Breaking News

यही क्या प्यार होता है

मेरी किस्मत के पन्ने में जहाँ पर ‘प्यार’ लिक्खा था,
गुलाबी रात लिक्खी थी, जहाँ इज़हार लिक्खा था,
महकती चाँदनी में कुछ हंसी जज़्बात लिक्खे थे,
लरजते-कंपकपाते से कई अल्फाज़ लिक्खे थे,
दिया था खूबसूरत मोड़ किस्मत ने कहानी को,
वहां मुड़ना गवारा ही नही था जिंदगानी को,
थी करनी तर्जुमानी मुझको अपने दिल की धड़कन की,
किसी के प्यार मे भीगे हुये मदहोश सावन की,

This image has an empty alt attribute; its file name is FB_IMG_1592803668833.jpg
शीतल बाजपेयी

मगर राहे सफर में ख़्वाब पूरा हो नही पाया
मैं बस चलती रही यूँ ही मगर वो दौर न आया,
जहाँ पर प्यार मिलने की बड़ी ही आस थी मुझको,
वहाँ पर सिर्फ तन्हाई बिठाये पास थी मुझको,
वो पन्ना जिंदगी की धूप में फीका लगा पड़ने,
थे जितने रंग उलफत के वो आंखों में लगे गड़ने,
मेरी हसरत के जितने फूल थे कुम्हला गये सारे,
हकीकत की तपिश को छू के वो मुरझा गये सारे,
मैं कब तक रेत के दरिया में पानी के निशां ढूँढू
जमीं मन की भिगो पाये, मैं वो बादल कहाँ ढूँढू
कि अब ख्वाबों में ही उस दौर का दीदार होता है,
मिला है इंतजार औ ग़म, यही क्या प्यार होता है?

Read More »

वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20200617_175856.jpg
छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः- केशव दत्त चन्दोला

छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः चन्दोला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न छोटे व मझोले समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज देने की मांग की कानपुर। एसोसिएशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज एसोसिएशन के मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा सम्पन्न हुई।  बैठक में आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अध्यक्षों/सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि कोराना के संक्रमण के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन के चलते जयपुर, राजस्थान में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई थी। आज आयोजित बैठक में नेशनल काउंसिल की पिछली मीटिंग की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई। सभी पदाधिकारियों ने ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि की। इसके बाद कई सदस्यों ने डी ए वी पी व आर एन आई से सम्बन्धित समस्यायें एक-एक कर बताईं। इस पर उन्हें समस्याओं के बारे में समाधान का तरीका बताया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल में सदस्यों ने कोरोना के कारण घोषित किये गये लाॅकडाउन की अवधि के दौरान प्रभावित हुए छोटे व मझोले समाचारपत्रों की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से विशेष पैकेज की मांगने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचारपत्रों पर पनपे संकट को दूर करने के लिये विशेष पैकेज जारी करने की मांग करता हूं व इस बावत केन्द्र सरकार से पत्राचार कर समस्या का समाधान करने की मांग करूंगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने आर एन आई में पंजीकरण व पंजीकरण संशोधन के मामलों को तत्काल निपटाने की मांग की व विलम्ब के लिए जांच की मांग की। इस मौके पर केन्द्र सरकार से छोटे व मझोले समाचारपत्रों को जी एस टी से मुक्त करने की मांग की। बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला, महामंत्री शंकर कतीरा, अनन्त शर्मा, अप्पा साहेब पाटिल, शोभा जयपुरकर, एम अरुणा  सतीश भूपालम, के वैंकेटरेड्डी, कोंडलाराव. कमल कुमार, श्याम सिंह पंवार, उमा मिश्रा, अतुल दीक्षित सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। www.bharatiyaswaroop.com

Read More »

