कानपुर 19 अप्रैल भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज कानपुर में मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग समारोह (MoU Ceremony) का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। महाविद्यालय ने अपना प्रथम समझौता ज्ञाप (MoU) वरदान इंस्टीट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिंस एंड एलाइड साइंसेज मेरठ के साथ किया। वरदान इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन डॉ. पल्लवी रस्तौगी, सेन महाविद्यालय के सचिव श्री प्रोबीर कुमार सेन, प्राचार्य प्रो. सुमन ने MoU पर हस्ताक्षर किए। प्रो. सुमन ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी हित हेतु महाविद्यालय आगे भी ऐसी ही कड़ियां जोड़ता रहेगा। श्री पी. के. सेन जी ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। डॉ. पल्लवी रस्तौगी ने छात्राओं को अवगत कराया कि वरदान इंस्टीट्यूट के सहयोग से सेन महाविद्यालय में व्यवसायपरक शिक्षा के अंतर्गत एक्यू फिजियो कोर्स, चक्र संतुलन, कलर थैरेपी, एक्यूप्रेशर व नेचुरोपैथी का बेसिक कोर्स, डाइट एंड न्यूट्रीशन कोर्स आदि विभिन्न पाठ्यक्रम तथा कार्यशालाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही मेधावी छात्राओं को इन पाठक्रमों हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इस MoU सेरेमनी के अवसर पर प्रबंध तंत्र सदस्य श्रीमती दीपाश्री सेन सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कानपुर
उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों पर इनाम घोषित
कानपुर जिला सूचना कार्यालय➡️एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश का बयान, ‘उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों पर इनाम है’, ‘तीन ऐसे शूटर्स हैं इनपर 5-5 लाख का इनाम’, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान पर है इनाम- STF ADG, ‘गुड्डू मुस्लिम खतरनाक और कांट्रेक्ट किलर है’, ये अतीक गैंग में काफी समय से जुड़ा है- STF ADG, ये अकेले ही क्राइम कर सकता है- अमिताभ यश, इसका गिरफ्तार होना अति आवश्यक है- STF ADG, गिरफ्तारी न होने तक खतरा बना रहेगा- STF ADG, 1999 में नारकोटिक्स में गिरफ्तार हुआ था- STF ADG, ‘पटना में राजन तिवारी से मिलने जेल गया था गुड्डू’, ‘किसी किलिंग का कॉन्ट्रैक्ट लेने गया था पटना’, इसने जानकारी दी थी कैसे मर्डर करता है- STF ADG, ‘चलते फिरते रॉ मैटेरियल से बम बना सकता है’, ‘शाइस्ता अभी फरार है, इनका एक लेटर वायरल है’, ‘उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी सभी ने देखा है’, साइस्ता को सरेंडर कर देना चाहिए- एसटीएफ एडीजी, साइस्ता को जांच में सहयोग करना चाहिए-STF ADG, ‘अतीक गिरोह को पंजाब से हथियार सप्लाई हो रहे थे’, ‘ड्रोन के जरिए खतरनाक हथियार सप्लाई हो रहे थे’, ‘मुझे अतीक या किसी के भी चैट की जानकारी नहीं’.
