Breaking News

वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20200617_175856.jpg
छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः- केशव दत्त चन्दोला

छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः चन्दोला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न छोटे व मझोले समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज देने की मांग की कानपुर। एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज एसोसिएशन के मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा सम्पन्न हुई।  बैठक में आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अध्यक्षों/सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि कोराना के संक्रमण के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन के चलते जयपुर, राजस्थान में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई थी। आज आयोजित बैठक में नेशनल काउंसिल की पिछली मीटिंग की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई। सभी पदाधिकारियों ने ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि की। इसके बाद कई सदस्यों ने डी ए वी पी व आर एन आई से सम्बन्धित समस्यायें एक-एक कर बताईं। इस पर उन्हें समस्याओं के बारे में समाधान का तरीका बताया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल में सदस्यों ने कोरोना के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन की अवधि के दौरान प्रभावित हुए छोटे व मझोले समाचारपत्रों की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से विशेष पैकेज की मांगने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचारपत्रों पर पनपे संकट को दूर करने के लिये विशेष पैकेज जारी करने की मांग करता हूं व इस बावत केन्द्र सरकार से पत्राचार कर समस्या का समाधान करने की मांग करूंगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने आर एन आई में पंजीकरण व पंजीकरण संशोधन के मामलों को तत्काल निपटाने की मांग की व विलम्ब के लिए जांच की मांग की। इस मौके पर केन्द्र सरकार से छोटे व मझोले समाचारपत्रों को जी एस टी से मुक्त करने की मांग की। बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला, महामंत्री शंकर कतीरा, अनन्त शर्मा, अप्पा साहेब पाटिल, शोभा जयपुरकर, एम अरुणा  सतीश भूपालम, के वैंकेटरेड्डी, कोंडलाराव. कमल कुमार, श्याम सिंह पंवार, उमा मिश्रा, अतुल दीक्षित सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। www.bharatiyaswaroop.com