Breaking News

समाचार कानपुर से

कानपुर 17 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ था लापता।

युवक कल्याणपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में करता था जॉब।

युवक कल्याणपुर मैं रहने वाली एक महिला से थे अवैध संबंध।

7 दिसंबर को शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद युवक हुआ था लापता।

कल्याणपुर पुलिस ने महिला सहित तीन अज्ञात लड़कों पर दर्ज किया मुकदमा।

*****

सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचलने का प्रयास

बीच सड़क पिकअप खड़ी होने पर दरोगा ने टोका था
रायपुरवा थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क पर पिकअप खड़ी करने वाले ड्राइवर को टोकना भारी पड़ गया पिकअप सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया पुलिस ने 3 युवकों को कार समेत पकड़ लिया है जबकि मौका पाकर एक युवक फरार हो गया है आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने और तमाम धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है
जाम लगने पर टोका था
रायपुरवा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह शुक्रवार शाम किसी काम से जा रहे थे इस दौरान जीटी रोड के पास एक पिकअप भी सड़क पर खड़ी देखी जिसकी वजह से वहां जाम लग रहा था यह देखकर दरोगा रविंद्र सिंह ने जब उन्हें टोका तब युवकों ने गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट कर दी इतना ही नहीं युवकों ने पिकअप से दरोगा को कुचलने का प्रयास किया दरोगा ने किसी तरह अपनी जान बचाई

*****

संवेदनहीन खाकी पनकी पुलिस ने 19 महीने बाद दर्ज की घर में घुसकर छेड़छाड़ और पिटाई की रिपोर्ट

मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई रिपोर्ट
पनकी में 19 महीने पहले कुछ लड़कों ने जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर युवक के घर में घुसकर मारपीट व बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की बहन से छेड़छाड़ की थी थाने चौकी के कई चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जिस पर पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी मानवाधिकार आयोग ने मामला संज्ञान में लिया और पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा तब कहीं जाकर केस दर्ज हो सका
ये था पूरा मामला*
पनकी पावर हाउस कॉलोनी निवासी मोनू कुमार के अनुसार 7 अप्रैल को वह घर के पास ही स्थित एक पार्क में क्रिकेट खेल रहा था तभी वहां पहुंचे इलाके के सुरेंद्र भदौरिया आकाश भदोरिया विकास भदौरिया सौरव यादव विक्रांत और रोहित ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे दोबारा पार्क में दिखाई ना देने की बात कही आरोप है कि जब इस बात का उसने विरोध किया तो आरोपीयों ने उसके घर के अंदर घुस कर मारपीट की व बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां व बहन से अभद्रता की थी
पीड़ित लगातार लगा रहा था थाने के चक्कर नही पिघली संवेदनहीन पनकी पुलिस
युवक के बेहोश हो जाने पर सभी आरोपी धमकी देकर वहां से भाग निकले थे इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित चौकी से थाने के चक्कर लगातार लगाता रहा लेकिन पुलिस ने ना कोई कार्यवाही की नाही संवेदनहीन पनकी पुलिस पिघली तंग आकर पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग के न्याय की गुहार लगाई तब जाकर 19 माह बाद पनकी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है *पनकी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है*
*****

टिकरा के शुक्ला गेस्टहाउस के बाहर 10 दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिजनों का आरोप 2 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था फिर भी पुलिस ने छोड़ दिया था
*****

सचेंडी थाना क्षेत्र क्ले प्लास्ट फैक्टरी में ज्वाइनडर फटने से हुआ हादसा

हादसे में दो मजदूर गम्भीर रूप से हुए घायल

एसीपी निशांक शर्मा और इंस्पेक्टर प्रधुम्न सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे

घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

एक मजदूर की हालत नाजुक, रीजेंसी हॉस्पिटल में किया गया रिफर

घायल मजदूरों के मोहित और विकास बताया जा रहा नाम

सचेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताएं जा रहे घायल मजदूर

कमिश्नरेट सचेड़ी थाना क्षेत्र क्ले प्लास्ट प्रोडक्ट प्राoलिo फैक्ट्री की घटना
*****

जीएसटी विभाग की रडार पर कुछ बड़े कबाड़ी जल्दी हो सकती है इनपर कार्यवाही।

इन्ही में नाम है इरफान,और मोसिन कबाड़ी का सूत्रों की माने तो जीएसटी विभाग को करोड़ो का चुना लगा के बन बैठे है अकूत संपत्ति के मालिक।

जीएसटी विभाग को सालो से चुना लगा रहे है ये कबाड़ी बंदु पर जल्दी हो सकती है कार्यवाही।

O ब्लॉक सब्जी मंडी और परमपुरवा में स्थित है इनके कबाड़ के गोदाम,परमपुरवा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बना दिया मकान/ गोदाम।

जीएसटी के साथ साथ आयकर विभाग के आंखों में धूल झोंक कर काली कमाई से बनाई है अकूत सम्पत्ति।

शहर के अलग अलग स्थानों पर खरीदी है करोड़ो की जमीन,अगर हुई जांच तो होगा करोड़ो का राजस्व चोरी का खुलासा।

फर्जी बिल बिल्टी लगा के प्रतिदिन कर रहे है लाखो की जीएसटी चोरी,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़,गुड़गाव,जाता है कबाड़।

परम पुरवा में कब्जाई सरकारी जमींन पर कब चलेगा बाबा का बुल्डोजर।