Breaking News

पुलिस कर्मियों पर हमले में पुलिस की भूमिका के साथ साथ विद्युत विभाग की भूमिका भी संदिग्ध

कानपुर घटना को लेकर बड़ा खुलासा, विकास दुबे की कॉल डिटेल में खुलासा, कॉल डिटेल में कई पुलिसवालों के नंबर
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में कानपुर समेत कई जिलों में छापेमारी जारी, 30 घंटे के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस की 100 टीमें कर रहीं छापेमारी, सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम, अरेस्टिंग के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंकी, विकास दुबे समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज
सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की शहादत ने झकझोरा पूरे पुलिस विभाग को। पुलिस विभाग में छिपे विभीषण को ढूंढने की कवायद तेज। चौबेपुर थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध। घटना के वक्त गांव की बिजली काट दी गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को दिया था अंजाम। एसटीएफ की जेई से पूछताछ में बड़ा खुलासा।
पुलिसकर्मी ने फोन कर कटवाई थी बिकरु गाँव की बिजली।
पूछताछ में होगा नाम का खुलासा।
संतोष कुमार सिंह सीओ बिल्हौर और कृष्णा मोहन राय इंस्पेक्टर चौबेपुर बनाये गए। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने की नियुक्ति। सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के शहीद होने और एसओ चौबेपुर विनय तिवारी के निलंबित होने के बाद की गई नई तैनाती।

Read More »

भगवान बुद्ध के उपदेश ‘विचार और कार्य’ में सरलता की देते हैं सीख धर्म चक्र कार्यक्रम में बोले मोदी,

धर्म चक्र कार्यक्रम में बोले PM मोदी, भगवान बुद्ध के उपदेश 'विचार और कार्य' में सरलता की देते हैं सीख

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने धर्म चक्र कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। आज का दिन हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया। उस भावना में, हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश ‘विचार और कार्य’ दोनों में सरलता की सीख देते हैं । उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का आष्टांगिक मार्ग कई समाज और राष्ट्र के कल्याण की दिशा में रास्ता दिखाता है। यह करुणा और दया के महत्व पर प्रकाश डालता है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन में धर्म चक्र दिवस का उद्घाटन किया। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया।

Read More »

भारतीय पुनर्जागरण के पुरोधा पुरुष, देशभक्त संत एवं विनम्रता की बेमिसाल नजीर थे स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवोकानन्द की शिक्षाएँ आज भी राह दिखाती हैं, नयी ऊर्जा प्रदान करती हैं

महापुरुषों की कीर्ति किसी एक युग तक सीमित नहीं रहती। उनका मानवहितकारी चिन्तन एवं कर्म कालजयी होता है और युगों-युगों तक समाज का मार्गदर्शन करता है। स्वामी विवेकानंद हमारे ऐसे ही एक प्रकाश-स्तंभ हैं, वे भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता के प्रखर प्रवक्ता, युगीन समस्याओं के समाधायक, अध्यात्म और विज्ञान के समन्वयक एवं आध्यात्मिक सोच के साथ पूरी दुनिया को वेदों और शास्त्रों का ज्ञान देने वाले एक महामनीषी युगपुरुष थे। जिन्होंने 4 जुलाई 1902 को महासमाधि धारण कर प्राण त्याग दिए थे। स्वामी विवेकानन्द का संन्यास एवं संतता संसार की चिन्ताओं से मुक्ति या पलायन नहीं था। वे अच्छे दार्शनिक, अध्येता, विचारक, समाज-सुधारक एवं प्राचीन परम्परा के भाष्यकार थे। काल के भाल पर कुंकुम उकेरने वाले वे सिद्धपुरुष हैं। वे नैतिक मूल्यों के विकास एवं युवा चेतना के जागरण हेतु कटिबद्ध, मानवीय मूल्यों के पुनरुत्थान के सजग प्रहरी, अध्यात्म दर्शन और संस्कृति को जीवंतता देने वाली संजीवनी बूटी, वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु हैं। वे अनावश्यक कर्मकांडों के विरुद्ध थे और हिन्दू उपासना को व्यर्थ के अनेक कृत्यों से मुक्त कराना चाहते थे। उन्होंने समाज की कपट वृत्ति, दंभ, क्रूरता, आडम्बर और अनाचार की भर्त्सना करने में संकोच नहीं किया। इन्हीं कारण वे तत्कालीन युवापीढ़ी के आकर्षण का केन्द्र बने, इसमें कोई शक नहीं कि वे आज भी अधिकांश युवाओं के आदर्श हैं। उनकी हमेशा यही शिक्षा रही कि आज के युवक को शारीरिक प्रगति से ज्यादा आंतरिक प्रगति की जरूरत है। वे युवकों में जोश भरते हुए कहा करते थे कि उठो मेरे शेरों ! इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो। वे एक बात और कहते थे कि जो तुम सोचते हो वह हो जाओगे। ऐसी ही कुछ प्रेरणाएं हैं जो आज भी युवकों को आन्दोलित करती हैं, पथ दिखाती हैं और जीने का दर्शन प्रदत्त करती हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया भारत निर्मित करने की बात कर रहे हैं, उसका आधार स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाएं एवं प्रेरणाएं ही हैं।

