कानपुर 20 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एसोसिएशन, कानपुर आँचल, के तत्वाधान में माधवबाग हॉस्पिटल चैन के सहयोग से अपने पेंशनर्स साथियों के लिए हृदय रोग एवं मधुमेह रोग बचाव के उपायों पर चर्चा के लिए कार्यशाला का आयोजन गोविन्द नगर सिन्धी धर्मशाला में किया गया जिसमें महाराष्ट्र से आये माधवबाग के प्रतिनिधि मिलिन्द सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि उम्र में दस साल पीछे जाने के लिए रात का खाना सोने से तीन घंटा पहले भिखारी की तरह खाएं और उपस्थित पेंशनर्स को हिदायत दी कि मॉर्निंग वॉक नहीं कोरोगे तो वार्निंग वाक करनी पड़ेगी। विमलेश अवस्थी ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह ऊर्जा ले रहा है हम हँस रहे हैं तो ऊर्जा मिल रही और गुस्से में ऊर्जा घट रही है। मुकेश वर्मा और कुलदीप पाटनी ने भी सेहत संबंद्धित प्रश्न पूछकर उसका निदान किया। कानपुर आँचल के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, सुरेश कपूर, राहुल निगम, सुरेन्द्र सुखीजा, अनुज पाण्डेय एवं हरीश तनेजा , अमृत अग्रवाल एवं रोहित साहू रहे। माधवबाग टीम से डॉ श्वेता सिंह, लक्ष्मी मौर्या और अजय सिन्हा रहे।