Breaking News

आप को देखा तो इक कमी का अहसास हुआ

साँची तुम वहाँ अकेली कंयू बैठी हो ? जब से आई हो चुप सी हो।रेवा ने सांची को कहा।साँची बोली,नहीं ऐसा कुछ नहीं रेवा ! तुम लोग बैठो।मैं शायद थकी हूँ।मैं रूम में जा रही हूँ।शायद सफ़र की थकान थी या कुछ और।साँची इक माध्यम परिवार में रहने वाली ,संस्कारों से परिपूर्ण और सादगी की बेमिसाल प्रतिमा थी।कोई भी उसे देखें तो उसके व्यक्तित्व का दीवाना हो जाता।हर शाम साँची रेवा के छोटे भाई को पढ़ाने ज़ाया करती थी,मगर इक शख़्स ऐसा भी था वहाँ।रेवा का बड़ा भाई मुकेश सिंघानिया, जो अच्छा बिज़नेसमैन तो था ही ,शहर के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट में उसका नाम जाना जाता था।पार्टियो में उठने बैठने का शौक़ीन ,अपनी मर्ज़ी का मालिक था वो।आते जाते कभी कभार साँची से आमना सामना होता तो हैलो !हाय हो ज़ाया करती।रेवा अक्सर हंसी में छेड़ भी दिया करती,ये कह कर ,कि उसका भाई उसे पसंद करता है।मगर साँची इस बात को इक मज़ाक़ से ज़्यादा कुछ न समझती।दोनों का व्यक्तित्व इक दूजे से बिलकुल अलग सा था,मगर दोनों ही इक दूजे के लिये इक खिंचाव सा महसूस करते।साँची को खुद नहीं पता था कि मुकेश के सामने आते ही उसके शरीर में कंपन, इक सरसराहट सी कंयू हो ज़ाया करती है। रात गहरी हो रही थी।ठीक साँची की उदासी की तरह। इक गहरी साँस भर साँची बोझिल कदमों से होटल के कमरे की तरफ़ चल पड़ी।ठण्ड बहुत होने की वजह से रूम में आ कर सीधे काफ़ी बनाई और पास पड़ी किताब उठा कर फ़ायर प्लेस के पास बैठ कर पढ़ने लगी।जैसे मन को कहीं और लगाने की कोशिश में थी।बस दो ही पन्ने मुश्किल से पढ़ पाई।किताब हाथ में तो थी मगर साँची कहीं और ही थी।किताब में जैसे मन नहीं लग रहा था। कल रात की अपनी ही चीखें उसे अपने कानों में सुनाई दे रही थी।आँखों के सामने वही नजारा बार बार आ रहा था जिसे वो कब से झुठलाने की कोशिश कर रही थी।उसे याद आ रहा था कि कल रात ,जब वो आदि को पढ़ाने गई तो बारिश बहुत ज़ोरों पर थी।साँची जैसे ही आदि के घर पहुँची।सब को वहाँ न पा कर गेट से वापिस जाने लगी तो इतने में मुकेश की गाड़ी आ गई।मुकेश गाड़ी से निकल कर लड़खड़ाते हुए गिरने ही वाला था कि साँची ने उसे हाथ देकर संभाल लिया।उसने जल्दी से नौकर को मदद के लिये आवाज़ें दी मगर जब कोई नहीं आया तो खुद मुकेश को सहारा दे कर घर के अंदर ले गई।सोफ़े पर मुकेश को बिठाकर जैसे ही मुड़ी।मुकेश ने उसका हाथ ज़ोर से पकड़ लिया और अपनी ओर खिंचने लगा।साँची चिल्लाई !ये क्या कर रहे हैं आप ? मुकेश की लाल आँखे और उसका ये रूप।दो मिनट के लिए कुछ समझ ही नहीं पाई कि ये क्या हो रहा है।साँची ने कोशिश की खुद को छुड़ाने की मगर मुकेश आज जैसे खुद में था ही नहीं।पूरे होश हवास खो बैठा था और बोलता जा रहा था।अभी मत जाओ रीटा।शराब के नशे में साँची को रीटा समझ कर अपने सीने से लगाने के लिये ,उसे कमर से पकड़ कर अपनी ओर खींच कर ज़बरदस्ती करने लगा।साँची चिल्ला रही थी।साँची खुद को छुड़ाने की कोशिश में थी।इसी कश्मकश में उसकी साड़ी मेज़ के कोने में फँस कर फटती चली गई मगर फिर भी फटी हुई साड़ी को खुद पर लपेटते हुए, किसी तरह खुद को बचा कर वहाँ से बाहर सड़क की ओर भागने लगी थी।