Breaking News

भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन 

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तहसील भवन के सामने पंचायत कर  मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार यादव को सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा अन्ना पशुओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट व बर्बाद होने। शासन प्रशासन द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने, अन्ना पशुओं द्वारा किसानों की खून पसीने द्वारा सीची फसलों को बर्बाद करने, किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत रेट दोगुने से भी अधिक किये जाने, घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण तमाम किसानों को न मिल पाने आदि से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाहा, भोलू बादशाह, राजेश पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, आशिक मिस्त्री, बाबा वासुदेव, हरी राम गोस्वामी, देवी प्रसाद, शंकर सचान, मोहम्मद अशरफ, रामचंद्र कुशवाहा, गंगा नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार दीक्षित, शिवराम दृगपाल सिंह, धीरू सिंह, रामआसरे आदि तमाम किसान मौजूद रहे।

Read More »

केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने 7 राज्यों को 5,908 करोड़ रुपए की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी

IMG-20200106-WA0238.jpg

दक्षिण पश्चिम मानसून 2019 के दौरान बाढ़ / भूस्खलन / बादल फटने से प्रभावित सात राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान करने के लिए आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक हुई। एचएलसी ने दक्षिण पश्चिम मानसून 2019 के दौरान बाढ़ / भूस्खलन / बादल फटने से प्रभावित सात राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 5908.56 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी जिसमें असम को 616.63 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 284.93 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 1869.85 करोड़ रुपये, मध्यप्रदेश को 1749.73 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 956.93 करोड़ रुपये, त्रिपुरा को 63.32 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 367.17 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी।

बैठक में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, गृह, वित्त, कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने चार राज्यों को 3200 करोड़ रुपये की अंतरिम वित्तीय सहायता जारी की थी जिनमें कर्नाटक को 1200 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 1000 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 600 करोड़ रुपये और बिहार को 400 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसके अलावा, 2019-20 के दौरान, अभी तक, केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से के रूप में 27 राज्यों को 8068.33 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य सरकारों के प्रयासों के अलावा समय-समय पर रसद और वित्तीय संसाधन प्रदान करके राज्य सरकारों को पूर्ण सहायता प्रदान करती रही है।

Read More »

जिलाधिकारी ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के सफाई कार्यो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये

 जिलाधिकारी, डा0ब्रह्मदेव राम तिवारी के नेतृत्व में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर,निर्वाचन कार्यालय,भूमि अध्याप्ति एवं अभियोजन कार्यालय सहित वकीलों के चैम्बर्स आदि में नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये कार्यालय के पीछे परिसर में रखे गये टूटे हुये सामान एवं कुर्सियों को हटाकर ठीक कराये जाने निर्देश संबंधित अधिकारी को दियें। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों को रास्ते में एंव अन्य स्थानों में लटके हुये तारों एवं खुले तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने तथा अवैध रूप से लगे कनेक्शनों को हटाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुये साफ सफाई व्यवस्था नगर निगम की टीमों को लगाकर कराया तथा तत्काल कूडे का उठान कराया गया। उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर एवं चैम्बर्साें के बीच में गंदगी को देखते हुये स्थानों को चिन्हित कर बडे डस्टबिनों एवं पीकदानों को लगाये जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें कलेक्ट्रेट में पीछे की ओर टाॅयलेट एवं कैन्टीन को बनाये जाने हेतु स्टीमेंट तैयार कर मूल्यांकन कराये जाने तथा परिसर की सफाई व सामान को ठीक कराकर उचित ढंग से रखरखाव कराये जाने के लिये निर्देशित किया। उन्होनें पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर/एटीएम की लगाये जाने हेतु स्थान को निश्चित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सेे आने वाले अभियुक्तों के हवालात परिसर का निरीक्षण करते हुये फैली गंदगी की सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये।उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु खाली स्थनों पर पौधों को लगाये जाने के भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी,नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित अपर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

Read More »