Read More »कानपुर समाचार
@@@#@*
कानपुर शहर में गर्मी आते ही शरू हुआ पानी का संकट
कानपुर के दक्षिण इलाके में कल शाम से सरकारी पानी की सप्लाई ठप
करीब 5 लाख की आबादी बिना पानी से प्रभावित, परेशान
गंगा बैराज से पानी की आपूर्ति बाधित होने से मचा हाहाकार
खाली पड़ी टंकी के कर्मचारियों को अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी का खड़ा हुआ संकट
@@@@@
सचेड़ी पुलिस की निष्क्रियता से हो सकती है बड़ी चूक
सचेड़ी के दबंग का अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
आलाधिकारियों के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा लेकिन अब तक गिरफ्तारी में नाकाम सचेंडी पुलिस
बीते सप्ताह बाबूपुरवा पुलिस ने एक तमंचा और 15 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया था गिरफ्तार
युवक से पुलिसिया पूछताछ में चुनाव प्रभावित करने की बात आई थी सामने
कही ये मामला भी तो चुनाव प्रभावित का नही है,आखिर कब होगी दबंग की गिरफ्तारी
कमिशनरेट के थाना सचेड़ी क्षेत्र का मामला
@@@@@
पनकी पुलिस का सराहनीय कार्य,पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
शातिर पनकी धाम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को बनाते थे निशाना
कई दिनों से मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ चोरी की मिल रही थी शिकायतें
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसीपी निशांक शर्मा ने पनकी पुलिस को मंदिर में ध्यान देने के दिए थे निर्देश
एसीपी निशांक शर्मा के निर्देश के बाद पनकी पुलिस हुई सख्त
दर्शनार्थियों को निशाना बनाने वाले दो चोरों को पुलिस ने रंगे हाथ धर-दबोचा
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के 1500 रु नगदी और एक आधार कार्ड किया बरामद
कमिश्नरेट पनकी थाना पनकी मंदिर चौकी क्षेत्र का मामला
Read More »एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज मे कार्यशाला: ईथनोबॉटनी तथा आयुर्वेद का आयोजित
कानपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग ने कार्यशाला: ईथनोबॉटनी तथा आयुर्वेद का आयोजन किया ।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रबंध तंत्र के सचिव श्री पी के सेन , संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन , प्राचार्या प्रो सुमन , मुख्य अतिथि डॉ वंदना पाठक, की नोट स्पीकर डॉ संजीव ओझा तथा वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। पी के सेन ने महान चिकित्सकों तथा वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए छात्राओ को प्रेरित किया कि वे ध्यान से इस प्रकार के वक्तव्यों को सुनें यही व्यावहारिक ज्ञान का माध्यम हैं ।प्राचार्या प्रो सुमन ने कार्यशाला के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की ।मुख्य अतिथि डॉ वंदना पाठक सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ने आयुर्वेद , उसकी प्राचीनता और भव्यता को उजागर किया और कहा आयुर्वेद ही प्राचीनतम और दीर्घकालिक प्रभाव देने वाली चिकित्सा पद्धति है।डॉ संजीव ओझा ने नयी शिक्षा नीति द्वारा सम्मिलित नये पाठ्यक्रम पर आधारित अपने साथ लाए औषधीय पौधों एवं जड़ी बूटियों से छात्राओ को परिचित करवाते हुए किया। डॉ ओझा राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जाने माने आयुर्वेदाचार्य हैं। सी एस आई आर- एन बाई आर आई द्वारा प्रदत्त हर्बल ड्रिंक तथा बी जी आर -34 जैसी औषधियों को प्रदान करने में विशेष योगदान दिया है। आज महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओ को उन्होंने पुरानी जनजातियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पौधों की जानकारी दी और उपयोग के बारे में बताया।अपने वक्तव्य में उन्होंने सिद्धा, आयुर्वेद और यूनानी औषधीय पद्धतिओं की जानकारी दी ।आयुष, एन एम बी पी , सीमैप तथा सी ए आर आई जैसे संस्थानों का परिचय देते हुए उनकी कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला। विज्ञान संकाय की कॉर्डिनेटर प्रो गार्गी यादव ने मुख्य अतिथि डॉ पाठक और डॉ ओझा को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए छात्राओं के ज्ञान वर्धन के सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया। विभाग की अन्य प्रवक्ता डॉ राइ घोष ने सक्रिय योगदान दिया।प्रो गार्गी यादव , डॉ शैल बाजपेयी, डॉ अमिता सिंह ,कु वर्षा एवं तैयबा कार्यशाला में उपस्थित रहे।
कानपुर समाचार
*कानपुर कमिश्नरेट का आदेश बेअसर क्यों साबित हो रहा है*
*धारा 144 लगी होने के बाद भी कैसे कानपुर पुलिस का आदेश नहीं काम कर रहा है*
*प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई थी*
*स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के कार्डियोलॉजी के पास में असलम नाम का युवक रात भर दुकान खोलकर लगवाता है भीड़* ?
