Breaking News

पैसिफिक गोल्फ स्टेट का साल 2020 तक 1800 घर डिलीवर करने का लक्ष्य

देहरादून, भारतीय स्वरुप संवाददाता । सरकार द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर के लिए घोषित कई मददगार नीतियों के साथ शहर के सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ एस्टेट ने साल 2020 तक घर खरीदारों को 1800 घर डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है । इस दौरान पैसिफिक गोल्फ एस्टेट घर खरीदारों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी जारी कर रहा है । गौरतलब है कि बीते कई सालों से रियल स्टेट सेक्टर ने जहां कई तरह के उतार और चढ़ाव देखे हैं वहीं सरकार ने इस सेक्टर में पुनः तेजी लाने के लिए कई तरह की नीतियों की घोषणाएं भी की है ताकि इस सेक्टर में पुनः तेजी देखी जा सके । इसी बीच रियल एस्टेट कंपनी पैसिफिक ग्रुप ने देहरादून स्थित अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पैसिफिक गोल्फ स्टेट में आगामी साल तक लगभग 1800 यूनिट डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है । इसके साथ ही पैसिफिक ग्रुप अपने इस प्रोजेक्ट में कई तरह की आकर्षक स्कीमों को भी जारी कर रहा है । उत्तराखंड दिवस के मौके पर पैसेफिक ग्रुप में उत्तराखंड वासियों के लिए 2 बीएचके और 3 बीएचके घरों पर क्रमशः 1.5 व 2.5 लाख रुपए की सीधी छूट जारी की है । वहीं सरकारी कर्मियों के लिए पैसिफिक ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट पर गोल्फ व क्लब मेंबरशिप को फ्री रखने का आकर्षक ऑफर जारी किया है । पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा रियल एस्टेट सेक्टर के प्रति सरकार पूरी तरह से सजग है और इसमें तेजी लाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है । देहरादून रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक तेजी से उभरता हुआ मार्केट है और आगे आने वाले समय में इस मार्केट में घरों के प्रति तेजी से डिमांड देखी जाने की उम्मीद है । यहां प्रस्तावित विकास परियोजनाओं और स्मार्ट सिटी के मिशन के तहत नामांकित किए जाने से इस शहर में घरों के प्रति मांग बढ़ेगी और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह एक अहम मार्केट बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *