Breaking News

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने दिया सामाजिक न्याय व लैंगिक समानता का संदेश

कानपुर 26 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ।
द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय *सामाजिक न्याय व लैंगिक समानता* के अंतर्गत महाविद्यालय से अधिग्रहित मलिन बस्ती अस्पताल घाट तक पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें “नो जस्टिस नो पीस, एक भारत श्रेष्ठ भारत, वसुधैव कुटुंबकम, सामाजिक न्याय महज नारा नहीं एक धारा है” जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों, युवाओं, महिलाओं व बच्चो को लिंगभेद, अस्पृश्यता, जातिगत भेदभाव, आदि को छोड़कर एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा पोस्टर, वाक्य, गीत, कविता, आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा समझाया। संबंधित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर पांडे तथा उनके साथियों ने महाविद्यालय एनएसएस इकाई के द्वारा बस्ती में किए जा रहे सामुदायिक सेवा व सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए ईश्वर से समस्त स्वयंसेवी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र में छात्राओं के द्वारा 15 से 29 आयु वर्ग के बेरोजगार एवम् औपचारिक शिक्षा नहीं ग्रहण कर रहे लोगों का डोर टू डोर सर्वे किया गया। चतुर्थ सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। गीतांजलि, खुशी, नंदिनी, अंजली समेत सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कैंप में रुचि व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Read More »

पशुपालन विभाग की कानपुर में दौड़ेंगी सात मोबाइल वेटनरी यूनिट गाड़िया, टोल फ्री नम्बर है 1962

*कानपुर नगर, दिनांक 26 मार्च, 2023 (सू0वि0)*  सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक घाटमपुर श्रीमती सरोज कुरील, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार के कर कमलों द्वारा आज कलेक्ट्रेट से सात मोबाइल वेटनरी यूनिट गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सांसद ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वेटनरी यूनिट (एम्बुलेन्स) में एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक सहायक एवं एक ड्राइवर पदस्थ रहकर पशुपालक के द्वार पर सेवाएं प्रदान करेंगे।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 मिश्र ने बताया कि जनपद में 7 मोबाइल वेटनरी यूनिट गाड़ियां प्राप्त हुई है, जो क्रमशः विकासखंड कल्याणपुर,चौबेपुर, बिल्हौर,सरसौल, पतारा,भीतरगांव एवं घाटमपुर से संचालित होंगी। पशुपालक अपने पशुओं से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करेंगे जो लखनऊ पशुपालन विभाग में स्थित रहेगा वहां से सीधे मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन के पशु चिकित्सक मल्टीटास्किंग पर्सन को मैसेज से प्राप्त होगा और तत्काल समस्या का समाधान 1 से 3 घंटे के अंदर करा दिया जाएगा, अभी तीन गाड़ियां इमरजेंसी पशु चिकित्सा सेवा के लिए रहेंगी एवं 4 गाड़ियां निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार तीन ग्रामों में शिविर करके पशुपालकों की पशुओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे । मा0 सांसद जी ने इस योजना को पशुपालकों के लिए वरदान बताया है।मा0 विधायक घाटमपुर श्रीमती सरोज कुरील ने कहा कि यह मांग उन्होंने बहुत पहले मा0 पशुधन मंत्री जी के समक्ष रखी थी जो आज मा0 मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण कर दी है।
इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन कानपुर मण्डल सहित सम्बंधित अधिकारी व जनपद के पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।

Read More »

समाचार कानपुर से

 

उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे हवा हवाई साबित

खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलसी महिला बनी फुटबॉल

डॉक्टरों की मानवीय संवेदनाये हुई शून्य,मर रहे मरीज को देख कर भी नही पसीजा दिल

CHC चौबेपुर मिला खाली,रात में परिजन लेकर पहुँचे कल्यानपुर के निजी हास्पिटल

निजी हास्पिटल ने नाजुक हालत और ज्यादा बर्न के चलते दी हैलट ले जाने की सलाह

हैलट अस्पताल ने बर्न यूनिट न होने का हवाला देकर झाड़ा पल्ला,भेजा उर्सला

उर्सला में डॉक्टरों ने CHC चौबेपुर का रेफर लेटर न होने की बात कह भर्ती करने से किया इन्कार,बेवकूफ बनाकर भेजा लखनऊ

