत अर्जी पर बहस से पहले बचाव पक्ष ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मांगी तारीख अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई
*इन साक्ष्यों को काटना होगा मुश्किल*
अशरफ अली नाम से जाली आधार कार्ड बरामद यह सीधे तौर पर देश की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है
एयरलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान नाम के किसी व्यक्ति ने यात्रा नहीं की मतलब इरफान ने अशरफ बनकर यात्रा की
एयरपोर्ट और होटल की सीसीटीवी फुटेज इरफान के वहां होने की पुष्टि करते हैं 30 गवाहों को पेश करेगी पुलिस
इरफान के लिए हवाई यात्रा की टिकट सपा नेत्री नूरी शौकत ने अपनी आईडी से बुक कराई थी
*13 मुकदमे में हिस्ट्रीशीट*
सहायक शासकीय अधिवक्ता रविंद्र अवस्थी ने बताया कि जमानत के विरोध में सपा विधायक की 13 मुकदमों और उनके भाई की 5 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट न्यायालय में पेश की गई है
*घर जलाने में चार्जशीट दाखिल*
सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस की यह दूसरी चार्जशीट है इससे पहले जाजमऊ थाने की पुलिस ने महिला का घर फूकने के मामले में चार्जशीट दाखिल करी थी
*****
कानपुर में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद,कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी,चोरों ने पार कर दिए 35 लाख के ज़ेवर,70 हजार की नगदी* भी लेकर चोर फरार,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना,चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला की घटना।
*****
सरकारी जमीनों में कब्जा करके कूट रचित अभिलेखों के सहारे धर्म कांटा लगाने के मामले में जल्द एक्शन के संकेत*
*पनकी स्टेशन के सामने लगे भगवती धर्म कांटा पर चलेगा बुल्डोजर*
*केडीए की जांच में प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन पर लगा पाया गया धर्म कांटा*
*केडीए सचिव ने कहा कि जल्द जारी होगा ध्वस्तीकरण का नोटिस*
*बीजेपी के कथित नेता गिरिजेश प्रताप सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें*
*****
केडीए वीसी अरविंद सिंह के आदेश पर बड़ी कार्रवाई* जरौली बिहारी पुरवा में चला प्रशासन का बुलडोजर केडीए की अवैध कब्जे वाली जमीन पर चला बुलडोजर भू माफियाओं ने केडीए की जमीन पर कर रखा था कब्जा भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर बेच डाली करोड़ों की जमीन जोन 3 के बिहारी पुरवा में कब्जा मुक्त हुई करोड़ों की जमीन
*****
पुलिस हिरासत मामले में बड़ा अपडेट
लूट के आरोप में उठाए गए दूसरे व्यक्ति राम सिंह की भी तबीयत खराब होने सूचना
मंगलपुर थाने में पिछले 3 दिन से बैठा कर टॉर्चर कर रही थी पुलिस
पुलिस हिरासत में दूसरे आरोपी की तबियत बिगड़ने पर सिंकदरा सीएचसी में कराया गया एडमिट
पुलिस की जीप से अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने से आने से मचा हड़कंप
*****
कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़ ओवरचार्जिंग के साथ जहरीली चाय यात्रियों को परोसी जा रही है दो नंबर स्टाल संचालक स्टॉल से चाय ना बनाकर सूतर खाना से चाय बना कर यात्रियों की सेहत से कर रहे खिलवाड़*
*वैडरो के अनुसार शिवाजी स्टाल संचालक की चाय*
*****
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की रेड के बाद भी नही हुआ साइड नम्बर वन स्तिथ स्पा, जिस्म फरोशी का धंधा जोरों पे।
कल्पित शर्मा नामक धंधा संचालक बेखौफ कर रहा खुले आम देह व्यापार आपत्तिजनक विडियो आया सामने।
एडीसीपी ने किया था स्पा सेंटर को सीज धड़ल्ले से काम लगातार जारी।
जूही थाना अंतर्गत बंधन बैंक ओ ब्लॉक में स्तिथ है प्रिया ओर कल्पित शर्मा का लक्जरी (लक्सिस) स्पा सैंटर।
*****
पनकी पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ, मौके से आधा दर्जन बाइक मिली
पुलिस मौके से कान्ता और नरेंद्र पाल समेत 6 जुआरियों को धर-दबोचा
पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा गाँव मे प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कई दिनों से खेला जा रहा था लाखों का जुआ
कई जुआरी पुलिस को देख मौके से हुए फरार
पकड़े गए जुआरियों को स्थानीय पुलिस लेकर गई थाना
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा का मामला
*****
कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त महोदय श्री शिव शरणप्पा जी एन से मिलकर सफाई नायकों को सातवें वेतन के आधार पर रविवार भत्ता दिए जाने की मांग किया नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत पत्रावली पर स्वीकृति प्रदान कर दिया।साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त महोदय से आग्रह किया की कंप्यूटर ऑपरेटर,माली एवं केयरटेकर अन्य मजदूरों की वेतन वृद्धि संबंधित माननीय कार्यकारिणी एवं सदन ने आदेश पास हो चुका है ।शासनादेश सहित ज्ञापन प्रेषित किया गया जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने वेतन वृद्धि का आदेश पारित करने के लिए तुरंत पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा है और आश्वस्त किया यह काम जरूरी है यह भी आदेश कर देंगे। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री देवीदीन भाऊ अध्यक्ष, रमाकांत मिश्र महामंत्री, मुन्ना हजारिया संयुक्त मंत्री, संजय हजारिया संयुक्त मंत्री, पंकज शुक्ला संयोजक मार्ग प्रकाश उपस्थित थे।
*****
सचेंडी थाना क्षेत्र ब्रिटानिया फैक्ट्री पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
टक्कर से बाइक सवार पति की मौके पर मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल
बाइक से जा रहें थे पति-पत्नी, मासूमों के सर से उठा पिता का साया
नेशनल हाईवे किनारें खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन होते हैं रोड हादसें
सड़क किनारें भारी वाहनों को खड़ा कराने वाले फैक्टरी संचालक, ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों को नही पुलिस का भय
आए दिन रोड हादसों के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सबक
सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर कमिश्नरेट सचेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
Read More »क्राइस्ट चर्च कालेज में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
कानपुर 14 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई ने मयंजलि चैरिटेबल ब्लड बैंक के साथ मिल कर कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।जिसका प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता वर्मा ने किया। मयंजली चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से आई हुई मेडिकल टीम जिसमे डॉ ए के गुप्ता,विजय सिंह, तनिषा चौधरी, सिमरन चौधरी और अन्य टीम मेंबर्स शामिल थे। कॉलेज के छात्रों संग स्टाफ मेंबर्स ने भी इस कैंप में भाग लिया और ब्लड डोनेट कर इस कैंप में भागीदार बने साथ ही ब्लड डोनेशन के बाद रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया। डॉ ए के गुप्ता जी ने सभी को ब्लड डोनेशन के विषय में जानकारी दी। यह कैंप सभी के लिए बहुत लाभकारी रहा।
कार्यक्रम का समापन डॉ सुनीता वर्मा ने अपनी टीम जिसमे सह मुख्य विलायत फातिमा तथा मोमिन अली ने अपनी टीम जिसमे रितेश,मानवी ,इरम ,अरबाज,ज़रीन,सैयद,मुस्कान यादव,ऑर्थर, अक्सा ने मिल कर कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया।
Read More »