स्वामी विवेकानन्द ने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में उनके प्रयासों एवं प्रस्तुति के कारण ही पहुँचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे। कलकत्ता के एक कुलीन बंगाली परिवार में जन्मे विवेकानंद आध्यात्मिकता की ओर झुके हुए थे। वे अपने गुरु रामकृष्ण देव से काफी प्रभावित थे जिनसे उन्होंने सीखा कि सारे जीव स्वयं परमात्मा का ही एक अवतार हैं। इसलिए मानव जाति की सेवा द्वारा परमात्मा की भी सेवा की जा सकती है।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर, एस आर ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन लखनऊ, इजिप्ट नीदरलैंड एवं एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, के सयुंक तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन

एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, एस आर ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ, इजिप्ट नीदरलैंड एवं क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर, के सयुंक तत्वावधान में विले द्वारा संचालित0 3 -05जुलाई 2020 से वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस का उद्दघाटन समारोह का आयोजन सैम्युल पॉल लाल ने प्रार्थना के, द्वारा किया गया। संयोजिका डॉ मीत कमल द्विवेदी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया अध्यक्षीय भाषण प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता कुलपति द्वारा, चेयरमैन डॉ डी के अवस्थी एवं डॉ श्रद्धा जी, श्री पवन सिंह चौहान चैयरमेन एस आर ग्रुप्स ने महत्वपूर्ण वक्तव्य दिए । चिकित्सा शास्त्र में नई क्रांतिकारी प्रौद्योगिकियों ने जन्म लिया है, जिनसे न सिर्फ रोग-निदान की दुनिया में नए आयाम जुड़े हैं और नए डायग्नोस्टिक तौर-तरीके ईजाद हुए हैं, बल्कि जिंदगी की बुझ्ती सांसों को जिलाए रखने में काम आने वाले कई नए बेहतरीन इलाज भी विकसित हुए हैं. टेलीकॉम क्रांति ने मेडिकल साइंस की दुनिया में भी नई क्रांति ला दी है. मोबाइल फोन के एप्स4 (एप्लिकेशंस) ने डॉक्टर के लिए इलाज आसान और पिछले दसेक साल में नई टेक्नोलॉजी ने मेडिकल साइंस की दुनिया ही बदल दी है। मुख्य अतिथि ,डॉ मोहम्मद अध्यक्ष नेशनल रिसर्च सेंटर कायरो इजिप्ट ,मुख्य वक्ता प्रोफेसर सेड शालाबी उपाध्यक्ष साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक कैरो इजिप्ट एवं प्रो.बिजॉय कुंडू मुख्य वैज्ञानिक , अध्यक्ष मेडिकल केमिस्ट्री सी एस आई आर-सी डी आर आई लखनऊ द्वारा जानकारी दी गई। इस में देश विदेश के वैज्ञानिकों 600 शिक्षकों ने ने सक्रीय सहभागिता की है।

