Breaking News

पूंछ रहा बचपन

नन्हें पांव राह पथरीली थामे है बस माँ की उंगली मुरझाए फूलों सा बचपन पूँछ रहा है बार बार माँ अभी गांव है कितनी दूर।

पांवों के तलवे है जलते गर्म हवा के झोंके खलते कुम्हलाये होंठोँ से बचपन पूँछ रहा है बार बार माँ अभी गाँव है कितनी दूर।
कुछ छूटा कुछ साथ बटोरा, थाली चम्मच और कटोरा, घर की याद में खोया बचपन पूँछ रहा है बार बार माँ अभी गाँव है कितनी दूर।
कल से रोटी मिली नहीं है पानी की बोतल टूट गई है पेट की आग समेटे बचपन पूँछ रहा है बार बार माँ अभी गाँव है कितनी दूर।
बाप के काँधे बोझ है भारी बहन बिमारी से है हारी, मैं किस ओर निहारूं बचपन पूँछ रहा है बार बार माँ अभी गाँव है कितनी दूर।

पहले दूरी इतनी ना थी गाँव की राहें मुश्किल ना थी, पोर पोर तक टूटा बचपन, पूँछ रहा है बार बार मां अभी गाँव है कितनी दूर।

गाँव में प्यारा घर है अपना देखा है ये सुन्दर सपना इसको सच मैं मानूँ?? बचपन पूँछ रहा है बारबार माँ अभी गांव है कितनी दूर?

Read More »

घर पर ईद की नमाज़ बा जमात न पढ़ें- खालिद रसीद महली फिरंगी

ईद और अलविदा जुमे को लेकर खालिद रसीद महली फरंगी लखनऊ से एलान।

मुफ्ती इरफ़ान मियां फिरंगीमहली ने जारी किया फ़तवा।

ईदगाह या जामा मस्जिद के अलावा किसी भी जगह ईद की नमाज़ मुमकिन नहीं है।

अपने घर पर ईद की नमाज़ बा जमात ना पढ़ें।

घर पर जमाअत बनाकर नमाज़ का हुकुम नहीं है, ऐसी सूरत में किसी भी किस्म की जगह पर किसी भी तरह के लोग इकट्ठा करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

ईद उल फितर की नमाज़ वाजिब है इसलिए इसकी कज़ा मुमकिन नहीं है।

नमाज़ सुबह 6:30 बजे से लेकर 11: 30 बजे दिन से पहले ही अदा करनी है।

घरों में ही अलविदा और जुमे की नमाज़ अदा करें।

ईद मनाने के लिए नए कपड़ों की ज़रूरत नही है, जो कपड़ा आपके पास बेहतर हो वही पहनकर ईद मनाए।

दुआ करे की कोरोना जल्द ही देश और दुनिया से खत्म हो जाए- मौलाना इरफ़ान मियां फिरंगीमहली।

Read More »

जानें लॉक डाउन में क्या खुलेगा क्या बंद

लॉकडाउन-4 में क्या बंद रहेगा, क्या खुलेगा- जानिए…..

  • लोक् डाउन-4 में सभी सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स बंद रहेंगे।

स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खुल सकते हैं, पर दर्शक नहीं होंगे।

सभी तरह के आयोजनों पर 31 मई तक रोक रहेगी।

अंर्तराज्यीय बस सेवा राज्यों की समझ से शुरू हो सकती है।

राज्य के अंदर बस सेवा का फैसला राज्य सरकार करेगी।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 31 मई तक बंद रहेंगी।

मेट्रो ट्रेन सेवा भी 31 मई तक बंद रहेगी।

स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान यानी सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे।

होटल-रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की इजाजत।

प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकेंगें लोग, पर राज्य सरकार की सहमति से।

शादी-विवाह में परमीशन लेकर 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

किसी का निधन होने पर शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्ववारे 31 मई तक बंद रहेंगे।पूजा-अर्चना पहले की तरह ही होती रहेगी।

बाजार एवं कौन सी दुकाने खुलेगी, राज्य सरकार निर्णय लेगी।

सैलून (नाई की दुकान) एवं हलवाई की दुकाने खुलने के बारे में निर्णय राज्य सरकारें लेंगी।

Read More »

कोरोना से आज कानपुर में फिर राहत की खबर

कानपुर के लिए आज का दिन राहत भरा रहा ।

आज कोरोना संक्रमित 31 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

हैलट से 12 , ईएसआई जाजमऊ से 16 और काशीराम अस्पताल से 3 मरीज हुए डिस्चार्ज ।

अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीज 243

कानपुर में आज 3 नए केस आये सामने ।

यह नए केस चमनगंज , कल्याणपुर और बिराहना रोड के है

कानपुर में कुल केस हुए 316

एक्टिव केस की संख्या पहुँची 65

अब तक 8 लोगो की हो चुकी है मौत।

Read More »

