कानपुर 19 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, हैलट के ईएमओ और पत्नी समेत चार पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट*
बिल्हौर का मामला कूट रचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में अधिवक्ता ने हैलेट के इ एम ओ व उनकी पत्नी समेत चार के खिलाफ बिल्लौर थाने में धोखाधड़ी व धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है मंधना निवासी अधिवक्ता सरोज पाल ने बताया कि 4 साल पहले उन्होंने चौबेपुर के अमिलिहा निवासी स्वामी शिवनाथ पाल से 22 बिस्वा जमीन 1400000 रुपए में खरीदी थी उन्होंने एग्रीमेंट कराकर ₹900000 भी दे दिए थे आरोप है कि जब उन्होंने स्वामी शिवनाथ से बची रकम लेकर बैनामा करने को कहा तो वह टरकाटा रहा
*हैलेट के ईएमओ ने धमकी देकर भगाया*
अधिवक्ता सरोज पाल का कहना है कि जब खेत पर गए तो वहां पहले से मौजूद इएमओ डॉ अनुराग राजोरिया उनकी पत्नी पूजा स्वामी शिवनाथ पाल व उनके पुत्र अशोक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर भगा दिया थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कूट रचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करी जा रही
*****
*पुलिस ने बांग्लादेशी रिजवान को लिया 9 घंटे की रिमांड में*
*9 घंटे की रिमांड के दौरान रिजवान बोला पाकिस्तान से है मेरे संबंध करता हूं मैं हवाला का काम*
*डॉ रिजवान के 2 खातों में पाकिस्तान से भेजी जाती थी रकम नहीं बताया कहां होता है इसका यूज*
पुलिस ने शाम को वापस जेल में कराया दाखिल दोबारा रिमांड पर लेने के लिए पुलिस लगाएगी अर्जी
मूलगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद को पुलिस ने रविवार को 9 घंटे की रिमांड पर लेकर इंटेरोगेट किया इस दौरान रिजवान ने कबूल किया कि वह हवाला का कारोबार करता है और पाकिस्तान से भी उसके संबंध है पाकिस्तान से उसके खातों में रकम भेजने के भी सबूत मिले हैं उसके दो बैंक खातों मे हवाला का पैसा आता है इस रुपए को वह कहां और क्या इस्तेमाल करता है इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं जिसके कारण पुलिस ने उसे शाम को जेल में दाखिल करा दिया
*आरोपों की झड़ी ज्यादा पर साक्ष्य कम*
पुलिस ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए कोर्ट से डॉ रिजवान को 14 दिन की रिमांड मांगी थी *किंतु डॉ रिजवान के खिलाफ लगाए गए संगीन आरोपों को लेकर पुलिस कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर सकी* इसके चलते कोर्ट ने सिर्फ 9 घंटे की रिमांड दी थी
*आरोपी को मिल सकती है 7 साल तक की सजा*
हवाला कारोबार को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट 1999 के तहत भारत में इनलीगल माना गया है इसके साथ ही जो अमाउंट हवाला के जरिए ट्रांसफर की गई उसकी 5 गुना पेनल्टी और 7 साल की सजा का प्रावधान है
****
*फिर सुर्खियों में आया लव जिहाद का मामला अपने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने सूरत ले जा रहा था आरोपी वकार*
*पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मध्य प्रदेश से हुई गिरफ्तारी*
नवाबगंज में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है पुलिस की सतर्कता की वजह से युवती का धर्म परिवर्तन होने से बच गया पुलिस ने परिजनों को तहरीर पर किडनैप कर ले जा रही युवती को बीच रास्ते में चलती बस रुकवा कर बरामद कर लिया धर्म परिवर्तन कराने के लिए शादी का झांसा देकर सूरत ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
*15 को किया गया था अग़वा*
नवाब गंज निवासी परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढ़ाती है 15 दिसंबर को कोचिंग जाते समय एक युवक ने उनकी बेटी को बहलाया फुसलाया और शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया पुलिस ने केस दर्ज किया इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि दोनों फजल गंज स्थित एक ट्रैवल्स की बस से सूरत जाने के लिए निकले हैं ट्रैवल्स से संपर्क किया जानकारी मिली कि दोनों बस से सूरत के लिए निकले हैं पुलिस ने मध्य प्रदेश के नौ गवा जिला धार थाने की पुलिस से संपर्क किया पुलिस ने बस रुकवा कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया
*आरोपी के खिलाफ बयान*
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद वकार है और वह 25 साल का है आरोपी अनवरगंज के रामचंदी का हाता का रहने वाला है शादी करने का झांसा देकर आरोपी युवती को ले जा रहा था आरोपी ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए भी राजी कर लिया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है
****
*थाना फजलगंज के विजय नगर चौराहे पर संचालित किया जा रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड।*
*टैम्पो चालको से 20 रुपये व ईरिक्सा से 15 रुपये की कर रहे है अवैध वसूली।*
*सुधान पांडेय कर रहा है अवैध स्टैंड का संचालन व वसूली,वीडियो में वाइट पैंट शर्ट सदरी में दिख रहा व्यक्ति है सुधान पांडेय।*
*वीडियो में टेम्पो चालक से पैसे वसूलकर उसका गाड़ी नम्बर नोट करता दिख रहा है सुधान पांडेय।*
*सूत्रों की माने तो कानपुर नगर निगम व फजलगंज पुलिस के मिली भगत से संचालित हो रहा है अवैध स्टैंड।*
*****
*जुआड़ियों का नया ठिकाना बना चकेरी थाना छेत्र*
*थाना चकेरी छेत्र में सज रही है जुए की फड़,प्रति दिन फड़ पे लगते है लाखो के दाव।*
*सूत्रों की माने तो बबलू सजारी,अल्लू द्विवेदी,राजेश पाल,शहंशाह,राम दुबे कर रहे है जुए की फड़ का संचालन।*
*शहर के हिस्ट्रीशीटर व क्रिमनल लगाते है जुए की फड़ पे लाखो का दांव।*
*चकेरी पुलिस जान के बनी है अंजान,थाना चकेरी छेत्र में कुछ दिनों में बढ़ा है अपराध का ग्राफ।*
*जुए में हारने के बाद अपराधी देते है चैन स्नेचिंग व चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम*
*थाना चकेरी छेत्र के श्याम नगर स्थित पूजा ढाबा के सामने सीओडी बाउंड्री के पास झाड़ियो के अंदर सजती है जुए की फड़*
*****
थाना सचेंडी के अंतर्गत चकरपुर मंडी के पास वनबे लागू होने
के बाद भी ट्राफिक का नियम ट्राफिक कर्मचारी करवाते हैं
उल्लंघन चंद रुपयों के चक्कर में होमगार्ड के
भरोसे चकरपुर मंडी का चल रहा है ट्रैफिक आए दिन वनबे में गाड़ियां निकलने के कारण लगता है भीषण जाम
*****
*_सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से मिले, अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से कर रहे मुलाकात_*
*_कानपुर जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिले अखिलेश, अखिलेश यादव के साथ कई विधायक भी मौजूद हैं._
Read More »