Breaking News

लेख/विचार

अविश्वसनीय परिवर्तन

पुणे 3 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, 40 साल की उम्र में, फिटनेस से वंचित शरीर के साथ दो किशोरों की परवरिश करते हुए, सुश्री प्रीति मस्के ने 2016 में अनिच्छा से 5 किमी दौड़ के लिए पंजीकरण कराया। आज, 2022 में, प्रीति म्हास्के, सुपर फिट, दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखती हैं – प्रत्येक दौड़ने और साइकिल चलाने के लिए। अविश्वसनीय परिवर्तन, है ना!? साइकिल चलाने का उनका जुनून केवल बढ़ रहा है। यदि आप उसे चेतावनी देते हैं कि एक विशेष मार्ग अप्राप्य है या xyz घंटों में नहीं देखा जा सकता है, तो प्रीति इसे एक आदर्श चुनौती के रूप में देखती है! इसे हासिल करने के लिए उसे केवल अगले तीन महीने लगते हैं। उसकी शारीरिक क्षमता, मानसिक शक्ति और इच्छाशक्ति का इससे बेहतर सारांश क्या हो सकता है! ऐसी ही एक राइड में प्रीति का एक्सीडेंट हो गया। इसने, स्वाभाविक रूप से, नाजुक मानव शरीर और मृत्यु के बारे में विचारों का एक हिमस्खलन जारी किया। उनके समर्पित शोध ने उन्हें मस्तिष्क-मृत्यु और अंग दान के समाधान के रूप में सीखने के लिए प्रेरित किया। उसकी खोज एक एनजीओ, रीबर्थ फाउंडेशन में समाप्त हुई, जो उसके शहर – पुणे में काम कर रही थी। रीबर्थ पिछले 7 वर्षों से पूरे भारत में अंगदान के प्रति जागरूकता और प्रसार पर काम कर रहा है। प्रीति ने अब अंगदान जागरूकता के लिए अपनी भविष्य की सवारी को समर्पित करने का फैसला किया है। इस नेक काम में योगदान के रूप में, प्रीति ने पाकिस्तान सीमा से चीन सीमा तक, 13 दिनों में कुल 3800 किमी की ट्रांस-इंडिया सवारी करने का संकल्प लिया है। सवारी 1 नवंबर, 2022 को नारायण सरोवर, कोटेश्वर, गुजरात से शुरू होगी और 13 नवंबर, 2022 (3810 किमी) पर किबिथू, अरुणाचल प्रदेश में समाप्त होगी। बेहद दृढ़ निश्चयी महिला प्रीति का मानना है कि उम्र किसी के जुनून की खोज में बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अब साइकिल चलाने के अपने प्यार का पालन करते हुए अंगदान के लिए योगदान देने का संकल्प लिया है। प्रीति मस्के ने कहा, “मेरे कट्टरपंथी तरीके के बावजूद, अगर मैं अंगदान के माध्यम से एक भी जीवन बचाने में सक्षम हूं, तो मुझे लगता है कि मैं इस ग्रह पर अपनी भूमिका निभाऊंगी।” हार्दिक बधाई, टीम रीबर्थ अधिक जानकारी के लिए: वेब: www.rebirthtrust.org फेसबुक: https://www.facebook.com/Rebirthorgandonation Instagram: https://www.instagram.com/rebirthtrust/ Youtube: https://www .youtube.com/channel/UC8jM2PJvQJWs14MF-t0AqFg

Read More »

काश! शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्र के भू माफियाओं पर भी गरजता बाबा का बुलडोजर

काश! भ्रष्ट तंत्रियों की ओर भी एक बार हो जाता बाबा के बुलडोजर का निशाना

जिस प्रकार से योगी सरकार पार्ट वन ने भू माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का अभियान चलाकर इनकी कमर तोड़ी है, जो निर्बाध रूप से बिना भेदभाव के पार्ट टु में भी तेजी से चल रहा है जिससे फर्जी ढंग से जनता में हुल थाप देने वाले गुरु घंटाल, भू माफिया बिलबिला गए हैं, काश अब इसी तरह से शहरों के स्वास्थ्य माफियाओं एवं प्रदेश के हर गांवों के भू माफियाओं व गांव- शहर मे तैनात भ्रष्ट तंत्रियों पर भी चल जाता योगी का बुलडोजर तो मानो राम राज्य आ गया, इन लोगों द्वारा जिस प्रकार से आज भी निरीह गरीब मजबूर लोगों का खून चूसा जा रहा है, जिससे भी भ्रष्टाचार बढ़ा है यदि इन लोगों पर लगाम लगा दिया जाए तो प्रदेश की आधी समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी।

जिस प्रकार से यूपी चुनाव 2022 मे भाजपा की मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार ने अपने ईमानदार छवि एवं सूझबूझ के साथ कार्य करने की इच्छा शक्ति व भ्रष्टाचार विरोधी एवं माफिया विरोधी वाले चेहरे के बल पर भारी जीत दर्ज कर पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई है, जिससे अच्छा एवं सही कार्य करने के लिए योगी जी का उत्साह दूसरी पारी में और बढा है साथ ही जनता का आशा भी बढी है, जिसके क्रम में योगी अपने उसी सिद्धांत एवं नीति के तहत कार्य करना प्रारंभ भी कर दिए है, सबसे पहले उन्होंने बड़े-बड़े सूरमाओ, मंत्रियों के विभाग बदल दिए और कुछ को तो पैदल कर दिए, दूसरा नंबर विभागों के तनखइयां गुरु घंटालो पर है, कामचोर मलाई प्रेमियों को सूखे चारा वाले स्थान पर लाया जा रहा है और कर्मठ लोगों को उचित जगह बैठाया जा रहा है जिनके साथ भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी भी मलाई खाने वाले गुरु घंटाल योगी के योजना में छेद कर रहे हैं, इसकी जानकारी योगी जी को है या नहीं लेकिन जिस प्रकार से योगी जी द्वारा गुंडों, लफंगो, माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर के साथ-साथ कानूनी चाबुक चलाकर इनको जेल की सलाखों के पीछे भेजने एवं इनके अवैध संपत्तियों को जप्त करवाने और इनके संपत्तियों का लेखा जोखा करवाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में होगा, योगी जी अपने मिशन को लेकर निरंतर सफलता के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच में कुछ गुरुघंटाल मिल-मिलाकर पीछे से चूहे की तरह योगी के पारदर्शी योजनाओं को कुतर रहे हैं जिसकी वजह से जनता में अभी भी थोड़ा निराशा बनी हुई है इन पर भी योगी जी को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