Read More »

तुझ पर वारी मेरी मुस्कान

सुनसान काली नागिन से तारकोल की सड़क।
आषाढ़ की गर्मी
सर पर सूरज
पत्तों की सर सर के बीच
कहीं दूर से आती एक आहट ।
एक संदेश ।
बिजली की गर्जन,
जिस्म की लरजन ,
यह नायाब तोहफा है
आज का ।
आओ चले
किसी घने वृक्ष की छाया में,
जहां और कोई नहीं है ।
सिर्फ मैं हूं तुम हो
और तुम्हारा नीला जिस्म है। तुम्हारी भूरी सफेद चोंच है ,
तुम्हारी कर्कश
लेकिन मेरीअपनी अपनी सी लगती
सरगम की तान है।
ओ नीले परिंदे तुझ पर वारी मेरी मुस्कान है

Read More »

राजकीय बालिका संवासिनी गृह प्रकरण में मिडिया संस्थानों पर मुकदमे के मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया संज्ञान, प्रदेश सरकार से जवाब तलब

कानपुर : जिले में संवासिनियों के कोरोना संक्रमित मिलने व गर्भवती होने को लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों पर अज्ञात मीडिया संस्थानों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (भारतीय प्रेस परिषद) ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया है। इससे सच्चाई सामने लाने वाले मीडिया कर्मियों का संबल बढ़ा है।

कानपुर के स्वरूप नगर थानांतर्गत स्थित संवासिनी गृह में संवासिनियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबरों के माध्यम से सच्चाई उजागर की थी। इसमें संवासिनियों के गर्भवती होने के मामले की भी काफी चर्चा हुई। इस पर जिला प्रशासन ने मीडिया की आवाज दबाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से स्वरूप नगर थाने में अज्ञात मीडिया संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भारतीय प्रेस परिषद के चैयरमैन न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने
उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले पर वास्तविकता के तथ्यों के साथ जवाब मांगा है। इससे जिले समेत प्रदेश के मीडिया कर्मियों की ताकत बढ़ी है। काउंसिल के सदस्य श्याम सिंह पंवार ने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहता है। किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

Read More »

कोटि कोटि नमन पिता आपको

कोटि कोटि नमन पिता आपको जिनकी उंगली थामे हम हर मुश्किल भूल जाते थे
जिनकी मार पे भी हम न मुँह फुलाते थे
जिनके दिए आर्शीवचनों
से हम पल्लवित हुए
आज उनके पद चिन्हों पर चल उनका हम मां गढ़े थी यही उनकी मनोकामना
आओ मिलजुल हम उनका सम्मान करें।

पितृ दिवस के अवसर पर पिता को समर्पित मेरी कविता
-पूर्णिमा तिवारी

Read More »

यही क्या प्यार होता है

मेरी किस्मत के पन्ने में जहाँ पर ‘प्यार’ लिक्खा था,
गुलाबी रात लिक्खी थी, जहाँ इज़हार लिक्खा था,
महकती चाँदनी में कुछ हंसी जज़्बात लिक्खे थे,
लरजते-कंपकपाते से कई अल्फाज़ लिक्खे थे,
दिया था खूबसूरत मोड़ किस्मत ने कहानी को,
वहां मुड़ना गवारा ही नही था जिंदगानी को,
थी करनी तर्जुमानी मुझको अपने दिल की धड़कन की,
किसी के प्यार मे भीगे हुये मदहोश सावन की,

This image has an empty alt attribute; its file name is FB_IMG_1592803668833.jpg
शीतल बाजपेयी