तनाव पूर्ण और चुनोतियों भरे इस वक़्त में आपस में एक दूसरे का हौसला बढ़ाएं

अतुल दीक्षित ग्रुप एडिटर भारतीय स्वरुप समाचार पत्र

समय बहुत ही तनावपूर्ण चल रहा है। किसी को भी पारिवारिक या व्यवसायिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया एक दूसरे से जरूर साझा करें और बात करें। ग्रुप में मैसेज के जरिए ही नहीं बल्कि फोन पर भी एक दूसरे से बात करें। यह साल नफा नुकसान देखने का नहीं है बल्कि अपने मनोबल को बनाए रखने का और अपनी सेहत को बचाए रखने का है। नौकरी में या अपने काम धंधे में बेशक नुकसान हो रहा हो लेकिन यदि आपने अपनी सेहत बचा ली तो यह इस समय का सबसे बड़ा मुनाफा है। एक दूसरे से बात करते रहिए और आपस में सब का हौसला बढ़ाते रहिए। अभी हम सब की जरूरत और जिम्मेदारी है कि एक दूसरे के साथ सकारात्मक चीजों को साझा करें।

Read More »

प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में शोध प्रविधि पर व्याख्यान के अंतिम दिन विद्वानों ने रखे विचार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,लखनऊ में समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. अर्चना राजन के संरक्षण एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ नेहा जैन के संयोजन में आयोजित 6 दिवसीय शोध प्रविधि विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान के अंतिम दिन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ निधि नागर ,एसोसिएट प्रो. सांख्यकी, DAV कॉलेज कानपुर उपस्थित रही। इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन शोधकार्य से सम्बंधित अलग अलग विषयों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों से समाजशास्त्र के विद्वत अतिथि वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।प्रथम दिन डॉ कालीनाथ झा,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ,हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय ,सागर ,दूसरे दिन प्रो आशीष सक्सेना ,इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, तीसरे दिन प्रो.श्वेता प्रसाद ,बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर,अगले कड़ी में डॉ प्रदीप शर्मा ,एसोसिएट प्रो. शिया पी.जी कॉलेज रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के समापन पर डॉ नेहा जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में इस तरह के लर्निंग प्रोग्राम समय समय पर होने चाहिए जो आने वाले समय में शोधकार्यों को नई दिशा प्रदान करेंगे।

Read More »

स्कूली छात्रों के लिए इसरो कर रहा है प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोविड-19 के प्रकोप के चलते शुरू हुए लॉकडाउन के कारण स्कूलों की पढ़ाई और परीक्षाओं पर असर पड़ने के साथ-साथ छात्रों को अब गर्मियों की छुट्टियां भी घर में बंद रहकर बितानी पड़ रही हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा शुरू की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं स्कूली छात्रों की इस एकरसता को तोड़ने का अवसर लेकर आयी हैं। इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिता (आईसीसी)-2020 नामक इस पहल के अंतर्गत स्कूली छात्रों के लिए चार वर्गों में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इन प्रतियोगिताओं के पहले वर्ग में पहली से तीसरी कक्षा के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे वर्ग में चौथी से आठवीं कक्षा के छात्र विज्ञान शिल्प या मॉडल्स में अपने हाथ आजमा सकते हैं। इसी तरह, नौवीं और दसवीं के छात्रों को निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। जबकि, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र निबंध लेखन के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए 24 जून 2020 से पहले इसरो की वेबसाइट https://www.isro.gov.in/icc-2020 पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

यह प्रतियोगिता भारत में पढ़ रहे स्कूली छात्रों के लिए है। चारों वर्गों में शामिल सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग रूप से आयोजित की जाएंगी। किसी वर्ग विशेष की श्रेणी के लिए छात्रों की संबद्धता शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान उनके नामांकन पर आधारित होगी। जिन छात्रों के शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के परिणाम अभी नहीं आए हैं, उन्हें भी यह मानकर प्रतियोगिता में शामिल किया जा सकता है कि उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में दाखिला ले लिया है। हालाँकि, यह शर्त केवल ऑनलाइन माध्यम से आईसीसी-2020 प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए है और इसे किसी अन्य उद्देश्य के लिए समर्थन के रूप में नहीं लिया जा सकता है।