उत्कृष्ट शिक्षाविद, पर्यावरण प्रेमी आध्यत्मिक वक्ता डॉ. मीनाक्षी

आध्यात्मिक विदुषि के रूप में विख्यात, वेद, पुराण, भागवत की प्रखर वक्ता ब्रज भूमि में जन्मी डॉ.मीनाक्षी (मोहिनी मंजरी) एक आध्यात्मिक उत्कृष्ट शिक्षाविद, समाज सेविका के साथ साथ पर्यावरण की सजग प्रहरी भी है। इन्होंने पूरे देश में अब तक दस हजार से ज्यादा वृक्ष लगाए है। प्रथ्वी और जल का संरक्षण के साथ लोगो को जागरूक करने में भी इनका योगदान बना रहता है। भारतीय संस्कृति और गौ संवर्धन रक्षा के प्रति विशेष लगाव होने के कारण, अपने जीवन का अधिक से अधिक समय इनकी सेवा कार्य मे बिताती है। डॉ.मीनाक्षी आने वाले समय में एक गौशाला और गरीब निर्धन बेसहारा बच्चो के लिए आश्रम का भी निर्माण करने का प्रयास कर रही है। इन्होंने लगभग २५ वर्षों से विभिन्न स्कूल महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया है। ये भारतीय गीत संगीत और कथक नत्य की पारंगत कलाकार होने के बाबजूद स्वयं को प्रचार-प्रसार और चमक दमक से हमेशा दूर रहने वाली एक उत्कृष्ट कवयित्री भी हैं । इन्होंने कई कविताएं,लेख और पुस्तक लिखी है। उन्होंने बताया कि अनंत विनायक’ पुस्तक जो देश विदेश में बहुत ही उपलब्ध है उसमे रोज नया दिन, एक नया साहस, संघर्ष और जिंदगी को जीने की उमंग दोनों ही इन रचनाओं में दिखता है। चाहे संबंधों की प्रगाढ़ता,संबंधों के पीछे छिपी मानसिकता, भावनाओं के द्वंद्वों की ही क्यों ना हो उनके शब्द-बिम्ब हॄदय की परतों को बेध देने के लिए काफी है। मीनाक्षी परंपरागत बिंबों का भी समयानुकूल उपयोग भी करती है जिसके कारण कवयित्री की कविताएं जीवन यात्रा जैसी लगती हैं।दूसरी ओर अपने छोटे एवं सरल शब्दों को जिस प्रकार से एक मारक हथियार के रूप में प्रयोग करती हैं, वह निश्चित रूप से सराहनीय है।

Read More »

लॉकडाउन में मजबूत होता ‘परिवारवाद’

आज वैश्विक त्रासदी कोविड-19 से उभरी अनिश्चितता, हताशा और नैराश्य जीवन में सबसे सुरक्षित रूप में उभरता ‘परिवार’ इसलिये ‘स्टे होम–स्टे सेफ’ को अपनाया और प्रचारित प्रसारित किया गया। 24 मार्च से प्रारम्भ लॉकडाउन के दौरान समाज की प्राथमिक इकाई परिवार भी सर्वाधिक दबाव में रहा ऐसे में परिवादवाद की अवधारणा अपने स्वरूप में सहायक बनीसामाजिक संगठन का एक ऐसा स्वरूप जिसमें पारिवारिक मूल्यों को अत्यधिक महत्व दिया जाता है ‘परिवारवाद’ कहलाता है। परिवारवाद व्यक्ति में पारिवारिक लगाव की अतितीव्र भावना, निष्ठा पारिवारिक सदस्यों के मध्य पारस्परिक सहयोग तथा एक इकाई के रूप में परिवार को बनाये रखने की चेतना उत्पन्न करता है। संगठन का यह स्वरूप परिवार के सदस्यों को अपने व्यक्तिगत हितों तथा व्यक्ति को पारिवारिक समूह के हितों तथा उसके कल्याण की बलिवेदी पर उत्सर्ग करने की प्रेरणा देता है बाकी सब गौणअध्ययन–अध्यापन, रचनात्मक गतिविधियां की बढ़ती गतिविधयाँ, इनडोर गेम्स में पारिवारिक सदस्यों की सक्रियता मानसिक तनावों को दूर कर एक-दूसरे को सम्बल और साहस प्रदान कर रहें हैंउपलब्ध संसाधनों में ही खुशी की तलाश पुनः उपभोगवादी मॉल कल्चर से अपने क्षणिक सुख को नकार रहे हैंइसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण भी है। सभी प्राणियों में असुरक्षा का भाव होने पर छुपने की प्रवृत्ति पायी जाती है। मनुष्य के विकास के प्रथम चरण में सुरक्षा का भाव ही विकसित होता है जिसे वह माँ के आँचल तो दादा-दादी की गोद में महसूस करता है। इसी कारण शायद तमाम परिवर्तनों से गुजरती हुई यह पारिवारिक इकाई पश्चिमी समाजों की तुलना में भारतीय समाज में आज भी गहरी जड़े जमाये हैंआज इस संकट के दौर में भी लोग सुरक्षा का भाव लिये घर-परिवार में आने की जद्दोजहद में हैं।