मगर राहे सफर में ख़्वाब पूरा हो नही पाया
मैं बस चलती रही यूँ ही मगर वो दौर न आया,
जहाँ पर प्यार मिलने की बड़ी ही आस थी मुझको,
वहाँ पर सिर्फ तन्हाई बिठाये पास थी मुझको,
वो पन्ना जिंदगी की धूप में फीका लगा पड़ने,
थे जितने रंग उलफत के वो आंखों में लगे गड़ने,
मेरी हसरत के जितने फूल थे कुम्हला गये सारे,
हकीकत की तपिश को छू के वो मुरझा गये सारे,
मैं कब तक रेत के दरिया में पानी के निशां ढूँढू
जमीं मन की भिगो पाये, मैं वो बादल कहाँ ढूँढू
कि अब ख्वाबों में ही उस दौर का दीदार होता है,
मिला है इंतजार औ ग़म, यही क्या प्यार होता है?

Read More »

वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20200617_175856.jpg
छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः- केशव दत्त चन्दोला

छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः चन्दोला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न छोटे व मझोले समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज देने की मांग की कानपुर। एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज एसोसिएशन के मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा सम्पन्न हुई।  बैठक में आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अध्यक्षों/सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि कोराना के संक्रमण के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन के चलते जयपुर, राजस्थान में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई थी। आज आयोजित बैठक में नेशनल काउंसिल की पिछली मीटिंग की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई। सभी पदाधिकारियों ने ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि की। इसके बाद कई सदस्यों ने डी ए वी पी व आर एन आई से सम्बन्धित समस्यायें एक-एक कर बताईं। इस पर उन्हें समस्याओं के बारे में समाधान का तरीका बताया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल में सदस्यों ने कोरोना के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन की अवधि के दौरान प्रभावित हुए छोटे व मझोले समाचारपत्रों की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से विशेष पैकेज की मांगने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचारपत्रों पर पनपे संकट को दूर करने के लिये विशेष पैकेज जारी करने की मांग करता हूं व इस बावत केन्द्र सरकार से पत्राचार कर समस्या का समाधान करने की मांग करूंगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने आर एन आई में पंजीकरण व पंजीकरण संशोधन के मामलों को तत्काल निपटाने की मांग की व विलम्ब के लिए जांच की मांग की। इस मौके पर केन्द्र सरकार से छोटे व मझोले समाचारपत्रों को जी एस टी से मुक्त करने की मांग की। बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला, महामंत्री शंकर कतीरा, अनन्त शर्मा, अप्पा साहेब पाटिल, शोभा जयपुरकर, एम अरुणा  सतीश भूपालम, के वैंकेटरेड्डी, कोंडलाराव. कमल कुमार, श्याम सिंह पंवार, उमा मिश्रा, अतुल दीक्षित सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। www.bharatiyaswaroop.com

Read More »

तनाव पूर्ण और चुनोतियों भरे इस वक़्त में आपस में एक दूसरे का हौसला बढ़ाएं

अतुल दीक्षित ग्रुप एडिटर भारतीय स्वरुप समाचार पत्र

समय बहुत ही तनावपूर्ण चल रहा है। किसी को भी पारिवारिक या व्यवसायिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया एक दूसरे से जरूर साझा करें और बात करें। ग्रुप में मैसेज के जरिए ही नहीं बल्कि फोन पर भी एक दूसरे से बात करें। यह साल नफा नुकसान देखने का नहीं है बल्कि अपने मनोबल को बनाए रखने का और अपनी सेहत को बचाए रखने का है। नौकरी में या अपने काम धंधे में बेशक नुकसान हो रहा हो लेकिन यदि आपने अपनी सेहत बचा ली तो यह इस समय का सबसे बड़ा मुनाफा है। एक दूसरे से बात करते रहिए और आपस में सब का हौसला बढ़ाते रहिए। अभी हम सब की जरूरत और जिम्मेदारी है कि एक दूसरे के साथ सकारात्मक चीजों को साझा करें।

Read More »