Breaking News

समाचार कानपुर से

शिक्षको को ओल्ड पेशन दिलाना हमारा उद्देश्य है- राज बहादुर सिंह चंदेल*

*स्मृति चिन्ह व राम नाम का रूपटटा देकर सम्मानित किया*

आज शिक्षको की सबसे बड़ी समस्या ओल्ड पेशन की है, उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षको को ओल्ड पेशन दिलाना हमारा मकसद है, बुढ़ापे मे बीमारी के कारण दवा पर सबसे ज्यादा खर्च होता है जब एक विघायक व सासंद पेशन पा सकता है तो एक शिक्षक क्यो नही यह बात एम एल सी विघायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे कही, उन्होने यह भी कहा कि तदर्थ शिक्षको का विनयमितिकरण कराना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है। सरकार शिक्षको की नियुक्त नही कर पा रही है आज प्रदेश मे सैकड़ो शिक्षको के पद खाली पड़े हुये है जिससे विघालयो मे बच्चो को पढ़ाने के लिए विषय शिक्षक उपलब्ध ही नही है।
सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिये।
आज एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, आलोक पाण्डेय, गोविंद सिंह ने शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल को स्मृति चिन्ह व राम नाम का रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अभिनन्दन समारोह मे प्रमुख रूप से गोविंद सिंह, आलोक पाण्डेय, दिलीप कुमार मिश्रा, सर्वेश तिवारी, राजेन्द्र कुमार, जग महेंद्र अग्रवाल, कमल सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

*ईमानदारी*,
*कर्तव्यनिष्ठा व* *मेहनत से लगातार 6 वी बार विजयी*

उन्नाव के राजा शंकर सहाय इन्टर कालेज से अवकाश प्राप्त राज बहादुर सिंह चंदेल 1992 मे पहला चुनाव माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट से लडकर पाण्डेय गुट के चंदभूषण त्रिपाठी को 118 वोटो से हराया था,1998 व 2004 से शर्मा गुट से ही चुनाव लडकर पाण्डेय गुट के प्रत्याशी श्री कान्त द्विवेदी को हराया था,उसकी बाद से वह तीन बार से निर्दलीय चुनाव लड़कर 6 वी बार विजयी प्राप्त किया है। इस बार
भाजपा ने अपना प्रत्याशी वेणुगोपाल सिंह को उतार कर पूरी ताकत लगा दिया था,लेकिन आम शिक्षको मे मेहनत,लगन व ईमानदारी से अपनी छवि बना चुके राज बहादुर सिंह चंदेल विजयी होकर एक नया इतिहास बनाया।

#@@@@

ऑनलाइन समान बेंचने वाली कंपनी ब्लिंक इट के कर्मचारियों ने की हड़ताल

कर्मचारियों का आरोप कंपनी बिना बताए काट लेती है पैसा

करीब 200 डिलीवरी बॉयज ने की हड़ताल

टीम लीडर पर भी अभद्रता के लगाए आरोप

कल्यानपुर के इन्द्रानगर में है स्टोर

@@@@@

कल्याणपुर सीएससी से हुआ बच्चा चोरी

बच्चा चोरी की घटना से हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

देर रात एक महिला वार्ड शातिर कर ले गई बच्चा चोरी

सुबह बच्चे की मां ने बच्चे को ना देखा तो उसके होश उड़ गए

महिला की चीख पुकार सुन हॉस्पिटल कर्मचारी मौके पर पहुंचे

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फोर्स पहुंचा हॉस्पिटल सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है घटना

@@@@@

अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते हुए पकड़ा गया डॉक्टर

पुलिस द्वारा पिस्टल समेत डॉक्टर के पकड़े जाने की सूचना

गुरुदेव चौकी की पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ा

रावतपुर थाना क्षेत्र का मामला

@@@@@

पनकी क्षेत्र में यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां

मालखाऊ नीति के आगे टूटे यातायात के नियम कानून

नो एंट्री जोन में भारी वाहन कर रहे प्रवेश,लोगो के जान के साथ खिलवाड़

यातायात पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर भारी वाहन नो एंट्री जोन में कर रहे प्रवेश

बिना नंम्बर प्लेट के तेज़रफ़्तार डंफर,ट्रक नो एंट्री जोन में प्रवेश कर भर रहे फर्राटा

ड्यूटी पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस बनी मूर्ख दर्शक

पनकी थाना क्षेत्र भाटिया तिराहे पर तैनात TSI भूमिका संदिग्ध

@@@@@

कमिशनरेट थाना सचेड़ी क्षेत्र में दबंगो के हौसलें बुलंद

सचेड़ी थाना क्षेत्र दबंगो में नही पुलिस का खौफ

पिस्टल से फायरिंग करते हुए दबंग युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सचेड़ी थाना क्षेत्र भौती का बताया जा रहा दबंग युवक

राजू सचान उर्फ यशराज बताया जा रहा युवक का नाम

हथियार से फायरिंग कर दबंग क्षेत्र में बनाना चाहता भय का माहौल