सोच फ़ाउंडेशन की तीसरी शाखा का कानपुर में शुभारम्भ


भारतीय स्वरूप संवाद-दाता, सोच फ़ाउंडेशन द्वारा 25-12-2019 दिन बुधवार को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95वी जयंती के अवसर पर कानपुर स्थित मलिन बस्ती में गर्म कपड़े खाने की सामग्री फल मिठाई समोसे चोक्लेट आदि का वितरण करवाया गया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था सोच टीम ,अनुप्रिया पाण्डेय ,सुप्रिया गुप्ता, स्वेता पाण्डेय,अदिति तिवारी ,वंदना शाक्या,अंकिता सिंह,मानसी शिवम्,ने की।
इस अवसर पर सोच फ़ाउंडेशन फ़तेहपुर की मधु साहू रूखशार क़ुरैशी नीता गुप्ता वंदना देवेदी व सोच मैसूर (कर्नाटका )की अनामिका सोनी उपस्थिति रही।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद ने की मीडिया के मामलों की सुनवाई

प्रयागराज, भारतीय स्वरूप संवाददाता  भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। 
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। 

दो दिवसीय सुनवाई के दौरान कुल 45 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें से वर्ष 2018-19 के 15 मामलों तथा वर्ष 2019-20 के 18 मामलों सहित कुल 33 प्रकरणों को निस्तारित करते हुए 12 प्रकरणों को स्थगित किया गया। परिषद की जांच समिति की बैठक में जनपद लखनऊ, कानपुर, इंदौर (म0प्र0), शोपियां (जम्मू और कश्मीर) सहित अन्य संबंधित प्रकरण शामिल किये गये। सुनवाई के दौरान जनपद कानपुर से प्रकाशित ‘दै0 खुलासा द विजन’ समाचार पत्र के मामले में सुनवाई करते हुए मा0 अध्यक्ष महोदय ने अखबार में प्रयोग की गई भाषा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा सम्पादक को फटकार लगाते हुए इसे सेंसर करने हेतु संस्तुति पूर्ण पीठ को अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाचार की भाषा का स्तर व मर्यादा तथा शब्दों का चयन समाचार की आत्मा है इसी से समाचार की शोभा बढ़ती है।

Read More »

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे कानपुर

कानपुर भारतीय स्वरुप संवाददाता, पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कानपुर आकर मुझे काफी खुशी मिली है।कानपुर के चमड़ा उद्योग का पूरी दुनिया में नाम है। यहां की मिलें भी पूरी दुनिया में जानी जाती रही हैं। कानपुर को एशिया का मैनचेस्टर कहा जाता रहा है। यहां के लोग शुरू से ही तकनीक को पसंद करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर परंपरा और तकनीक का बेजोड़ उदाहरण है।

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करतीं राज्यपाल
चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करतीं राज्यपाल

इसके बाद छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये देकर अक्षय निधि की शुरुआत की। उन्होंने कहा की सभी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा इस निधि का प्रयोग कर प्रतिवर्ष पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य धन एकत्र करना नहीं होना चाहिए।

इसका उद्देश्य पूर्व छात्राें के अनुभवों से वर्तमान छात्रों को फायदा मिलना चाहिए। किसी ने विज्ञान, कला, संस्कृति, गयान, तकनीकी के क्षेत्र में अच्छा काम किया होगा तो वह अपने अनुभव जरूर साझा करेगा। जिसका लाभ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को मिलेगा। पूर्व छात्र सम्मेलन की तिथि प्रतिवर्ष 30 नवंबर हो सकती है।

अपने छात्र जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्कूल कॉलेज का छात्र जीवन  कभी नहीं भूल सकता। मैं भी अपने स्कूल चुन्नीगंज (कानपुर) जाना चाहता हूं। जहां से मैंने इंटर की पढ़ाई की। पिछली बार मैं जब वहां से गुजरा तो मेरे सामने मेरा पूरा छात्र जीवन गुजर गया लेकिन प्रोटोकाल की वजह से मैं जा नहीं पाता हूं।