आलम यह है कि प्रदेश के मुखिया के निर्देशों के क्रम मे जिस प्रकार से भ्रष्ट तंत्रियों द्वारा लिपा पोती किया जा रहा है और योजनाबद्ध तरीके से चोरों की जांच डकैतो से कराई जा रही है, जिनको गुरु घंटाल माफियाओं के परोक्ष एवं अपरोक्ष अवैध संपत्तियों की निगरानी एवं उनके जांच की जिम्मेदारी दी गई हैं वे भ्रष्ट तंत्री परोक्ष रूप से जगजाहिर माफियाओ के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजी और उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जो सबके सामने है, इन्हीं भ्रष्ट तंत्रियों ने अपरोक्ष माफियाओं से साठगांठ करके इनके नामों को दबा दिया, जिसकी वजह से योगी के ईमानदार छवि पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, इससे जनता में थोड़ा निराशा की स्थिति बनी हुई है, दूसरी ओर सरकार के पारदर्शी योजना पर पट्टा लग रहा है, अब इस विकट समस्या को योगी जी को स्वयं देखना होगा, नहीं तो आने वाला 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

योगी के ईमानदार छवि भ्रष्टाचार एवं माफिया विरोधी दृढ़ इच्छाशक्ति के कार्य में यदि सही से भ्रष्ट तंत्रियों ने वास्तविक रुप सहयोग दे तो उन सभी परोक्ष अपरोक्ष माफियाओं के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही हो सकती है, जिससे योगी के साथ साथ इनकी भी छवि बन सकती है और प्रदेश में विकास की गंगा बह सकती है और महाराष्ट्र गुजरात जैसे विकसित प्रदेश भी योगी के नेतृत्व में बन सकता है।

इतना ही नहीं तनखइयां लोग मोदी योगी द्वारा चलाई गई योजना को इस कदर दीमक की भांति चाट रहे हैं कि जिसका आलम यह दिखाई पड रहा है कि वे अपने भ्रष्टाचारी नीति से उक्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन वर्गो को ज्यादातर दे रहे हैं जो वर्ग मोदी योगी को वोट देना तो दूर है इनकी बात सुनना भी पसंद नहीं करते, लेकिन इन भ्रष्ट तंत्रियों इन्हीं को सरकारी लाभ दिलवाना पसंद करते हैं, इतना ही नहीं इन्होंने नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने निजी हित को साधते हुए जिस परिवार को आवास, राशन कार्ड, पेंशन आदि सरकारी योजनाओं की आवश्यकता है उसको न देकर उस परिवार को देते हैं जिसको आवश्यकता नहीं है, जिसको आवश्यकता है वो आज भी भटक रहा है क्योंकि ये इन भ्रष्ट तंत्रियों के सिस्टम में नहीं बैठ पाते, इस पर भी योगी जी को ध्यान देना होगा, नहीं तो ये भ्रष्टाचारी सरकार के मुखिया को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

भ्रष्टाचार का आलम यह है कि गांव का राजस्वकर्मी, सेक्रेटरी, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के बाबूओ ने शहरों में दो-तीन आलीशान कोठिया बनवा रखी है, गांव का हाल ही मत पूछो जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री भी अपने भाषण में करते रहते हैं, इतना ही नहीं मोदी योगी की डबल इंजन सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति को जिस प्रकार से धता बताते हुए योगी के नाक के नीचे लखनऊ प्राधिकरण के कर्मचारियों, अधिकारियों की मिलीभगत से जिस प्रकार से गलत ढंग से अखिलेश के बंगले का नक्शा पास कर दिया गया, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है, इसी प्रकार से गांव और शहरों में ऐसे ऐसे राजस्व कर्मी और बाबू हैं जो खुलेआम घूम घूम कर यह कहते हैं की चाहे जो सीएम पीएम हो जाए हमारे लिए हम जो चाहते हैं वही नियम कानून होता है, यह उनके ऊपर चरितार्थ दिखाई भी पड़ता है, जिस प्रकार से मनमानी तरीके कुछ राजस्व कर्मियों ने बिना रजिस्ट्री, बिना बैनामा गांव के अन्य लोगों की जमीनो को एवं सरकारी जमीनों को अपने एवं अपने परिवारजनों के नाम दर्ज करवा लिया है और जमीनों पर अपने बाप की बपौती मानकर माफिया जनप्रतिनिधियों के भारी निधि से बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनवाकर स्कूल/कॉलेज चलवा कर भारी व्यापार किया जा रहा है एवं स्टेटस सिंबल बनाया गया है, यहां मजे की बात यह भी है कि जिस शिक्षा विभाग ने मान्यता देते वक्त यह जांच करता है कि इस स्कूल विद्यालय कॉलेज के नाम से रजिस्ट्री सुधा जमीन है कि नहीं लेकिन यहां यह भी बताते चलें की भारी तादात में सरकारी एवं प्राइवेट जमीन को चकबंदी विभाग के जमीर बेच घिनौने कृत्य के कर्मचारी, अधिकारी को मिलाकर विद्यालय के नाम करा लिया है जिस पर ही इन भ्रष्ट तंत्रियों ने मान्यता दे दिया है, इतना ही नहीं ये गुरु घंटाल भूमाफियां बाजारू वस्तु की भांति बिकने वाले चकबंदी विभाग के अधिकारियों को मिलाकर गांव में बीस-तीस वर्षों से ज्यादा चकबंदी प्रक्रिया बीत जाने के बाद भी जमीनों को इधर-उधर करवा देते हैं, इस बीभत्सवादी अव्यवस्था को सुधार करने के लिए, योगी को तत्काल आगे आना और उपरोक्त गुरु घंटालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिससे जनता में योगी का जो हनक है वह बनी रहे, साथ ही पारदर्शी व्यवस्था एवं कठोर कार्यवाही के लिए योगी जी को चाहिए कि प्रदेश के हर जिलों में राष्ट्रवादी एवं भ्रष्टाचार विरोधी अफसरों, पत्रकारों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, समाजसेवियों, राजनेताओं, व्यापारियों कि एक कोर कमेटी बनवाएं एवं उनके जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की व्यवस्था बनाएं, जिससे योगी जी के राष्ट्रव्यापी व्यक्तित्व में और बल मिलेगा।

(लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, आचार्य श्रीकांत शास्त्री, राजनीतिक विश्लेषक हैं)

Read More »

हर लम्हा photo opportunity, यादें बन गयी टाइम लाइन पर सहेजे हुए इवेंट

वर्तमान में आधुनिकता हमारी सहजता पर इस कदर हावी हो चुकी है कि हम पहले से कहीं ज़्यादा कनेक्टेड हुए हैं ,और कहीं ज़्यादा अकेले भी ! स्क्रीनों में झांकती हुई हमारी पत्थर हो चुकी आँखें भूल गयी हैं किसी की आँखों में देख कर बात करने का तिलिस्म.हर समय गैजेट्स पर घूमने वाली उँगलियाँ भूल गयी हैं किसी का हाथ थाम कर सूर्यास्त देखना।
हर लम्हा एक photo opportunity बन गया है ,और यादें एक टाइम लाइन पर सहेजे हुए इवेंट।
आवाज़ों का शोर जितना ऊंचा है उतना ही गहरा हुआ है,अंदर का सन्नाटा !रिश्तों के मायने ही नहीं उनकी हक़ीक़तें भी बदल गयी हैं ,अब हम सब एक दूसरे के विश्लेषक और आलोचक बन गए है और एक्सपर्ट भी ,दोस्त दुनिया में बहुत कम हो गए हैं .
ऐसे में डिप्रेशन पहले से भी कहीं गहरा ब्लैक होल बन गया है। अचानक जब कोई कूद जाता है हॉस्पिटल की खिड़की से या इतनी नींद की गोलियां खा लेता है कि कभी न जागना पड़े तब हम थोड़ा सा pause करते हैं और अगली ही सुबह भूल जाते हैं ..साभार
श्रीमती पूर्णिमा तिवारी
ब्याख्याता

Read More »