रात भर परिजनों ने लगाए लखनऊ के कई हास्पिटल के चक्कर,नही किया गया भर्ती

बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का ढोल पीटने वालो को कोसते हुए परिजन मरीज के साथ आ रहे कानपुर वापसी

जिले की बदहाल और टरकाऊ स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण

चौबेपुर के नया गांव में खाना बनाते समय गम्भीर रूप से झुलसी थी महिला

टरकाऊ और माल खाऊ डॉक्टरों के जिम्मे है स्वास्थ्य व्यवस्था

CMO ड़ॉ आलोक रंजन का नही उठ रहे फोन

@@@@@

खनन माफिया बेखौफ, अफसर बेखबर

बाबा टेडर्स महोली करवा रहा है बालू मिट्टी का अवैध खनन

नर्वल तहसील क्षेत्र के डोमंनपुर गाँव में दिन दहाड़े खनन माफ़ियाँओ के हौसले बुलंद

जिले में गंगा से बालू मिट्टी का खनन धड़ल्ले से हो रहा है।

जाहिर है कि यह वैध नहीं है, बावजूद जिम्मेदार बेखबर हैं और खनन माफिया बेखौफ।

दिन में खुलेआम बालू का खनन हो रहा है।

इससे सरकारी राजस्व को चूना लग रहा है फिर भी अफसरों ने चुप्पी साध रखी है।
@@@@@

_रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुई रैतिक परेड_*

*_कानपुर: पुलिस आयुक्त ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद_*

*_पुलिस लाइन में संबोधित करते हुए बोले पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट बना तो अपराध का ग्राफ आया नीचे_*

*_एसीपी कैंट शिवा सिंह ने किया परेड का नेतृत्व, कमिश्नरेट की वर्षगांठ पर क्राइम ब्रांच की जैकेट की गई लांच_

@@@@@

बड़ी खबर

अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल पहुची यूपी पुलिस…

यूपी पुलिस का एक दस्ता साबरमती जेल में मौजूद.

उमेश पाल हत्या कांड के बाद अतीक को यूपी लाने पहुची पुलिस.

जेल मैनुवल की कार्यवाई के बाद अतीक को जेल से यूपी पुलिस के साथ भेजा जाएगा.

इससे पूर्व अतीक ने यूपी जेल में ट्रांसफर न करने की कही थी बात.

अब यूपी पुलिस के साथ अतीक को यूपी लाने की कवायद तेज.

कुछ देर बाद गुजरात के साबरमती जेल से अतीक को लेकर यूपी पुलिस निकलेगी.

@@@@@

रात्रि गश्त की खुली पोल चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

थाने के सामने परचून की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए हज़ारों रुपए

थाना कल्यानपुर के इन्द्रानगर सब्जी मंडी की घटना

दुकानदार को सुबह दुकान खोलने पर हुई जानकारी

सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दिया गया संसाधन संरक्षण का संदेश

कानपुर 25 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ।
द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय *संसाधन संरक्षण : पर्यावरण एवं जल* के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जल है तो कल है, जल ही जीवन का आधार है, पर्यावरण सुरक्षा आत्मरक्षा जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों, युवाओं, महिलाओं व बच्चो को संसाधनों विशेष रूप से पर्यावरण, जल व मिट्टी आदि के संरक्षण के संबंध में पोस्टर, वाक्य, नुक्कड़ नाटक, आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा समझाया।
तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र में जल संरक्षण एवम् संचयन पर आई टी विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योत्सना पांडे के द्वारा तथा पर्यावरण एवं मिट्टी के संरक्षण पर उर्दू विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हिना अफशा के द्वारा छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। इसी विषय पर छात्राओं ने ग्रुप डिस्कशन तथा क्विज भी किया। चतुर्थ सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त संसाधनों का संरक्षण करना हमारी प्राथमिक ड्यूटी है। हमें मानव तथा पृथ्वी के अस्तित्व के लिए संसाधनों को संरक्षित करके रखना चाहिए। एनएसएस वॉलिंटियर्स कु. सौम्या उपाध्याय ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स विशेष रुप से शिखा, दीक्षा, दामिनी, दिव्या, वैष्णवी आदि की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

Read More »

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक अभिनव बचत उत्पाद – ‘आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड’ लॉन्च किया

