कानपुर १८अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, मानस संगम, शिवाला कानपुर के ५४ वें वार्षिक समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान के द्वारा गज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव को “कानपुर गौरव २०२२” के सम्मान से नवाज़ा गया ! सम्मान प्राप्ति के बाद प्रदीप ने कहा ये मेरे पीर का करम, मेरी माँ का आशीर्वाद और आप सब की दुआएं और श्रद्धेय श्री बद्री नारायण तिवारी जी, श्री मुकुल तिवारी जी और श्री अभिनव तिवारी जी, श्री प्रदीप दीक्षित (उत्कर्ष अकादमी) के असीम प्यार और आशीर्वाद की वज़ह से संभव हो सका !