सफल पंजीकरण के लिए एक विशिष्ट पंजीकरण संख्या प्रतियोगियों को प्राप्त होगी। चित्रकला, मॉडल मेकिंग व विज्ञान शिल्प और निबंध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पेपर पर अपनी रचनात्मकता को उकेरना है और फिर उसकी फोटो लेकर या स्कैन करके इसरो की वेबसाइट पर अपलोड करना है। प्रतियोगिता का विषय पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा और इसरो की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। स्कैन की हुई फोटो जेपीईजी या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में भेजनी होगी। अपलोड की जाने वाली फाइल का नाम प्रतिभागी की पंजीकरण संख्या के नाम पर होगा।  

चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को ए-3 आकार के पेपर का प्रयोग करना होगा और ड्राइंग के लिए उन्हें वाटर कलर, वैक्स या पेंसिल रंगों का उपयोग करना है। मॉडल-मेकिंग या विज्ञान शिल्प प्रतियोगिता में कार्डबोर्ड, कागज, कपड़े, चिपकाने वाले टेप, रंग और गोंद का उपयोग करके मॉडल बनाना होगा। मॉडल बनाने के लिए किसी अन्य सामग्री के उपयोग की अनुमति नहीं है। इस तरह बनाए गए मॉडल को भी स्कैन करके या फोटो खींचकर इसरो की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पंजीकरण के दौरान चयनित भाषा में एक हजार शब्दों में अपने हाथ से निबंध लिखकर वेबसाइट पर अपलोड करना है। निबंध लिखने के लिए ए-4 आकार के पेपर का उपयोग कर सकते हैं। निबंध लिखने के लिए सिर्फ नीली या काली स्याही का उपयोग करना है। टाइप किए हुए निबंध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इंटरनेट से सामग्री कॉपी की हुई पायी गई तो प्रतियोगी का पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बारे में इसरो के पोर्टल पर तौर-तरीकों का विस्तार से उल्लेख किया जाएगा।

प्रतियोगिता में शामिल शीर्ष 500 प्रतिभागियों के नाम की घोषणा इसरो की वेबसाइट पर की जाएगी और उन्हें मेरिट प्रमाण-पत्र ईमेल या फिर पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे। अन्य सभी प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

Read More »

अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें यथाशीघ्र एक कोरोना मुक्त स्वस्थ व समृद्ध देश और दिल्ली बनाना है। आज नई दिल्ली में श्री अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की।

इसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों से आज सुबह हुईं बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे घर-घर स्वास्थ्य सर्वे, कोरोना की टेस्टिंग आदि का बेहतर तरीके से निचले स्तर तक कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। गृह मंत्री ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी समन्वय से दिल्ली में कोरोना को हराना है।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें यथाशीघ्र एक कोरोना मुक्त स्वस्थ तथा समृद्ध देश और दिल्ली बनाना है। उन्होँने कहा कि यह सभी के सहयोग और समन्वय से ही सम्भव है। केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली सरकार, तीनों मेयर व तीनों नगर निगम के आयुक्तों को साथ मिलकर काम करने और सुबह की बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को अमल में लाने के निर्देश दिए। साथ ही गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। 

Read More »

शोध प्रविधियों पर प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्याल लखनऊ में व्याख्यान का पांचवा दिन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभागके अंतर्गत आयोजित होने 6 दिवसीय शोध प्रविधियों पर ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम के पांचवे दिन प्रो.मानवेन्द्र प्रताप सिंह,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ,दीनदयाल उपाध्याय,गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ.अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी जुड़े हुए है। प्रो.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने व्याख्यान में युवाओं के मध्य शोधकार्य में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रतिभागियों के सवालों का जवाब बहुत ही सहज रूप से दिया गया।उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु शोध कार्यों को बढ़ावा देना होगा।कार्यक्रम के अंत मे डॉ नेहा जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोविड 19 के प्रभाव में शिक्षा संस्थान बंद है ऐसे में लर्निंग ऑनलाइन कार्यक्रम छात्रहितों को पूर्ण करने का कारगर माध्यम है।आज ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है।

Read More »

शोध प्रविधियों पर तीसरे दिन प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्याल लखनऊ में व्याख्यान आयोजित