डॉ नेहा जैन
विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ

परिवार में एक ओर सभी सदस्यों की जीवनशैली में आये बदलाव जैसे बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन, वर्क फ्राम होम विशेषतः महिलाओं के सन्दर्भ में, घरेलू कार्यों में पारिवारिक सदस्यों की सहभागिता में एक दूसरे के सहायक के रूप में नजर आ रहे हैंकहीं-कहीं कठिनाई, तनाव व मनमुटाव है तो समाधान भी तुरन्त है। आखिर क्यों न हो? जाये तो जाये कहाँ, का भाव आपसी धैर्य व सामंजस्य को बढ़ा रहा हैजो नयी पीढ़ी बाह्य दुनिया की चकाचौंध से प्रभावित होने के कारण परिवार के महत्व को भूल रही थीउसे भी अहसास हो रहा है कि परिवार ही प्राथमिक है,

Read More »

धूमनगंज में हुई हत्या से हटा पर्दा

धूमनगंज पुलिस ने 4 हत्याओं के विषय में बताया कि बेटे ने ही कराई हत्या, प्रॉपर्टी और एक महिला से अवैध संबंध बनी वजह।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज रात्रि 10:30 बजे पुलिस लाइन प्रयागराज मे
थाना धूमनगंज क्षेत्र में हुई 4 हत्याओं का खुलासा किया जाएगा।
“बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुुुए कहा कि घटना बेटे ने करवाई हैं. आठ लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. आतिश व अनुज श्रीवास्तव गिरफ्तार. अन्य दो की तलाश जारी

Read More »

कानपुर प्रवेश पर पुलिस मजदूरों को खाना पानी आदि से मदद कर रही

जाजमऊ चैक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों के ट्रकों को रोककर मजदूरों तक खाना पानी पहुंचा रहे पुलिस और प्रशानिक अधिकारी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण देश भर के शहरों में फंसे हजारों मजदूरों को कई गंभीर मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना।

मजदूरों की मुश्किलों को देखते हुए एसीएम और थाना पर इंसपेक्टर चकेरी

प्रवासी मजदूरों की अपने क्षेत्र में लगातार कर रहे है मदद । चकेरी क्षेत्र में गुजरने वाली गाड़ियों मैं बैठे हुए मजदूरों को खाना पानी की पूरी व्यवस्था कर रही है पुलिस।

Read More »

जिलाधिकारी का टेली मेडिसिन से भी इलाज करने का निर्देश

13 मई 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने कोविड-19 (नोवेल कोरोना वायरस ) के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर के आई0एम0ए0 एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सकों को कोविड-19 महामारी के समय आम जनमानस को टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे।जिसके क्रम में शहरी क्षेत्रों में 31 डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार 29 अप्रैल से 2020 से शिफ्टवार जनपद कानपुर नगर के विभिन्न डॉक्टर्स इस आपदा की घड़ी में निःशुल्क लगातार मानव सेवा कर रहे है। जिसके क्रम में निम्नलिखित डॉक्टर्स टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार सभी की मदद कर रहे हैं जिनके नंबर इस प्रकार है।
01-डॉक्टर विकाश शुक्ला निरोलॉजिकल 9935523711 शाम 5 बजे से शाम्ब 6 बजे तक

02-डॉक्टर नदीम फारुखी आर्थोपेडिक्स 8090453111 सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक

03-डॉक्टर विनय गुप्ता आर्थोपेडिक्स 7007415090 दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक

04-डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव आर्थोपेडिक्स 8400098206 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

05-डॉक्टर विकाश सेंगर गेस्ट्रोलॉजी 9839800757 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

06-डॉक्टर संगीता सेंगर ईएनटी 9839800460 12 से 1 पीएम

07-डॉक्टर रेनू सिंह गहलोत
Gynae Infcrtility Lapar 9839034303 दोपहर 12बजे से दोपहर 1 बजे तक

08-डॉक्टर प्रदीप माटो
Pediatries 9935551190 शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक

09-डॉक्टर अंजुम गुप्ता
Gynae 9839052243 दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक

10-डॉक्टर आलोक गहलोत ऑप्थलमोजिस्ट 9839031015 दोपहर 12 से दोपहर 1 बजे तक

11-डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव
Pediatrics 9532833304 शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक

12- डॉ0 आंचल
General Physician
7088676591 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक

13-डॉक्टर सी0के0 सिंह जर्नल सर्जन 9839038123 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक

14- डॉक्टर वी0के0 दीक्षित चेस्ट फिजिशियन 9336224322 सुबह 11बजे से दोपहर 1 बजे तक

15-डॉक्टर कलीम अहमद खान psychiatric illness 9839771626 शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक

16- डॉक्टर कबीर अहमद Dentist 8787272368 शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक

17-डॉक्टर आदित्य त्रिपाठी Critical Care Physician 800100145 दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक

18- डॉक्टर राहुल डे एम डी मेडिसिन 9839133463 दोपहर 4 बजे से 5 :30 बजे तक

19-Dr Saima Ahmad obstetrics n Gynaecology 9161539999 दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक

20- डॉक्टर गोविंद तिवारी आर्थोपेडिक्स 9415051022 शाम 5:30 से 6:30 शाम बजे तक

21-डॉक्टर नवजीत शर्मा Gynac 9415041892

सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक

22-डॉक्टर अवधेश पांडेय DCH Pediatric 9935328077

शाम 5 बजे से 7 बजे तक

23-डॉक्टर नंदनी रस्तोगी – physician Diabetologist&Critical Care 9839111548

दोपहर 1बजे से 2 बजे तक

24-डॉक्टर इंद्रजीत सिंह आहूजा एमडी मेडिसिन 9335324450

दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक

25-डॉक्टर राम जीत कौर आहूजा
Gynecologist 9335342368
दोपहर 12 से 1 बजे तक

26-डॉक्टर राहुल स्वरूप General Surgeon 9415127433
शाम 5 बजे से 6 बजे तक

27-डॉक्टर स्वाती स्वरूप obstetrics n Gynaecology 9451878322

शाम 5 से 6 बजे तक

28-डॉक्टर दिलीप अग्रवाल आर्थोपेडिक्स 9125878787

शाम 7 से 8 रात्रि बजे तक

29-डॉक्टर किरन अग्रवाल
Obstetrics n
Gynaeoology
9936178638

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
30-डॉ0 विनय गुप्ता Physician 9839031357 शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक

31-डॉ0 अमित द्विवेदी General Physician 9415125507 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में 15 डॉक्टर्स भी टेलीमेडिसिन के माध्यम से निम्न लोगो को निःशुल्क मेडिकल सेवा दे रहे है जो निम्न है।

01-डॉ0 ए0के0 सिंह , MS मो0 8005009022,

02-डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय
CMS मो0-9450337280,

03-डॉ0 ज्योति CMS मो0-9415050575,

04- डॉ0 वी0 बी0 सिंह SIC मो09415124293,

05- डॉ0 निर्लेश त्रिपाठी CMS मो0 8176003050,
06-डॉ0 एस0 एल0 वर्मा Moic सरसौल मो0 7839721416,9956085896,

07-डॉ0 अजय मौर्या MOIC भीतरगांव मो0 7839720742,9450727595,

08- डॉ0 कैलाश चन्द्रा MOIC घाटमपुर मो0 7839720918,9452362550,

09- डॉ0 एस0 पी0 यादव MOIC बिल्लौर मो0 7839722175,9553229491,

10- डॉ0 अविनाश यादव MOIC
कल्याणपुर मो07839721838,9721788887,

11- डॉ0धर्मेंद्र MOIC ककवन मो0 7839721683,9839858331,

12- डॉ0 नीरज MOIC पतारा मो07839722117,7752837317,

13- डॉ0 ए0के0 त्रिवेदीMOIC बिल्लौर,7839721406,7309796962,

14- डॉ0 अनुज दिक्षित MOIC शिवराजपुर मो0 7839721406,7309796962,

15 -डॉ0यशवर्धन MOIC चौबेपुर 78397 21703, 9044888200 उक्त निम्नलिखित डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन द्वारा मरीजों नि:शुल्क सेवा लगातार 29 अप्रैल 2020 से दे रहे है। जिसके अंतर्गत आज तक कुल 842 लोगो ने डॉक्टर्स से टेलीमेडिसिन के माध्यम से सलाह ली है ।

Read More »

कोरोना- कानपुर से आज फिर राहत की खबर

कानपुर के लिए आज का दिन भी राहत लेकर आया

आज कोरोना संक्रमित 17 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 178

कानपुर में आज कोरोना पॉजिटिव का एक नया केस और मिला

अब तक कुल केस हुए 308

कुल एक्टिव केस की संख्या 123

कुल मृतको की संख्या 7

कानपुर में रिकवरी प्रतिशत बढ़कर हुआ 57

Read More »