कानपुर नगर, 05 अक्टूबर, (सू0वि0)* प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में मर्चेन्ट चैम्बर हाल में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुये अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंनं बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग-33, पुलिस-24, नगर निगम-19, के0डी0ए0-04, लोक निर्माण विभाग-01, शिक्षा-02, डूडा-15, उद्योग-01, केस्को-10, समाज कल्याण-04, एल0डी0एम0-02, श्रम विभाग-02, सिंचाई विभाग-01, चिकित्सा-02, आपूर्ति-02, प्रोबेशन-07, विकास-07, वन विभाग-01, अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय)-01 इस प्रकार कुल-138 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) ऋतु प्रिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट मो0 आवेश सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।