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक अभिनव बचत उत्पाद – ‘आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड’ लॉन्च किया
• ‘तत्काल आय’ संस्करण पॉलिसी जारी होने के 30 दिनों के बाद पूरक आय प्रदान करता है
• ‘बूस्टर के साथ तत्काल आय’ वैरिएंट हर 5वें पॉलिसी वर्ष में अतिरिक्त गारंटीशुदा आय प्रदान करता है
• ‘स्थगित आय’ संस्करण ग्राहकों को दूसरे और 13वें पॉलिसी वर्ष के बीच कभी भी गारंटीशुदा आय प्राप्त करने में सक्षम बनाता है
• ‘प्रीमियम ऑफसेट’ विकल्प सेविंग्स वॉलेट में संचित कॉर्पस से भविष्य के प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम बनाता है

24 मार्च, 2023: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को उनकी विविध आय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अतिरिक्त आय स्ट्रीम बनाने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक अभिनव दीर्घकालिक बचत उत्पाद है। आजीवन आय की गारंटी प्राप्त करने के अलावा, उत्पाद में जीवन बीमा घटक परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

ग्राहकों की आय की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए, यह उत्पाद तीन प्रकारों में उपलब्ध है, अर्थात् तत्काल आय, बूस्टर के साथ तत्काल आय और विलंबित आय।

‘तत्काल आय’ प्रकार का विकल्प चुनने वाले ग्राहक पॉलिसी जारी होने की तारीख से 30 दिनों के बाद आय प्राप्त करना चुन सकते हैं, जिससे वे तुरंत आजीवन आय का एक पूरक स्रोत बना सकते हैं।

जो ग्राहक “तत्काल आय बूस्टर के साथ” संस्करण खरीदते हैं, वे जीवन भर की आय के अलावा हर पांचवें पॉलिसी वर्ष में अतिरिक्त गारंटीकृत आय प्राप्त करते हैं, जो पॉलिसी जारी करने की तारीख से 30 दिनों के बाद शुरू होती है।

‘अस्थगित आय’ प्रकार में, ग्राहकों के पास अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार यह चुनने की छूट होती है कि वे कब आय शुरू करना चाहते हैं। ग्राहक दूसरे पॉलिसी वर्ष की शुरुआत में या 13वें पॉलिसी वर्ष के अंत तक आय प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। यह ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आय प्राप्त करने की सुविधा देता है।

इन लाभों के अलावा, आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड ग्राहकों को अपनी आय को नियमित भुगतान के रूप में प्राप्त करने के बजाय बचत वॉलेट में संचित करने का विकल्प प्रदान करता है। ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों के आधार पर अपने सेविंग्स वॉलेट में जमा राशि को या तो आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से निकाल सकते हैं। प्रीमियम ऑफ़सेट विकल्प ग्राहकों को संचित कोष से अपने भविष्य के प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम बनाता है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर श्री अमित पलटा ने कहा, “बढ़ती महंगाई कई उपभोक्ताओं को अपने पेशे से प्राप्त आय के अलावा गारंटीकृत आय का एक अतिरिक्त स्रोत बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। यह आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड को डिजाइन करने की उत्पत्ति थी। यह अभिनव दीर्घकालिक बचत उत्पाद ग्राहकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित आय का एक गारंटीकृत स्रोत प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड को विशेष रूप से ग्राहकों को तरलता के मामले में लचीलापन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और उनकी आय की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। इस उत्पाद के सभी तीन प्रकार, यानी तत्काल आय, बूस्टर और स्थगित आय के साथ तत्काल आय, ग्राहकों को जीवन बीमा के अलावा गारंटीकृत और बोनस-उन्मुख नियमित आय का संयोजन प्रदान करते हैं।

हमने ‘प्रीमियम ऑफ़सेट’ भी पेश किया है, जो एक नई सुविधा है जो ग्राहकों को बचत वाले वॉलेट में संचित कॉर्पस के विरुद्ध भविष्य के प्रीमियम को ऑफसेट करने का विकल्प प्रदान करती है। इस दीर्घकालिक बचत उत्पाद के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को उनके वित्त को प्रभावित करने वाली अनिश्चितताओं के बारे में चिंता किए बिना उनकी विविध आय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाना है।