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में आयोजित शोध प्रविधियों पर आधारित 6 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला क्रम में प्रो. श्वेता प्रसाद समाजशास्त्र विभाग ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से उपस्थित रही।कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ प्रीतिप्रभात के स्वागत उदबोधन से हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ नेहा जैन ने कार्यक्रम की विषयवस्तु ‘नारीवादी अनुसंधान ‘ से अवतग कराते हुए महिलाओं की समाज में स्थिति परिवर्तन हेतु ऐसे शोधकार्यों की आवश्यकता पर विचार रखें। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.श्वेता प्रसाद जी ने अपने विस्तृत व्याख्यान में नारीवादी अनुसंधान के प्रकार, प्रविधियों ,विशेषतः नारीवादी शोध में गुणात्मक प्रविधि को सही मानते हुए नारीवादी चिंतन के इस तथ्य को रखा कि नारीवादी शोध में ” नंबर आर नॉट इम्पोर्टटेंट, मीनिंग्स आर इम्पोर्टटेंट”। इस व्याख्यान में प्रतिभागियों द्वारा शोधकार्य से संबंधित प्रश्नों को डॉ तमन्ना एवम डॉ नेहा जैन ने प्रो.श्वेता प्रसाद के समक्ष रखे जिनका उत्तर भी बहुत ही सहज और सरल ढंग से मुख्यवक्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ निशि मिश्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से सम्मिलित प्रतिभागी ज़ूम और यू ट्यूब लाइव प्रसारण से लाभान्वित हो रहे है।

Read More »

प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में प्रविधियों पर आधारित व्याख्यान का आयोजन

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,लखनऊ की समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत प्राचार्य डॉ अर्चना राजन की अध्यक्षता एवम डॉ नेहा जैन के संयोजन में आयोजित 6 दिवसीय ,शोध प्रविधियों पर आधारित ऑनलाइन व्याख्यान के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप प्रो.आशीष सक्सेना ,विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, इलहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहे।प्रो.आशीष सक्सेना जी ने एथनोग्राफी के माध्यम से अनुसंधान कार्यों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।जूम और यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है।कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ अखिलेश कुमार जी ने सभी का स्वागत किया। डॉ नेहा जैन ने व्याख्यान की विषयवस्तु से अवगत कराते हुए बताया कि प्रतिदिन अलग अलग प्रखर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान चलेंगे।कार्यक्रम में प्राचार्य महोदया ने एथनोबोटनी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।अंत में शोधर्थियों के प्रश्नों का समाधान भी प्रस्तुत किया गया। डॉ अमितेन्त्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम मे समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

कक्षा 1-12 के लिए एनसीईआरटी के सभी टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाली ई-शिक्षण सामग्री के लिए समझौता ज्ञापन पर डिजिटल हस्ताक्षर किए गए

ई-शिक्षा को और ज्यादा रचनात्मक बनाने के लिए, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में एनसीईआरटी और रोटरी इंडिया ने एनसीईआरटी के सभी टीवी चैनलों पर कक्षा 1-12 के लिए प्रसारित होने वाली ई-शिक्षण सामग्री के लिए समझौता ज्ञापन पर डिजिटल हस्ताक्षर किए। शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव, श्रीमती अनिता करवाल ने भी इस डिजिटल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि उन्हें एनसीईआरटी और रोटरी क्लब के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के संदर्भ में घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोविड-19 महामारी के दौरान एमएचआरडी के मार्गदर्शन और समर्थन से, रोटरी इंडिया ह्यूमेनिटी फाउंडेशन और एनसीईआरटी के सहयोग में यह सुनिश्चित हो सकेगा कि एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित सामग्री ई-शिक्षा के माध्यम से पूरे देश के बच्चों तक पहुंच सके।