सूनी सड़क पर अकेली भागती जा रही थी।जैसे तैसे घर आ कर दरवाज़ा बंद कर खूब रोई।उसे यक़ीन नहीं हो रहा था।मुकेश ने उसके साथ ऐसी हरकत की है।जब से साँची मनाली आई थी बिलकुल गुमसुम सी हो गई थी।नफ़रत और ग़ुस्से के मिले जुले भावों से झूझ रही थी साँची।इतने में उसकी मोबाइल की घन्टी बजी।साँची ने फ़ोन उठाया तो दूसरी तरफ़ मुकेश था।बोला ! साँची जो कल शाम हुआ उसके लिए मुझे माफ़ कर दो।अच्छे से तो,मुझे कुछ याद नहीं,मगर धुँधला सा याद है और आप की फटी हुई साड़ी का टुकड़ा,मुझे रात की सारी बात बयान कर गया।ग़ुस्से और नफ़रत की वजह से साँची ने फ़ोन बीच में ही काट दिया।साँची मनाली से वापस आ कर आदि के यहाँ नहीं गई।दिन पर दिन गुजरते जा रहे थे।एक दिन साँची ने सोचा !आदि की पढ़ाई का नुक़सान न हो तो,अगले दिन आदि को पढ़ाने उसके घर चली गई तो रेवा की दादी ने बताया कि मुकेश को कितने दिनों से बहुत बुख़ार हो रहा है जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा।साँची ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। रेवा भी बता रही थी कि इतना चहकने वाला उसका भाई मुकेश एक दम चुप सा हो गया है।अगले रोज़ कालेज के बाद सीधा ही आदि के यहाँ चली गईं।रेवा अभी कालेज से आई नही थी शायद।दादी नौकर को आवाज़ें दे रही थी मगर नौकर को आसपास न पा कर दादी ने साँची को कहा !चल बेटा ज़रा तू ही जा कर खाना मुकेश के कमरे में दे आ।साँची न चाहते हुए भी दादी को कुछ न कह सकी और सीधा ऊपर मुकेश के कमरे में पहुँच गई।मुकेश सो रहा था,मासूम से बच्चे की तरह।उसका कमरा साफ़ सुधरा ,हर इक चीज़ ,अपनी जगह ठिकाने पर थी।सोचने लगी इतनी सुसज्जित इन्सान, ऐसी मानसिकता का मालिक कैसे हो सकता है ?जैसे ही वो प्लेट रख कर वापस जाने के लिए मुड़ी।मुकेश ने आवाज़ दी।साँची प्लीज़! दो मिनट रूक जाओ।मुझे तुम से कुछ कहना है जब तक नहीं कहूँगा, मेरा मन ऐसे बेचैन ही रहेगा।साँची मुझे माफ़ कर दो।उस रात, मैं होश में नहीं था।साँची बिना कुछ कहे बाहर आ गई।साँची का कुछ न कहना,मुकेश को बहुत तकलीफ़ दे गया।इक रोज़ नौकर के हाथ चिट्ठी लिखकर साँची को भेजी मगर साँची ने वो चिट्ठी नौकर के सामने ही फाड़ दी।साँची को ऐसा करते हुए मुकेश ने ,ऊपर बालकनी से देख लिया था।इक तीर सा चुभा ,मुकेश के दिल पर। वक़्त निकलता गया। इक रोज़ रेवा ने साँची से मुकेश की जन्मदिन की पार्टी के लिए रूकने को कहा।साँची के बहुत मना करने के बाद भी उसे वहाँ रूकना पड़ा।पार्टी मे लोगों की भीड़ ,डांस, म्यूज़िक के बीच साँची का दम घुट रहा था।साँची बाहर कोरीडोर में आ गई।मुकेश भी पार्टी में तो था मगर उसकी नज़र सिर्फ़ साँची के आसपास ही थी। अचानक साँची को पार्टी में न पा कर , वो भी साँची को ढूँढता हुआ बाहर आ गया।साड़ी में लिपटी साँची ,शान्त सी , अकेले खड़ी थी।उसके घने लम्बे बाल,मुख पर आई लटे,मुकेश को दीवाना सा बना रही थी।चाँद की चाँदनी में और भी खूबसूरत लग रही थी।मुकेश हिम्मत करके साँची के पास आया।धीरे से आकर साँची से कहा! मैं जानता हूँ मेरी गलती माफ़ी के काबिल नहीं है मगर आज शहर की तमाम भीड़ मुझे बधाई देने आई है,पर न जाने क्यों उस में आप की बधाई की कमी ने मुझे अन्दर से उदास कर रखा है साँची।कुछ ऐसा है आप में,जो मैंने पहले कभी नहीं देखा ,न ही कभी महसूस किया।दादी अक्सर कहती हैं कि मैं शादी कर लूँ मगर मन कभी माना ही नहीं।हर चीज़ आसानी से मिलती रही, कभी पता ही नहीं चला कि कमी क्या होती है मगर आप को देखा तो इक कमी का अहसास हुआ है मुझे।मुकेश बोलता जा रहा।साँची मैं उम्मीद नहीं करता कि तुम मुझे माफ़ कर दो मगर मैं सारी उम्र तुम्हारा इन्तज़ार ज़रूर करूँगा।साँची बिना कुछ कहे वहाँ से निकल गई।मुकेश बस उसे जाते देखता रहा।अब मुकेश हर वक़्त काम में व्यस्त रखने लगा था खुद को।अब उसका प्यार सिर्फ़ प्यार न रह कर इक इबादत सा हो गया था।जिस में इन्सान का प्यार कम नहीं होता ,बस ख़ामोश सा हो जाता है। वक़्त गुज़रता गया साल तीन बाद
इक रोज़, साँची आदि को पढ़ा कर बाहर आ रही थी तो उसके कानों में रेवा और मुकेश की बातें पड़ गई।रेवा कह रही थी।भाई तुम शादी के लिए हाँ कंयू नहीं कर रहे,कब से दादी कहे जा रही है, मुकेश बोला !रेवा मै किसी को चाहता हूँ उसी का इन्तज़ार ताउम्र करूँगा।रेवा ने कहा !मुझे नाम बताओ ? भाई मैं खुद उसे मनाऊँगी तुम से शादी के लिए।मुकेश कहने लगा। पगली !दिल के रिश्तों पर ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं चलती।तेरा भाई दुनिया की हर चीज़ ख़रीदने की ताक़त रखता है मगर उसे नहीं पता था कि किसी का दिल या किसी का प्यार ख़रीदा नहीं जा सकता।मुकेश की बात सुन कर रेवा की भी आँखे नम हो गईं। जाने अनजाने मुकेश के वो अल्फ़ाज़ साँची के दिल को छू गये थे।सोच रही थी, कितना बदल भी गया है।किस के लिए ? मेरे लिए न किस बात का ग़रूर है मुझे।मैं क्यों उस बात को माफ़ नहीं पा रही।तीन साल से मुकेश मेरा ही तो इन्तज़ार कर रहा है।धीरे धीरे साँची के लिए मुकेश आम से ख़ास होता चला गया।तीन साल गुज़र चुके थे आज भी मुकेश के जन्म दिन पर सब था वहाँ। “नहीं थी तो “ बस मुकेश के चेहरे की मुस्कान ही नहीं थी। पार्टी चल रही थी।मुकेश ने महसूस किया कि साँची उसके कहीं आसपास है।मुकेश ने आँखें बंद कर ली और खुद को समझाया,ये सिर्फ़ उसका ख़याल ही है और कुछ नहीं।इस ख़्याल के आते ही उसका ध्यान दरवाज़े की ओर चला गया, तो देखा साँची वहाँ खड़ी थी।मुकेश तेज कदमों से साँची की ओर बढ़ने लगा।दोनों की धड़कन तेज हो रही थी,अधरों पर हल्की सी मुस्कुराहट लिये साँची धीरे से बोली!मुकेश तुम्हारे प्यार का,तुम्हारे इन्तज़ार का,तुम्हारी शिद्दत से की हुई चाहत का ,अहसास है मुझे।साँची फूलों का गुलदस्ता मुकेश को देते हुए बोली !”जन्मदिन की बधाई हो मुकेश” मेरे पास आप को देने के लिये कोई क़ीमती तोहफ़ा नही है।मुकेश ने कहा ! तुम सोच भी नहीं सकती कि मैं आज कितना ख़ुश हूँ। मेरे जन्मदिन पर तुम्हारा आना ही बेशक़ीमती तोहफ़ा है साँची, और तुम्हारे मुँह से अपना नाम सुनना ,ये भी तोहफ़े से कम नही।साँची की आँखे भर आई और उसने धीरे से अपना हाथ मुकेश के हाथ पर रख दिया।जैसे कह रही थी अब उसकी ख़ुशी भी मुकेश के होने से ही है। दोस्तों ! साँची की सादगी ,न केवल उसके दिल को बल्कि उसकी रूह तक को छू गई 🙏दोस्तों ! सादगी को हलके में मत लिया कीजिए। “बहुतों का ग़रूर टूटते हुए देखा है हमने ,जब कभी उनकी मुलाक़ात सादगी से गई”