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महिलासशक्तिकरण व विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर 24 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ।
द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय *महिला सशक्तिकरण* के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘बेटी का सम्मान करो बेटो जैसा प्यार दो’ ‘पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की’ जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों को महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व सशक्तिकरण के संबंध में पोस्टर, वाक्य, आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा समझाया।
तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र में आज का विषय *विश्व क्षय रोग दिवस* , 2023 को समर्पित किया गया। जिसमे इस साल के थीम ” *हम टी बी खत्म कर सकते हैं* ” को ध्यान में रखकर ग्रुप डिस्कशन किया गया। मुख्य वक्ता विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर, एनजीओ से श्री गोविंद पांडे व हेल्थ प्रमोटर श्री अंकित सचान ने छात्राओं को क्षय रोग के कारण एवं निवारण तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। यह सेशन अत्यधिक लाभदायक रहा।महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दोनों ही विषय वर्तमान संदर्भ में अत्यधिक समीचीन एवं प्रासंगिक हैं। यह छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन 4 सत्र किए जाएंगे जिनमें अलग-अलग समसामयिक विशेष महत्व के विषय रखे जाएंगे। भूगोल विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने आज के सभी अतिथियों महाविद्यालय शासन एवं प्रशासन तथा छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सक्रियता के साथ हिस्सा लिया

Read More »

एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज की छात्रा हीना बानो ने बी. ए. तृतीय वर्ष में सी. एस. जे. एम. यूनिवर्सिटी कानपुर में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए

कानपुर 24 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज कानपुर के लिए स्वर्णिम गौरव का क्षण है कि महाविद्यालय की छात्रा हीना बानो पुत्री श्री अब्दुल हमीद ने बी. ए. तृतीय वर्ष हिंदी भाषा परीक्षा में सी. एस. जे. एम. यूनिवर्सिटी कानपुर में सर्वोच्च अंक प्राप्त कि। इस हेतु दिनांक 22 मार्च 2023 को विश्विद्यालय दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल के द्वारा हींगवाला स्व. श्रीमती रामदुलारी कपूर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रचना शर्मा ने बताया कि हीना बानो उनके 25 वर्षों के कार्यकाल में स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाली प्रथम छात्रा हैं। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन ने कहा कि ये उनके एक वर्ष के कार्यकाल में मिलने वाला पहला पदक अवश्य है मगर ये स्वर्णिम सफर अभी आगे भी जारी रहेगा। हिंदी विभाग की डॉ. शुभा बाजपेई, श्रीमती रेशमा, श्रीमती अंकिता शर्मा, सुश्री अपर्णा त्रिपाठी ने हीना की इस उपलब्धि पर हर्षाभिव्यक्ति की। समस्त शिक्षिकाओं ने हीना बानो को बधाई दी एवम् गर्व की अनुभूति की।

Read More »

नितिन गडकरी ने रांची, झारखंड में 9400 करोड़ रुपये की 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में 9400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 532 किलोमीटर की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SCQZ.jpg

श्री गडकरी ने कहा कि 7000 करोड़ रुपये की लागत से रांची से वाराणसी तक 260 किलोमीटर के 4 लेन वाले इंटर कॉरिडोर के निर्माण से 5 घंटे में रांची से वाराणसी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 635 किलोमीटर का 4 लेन वाला रायपुर-धनबाद आर्थिक कॉरिडोर कोयला, स्टील, सीमेंट और अन्य खनिजों के परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KRK3.jpg

Read More »

पीएम फसल बीमा योजना में नवाचार व पारदर्शिता, ‘डिजीक्लेम’ का कृषि मंत्री द्वारा शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (NCIP) के डिजिटाइज्ड क्लेम सेटलमेंट मॉड्यूल डिजीक्लेम का आज शुभारंभ किया। इस नवाचार के साथ ही दावों का वितरण अब इलेक्ट्रॉनिक रूप से किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ प्रारंभ में 6 राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड व हरियाणा) के संबंधित किसानों को होगा। दावा भुगतान की प्रक्रिया अब स्वचालित हो जाएगी क्योंकि राज्यों द्वारा पोर्टल पर उपज डेटा जारी किया जाता है। श्री तोमर ने बटन दबाकर इन 6 राज्यों के बीमित किसानों को 1260.35 करोड़ रु. के बीमा दावों का भुगतान किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएमएफबीवाई का शुभारंभ 6 साल पहले किया गया था और उनकी मंशा है कि अधिकाधिक किसानों को इसका लाभ मिलें।