मुझे अपना डीएवी कॉलेज बहुत याद आता है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ये स्कूल और कॉलेज का जीवन अनमोल होता है। इसे कभी कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली के एक प्रोग्राम में मैने देखा था 250 करोड़ का फंड पूर्व छात्रों ने एक दिन में एकत्र कर लिया। 
राष्ट्रपति ने अपने अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कानपुर के पांच लोगों को सम्मानित किया है। जिसमें जेके ग्रुप के अभिषेक सिंहानियां को अटल बिहारी वाजपेयी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Read More »

पैसिफिक गोल्फ स्टेट का साल 2020 तक 1800 घर डिलीवर करने का लक्ष्य

देहरादून, भारतीय स्वरुप संवाददाता । सरकार द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर के लिए घोषित कई मददगार नीतियों के साथ शहर के सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ एस्टेट ने साल 2020 तक घर खरीदारों को 1800 घर डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है । इस दौरान पैसिफिक गोल्फ एस्टेट घर खरीदारों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी जारी कर रहा है । गौरतलब है कि बीते कई सालों से रियल स्टेट सेक्टर ने जहां कई तरह के उतार और चढ़ाव देखे हैं वहीं सरकार ने इस सेक्टर में पुनः तेजी लाने के लिए कई तरह की नीतियों की घोषणाएं भी की है ताकि इस सेक्टर में पुनः तेजी देखी जा सके । इसी बीच रियल एस्टेट कंपनी पैसिफिक ग्रुप ने देहरादून स्थित अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पैसिफिक गोल्फ स्टेट में आगामी साल तक लगभग 1800 यूनिट डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है । इसके साथ ही पैसिफिक ग्रुप अपने इस प्रोजेक्ट में कई तरह की आकर्षक स्कीमों को भी जारी कर रहा है । उत्तराखंड दिवस के मौके पर पैसेफिक ग्रुप में उत्तराखंड वासियों के लिए 2 बीएचके और 3 बीएचके घरों पर क्रमशः 1.5 व 2.5 लाख रुपए की सीधी छूट जारी की है । वहीं सरकारी कर्मियों के लिए पैसिफिक ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट पर गोल्फ व क्लब मेंबरशिप को फ्री रखने का आकर्षक ऑफर जारी किया है । पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा रियल एस्टेट सेक्टर के प्रति सरकार पूरी तरह से सजग है और इसमें तेजी लाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है । देहरादून रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक तेजी से उभरता हुआ मार्केट है और आगे आने वाले समय में इस मार्केट में घरों के प्रति तेजी से डिमांड देखी जाने की उम्मीद है । यहां प्रस्तावित विकास परियोजनाओं और स्मार्ट सिटी के मिशन के तहत नामांकित किए जाने से इस शहर में घरों के प्रति मांग बढ़ेगी और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह एक अहम मार्केट बनेगा।

Read More »

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों की घोषणा

कल देर शाम प्रदेश नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें कानपुर महानगर उत्तर से सुनील बजाज जी को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। उन के जिलाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं में अत्यंत हर्ष उल्लास का माहौल दिखा। कार्यकर्ता ने देर शाम से ही उनके निवास पर पहुंचकर उनका फूल माला से स्वागत कर एक दूसरे का मुंह मीठा कर के बधाई दी। प्रात:काल कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर एकत्रित होकर ढोल-ताशों के साथ जश्न मनाया। प्रात:काल से ही भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कई मंडलों में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिलकर बधाई दी व मुंह मीठा कराया। जिसमें कौशल पुरी मंडल प्रात: 10:00 बजे मिष्ठान वितरण का सर्वप्रथम कार्यक्रम शुरू किया व हर्षाल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई दी। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे जिलाध्यक्ष सुनील बजाज जी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में पहुंचे। वहां शिक्षक पार्क में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया व वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी वहां उपस्थित रहे । पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मिठाई जी ने उन्हें बधाई देकर उनका मुंह मीठा कराया। कार्यकर्ताओं के बीच जश्न के माहौल में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।
पत्रकारों वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष श्री सुनील बजाज जी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व यदि उन्हें यह जिम्मेदारी दी है तो वह इसे निष्ठावान होकर निभाएंगे व नेतृत्व एवं प्रत्येक कार्यकर्ताओं की आशा पर सदैव खरे उतरेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की और भी मजबूती के साथ तैयारी करेंगे।
इस दौरान सुरेंद्र मैथानी, प्रमोद त्रिपाठी , अनिल दिक्षित, वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, धर्म प्रकाश गुप्ता, आशुतोष पांडेय, निर्मल मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, रिषी गुप्ता, रंजीत सिंह भदौरिया, सुषमा चौहान व कई वरिष्ठजनों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Read More »