आप को देखा तो इक कमी का अहसास हुआ

साँची तुम वहाँ अकेली कंयू बैठी हो ? जब से आई हो चुप सी हो।रेवा ने सांची को कहा।साँची बोली,नहीं ऐसा कुछ नहीं रेवा ! तुम लोग बैठो।मैं शायद थकी हूँ।मैं रूम में जा रही हूँ।शायद सफ़र की थकान थी या कुछ और।साँची इक माध्यम परिवार में रहने वाली ,संस्कारों से परिपूर्ण और सादगी की बेमिसाल प्रतिमा थी।कोई भी उसे देखें तो उसके व्यक्तित्व का दीवाना हो जाता।हर शाम साँची रेवा के छोटे भाई को पढ़ाने ज़ाया करती थी,मगर इक शख़्स ऐसा भी था वहाँ।रेवा का बड़ा भाई मुकेश सिंघानिया, जो अच्छा बिज़नेसमैन तो था ही ,शहर के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट में उसका नाम जाना जाता था।पार्टियो में उठने बैठने का शौक़ीन ,अपनी मर्ज़ी का मालिक था वो।आते जाते कभी कभार साँची से आमना सामना होता तो हैलो !हाय हो ज़ाया करती।रेवा अक्सर हंसी में छेड़ भी दिया करती,ये कह कर ,कि उसका भाई उसे पसंद करता है।मगर साँची इस बात को इक मज़ाक़ से ज़्यादा कुछ न समझती।दोनों का व्यक्तित्व इक दूजे से बिलकुल अलग सा था,मगर दोनों ही इक दूजे के लिये इक खिंचाव सा महसूस करते।साँची को खुद नहीं पता था कि मुकेश के सामने आते ही उसके शरीर में कंपन, इक सरसराहट सी कंयू हो ज़ाया करती है। रात गहरी हो रही थी।ठीक साँची की उदासी की तरह। इक गहरी साँस भर साँची बोझिल कदमों से होटल के कमरे की तरफ़ चल पड़ी।ठण्ड बहुत होने की वजह से रूम में आ कर सीधे काफ़ी बनाई और पास पड़ी किताब उठा कर फ़ायर प्लेस के पास बैठ कर पढ़ने लगी।जैसे मन को कहीं और लगाने की कोशिश में थी।बस दो ही पन्ने मुश्किल से पढ़ पाई।किताब हाथ में तो थी मगर साँची कहीं और ही थी।किताब में जैसे मन नहीं लग रहा था। कल रात की अपनी ही चीखें उसे अपने कानों में सुनाई दे रही थी।आँखों के सामने वही नजारा बार बार आ रहा था जिसे वो कब से झुठलाने की कोशिश कर रही थी।उसे याद आ रहा था कि कल रात ,जब वो आदि को पढ़ाने गई तो बारिश बहुत ज़ोरों पर थी।साँची जैसे ही आदि के घर पहुँची।सब को वहाँ न पा कर गेट से वापिस जाने लगी तो इतने में मुकेश की गाड़ी आ गई।मुकेश गाड़ी से निकल कर लड़खड़ाते हुए गिरने ही वाला था कि साँची ने उसे हाथ देकर संभाल लिया।उसने जल्दी से नौकर को मदद के लिये आवाज़ें दी मगर जब कोई नहीं आया तो खुद मुकेश को सहारा दे कर घर के अंदर ले गई।सोफ़े पर मुकेश को बिठाकर जैसे ही मुड़ी।मुकेश ने उसका हाथ ज़ोर से पकड़ लिया और अपनी ओर खिंचने लगा।साँची चिल्लाई !ये क्या कर रहे हैं आप ? मुकेश की लाल आँखे और उसका ये रूप।दो मिनट के लिए कुछ समझ ही नहीं पाई कि ये क्या हो रहा है।साँची ने कोशिश की खुद को छुड़ाने की मगर मुकेश आज जैसे खुद में था ही नहीं।पूरे होश हवास खो बैठा था और बोलता जा रहा था।अभी मत जाओ रीटा।शराब के नशे में साँची को रीटा समझ कर अपने सीने से लगाने के लिये ,उसे कमर से पकड़ कर अपनी ओर खींच कर ज़बरदस्ती करने लगा।साँची चिल्ला रही थी।साँची खुद को छुड़ाने की कोशिश में थी।इसी कश्मकश में उसकी साड़ी मेज़ के कोने में फँस कर फटती चली गई मगर फिर भी फटी हुई साड़ी को खुद पर लपेटते हुए, किसी तरह खुद को बचा कर वहाँ से बाहर सड़क की ओर भागने लगी थी।सूनी सड़क पर अकेली भागती जा रही थी।जैसे तैसे घर आ कर दरवाज़ा बंद कर खूब रोई।उसे यक़ीन नहीं हो रहा था।मुकेश ने उसके साथ ऐसी हरकत की है।जब से साँची मनाली आई थी बिलकुल गुमसुम सी हो गई थी।नफ़रत और ग़ुस्से के मिले जुले भावों से झूझ रही थी साँची।इतने में उसकी मोबाइल की घन्टी बजी।साँची ने फ़ोन उठाया तो दूसरी तरफ़ मुकेश था।बोला ! साँची जो कल शाम हुआ उसके लिए मुझे माफ़ कर दो।अच्छे से तो,मुझे कुछ याद नहीं,मगर धुँधला सा याद है और आप की फटी हुई साड़ी का टुकड़ा,मुझे रात की सारी बात बयान कर गया।ग़ुस्से और नफ़रत की वजह से साँची ने फ़ोन बीच में ही काट दिया।साँची मनाली से वापस आ कर आदि के यहाँ नहीं गई।दिन पर दिन गुजरते जा रहे थे।एक दिन साँची ने सोचा !आदि की पढ़ाई का नुक़सान न हो तो,अगले दिन आदि को पढ़ाने उसके घर चली गई तो रेवा की दादी ने बताया कि मुकेश को कितने दिनों से बहुत बुख़ार हो रहा है जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा।साँची ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। रेवा भी बता रही थी कि इतना चहकने वाला उसका भाई मुकेश एक दम चुप सा हो गया है।अगले रोज़ कालेज के बाद सीधा ही आदि के यहाँ चली गईं।रेवा अभी कालेज से आई नही थी शायद।दादी नौकर को आवाज़ें दे रही थी मगर नौकर को आसपास न पा कर दादी ने साँची को कहा !चल बेटा ज़रा तू ही जा कर खाना मुकेश के कमरे में दे आ।साँची न चाहते हुए भी दादी को कुछ न कह सकी और सीधा ऊपर मुकेश के कमरे में पहुँच गई।मुकेश सो रहा था,मासूम से बच्चे की तरह।उसका कमरा साफ़ सुधरा ,हर इक चीज़ ,अपनी जगह ठिकाने पर थी।सोचने लगी इतनी सुसज्जित इन्सान, ऐसी मानसिकता का मालिक कैसे हो सकता है ?जैसे ही वो प्लेट रख कर वापस जाने के लिए मुड़ी।मुकेश ने आवाज़ दी।साँची प्लीज़! दो मिनट रूक जाओ।मुझे तुम से कुछ कहना है जब तक नहीं कहूँगा, मेरा मन ऐसे बेचैन ही रहेगा।साँची मुझे माफ़ कर दो।उस रात, मैं होश में नहीं था।साँची बिना कुछ कहे बाहर आ गई।साँची का कुछ न कहना,मुकेश को बहुत तकलीफ़ दे गया।इक रोज़ नौकर के हाथ चिट्ठी लिखकर साँची को भेजी मगर साँची ने वो चिट्ठी नौकर के सामने ही फाड़ दी।साँची को ऐसा करते हुए मुकेश ने ,ऊपर बालकनी से देख लिया था।इक तीर सा चुभा ,मुकेश के दिल पर। वक़्त निकलता गया। इक रोज़ रेवा ने साँची से मुकेश की जन्मदिन की पार्टी के लिए रूकने को कहा।साँची के बहुत मना करने के बाद भी उसे वहाँ रूकना पड़ा।पार्टी मे लोगों की भीड़ ,डांस, म्यूज़िक के बीच साँची का दम घुट रहा था।साँची बाहर कोरीडोर में आ गई।मुकेश भी पार्टी में तो था मगर उसकी नज़र सिर्फ़ साँची के आसपास ही थी। अचानक साँची को पार्टी में न पा कर , वो भी साँची को ढूँढता हुआ बाहर आ गया।साड़ी में लिपटी साँची ,शान्त सी , अकेले खड़ी थी।उसके घने लम्बे बाल,मुख पर आई लटे,मुकेश को दीवाना सा बना रही थी।चाँद की चाँदनी में और भी खूबसूरत लग रही थी।मुकेश हिम्मत करके साँची के पास आया।धीरे से आकर साँची से कहा! मैं जानता हूँ मेरी गलती माफ़ी के काबिल नहीं है मगर आज शहर की तमाम भीड़ मुझे बधाई देने आई है,पर न जाने क्यों उस में आप की बधाई की कमी ने मुझे अन्दर से उदास कर रखा है साँची।कुछ ऐसा है आप में,जो मैंने पहले कभी नहीं देखा ,न ही कभी महसूस किया।दादी अक्सर कहती हैं कि मैं शादी कर लूँ मगर मन कभी माना ही नहीं।हर चीज़ आसानी से मिलती रही, कभी पता ही नहीं चला कि कमी क्या होती है मगर आप को देखा तो इक कमी का अहसास हुआ है मुझे।मुकेश बोलता जा रहा।साँची मैं उम्मीद नहीं करता कि तुम मुझे माफ़ कर दो मगर मैं सारी उम्र तुम्हारा इन्तज़ार ज़रूर करूँगा।साँची बिना कुछ कहे वहाँ से निकल गई।मुकेश बस उसे जाते देखता रहा।अब मुकेश हर वक़्त काम में व्यस्त रखने लगा था खुद को।अब उसका प्यार सिर्फ़ प्यार न रह कर इक इबादत सा हो गया था।जिस में इन्सान का प्यार कम नहीं होता ,बस ख़ामोश सा हो जाता है। वक़्त गुज़रता गया साल तीन बाद
इक रोज़, साँची आदि को पढ़ा कर बाहर आ रही थी तो उसके कानों में रेवा और मुकेश की बातें पड़ गई।रेवा कह रही थी।भाई तुम शादी के लिए हाँ कंयू नहीं कर रहे,कब से दादी कहे जा रही है, मुकेश बोला !रेवा मै किसी को चाहता हूँ उसी का इन्तज़ार ताउम्र करूँगा।रेवा ने कहा !मुझे नाम बताओ ? भाई मैं खुद उसे मनाऊँगी तुम से शादी के लिए।मुकेश कहने लगा। पगली !दिल के रिश्तों पर ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं चलती।तेरा भाई दुनिया की हर चीज़ ख़रीदने की ताक़त रखता है मगर उसे नहीं पता था कि किसी का दिल या किसी का प्यार ख़रीदा नहीं जा सकता।मुकेश की बात सुन कर रेवा की भी आँखे नम हो गईं। जाने अनजाने मुकेश के वो अल्फ़ाज़ साँची के दिल को छू गये थे।सोच रही थी, कितना बदल भी गया है।किस के लिए ? मेरे लिए न किस बात का ग़रूर है मुझे।मैं क्यों उस बात को माफ़ नहीं पा रही।तीन साल से मुकेश मेरा ही तो इन्तज़ार कर रहा है।धीरे धीरे साँची के लिए मुकेश आम से ख़ास होता चला गया।तीन साल गुज़र चुके थे आज भी मुकेश के जन्म दिन पर सब था वहाँ। “नहीं थी तो “ बस मुकेश के चेहरे की मुस्कान ही नहीं थी। पार्टी चल रही थी।मुकेश ने महसूस किया कि साँची उसके कहीं आसपास है।मुकेश ने आँखें बंद कर ली और खुद को समझाया,ये सिर्फ़ उसका ख़याल ही है और कुछ नहीं।इस ख़्याल के आते ही उसका ध्यान दरवाज़े की ओर चला गया, तो देखा साँची वहाँ खड़ी थी।मुकेश तेज कदमों से साँची की ओर बढ़ने लगा।दोनों की धड़कन तेज हो रही थी,अधरों पर हल्की सी मुस्कुराहट लिये साँची धीरे से बोली!मुकेश तुम्हारे प्यार का,तुम्हारे इन्तज़ार का,तुम्हारी शिद्दत से की हुई चाहत का ,अहसास है मुझे।साँची फूलों का गुलदस्ता मुकेश को देते हुए बोली !”जन्मदिन की बधाई हो मुकेश” मेरे पास आप को देने के लिये कोई क़ीमती तोहफ़ा नही है।मुकेश ने कहा ! तुम सोच भी नहीं सकती कि मैं आज कितना ख़ुश हूँ। मेरे जन्मदिन पर तुम्हारा आना ही बेशक़ीमती तोहफ़ा है साँची, और तुम्हारे मुँह से अपना नाम सुनना ,ये भी तोहफ़े से कम नही।साँची की आँखे भर आई और उसने धीरे से अपना हाथ मुकेश के हाथ पर रख दिया।जैसे कह रही थी अब उसकी ख़ुशी भी मुकेश के होने से ही है। दोस्तों ! साँची की सादगी ,न केवल उसके दिल को बल्कि उसकी रूह तक को छू गई 🙏दोस्तों ! सादगी को हलके में मत लिया कीजिए। “बहुतों का ग़रूर टूटते हुए देखा है हमने ,जब कभी उनकी मुलाक़ात सादगी से गई”