कार्यक्रम में श्री तोमर ने कहा कि डिजीक्लेम के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नई विधा का शुभारंभ हु्आ, जिससे केंद्र-राज्य सरकारों को सुविधा के साथ ही किसानों को क्लेम मिल जाएं, इसकी सुनिश्चितता पारदर्शिता के साथ की जा सकेगी। आयुष्मान भारत योजना के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत की बहुत बड़ी योजना है जो प्राकृतिक परिस्थितियों पर आधारित है। पिछले 6 साल से संचालित इस योजना के अंतर्गत बीमित किसानों को उनकी उपज के नुकसान की भरपाई के रूप में अभी तक 1.32 लाख करोड़ रु. का भुगतान किया गया है। श्री तोमर ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय सभी राज्य सरकारों, बीमा कंपनियों व किसानों के संपर्क में भी रहता है और समय-समय पर आने वाली कठिनाइयों का परिमार्जन किया जाता है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के लिए ग्रिवांस पोर्टल बनाया गया है, जिसका लाभ परिलक्षित हो रहा है। इस पोर्टल को पूरे देश के लिए उपयोग करें, इसकी कोशिश हो रही है। अभी तक सामान्य तौर पर यह माना जाता था कि जो किसान ऋणी है, वहीं बीमित होता है लेकिन प्रसन्नता की बात है कि इस संबंध में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है और गैर-ऋणी किसान भी फसल बीमा कराने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस दिशा में ‘मेरी पालिसी-मेरे हाथ’अभियान का भी बड़ा योगदान है। श्री तोमर ने कहा कि हम सबका लक्ष्य यहीं होना चाहिए कि किसान स्वयं जागरूक हो जाएं व हर किसान बीमित हो ताकि प्राकृतिक प्रकोप की स्थिति में उसके नुकसान की भरपाई हो सकें।

श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र के समक्ष चुनौतियां तो रहती ही है, लेकिन इनका समाधान बहुत ही शिद्दत के साथ सरकारें कर सकें, इसमें टेक्नालाजी विशेष सहायक है। आम किसानों तक मौसम की सटीक जानकारी भी पहुंच सकें, इसके लिए टेक्नालाजी की मदद से कृषि मंत्रालय द्वारा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों, राज्य सरकारों एवं किसानों सबका समन्वय बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अब अनेक राज्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने के लिए निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सबके संयुक्त प्रयत्नों के कारण इस बीमा योजना की लोकप्रियता और बढ़ेगी।

IMG_9908.JPG

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा, पीएमएफबीवाई के सीईओ श्री रितेश चौहान सहित उ.प्र., राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड व हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। बीमा कंपनियों व बैंकों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, वहीं सैकड़ों प्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े थे।

Read More »

अनवरगंज – मांधाना एलिवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट को ,नेटवर्क प्लानिंग समुह ने पास किया परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति परियोजना मे शामिल

कानपुर शहर को 2 भागो में विभाजित करते हुए नियमित यातायात जाम के साथ ही दक्षिण क्षेत्र का मुख्य शहरी क्षेत्र से सुगम संपर्क के अभाव तथा औद्योगिक विकास में बाधक बन रही अनवरगंज से मंधना रेल्वे ट्रैक के विकराल समस्या के सामाधान हेतु लगभग तीन दशकों से लंबित पढ़ी अनवरगंज मांधना ट्रैक को एलिवेटेड करने की परियोजना की नेटवर्क प्लानिंग समुह, जिसमें, 15 मंत्रालय के प्रतिनिधि होते है, की दिल्ली में संपन्न हुई बैठक मे अन्य प्रस्तावों के साथ इस प्रस्ताव का भी प्रजेंटेशन देखा गया ।
डाक्टर राजशेखर ने बताया, इस बैठक से पूर्व पूर्वोत्तर रेल्वे की उप वाणिज्य संचालन प्रबंधक शिल्पी kanojia, उप मुख्य अभियंता तथा कानपुर के संबंधित विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त कर प्रजेंटेशन तैयार किया गया।
डाक्टर राजशेखर ने, आज आधिकारिक रूप से प्राप्त सूचनाओं का हवाला देते हुए बताया की कानपुर शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना के प्रेजेंटेशन की तैयारी इतनी सार्थक रूप से की गई थी जिसमे इस परियोजना से कानपुर नगर को मिलने वाले लाभ तथा रेलवे के लाभ को प्रस्तुत किया गया जिसकी नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप के सदस्यों ने जम कर सराहना की और इसे आगे कैबिनेट कमेटी ऑफ इकनॉमिक अफेयर के पास
अंतिम प्रक्रिया हेतु संस्तुति कर भेज दिया, जहां से शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश मिल जायेगे।

इस संबंध में राजशेखर आयुक्त कानपुर मंडल ने बताया की,यह रेल्वे का 16 किलोमीटर का सेक्शन जिसमें 16 रेल्वे क्रॉसिंग, कानपुर के विकास मे बढ़ी बाधा है, और समान्तर चल रही जी टी रोड के कारण जाम और दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बना हुआ था।

इस विकराल समस्या को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा पिछले तीस वर्षो से उठाया जा रहा था, लेकिन निदान नहीं हो पा रहा था

पिछले वर्ष कानपुर की समीक्षा बैठक करने आए माननीय मंत्री जतिन प्रसाद से इस परियोजना को शासन स्तर से पहल करने के लिए राजशेखर आयुक्त ने अनुरोध किया, मुख्य सचिव महोदय ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को इसका संज्ञान दिया साथ ही शासन स्तर से इसके लिए एक कमेटी गठित की गई जिसमे आयुक्त कानपुर मंडल, पुलिस आयुक्त, महा प्रबंधक पूर्वुत्तर रेलवे, तथा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा नामित अधिकारी, परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो, नीरज श्रीवास्तव स्तंत्र निर्देशक कानपुर स्मार्ट सिटी, मुख्य अभियंता नगर निगम महा प्रदबंधक सेतु निगम, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, तथा परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कन्नौज नामित हुए

इसकी एक महत्त्वपूर्ण बैठक प्रमुख सचिव आवास ने दिनाँक 11 मई 2022 को आयोजित हुई
।कानपुर के विकास में अति गंभीर माननीय सांसद गण देवेंद्र सिंह भोले जी और सत्यदेव पचौरी जी ने भी माननीय रेल मंत्री से मिलकर इस प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाया।
डॉक्टर राजशेखर ने बताया की नियमित फॉलोअप तथा रेलवे के साथ नीरज श्रीवास्तव समन्वयक उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति के साथ समन्वय करते रहने से यह कार्ययोजना गति शील रही।
विभिन्न चरणों में डीपीआर पूर्ण करने में पूर्वोत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों ने नियमित कानपुर आयुक्त स्तर पर बैठकों में प्रति भाग किया जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विकास प्राधिकरण, नगर निगम इत्यादि के अधिकारियों के साथ तथा उद्योग संघटनो के सुझावों से इस महत्वपूर्ण योजनाओं की डीपीआर बन सकी जो सर्वप्रथम रेलवे बोर्ड के बाद नीति आयोग पहुंची और नीति आयोग से नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप को बैठक में इस परियोजनाओं को और आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट कमेटी ऑफ इकनॉमिक अफेयर में चला गया।
आज रेलवे के अधिकारियों ने मंडलायुक्त से वार्ता कर धन्यवाद दिया और शीघ्र ही आगामी बैठक आयोजित करने हेतु अनुरोध किया जिसमें की भविष्य में आवश्यक कार्यों का रूप रेखा बनाया जा सके।

डॉक्टर राजशेकर ने बताया कानपुर के विकास की श्रंखला में यह परियोजना बहुआयामी है जो यहां के औद्योगिक विकास को और गति देगी,उन्होंने कहा की इस महत्वपूर्ण परियोजना के आगे बढ़ने मे माननीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले जी, और सत्यदेव पचौरी जी, का बहुत आभार व्यक्त करते, इस कार्य मे प्रयासरत संगठनों के प्रतिनिधियों को सहयोग के लिये धन्यवाद तथा, पूर्वोत्तर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला प्रशासन अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के लिए नीरज श्रीवास्तव के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Read More »