श्री निशंक ने कहा कि यह जानकर बड़ी प्रसन्नता महसूस हो रही है कि विद्या दान 2.0 के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल कक्षा 1 से 12 के सभी विषयों के लिए एनसीईआरटी को हिंदी भाषा में ई-कंटेंट उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सामग्री उच्च श्रेणी की है और उच्च गुणवत्ता वाली है; इससे हमारे सभी बच्चों को बहुत फायदा पहुंचेगा। श्री निशंक ने कहा कि इसके साथ-साथ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही वयस्क साक्षरता मिशन में वह अपना संपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक प्रशिक्षण (पेशेवर विकास सहित) सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च 2020 में जब नोवेल कोरोना वायरस, कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया, तब से शिक्षार्थी, शिक्षक, अभिभावक और पूरा शिक्षण समुदाय गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। श्री निशंक ने कहा कि इस परिदृश्य में, एमएचआरडी प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ भारतीय लोकाचार में निहित सर्वश्रेष्ठ शिक्षण प्रणाली को मजबूत स्तंभों के रूप में विकसित करने की दिशा में अथक परिश्रम कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमएचआरडी विभिन्न योजनाओं और पहलों के माध्यम से शिक्षा में प्रौद्योगिकी के एकीकरण की दिशा में काम कर रहा है जैसे कि ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड, दीक्षा, ई-पाठशाला, स्वयं और स्वयंप्रभा आदि। श्री निशंक ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और डिजिटलीकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सभी के लिए ई-लर्निंग, सटीक और अद्तन पठन सामग्री बनाने की दिशा में ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिससे छात्र घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उपयोग कर सकें। मंत्री ने कहा कि ई-लर्निंग के माध्यम से, हम प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र एक डिजिटल मंच’ के विजन को पूरा करना चाहते हैं।

श्री निशंक ने कहा कि हमने रेडियो और टीवी के माध्यम से अपने छात्रों तक पहुंचने का संकल्प लिया है जहां पर इंटरनेट या मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है और यह समझौता ज्ञापन उस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचेगी।

शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव, श्रीमती अनिता करवाल ने रोटरी इंडिया ह्यूमेनिटी फाउंडेशन को विभिन्न भाषाओं में कक्षा 1 से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली ई-शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

एनसीईआरटी और रोटरी इंडिया ह्यूमेनिटी फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर एनसीईआरटी के निदेशक, प्रो. हृषिकेश सेनापति और एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक, प्रो. अमरेन्द्र बेहरा और रोटरी इंडिया की ओर से, निदेशक, रोटरी इंडिया वाटर मिशन, श्री रंजन ढींगरा ने हस्ताक्षर किए।

रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक 2019-21, श्री कमल संघवी ने इस टाई-अप के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें शामिल हैं:

  • एनसीईआरटी टीवी टाई-अप: एनसीईआरटी के बारह राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों के माध्यम से कक्षा 1-12 के लिए पाठ्यक्रम मॉड्यूल का प्रसारण किया जाएगा, जो जुलाई 2020 से उपलब्ध होगा (एनसीईआरटी द्वारा उनके पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्य सामाग्रियों को परखा जाएगा)।
  • दीक्षा ऐप टाई-अप: एक ही समय में, भारत सरकार के राष्ट्रीय मोबाइल ऐप, दीक्षा के माध्यम से ई-लर्निंग मॉड्यूल भी उपलब्ध होंगे।

वर्तमान समय में यह सामग्री हिंदी और पंजाबी में उपलब्ध है और इसे लगभग 10 करोड़ छात्रों के लिए 12 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों में तुरंत लागू किया जाएगा। सामग्री के लिए बौद्धिक अधिकार रोटरी के पास होंगे और एनसीईआरटी को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे अगले कुछ महीनों में उपयुक्त सामग्री का एनसीईआरटी और संबंधित राज्यों के एससीईआरटी द्वारा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा सके।

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष 2021-22, श्री शेखर मेहता ने कहा, “रोटरी ने हमारे साझीदारों के माध्यम से कक्षा 1-12 के लिए ई-लर्निंग सामग्री को तैयार किया है और; हम इसे देश में मुफ्त प्रदान करने की योजना बना रहे हैं, स्कूल के पाठ्यक्रम से संबंधित घर आधारित एक शिक्षण समाधान के रूप में। रोटरी को ई-लर्निंग में व्यापक अनुभव प्राप्त है, उसने पिछले 5 वर्षों में पूरे भारत के स्कूलों में 30,000 से ज्यादा सरकारी ई-लर्निंग सॉफ़्टवेयर/ हार्डवेयर को स्थापित किया है।“

for more news please visit ;-

www.bharatiyaswaroop.com

Read More »