Read More »

आयुक्त कानपुर ने हैलेट और जीएसवीएम छात्रावासों का निरीक्षण किया

कानपुर 1 अक्टूबर जिला सू कार्यालय , फ़ॉलो अप के रूप में और जीएसवीएम के परिसर में एच1एन1 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए, आयुक्त कानपुर ने हैलेट और जीएसवीएम छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में प्राचार्य, उप प्राचार्य, इमर्जन्सी विंग के प्रभारी, महिला छात्रावास प्रभारी अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।

आयुक्त द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण तथ्य और निर्देश हैं:

1) आयुक्त ने हैलेट के आपातकालीन विंग का दौरा किया और छात्र पाखी आशीष के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपडेट लिया, जिनका एच1एन1 का इलाज चल रहा है।
कमिश्नर ने मरीज के माता-पिता से बातचीत की और इलाज के बारे में पूछा। वे हैलेट डॉक्टरों और नर्सों की टीम द्वारा दिए गए उपचार और देखभाल से संतुष्ट है।
आयुक्त ने प्रिंसिपल जीएसवीएम को नियमित रूप से रोगी की स्थिति का आकलन करने और आवश्यकतानुसार सर्वोत्तम संभव उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। आयुक्त ने गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल परिसरों का दौरा किया और परिसर के स्वच्छता अभियान की प्रगति की जाँच की। जीएसवीएम और नगर निगम की टीमें काम पर थीं और उन्होंने 3 से 4 दिनों तक सफाई अभियान चलाकर सभी अपशिष्ट पदार्थों और उगने वाले खरपतवारों को हटाने, नालियों की सफाई आदि के लिए अभियान चलाया है।

आयुक्त ने प्रधानाध्यापक जीएसवीएम एवं नगर स्वस्थ अधिकारी से कहा कि वे स्वच्छता अभियान की स्वयं से निगरानी करें और अगले 3 से 4 दिनों में कठोर निगरानी करके परिसर को साफ करवाएं।

3) प्रधानाचार्य ने आयुक्त को सभी छात्रों को दिए गए टीकाकरण और रोगनिरोधी उपचार के बारे में बताया।इसको फ़ॉलो अप कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Read More »

बदलते परिदृश्य

पिछले कुछ समय से मौजूदा राजनीति ने लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचा रखी है। जिन वादों से सत्तायें हासिल की जातीं हैं उन्हीं वादों की धज्जियां सरकारें सरेआम उड़ाती है।

महिला सुरक्षा:- समाज में महिला सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। जब सरकार यह वादा करती हैं कि बहू बेटियां निडर होकर रास्तों पर निकलेंगी तब वहीं यह देखने सुनने को मिलता है कि किसी सत्ताधारी दल के नेता  या फिर किसी मंत्री के बेटे ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी। इस तरह के अपराध समाज में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं एसिड फेंकना, हत्या करना, जिन्दा जला देना, यौन हिंसा, जबरदस्ती वेश्यावृत्ति जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। लड़कियां, महिलाएं निडर होकर बाहर निकलने से डरती है। इन दिनों लव जिहाद जैसे मामले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। और तो और महिला नेता, सांसद भी अब आपत्तिजनक फब्तियों से नहीं बच पाती हैं। महिलाएं लड़कियों के अलावा छोटी छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। यह घटनाएं रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं।
युवावर्ग:- आज का युवा वर्ग कॉलेज में पढ़ने से ज्यादा नेतागिरी और नारेबाजी ज्यादा समय व्यतीत करता है। जहां देश के टाप-100 अमीरों की आमदनी के बराबर समूचे देश के 70 फीसद लोगों के आय हो, शिक्षा तो दूर लगभग एक तिहाई आबादी साक्षर भी नही है।   मुफ्त का राशन, फ्री चीजों की लालसा और सुनहरे भविष्य का आश्वासन उन्हें शिक्षा से दूर कर रहा है। किसी भी देश का विकास उसकी शिक्षा पर आधारित है। भ्रष्ट अधिकारी और बिचौलियों द्वारा पेपर लीक करवा देना मेहनतकश बच्चों के साथ अन्याय है। प्रशासन व्यवस्था भी इस मामले पर आंखें मूंदे हुये रहती है।
धार्मिक उन्माद :- धर्म वो अफीम है जिसे चखने पर इसका नशा जल्दी उतरता नहीं है बल्कि और गहरा होता जाता है। कहीं पढ़ा था कि देश और धर्म को अलग रखा जाना चाहिए। अगर धर्म देश और समाज पर हावी हो गया तो उस देश का पतन निश्चित है। आज के परिदृश्य में यह बात सटीक बैठती है। धार्मिक होना, आस्थावान होना गलत नहीं है मगर अंधभक्ति में डूब कर सही गलत का फर्क ना कर पाना गलत है। आज ज्यादातर सरकारें धर्म का चोला पहनकर राजनीति करती है और मुद्दों से लोगों को भटका कर वोट की राजनीति कर रही है। धर्म से आगे लोग कुछ सोचना समझना नहीं चाहते। इसके आगे सारे मुद्दे फीके पड़ जाते हैं। मुफ्तखोरी, फ्री का लालच देकर जनता को अपाहिज बना दिया जा रहा है। यह मुफ्तखोरी आदमी को आगे बढ़ने और जुबान खोलने से रोकती है। आखिर क्यों चाहिए मुफ्त बिजली, राशन? जनता मुद्दों पर क्यों नहीं बात करती? सरकार से सवाल क्यों नहीं करती? जो वादे किए गए हैं ठंडे बस्ते में क्यों जा रहे है? क्यों नहीं कहती कि हमें फ्री चीजें नहीं चाहिए? हमें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराओ।
दबंगई:-  चाहे पुलिस अधिकारी हो या नेता अपना दबदबा कायम रखने के लिए यह लोग अराजकता फैलाते हैं। अक्सर जातिवाद के हथियार कौन अपनाकर अपना दबदबा और सियासत दोनों पर पकड़ मजबूत करते हैं। प्रशासन की सांठगांठ से जंगलराज फैलता जा रहा है। पीड़ितों की गुहार नजरअंदाज कर दी जाती है। शिकायत दर्ज कराने आए लोगों के साथ निंदनीय व्यवहार किया जाता है। रक्षक ही भक्षक बने फिर रहे हैं। सत्ता की हनक कानून को ठेंगा दिखा रही हैं।
स्वास्थ्य :- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर नजर डालें तो स्वास्थ्य व्यवस्था प्रणाली बहुत ही खराब है। कोरोना का वक्त इस बात का सबूत है कि लोग किस तरह से अव्यवस्था और सुविधा के अभाव में मरे। यह माना कि स्थिति नियंत्रण के बाहर थी फिर भी यदि पहली लहर से ही सावधान हो जाते तो इतनी मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता। डॉक्टरों ने भी आपदा में अवसर का लाभ उठाया। इस बुरे दौर में संवेदनाएं मर चुकी थी और जीवन का मूल्य खत्म हो गया था। ऐसी ही अव्यवस्था कुछ समय पहले दिखी थी जब अस्पताल में बच्चे ऑक्सीजन की कमी से मर गए थे और यह बयान आया था कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही हैं। व्यक्ति का नैतिक कितना पतन हो गया है, जो बच्चों के लिए ऐसी मानसिकता रखते हैं।
मीडिया:- विगत कुछ समय से मीडिया भी निष्पक्ष नहीं रह पा रही है। एक वक्त था जब मीडिया घटनाओं की जानकारी अपनी जान जोखिम में डालकर सच बयान करती थी। आजकल चाटुकारिता का बोलबाला है और इसी चाटुकारिता के बल पर लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं। जिसकी भी हां में हां मिला हो वही बड़ा पत्रकार, न्यूज़ चैनल, एंकर होते हैं। एक भटकाव है कि मीडिया क्या सच कह रही है और क्या झूठ कह रही है।