एस एन सेन महाविद्यालय प्री पीएचडी कोर्स समापन समारोह

डॉ चित्रा सिंह तोमर ने 6 माह की गतिविधियों को आगंतुकों के समक्ष रखा,

भारतीय स्वरुप संवाददाता, एस एन सेन महाविद्यालय सभागार में प्री पीएचडी कोर्स समापन समारोह प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,दीप प्रज्वलन के उपरान्त कार्यक्रम की संयोजिका डॉ चित्रा तोमर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया,”प्री पीएचडी कोर्स वर्क 2019″ नाम से आयोजित कार्यक्रम में डॉ चित्रा सिंह तोमर ने 6 माह की गतिविधियों को आगंतुकों के समक्ष रखा, डॉ चित्रा तोमर ने स्कोलर्स को बताया कि मेहनत लगन और ईमानदारी से लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है, कार्यक्रम में डॉ निशा अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि आपकी रिसर्च से समाज को दिशा मिलती है, 

Read More »

डाॅ0 ऋचा आर्या की पुस्तक ‘तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू’ का विमोचन

डाॅ0 ऋचा आर्या की पुस्तक ‘तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू’ का विमोचन

लखनऊः भारतीय स्वरूप संवाददाता  केसरबाग स्थित कलामंडपम् प्रेक्षागृह में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डाॅ0 ऋचा आर्या की लिखी प्रथम पुस्तक ‘तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन एवं सोम्बित सरकार (शिंजनी) एवं राॅनी सिंह, प्रेक्षा राजे, ज्योति शुक्ला के द्वारा ईश स्तुति के साथ किया गया। तत्पश्चात् मान्या बल्लाल, अक्षरा पटवर्धन, मीनल अभयन्कर, अदित्री, स्मृृृति पाल, अनुष्का श्रीवास्तव, तान्या गर्ग, सृृष्टि सिंह के द्वारा स्वागत नृृत्य की प्रस्तुति दी गई।

डाॅ0 ऋचा आर्या द्वारा मनमोहक प्रस्तुति

मुख्य अतिथि अपर्णा बिष्ट यादव, विशिष्ट अतिथि पूजा अग्रवाल प्रो0 चान्सलर रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ, डा0 सृृष्टि श्रीवास्तव प्राचार्या नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ, पं0 प्रशान्त गायकवाड़ तबला वादक, सन्तोष कुमार वैश्य अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर पश्चिम लखनऊ, डा0 विजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला हरदोई एवं स्वामी महेश योगी प्रसिद्ध योगगुरू डा0 अर्चना दीक्षित शोध अधिकारी उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, पवन सिंह चैहान चेयरमैन एस आर ग्रुप इन्स्टीट्यूशन बक्शी का तालाब लखनऊ, मयंक रंजन निदेशक इन्स्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, डा0 कविता श्रीवास्तव सह आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, चंचलता श्रीवास्तव अनुभाग अधिकारी लेखा सचिवालय प्रशासन विभाग, मनोज कुमार अनुसचिव लेखा सचिवालय प्रशासन विभाग, प्रो0 के0सी0 पाण्डेय प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रसिद्ध कथक गुरू रेनू श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चार्वाक दर्शन पर आधारित कथक नृृत्य प्रस्तुति रही जिसमें मुख्य कलाकार डा0 ऋचा आर्या, सत्यम् सुमन श्रीवास्तव सह कलाकार- सुनेहा चैहान, छवि मौर्या, दीपिका भट्ट, सौम्या पाण्डेय, नेहा चैरसिया, निकिता चैरसिया, मंगला श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, वर्षा वर्मा, प्रिया बहादुर ने अदभुद् नृृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित को प्रतीक चिन्ह भेंट करती मुख्य अतिथि अपर्णा विष्ट यादव

Read More »