कानपुर 16 अप्रैल भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज स्थित प्रो निनान अब्राहिम ऑडिटोरियम में “लोकतंत्र में चुनौतियां” विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभापति और कॉलेज के पूर्व छात्र सतीश महाना ने कहा कि देश में लोकतंत्र के सामने निरक्षरता, गरीबी, जातिवाद, सांप्रदायिकता, अपराधीकरण, भ्रष्टाचार आदि की अभी भी चुनौतियां हैं उन्होंने कहा लोकतंत्र की सफलता के लिए साक्षरता बहुत जरूरी है, माहना क्राइस्ट चर्च कॉलेज मे एलुमिनाई एसोसिएशन के विशेष व्याख्यान में बोल रहे थे, उन्होंने आगे कहा कि हिनुस्तान में निरक्षरता को दूर करना किसी चुनौती से कम नहीं,
एलुमनी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मेहरोत्रा ने छात्र छात्राओं के लिए पेयजल कूलर भेट किया, एसोसिशन ने रमेश शर्मा को सम्मानित किया, स्टूडेंट क्रिश्चन मूवमेंट ने कॉलेज की वाइस प्रिंसीपल डा. सबीना आर बोदरा और प्रो मीत कमल के मार्ग दर्शन में प्रार्थना की।
एल्यूमिनाई एसोसिशन के अध्यक्ष और प्राचार्य प्रो जोसेफ डेनियल ने स्वागत किया, कॉलेज के पूर्व छात्रों में विशेष रूप से सतीश महाना के साथ पढ़े हुए लोगों को आमंत्रित किया गया था, कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ एस डी मल्ल, प्रो रवि प्रकाश महलवाला, डॉ जॉन जसवंत, डॉ डेनियल सिंह, डॉ ए के वर्मा, डॉ मुकुल मिश्रा, डॉ नीता जैन, और डॉ नलिन कुमार का सम्मान किया गया, कार्यक्रम में डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, सुजाता चर्तुवेदी, हिमांशु दीक्षित, अतुल दीक्षित, राजीव मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा, शलभ शर्मा, अनुपम शुक्ला, आनंदिता भट्टाचार्य, सुनीता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
अंत में डॉ सूफिया शहाब ने धन्यवाद ज्ञापित किया।