स्थिति बदलने के बजाय बदलाव का सिर्फ ढोल पीटा जा रहा है। लोगों की सबसे कमजोर नस दबाकर उन्हें आस्था व धर्म के नाम पर मुद्दों से भटकाया जा रहा है। भारत एक कल्याणकारी राज्य है। इसलिए कमजोर वर्ग की सहायता की ही जानी चाहिए। लेकिन, हर वर्ग को मुफ्त की रेवड़ी बांटना भी कतई तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। दुर्भाग्य से इसमें सभी राजनीतिक दलों में सिर्फ होड़ ही दिख रही, जनता की वास्तविक पीड़ा को समझने की नीयत नहीं। राजनेताओं बल्कि मेनस्ट्रीम मीडिया, इनके आईटी सेल से लेकर कार्यपालिका (यानी अफसरशाही) तक एक महामारी की तरह फैल चुकी है। इसी का नतीजा है कि दावों के विपरीत महिला, युवा, व्यापारी, नौकरी पेशा, किसान, मजदूर सभी वर्ग परेशान हैं। ~प्रियंका वर्मा महेश्वरी 

Read More »

हिन्दी दिवस

हम गुलाम इसलिए हुए क्योंकि हमने अपने देश मे विदेशियों को आने दिया वो तो चले गये लेकिन उनकी भाषा का जाल इस कदर फैला है ।जिस वजह से हम आज हिन्दी दिवस मना रहे । कभी सुना है इंग्लिश डे मनाते हुए नही न? तो अपने देश अपनी भाषा का सम्मान करें जन जन मे यह जागरूकता फैलाए कि हिन्दी पढना ,बोलना ,लिखना आना ही चाहिए । अब बात ये है कि हम हिन्दुस्तानी अपनी ही भाषा हिन्दी को दिवस के रूप मे मनाने कि क्या जरूरत आ पड़ी? क्या हम मजबूर हैं अपने ही देश अपनी मात्र भाषा को बोलने ,पढने ,लिखने मे ? भाषा कोई त्योहार नही जो कुछ दिन मना कर हम भूल जायें।इसलिए मनाए नही इसे अपने जीवन मे गर्व से शामिल करें 💐🙏अपर्णा सिंह लखनऊ 

Read More »

एस .एन. सेन बी. वी.पी.जी.कॉलेज में शिक्षक पर्व के चौथे दिन ‘ गुरु शिष्य संबंधों की वर्तमान शिक्षा नीति 2020 के परिदृश्य में प्रासंगिकता’ विषय पर चर्चा हुई

कानपुर 8 सितंबर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस .एन. सेन बी. वी.पी.जी.कॉलेज, कानपुर में 5-09-2022 से 9 -09-2022 तक मनाए जाने वाले शिक्षक पर्व के चौथे दिन आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को ‘ गुरु शिष्य संबंधों की वर्तमान शिक्षा नीति 2020 के परिदृश्य में प्रासंगिकता’ विषय पर पैनल चर्चा की गई जिसमें महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भाग लिया। पैनल चर्चा में शामिल मुख्य सदस्य थे- कैप्टन ममता अग्रवाल,श्रीमती किरण,डॉ. प्रीति पांडे, प्रोफेसर मीनाक्षी व्यास, ,डॉ .प्रीति सिंह, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. संगीता सिंह,डॉ. शिवांगी यादव, डॉ.अमिता। सर्वप्रथम शिक्षक पर्व कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. रेखा चौबे एवं अतिथिगण डॉ अलका टंडन, डॉ.गार्गी यादव, डॉ. निशा अग्रवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ चित्रा सिंह तोमर ने गुरु को मां के समान बताया। कैप्टन ममता अग्रवाल जी ने प्राचीन वैदिक काल के गुरुकुल शिक्षा प्रणाली पर बल देते हुए तकनीकी परिवर्तन के महत्व को भी स्वीकारा। श्रीमती किरण ने बताया कि गुरु शिष्य परंपरा तभी संभव है जब गुरु के अंदर करुणा और शिष्य के अंदर विनम्रता का भाव हो। प्रोफेसर मीनाक्षी व्यास ने शिक्षक के महत्व को बताते हुए कहा कि आधुनिकता और परंपरा का समन्वय ही भारत को थिंक टैंक के रूप में विकसित कर सकता है। डॉ प्रीति पांडे ने NEP 2020 की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक -छात्र का संबंध किस तरह से हो कि छात्र गुरु से ज्ञान प्राप्त करें और समाज में आत्मनिर्भर बन सकें।डॉ. प्रीति सिंह ने बताया कि तकनीकी का प्रयोग करके शिक्षक अपने ज्ञान का हस्तांतरण दूर बैठे छात्र को कर सकता है।डॉ संगीता सिंह ने प्रश्न उठाया की आख़िर ऐसा क्या किया जाए की छात्र औपचारिक संस्थाओं में आए और हम शिक्षकों से जुड़ाव महसूस करे।डॉक्टर पूजा गुप्ता ने गुरु शिष्य परंपरा पर बल देते हुए कहा कि न केवल गुरु शिष्य को ज्ञान देता है बल्कि शिष्य भी नई तकनीकी को सीखने में गुरु की मदद करता है।डॉ. अमिता सिंह ने बताया की सिखाने के लिए आवश्यक नही है की हमें कोई गुरु ही सिखाए, हम जीवन अनुभवों से भी सीख सकते है। डॉक्टर शिवांगी यादव ने भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए गुरु और शिष्य के महत्व पर प्रकाश डाला।प्राचार्य डॉ. सुमन ने इस कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक और छात्र के संबंध में आई दूरी को वजह बताया उन्होंने सभी छात्रों को शिक्षक के सहयोग से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ चित्रा सिंह तोमर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Read More »

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा मनाए जाने वाले *’राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’* के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन

कानपुर 7 सितंबर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य के तहत मनाए जाने वाले *’राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’* के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें रीजेंसी हॉस्पिटल से डॉ० जया अग्रवाल ने कुपोषण, उससे होने वाली बीमारियों, संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में अवगत कराया। प्राचार्य प्रो. सुनंदा दुबे ने रीजेंसी अस्पताल से आई टीम का स्वागत करते हुए भारत सरकार के द्वारा पोषण पूर्ति व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान *पोषण माह* की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग की असि. प्रो. डॉ अंजना श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद एनएसएस प्रभारी डॉ संगीता सिरोही ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. साधना सिंह, कु० श्वेता गौड़, आकांक्षा अस्थाना एवं सभी छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभागिता की।

Read More »

एस .एन. सेन बी. वी.पी.जी.कॉलेज में शिक्षक पर्व के तीसरे दिन पुस्तक वाचन एवं प्रदर्शनी का आयोजन

एस .एन. सेन बी. वी.पी.जी.कॉलेज, कानपुर में 5-09-2022 से 9 -09-2022 तक मनाए जाने वाले शिक्षक पर्व के तीसरे दिन आज  दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया -पहला कार्यक्रम पुस्तक वाचन एवं दूसरा प्रदर्शनी। पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमती किरण एवं उनकी सहयोगी रोली मिश्रा, डॉक्टर पूजा गुप्ता एवं डॉक्टर संगीता सिंह ने किया। पुस्तक वाचन कार्यक्रम में विभिन्न संकाय से लगभग 50 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा अंग्रेजी कविता, उपन्यास,हिंदी कविताओं एवं संस्कृत श्लोक का वाचन किया गया। इसके उपरांत संबंधित विभाग की शिक्षिकाओं ने उन्हें आकर्षक ढंग से प्रस्तुति के गुर सिखाए।इस कार्यक्रम में अपेक्षा शुक्ला ,यास्मीन बानो, रोशनी सिंह, हर्षिता साहू के द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुति करने के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। इसके उपरांत प्राचार्य डॉ सुमन ने सभी छात्राओं को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पुस्तकें हमारे देश एवं संस्कृति से सरोकार रखती है ,अतः सभी लोग नियमित रूप से पुस्तक पढ़ें।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती किरण ने सभी शिक्षकों एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिन के दूसरे कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सितार विभाग की विभागाध्यक्ष कैप्टन ममता अग्रवाल एवं उनकी सहयोगी रोली मिश्रा ने किया। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका टंडन एवं समाजशास्त्र की प्रोफेसर मीनाक्षी व्यास ने निर्णायक का कार्य किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 35 छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें प्रथम पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा संस्कृति पॉल ,द्वितीय पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रोशनी सिंह ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान दो छात्राओं ने प्राप्त किया बीए प्रथम वर्ष की गुल्फ़िशा एवं बी. ए. तृतीय वर्ष की यासमीन। सांत्वना पुरस्कार बी. ए.तृतीय वर्ष की छात्रा ओमाक्षी पंडित को मिला। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कैप्टन ममता अग्रवाल एवं उनकी टीम को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।शिक्षक पर्व कार्यक्रम की प्रभारी समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निशि प्रकाश एवं प्रोफेसर रेखा चौबे के सफल मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »