कानपुर 31 अगस्त, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती पूनम कपूर ने बताया है कि कल दिनांक 01 सितम्बर, 2021 प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई का आयोजन मिशन शक्ति फेस-3 के अन्तर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि महिला जन सुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, मारपीट व अन्य महिलाओं से उत्पीडन संबंधी प्रकरणों को सुनते हुये उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि महिला जन सुनवाई में कोई भी पीडित महिला अपनी समस्या को प्रस्तुत कर सकती है। इस महिला जन सुनवाई में महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती रंजना शुक्ला भी उपस्थित रहकर महिलाओं की समस्याओं को सुनेगी।
उन्होंने बताया है कि महिला जन सुनवाई में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जायेगी। महिला जन सुनवाई में पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष तथा वन स्टॉप सेन्टर की प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा है कि इस महिला जनसुनवाई में पीडित महिलायें आवश्यक रुप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रख कर इस अवसर का लाभ प्राप्त कर सकती है।
Bharatiya Swaroop
नगर आयुक्त का विभिन्न समस्याओं के निराकरण का निर्देश
- कानपुर 31 अगस्त, नगर आयुक्त द्वारा नगर भ्रमण के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सम्बन्धित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी व जोनल अभियन्ता आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय नगर निगम से सम्बन्धित समस्याओं को देखा गया एवं मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये, चुन्नीगंज ट्रान्सफर स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पाया गया। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल एक अभियान प्रस्तावित कराकर इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाये। आगे बढने पर इसी मार्ग पर बांयी ओर कूड़ा बिखरा मिला एवं लकड़ी, झाड़ियों के बड़े बड़े ढेर लगे पाये गये। इस पर जोनल स्व0 अधिकारी से जवाब तलब करते हुये अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया कि इस स्थल की पूर्णतयः सफाई कराने के उपरान्त जोनल अभियन्ता यहॉ एक व्यू कटर (टीन शेड द्वारा)लगाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। आयुक्त, कानपुर मण्डल आवास के बाहर मुख्य मार्ग पर एक कूड़े का कण्टेनर भरा पाया गया। इस पर निर्देश दिये गये जोनल स्व0 अधिकारी इसे अविलम्ब खाली कराकर पुनः स्थापित कराना सुनिश्चित करें। सिविल लाइन स्थित महिला छात्रावास, नगर निगम का मुआयना किया गया। जोनल अभियन्ता श्री आर0 के0 सिंह द्वारा इस परिसर में निराश्रित महिलाओं कां निवास होना बताया गया। इस परिसर में काफी मात्रा मे कूड़ा लगा पाया गया। मौके पर उपस्थित जोनल स्व0 अधिकारी -1 को तत्काल कूड़ा उठान हेतु निर्देशित किया गया। माल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित डिवाइडर की पेटिंग हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये। जोनल अभियन्ता श्री आर0 के0 सिंह, को निर्देशित किया कि जोन-1 के सीमान्तर्गत स्थित सब्जी मण्डियों/फल मण्डियों पर कम्पोस्ट यूनिट/काम्पैक्टर स्थापित कराने हेतु एक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। परेड चौराहे से चुन्नीगंज तक मुख्य रोड पर स्थित डिवाइडर पर पेन्टिंग कार्य कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
कान्हा संग मेरी प्रीत पुरानी
हे !मुरलीधर ,गोवर्धन धारी तुझ संग मेरी प्रीत पुरानी
दुनिया वालों सुनो ,यह बात सुहानी मेरी अमर कहानी
तूने बक्शी मुझको अपनी कृपा की नजर नूरानी
प्रीत ,प्रेम, प्यार स्नेह की मुझको राह दिखाई
बनकर करुणा के स्वामी किया मुझको लासानी
लगाकर प्रीत तेरे चरणों में, मैं पागल बनी पुजारी
इस जग में, संसार में, मैं बनकर आई सैलानी
मुझको तेरा ही आसरा, बस्ती हो या हो वीरानी
मन को तेरे चरणों में ही रखूं, क्यों मैं करूं नादानी
रस के लोभ में फंसकर हासिल होगी सिर्फ हैरानी
क्यों मैं अपना सत चित आनंद का रूप भुलाऊं
जाना पहचाना और माना यह दुनिया है फानी
न जानेगी दुनिया सारी,सुन ले आज यह अर्ज हमारी।
मुझको लगे ये बीमारी ,चढ़ी रहे तेरे नाम की खुमारी
हे गोवर्धन धारी तुम संग मेरी प्रीत नहीं है किताबी
जन्म -जन्म से यह तो है, मेरे अंग- संग की बाती
प्रीत ,प्रेम, प्यार, स्नेह, प्यार की ये रीत पुरानी
मीरा और राधा दोनों प्रेम -दिवानी ,दोनो ने जानी
– इंदु दीवान
गुरुग्राम
हरियाणा
आगरा सचल दल द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न की प्रशासन से शिकायत
कानपुर 28 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता, इंडियन मारबल कानपुर द्वारा किशनगढ़ स्थित तृप्ति मारबल से मारबल एवं ग्रेनाइट क्रय कर गाड़ी संख्या आरजे 14 जीजे 6368 द्वारा माल का आयात किया जा रहा था दिनांक 27 अगस्त की मध्य रात्रि में सचल दल इकाई संख्या 9 *अधिकारीगण श्री आलोक रंजन एवं श्री प्रमोद कुमार पांडे* अपने सहयोगियों के साथ गस्त करोरा टोल नाके पर कर रहे थे इसी बीच खड़ी गाड़ी जिसमें ड्राइवर व क्लीनर सो रहे थे को इन्होंने अपने कब्जे में लेकर जयपुर हाउस को रवाना करा दिया एवं *ड्राइवर का फोन एवं कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया* प्रार्थी इंडियन मार्बल को जब अगले दिन पता चला तो मारबल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता व महामंत्री हिमांशु पालके साथ जब आगरा स्थित जयपुर हाउस पहुंचा वहां पर श्री आलोक रंजन जी से मुलाकात ना हो सकी फोन से बात करने के पश्चात भी श्री प्रमोद पांडे जी उपलब्ध ना हुए प्रमोद पांडे जी के स्थान पर अपने *आप को कार्यालय लिपिक बताने वाले सुनील कुमार फाइल का मौका मुआयना* कर फाइल में कमियां बता रहे थे सत्यता यह है कि *सुनील कुमार वर्तमान में खंड 9 में कार्यरत हैं इनका सचल दल से कोई लेना देना नहीं है* शुद्ध भाषा में यह कारीगरी कर अधिकारियों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं इन अधिकारी *महोदय के अनुसार सुनील कुमार इनसे बड़े अधिकारी एवं ज्यादा जानकार हैं* ऐसा वस्तु स्थिति को देखकर प्रतीत हुआ
एवं व्यापारी द्वारा घोषित नाप को अस्वीकार करते हुए अपनी अनुमानित आकलन को जबरन मनवा कर नाहक अर्थदंड वसूलने का प्रयास कर रहे हैं ऐसा न मानने पर सुनील कुमार की सहायता से बीच का रास्ता को सार्थक करने के लिए दवाब भी बना सकते हैं, हिमांशु पाल ने कहा कि सारी वस्तुस्थिति का अवलोकन किसी अन्य जिले के उच्च अधिकारी से कराकर सत्यता की जांच कराने एवं वाहन उपरोक्त को तत्काल विना किसी अर्थदंड के रिलीज कराने एवं लिपिक सुनील कुमार पर कठोर विभागीय कार्यवाही करा कर न्याय दिलाने में मदद करें सुनील कुमार द्वारा एक व्हाट्साप क्लिप जारी की गई जिसमें कि उन्होंने स्वीकार किया कि वह सचल दल इकाई 9 में कार्यरत नही है एवं सहयोग करते हैं।
Read More »खो खो एसोसिएशन कानपुर नगर द्वारा ” राष्ट्रीय खेल दिवस” अयोजित
कानपुर 29 अगस्त, भारतीय स्वरूप संवाददाता :-खो खो एसोसिएशन कानपुर नगर द्वारा ” राष्ट्रीय खेल दिवस” का अयोजन हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन पर केo के o कॉलेज किदवई नगर पर भिन्न भिन्न खेलो का अयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उदघाटन कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम सिंह एवम जिला विधायलयी क्रीड़ा समिति के कोषाध्याश श्री नन्द किशोर मिश्रा ( प्रिंसिपल डी पी एस आजाद नगर), विशिष्ठ अतिथि के रुप मे उपास्थित रहें।
खिलाड़ियों से परिचय खो-खो एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह रैयत ने प्राप्त किया एवम मुख्य अतिथियों का स्वागत किया अयोजन सचिव निशा तोमर व मोनिका सिंह ने किया।
कानपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित भी उपस्थित रहें।
भूपेन्द्र सचान ने इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार प्रदत्त किए।
हॉकी गर्ल्स इंदु स्पोर्ट्स क्लब विजेता
केके गर्ल्स इंटर कॉलेज उप विजेता।
वॉलीबॉल बालक: विजेता शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब
बालिका वर्ग के के गर्ल्स इंटर कॉलेज विजेता।
टेबल टेनिस सीनियर बालक सुघर सिंह अकैडमी कोयला नगर विजेता।
टेबल टेनिस जूनियर बालक वर्ग टेबल टेनिस अकैडमी गोविंद नगर। कबड्डी बालिका वर्ग के के गर्ल्स इंटर कॉलेज विजेता इंदु स्पोर्टिंग क्लब उपविजेता।
इस अवसर पर अमरेश सिंह महेश प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह टेनी, निशा, क्षमा सिंह, मनीषा शुक्ला , फरीन, ज्योति, अतुल पटेल, संजय चौरसिया, , सुनील शर्मा, वीर सिंह गहलोत, ज्योति कुमारी, आदि उपस्थिति रहे
डीसीपी आफिस के सामने स्कूटी सवार यूवती का लूटेरो ने छीना फोन
कानपुर| शहर की हाईटेक पुलिस की पोल खोलते लुटेरे डीसीपी आफिस के सामने चुनौती दे गये। शुक्लागंज निवासी दिव्याशी अपने प्राईवेट जॉब करती है।और वही कर्रही से अपने घर शुक्लागंज अपने भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी।तभीे युवती के बगल से तेज रफ्तार बाईक सवार मोबाईल ले उडे।सबसे बडी बात ये रही की ये घटना कानपुर के डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यलय के सामने हुई।फिलहाल हर बार की तरह पुलिस ने अप्लीकेशन ले ली है। और हर बार की तरह एक ही जवाब की तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी
कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट के10वां रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्तदान
कानपुर। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का लगातार 10वां रक्तदान शिविर शनिवार को थाना रायपुरवा में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए उनके साथ आयोजित किया गया जिसमे कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया
रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों की कलाई में थैलेसीमिया की बच्चियों ने राखी बांधकर उनको प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर की कई संस्थाओ का सहयोग लगातार मिल रहा है। रक्तदान शिविर में जागरूक सन्देश के साथ ही हौसला अफजाई करते हुए अनवरगंज व प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए।
रक्षाबंधन के अवसर पर शहर आये लोगों को बांधा रक्षा सूत्र
कानपुर। रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार और खुशी फाउंडेशन द्वारा संचालित राधे राधे रसोई में रक्षाबंधन के अवसर पर उन भाइयों, अंकल को रोट्रेक्ट और इंटरैक्ट क्लब कानपुर स्टार की सदस्यों ने हैंडमेड राखी बांधी जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर आए। भाई-बहन के इस पवित्र दिन भी घर से दूर है, आज उनको अहसास कराने की हम बहनें है यहाँ पर और हम लोगों के रहते आप लोगों की कलाई, माथा सूना नहीं रहेगा, मन भर आया जब माथे पर टीका और राखी बाँधने के उपराँत क्या छोटे,बड़े भाइयों, अंकल पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे थे या जुग जुग जिओ आशीर्वाद दे रहे थे। कुछ भाइयों ने शगुन भी दिया। बिहारी जी से यहीं प्रार्थना की कि कोई भाई का माथा, कलाई सूनी ना रहे। कोई बहन आज के दिन भाई को राखी बाँधने के लिए थाली सजाए इंतजार ना करे, ये राखियाँ रोट्रेक्टर, इंटेरेक्टर साथियों ने कई दिन की मेहनत से बनाई थी जिसमें उनका परिवार भी शामिल था और बहुत से राखियाँ दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों ने बेस्ड मैटीरियल से बनाई थी। आज भी 125 राधाकृष्ण भक्तों को भोजन प्रसाद सेवा की। इस अवसर पर रो सुशील चक, राजीव अग्रवाल, गौरव तिवारी, दीपक अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, मनप्रीत कालरा, हुनर कालरा, हरसिमरन कौर,संचालि मिश्रा, जुबैर अहमद, अमित सक्सेना, स्नेहा, शिवांगी मिश्रा, सैय्यद मोहम्मद निमान, विनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Read More »गुरुकुल के बटुकों कर्मकांड सहित अन्य सामग्री भेंट की
कानपुर। भारत विकास परिषद किदवईनगर शाखा द्वारा विश्व संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुकुल हनुमंत प्राच्य विद्या आश्रम एन ब्लॉक किदवईनगर में पढ़ रहे 15 बटुकों को चार प्रकार की कर्मकांड संबंधित संस्कृत की पुस्तकें, 2 रजिस्टर, पेन, बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया। वहां पढ़ने वाले निसहाय एवं निराश्रित बालकों को विद्या दान देकर उनको स्वम्बलम्बी बनाने के लिए गुरुकुल के आचार्यो की परिषद द्वारा प्रशंसा की गई आचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रीजनल मंत्री राधेश्याम अग्रहरि, अध्यक्षा माया सचान, सचिव मनीषा अग्रवाल, संध्या गुप्ता, रेनु मिश्रा, अनिल अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आत्मप्रकाश दीक्षित, मेजर पांडेय, महेश मिश्रा, शैलेश मिश्रा, विजयलक्ष्मी मिश्रा मौजूद रहे।
Read More »बेरहमी से युवक की हत्या पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम
कानपुर देहात। बेरहमी से लोहे की नुकीली सरिया से युवक के सिर व गर्दन पर प्रहार करके दबंगो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था दंबगो ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फ़रार हैं घटना के करीब 16 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है म्रतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर रैपालपुर गांव में 9 अगस्त को शाम के समय गांव के दबंगो ने आपसी रंजिश के चलते गांव के युवक भूरा को नकुली सरिया से हमला कर मौत के घाट उतार कर शव को नदी में भेकने की फ़िराक में लगे थे तभी ग्रामीणों ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया था तभी आरोपियों ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे म्रतक के पिता गोविंद माली पुत्र रामेश्वर निवासी खलकपुर रैपालपुर ने कोतवाली पहुंच कर मामला दर्ज कराते हुए बताया थी कि पुत्र भूरा दिन सोमवार को शाम करीब 3 बजे के समय आशा बहू श्याम श्री को भगवंतपुर गांव छोड़कर वापस अपने गांव खलकपुर आ रहा था तभी गांव के बाहर आम के पेड़ के पास शिव शंकर पुत्र राम शंकर कमलेश उर्फ छोटे व रजनेश, अखिलेश उर्फ गुड्डन पुत्रगण शिव शंकर ने भूरा को घेरकर लाठी-डंडे नुकीली सरिया से सिर पर हमला कर दिया ताबड़तोड़ सिर पर वार करने से पुत्र भूरा गंभीर रूप से घायल होकर मोटर साइकिल से त्रिवेणी शंकर के खेत में गिर पड़ा घायल भूरा छटपटा रहा था तभी कमलेश उर्फ छोटे ने बेरहमी से जान से मारने की नियत से नुकीली सरिया उसके गले में घुसेर दी। रजनीश व अखिलेश उर्फ गुड्डन ने लाठी डंडे से उस पर वार करते रहे आरोपियों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था युवक भूरा को आरोपी नदी में फेकने के इरादे से घसीट रहे थे तभी आसपास के खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए भूरा को बचाने को दौड़े तभी कमलेश ने गाली गलौज कर अवैध तमंचा निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया था पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी जिसमे पुलिस ने दो आरोपी रजनीश व शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन मुख्य आरोपी कमलेश व अखिलेश उर्फ गुड्डन पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार चल रहे है पुलिस करीब 16 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है म्रतक के परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे दिखाई दे रही है घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।