*कभी भी आ सकती है लाइन ऑर्डर की समस्या कानपुर में*
*हैलट चौकी इंचार्ज और स्वरूप नगर थाने की पुलिस क्यों नहीं मानते हैं अधिकारी का आदेश*
*किसके संरक्षण में रात भर खुली रहती है सरूप नगर में मैगी प्वाइंट की दुकानें*
*भीड़ का वीडियो हुआ वायरल*
@@@@@
दिनदहाड़े महिला का उसके पुलिस वाले पति ने कि अपरहण करने की कोशिश
बाल पकड़कर महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पीड़ित महिला का आरोप गाड़ी से तेजाब की बोतल निकाल कर तेजाब डालने के भी करी गई कोशिश आसपास के लोगों ने बचाई महिला की जान
पीड़ित महिला के पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध
कुछ महीने पूर्व कल्याणपुर थाना के अंतर्गत महिला ने अपने पति को पकड़ा था दूसरी युवती के साथ एक रूम मे
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के पति को पकड़ कर ले गई थाने
पीड़ित महिला भी थाने में मौजूद
पूरा मामला पनकी थाना क्षेत्र का
@@@@@
विधायक इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट में आज होंगे पेश।
महिला के प्लॉट पर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में है बंद।
कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम।
अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद इरफान का परिवार दहशत में।
महाराजगंज जेल से परिवार की एक गाड़ी लगातार चल रही है साथ।
@@@@@
पनकी पुलिस के हाथ लगी सफलता
पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित शातिर को दबोचा
पुलिस को चखमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था शातिर
शातिर पर वाहन चोरी मामलें में कई मुकदमें है दर्ज
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह शातिर से गहनता से कर रहे पूछताछ
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी क्षेत्र का मामला
@@@@@
कानपुर विकास प्राधिकरण के ये जिम्मेदार विभाग के राजस्व को लगा रहे लाखों करोड़ों का चूना…
केडीए जोन 4 तैनात जेई राजेश निरंजन और सुपरवाइजर दीपक बेखौफ कर रहे भ्रष्टाचार…
जेई राजेश निरंजन सुपरवाइजर दीपक क्षेत्र में जमकर करवा रहे हैं अवैध निर्माण…
सुपरवाइजर दीपक सालों से तैनात है एक ही क्षेत्र में…
अवैध निर्माणों के मसीहा हैं राजेश निरंजन और सुपरवाइजर दीपक…
राजेश निरंजन और दीपक का बस एक ही नारा “जेब हमारी भर डालो अवैध निर्माण तुम कर डालो…”
Read More »एस. एन. सेन बा. वि. पी. जी. कॉलेज में डॉ. भीमराव राव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में सिंपोजियम और लघु नाटिका का आयोजन किया गया
कानपुर 17 अप्रैल भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बा. वि. पी. जी. कॉलेज कानपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव राम जी अंबेडकर और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर, शिक्षा शास्त्र ,समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिंपोजियम और लघु नाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ब्रजेश सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, एच. बी. टी. यू. कानपुर), महाविद्यालय सचिव श्री पी. के. सेन तथा प्राचार्या प्रोफेसर सुमन के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया।
अतिथि स्वागत एवम् सरस्वती वंदन की परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। समाजशास्त्र विभाग से प्रो. निशी प्रकाश, अर्थशास्त्र विभाग से प्रो. निशा वर्मा, शिक्षाशास्त्र विभाग से प्रो. चित्रा सिंह तोमर तथा राजनीति विज्ञान विभाग से कुमारी पूनम ने महात्मा फुले व बाबा साहेब की विचारधारा पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रीती पांडेय तथा डॉ. प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय पर्व समिति प्रभारी डॉ रचना निगम और सदस्यों द्वारा किया गया l इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य समाचार
*_कानपुर ब्रेकिंग_*
*_पुलिस आयुक्त के निर्देश के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा की जा रही स्थिति की निगरानी….._*
*_सभी डीसीपी अपने अपने ज़ोन में सम्भाल रहे है व्यवस्था,स्वयं भ्रमणशील…._*
*_सभी थाना प्रभारी निरिक्षक तथा सभी पुलिस अधिकारियों को फ़ील्ड में बने रहने के दिए निर्देश , तद्नुसार सभी स्वयं पुलिस बल के साथ फ़ील्ड में है मौजूद…._*
*_सभी को अगले आदेश तक के लिए अलर्ट मोड में बने रहने का निर्देश….._*
*_एलआईयू ,पुलिस युवा मित्र तथा सिविल डिफ़ेंस को सूचना संग्रहण तथा सूचना प्रबंधन के लिए लगाया गया….._*
*_सभी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थानों पर की जा रही है विशेष निगरानी…_*
*_पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर सभी जगह मुस्तैदी के साथ कर रही लगातार निगरानी….._*
@@@@@
लखनऊ- कालिदास मार्ग (CM आवास) पर मीडिया कर्मियों का जाना प्रतिबंधित
सुरक्षा का हवाला देकर लगाया गया प्रतिबंध
मीडिया कर्मी किसी भी मंत्री के आवास नहीं जा सकेंगे
कालिदास मार्ग पर केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना,सूर्य प्रताप शाही,नंद गोपाल नंदी के हैं आवास
*बड़ी खबर*
हत्याकांड की रिपोर्ट कॉपी डीजीपी ने सीएम को सौपी
सीएम योगी 2-2 घंटे में ले रहे मामले की अपडेट
सभी पुलिसवालों को सीएम योगी का सख्त निर्देश
प्रदेश में लॉ-एंड – ऑर्डर मेंटेन रखे, आम जनता ना हो परेशान
*प्रयागराज*
अतीक और अशरफ को आज ही किया जा सकता है सुपुर्द-ए-खाक
सारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम शुरू
दोनों की बॉडी परिवार को सौपने पर अभी फैसला नहीं
*प्रयागराज*
जिगाना पिस्टल से की गई अतीक और अशरफ की हत्या
तुर्किए में बनती है हत्या में इस्तेमाल पिस्टल
जिगाना पिस्टल भारत में है पूरी तरह प्रतिबिंबित
5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही पिस्टल की कीमत
*लखनऊ*
सीएम आवास पर लगातार मीटिंग जारी
सुबह 7 बजे से लगातार चल रही है बैठक
बैठक में सभी आलाधिकारी लगातार मौजूद
अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सीएम आवास की सड़कें बंद की गई
5 कालिदास मार्ग पर सीएम आवास पर बैठक जारी
Read More »क्राइस्ट चर्च कॉलेज में “लोकतंत्र में चुनौतियां” विषय पर माहना का व्याख्यान
कानपुर 16 अप्रैल भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज स्थित प्रो निनान अब्राहिम ऑडिटोरियम में “लोकतंत्र में चुनौतियां” विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभापति और कॉलेज के पूर्व छात्र सतीश महाना ने कहा कि देश में लोकतंत्र के सामने निरक्षरता, गरीबी, जातिवाद, सांप्रदायिकता, अपराधीकरण, भ्रष्टाचार आदि की अभी भी चुनौतियां हैं उन्होंने कहा लोकतंत्र की सफलता के लिए साक्षरता बहुत जरूरी है, माहना क्राइस्ट चर्च कॉलेज मे एलुमिनाई एसोसिएशन के विशेष व्याख्यान में बोल रहे थे, उन्होंने आगे कहा कि हिनुस्तान में निरक्षरता को दूर करना किसी चुनौती से कम नहीं,
एलुमनी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मेहरोत्रा ने छात्र छात्राओं के लिए पेयजल कूलर भेट किया, एसोसिशन ने रमेश शर्मा को सम्मानित किया, स्टूडेंट क्रिश्चन मूवमेंट ने कॉलेज की वाइस प्रिंसीपल डा. सबीना आर बोदरा और प्रो मीत कमल के मार्ग दर्शन में प्रार्थना की।
एल्यूमिनाई एसोसिशन के अध्यक्ष और प्राचार्य प्रो जोसेफ डेनियल ने स्वागत किया, कॉलेज के पूर्व छात्रों में विशेष रूप से सतीश महाना के साथ पढ़े हुए लोगों को आमंत्रित किया गया था, कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ एस डी मल्ल, प्रो रवि प्रकाश महलवाला, डॉ जॉन जसवंत, डॉ डेनियल सिंह, डॉ ए के वर्मा, डॉ मुकुल मिश्रा, डॉ नीता जैन, और डॉ नलिन कुमार का सम्मान किया गया, कार्यक्रम में डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, सुजाता चर्तुवेदी, हिमांशु दीक्षित, अतुल दीक्षित, राजीव मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा, शलभ शर्मा, अनुपम शुक्ला, आनंदिता भट्टाचार्य, सुनीता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
अंत में डॉ सूफिया शहाब ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एस एन सेन महाविद्यालय में “व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर कार्यशाला आयोजित
कानपुर 12 अप्रैल, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के परामर्श केंद्र तथा स्कूल साइकॉलजी द्वारा ” पायस विजन काउंसलिंग सेंटर ” इस 11.04.2023 के साथ मिलकर दिनांक 11.04.2023 को एक द्विदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था ,” व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य” । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ दीप प्रज्वलन के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो॰(डॉ॰) सुमन ने अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए यह विषय छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी है जिसके द्वारा वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर के भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर सकती हैं ।इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा हम छात्राओं मैं विभिन्न कौशलों को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं । इसके बाद मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका सहाय ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसके लिए हम कभी भी व्यवहारिक कौशलों या सॉफ्ट स्किल्स को अर्जित करके स्वयं को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम में इसके बाद प्रोफेसर गार्गी यादव वोकेशनल कोर्स इंचार्ज ने वोकेशनल कोर्स को नई शिक्षा प्रणाली में शामिल करने के महत्व को बताया lइसके बाद पायस विजन सेंटर से आई हुई टीम ने छात्राओं को विभिन्न तरीकों से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने तथा और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया और उन्हें यह भी बताया और कैसे विभिन्न परिस्थितियों में हम अपने गुणों और कौशलों को प्रदर्शित कर सकते हैं।
कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक, 12.04.2023 को भी पायस विजन टीम के, आशीष पांडे के द्वारा छात्राओं को विभिन्न व्यवहारिक कौशलों को अर्जित करने व अपने व्यक्तित्व में नए गुणों का समावेश करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन परामर्श केंद्र की इंचार्ज डॉ मोनिका सहाय ने दिया। अंत में छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। लगभग डेढ़ सौ छात्राओं ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोविज्ञान विभाग की सुश्री प्रीति यादव ,डॉ अंजना गुप्ता, सुश्री मयूरिका गुप्ता एवं सुश्री सौम्या श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा l
कोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवार एवं बाजार में काम करने वाले कमर्चारियों के बच्चों की शिक्षा आदि में सहायता हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में की बैठक
विशेष संवाददाता, कोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवार एवं बाजार में काम करने वाले कमर्चारियों के बच्चों की शिक्षा में कसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके संबंध में आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा , विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार , प्रधानाचार्य एसोसिएशन, विभिन्न औधोगिक संगठनों व संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए –
◆ पीड़ित परिवार एवं मार्केट में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा फ़ीस के आभाव में बाधित न हो पाए। इसके लिए समस्त सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड माध्यिमक शिक्षा, उच्च माध्यिमक शिक्षा व अन्य शिक्षण संस्थानों के उपस्थित प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवार के बच्चों पढ़ाई फीस के अभाव में बाधित न हो इसके संबंध में समस्त शिक्षण संस्थान अपने मैनजमेंट से वार्ता करते हुए आवश्यक कदम उठाए।
◆समस्त औधोगिक संगठन/व्यापारी संगठन, अपने संगठन की ओर से पीड़ित परिवार के बच्चों की शिक्षा लगातार जारी रहे, इसके संबंध में अपने संगठनों के माध्यम से बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
◆ जिलाधिकारी द्वारा जनपद कानपुर नगर के समस्त सक्षम सभ्रान्त नागरिको से अपील की गई कि इस आपदा की घड़ी में वे आगे आए तथा पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
◆ बैठक के दौरान आईसीएससी/सीबीएससी एवं निजी विद्यालयों के विभिन्न संगठनों द्वारा इस पर सहमति जताते हुए यह अवगत कराया गया कि अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के आश्रित बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी एवं संगठनों द्वारा इस बात का आश्वासन भी दिया गया है कि बच्चों की पढ़ाई एवं उससे जुडे़ हुए खर्च के संबंध में अपने स्तर से भी मदद की जाएगी। विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा भी बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई में मदद देने के संबंध में आश्वासन दिया गया। इस संबंध में आगे कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया गया कि व्यापारी या कर्मचारी, जो इस अग्निकांड से प्रभावित हुए है एवं जिनकी बच्चों की फीस जमा करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उनका विवरण/विद्यालय का विवरण सहित उपलब्ध कराया जाए ताकि विद्यालयों से इस विवरण को शेयर करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।