कानपुर 14 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता
कथित फर्जी भाजपा नेता बन नौकरी दिलाने के नाम पर ठग सक्रिय।
भाजपा नेता के खिलाफ लखनऊ में रहने वाले एक युवक ने कल्याणपुर थाने में दिया प्रार्थना पत्र।
कल्याणपुर थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार।
अपने आप को भाजपा नेता बनकर सरकारी नौकरी का लालच देकर थक करने का एक आरोपी इस समय कल्याणपुर में सक्रिय है।
सरकार में अपनी पहचान और प्रभाव बताकर व पहले मासूम लोगों को अपने जाल में फस आता है और उन से लाखों रुपए ठगता है।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास सत्यम बिहार का
*******
चोरों ने पुलिसिया गस्त की खोली पोल
मंदिर की दान पेटी उड़ाने के बाद व्यापारी के मकान में की लाखों की चोरी
दोनों चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुयी कैद
दागी इंसपेक्टर के आते ही चकेरी में बढ़ा अपराध का ग्राफ
*****
इरफ़ान सोलंकी*
*कोर्ट में मुस्तैदी से घेरने के लिए विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस तैयार, पांच अहम सबूत 30 गवाह 550 पन्नों की चार्जशीट*
फर्जी आधार कार्ड एयरपोर्ट होटल की सीसीटीवी फुटेज एयरलाइंस की रिपोर्ट अहम साक्ष्य के रूप में शामिल
मंगलवार को इरफान की जमानत अर्जी पर बहस से पहले बचाव पक्ष ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मांगी तारीख अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई
*इन साक्ष्यों को काटना होगा मुश्किल*
अशरफ अली नाम से जाली आधार कार्ड बरामद यह सीधे तौर पर देश की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है
एयरलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान नाम के किसी व्यक्ति ने यात्रा नहीं की मतलब इरफान ने अशरफ बनकर यात्रा की
एयरपोर्ट और होटल की सीसीटीवी फुटेज इरफान के वहां होने की पुष्टि करते हैं 30 गवाहों को पेश करेगी पुलिस
इरफान के लिए हवाई यात्रा की टिकट सपा नेत्री नूरी शौकत ने अपनी आईडी से बुक कराई थी
*13 मुकदमे में हिस्ट्रीशीट*
सहायक शासकीय अधिवक्ता रविंद्र अवस्थी ने बताया कि जमानत के विरोध में सपा विधायक की 13 मुकदमों और उनके भाई की 5 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट न्यायालय में पेश की गई है
*घर जलाने में चार्जशीट दाखिल*
सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस की यह दूसरी चार्जशीट है इससे पहले जाजमऊ थाने की पुलिस ने महिला का घर फूकने के मामले में चार्जशीट दाखिल करी थी
*****
कानपुर में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद,कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी,चोरों ने पार कर दिए 35 लाख के ज़ेवर,70 हजार की नगदी* भी लेकर चोर फरार,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना,चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला की घटना।
*****
सरकारी जमीनों में कब्जा करके कूट रचित अभिलेखों के सहारे धर्म कांटा लगाने के मामले में जल्द एक्शन के संकेत*
*पनकी स्टेशन के सामने लगे भगवती धर्म कांटा पर चलेगा बुल्डोजर*
*केडीए की जांच में प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन पर लगा पाया गया धर्म कांटा*
*केडीए सचिव ने कहा कि जल्द जारी होगा ध्वस्तीकरण का नोटिस*
*बीजेपी के कथित नेता गिरिजेश प्रताप सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें*
*****
केडीए वीसी अरविंद सिंह के आदेश पर बड़ी कार्रवाई* जरौली बिहारी पुरवा में चला प्रशासन का बुलडोजर केडीए की अवैध कब्जे वाली जमीन पर चला बुलडोजर भू माफियाओं ने केडीए की जमीन पर कर रखा था कब्जा भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर बेच डाली करोड़ों की जमीन जोन 3 के बिहारी पुरवा में कब्जा मुक्त हुई करोड़ों की जमीन
*****
पुलिस हिरासत मामले में बड़ा अपडेट
लूट के आरोप में उठाए गए दूसरे व्यक्ति राम सिंह की भी तबीयत खराब होने सूचना
मंगलपुर थाने में पिछले 3 दिन से बैठा कर टॉर्चर कर रही थी पुलिस
पुलिस हिरासत में दूसरे आरोपी की तबियत बिगड़ने पर सिंकदरा सीएचसी में कराया गया एडमिट
पुलिस की जीप से अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने से आने से मचा हड़कंप
*****
कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़ ओवरचार्जिंग के साथ जहरीली चाय यात्रियों को परोसी जा रही है दो नंबर स्टाल संचालक स्टॉल से चाय ना बनाकर सूतर खाना से चाय बना कर यात्रियों की सेहत से कर रहे खिलवाड़*
*वैडरो के अनुसार शिवाजी स्टाल संचालक की चाय*
*****
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की रेड के बाद भी नही हुआ साइड नम्बर वन स्तिथ स्पा, जिस्म फरोशी का धंधा जोरों पे।
कल्पित शर्मा नामक धंधा संचालक बेखौफ कर रहा खुले आम देह व्यापार आपत्तिजनक विडियो आया सामने।
एडीसीपी ने किया था स्पा सेंटर को सीज धड़ल्ले से काम लगातार जारी।
जूही थाना अंतर्गत बंधन बैंक ओ ब्लॉक में स्तिथ है प्रिया ओर कल्पित शर्मा का लक्जरी (लक्सिस) स्पा सैंटर।
*****
पनकी पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ, मौके से आधा दर्जन बाइक मिली
पुलिस मौके से कान्ता और नरेंद्र पाल समेत 6 जुआरियों को धर-दबोचा
पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा गाँव मे प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कई दिनों से खेला जा रहा था लाखों का जुआ
कई जुआरी पुलिस को देख मौके से हुए फरार
पकड़े गए जुआरियों को स्थानीय पुलिस लेकर गई थाना
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र लौकपुरवा का मामला
*****
कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त महोदय श्री शिव शरणप्पा जी एन से मिलकर सफाई नायकों को सातवें वेतन के आधार पर रविवार भत्ता दिए जाने की मांग किया नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत पत्रावली पर स्वीकृति प्रदान कर दिया।साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त महोदय से आग्रह किया की कंप्यूटर ऑपरेटर,माली एवं केयरटेकर अन्य मजदूरों की वेतन वृद्धि संबंधित माननीय कार्यकारिणी एवं सदन ने आदेश पास हो चुका है ।शासनादेश सहित ज्ञापन प्रेषित किया गया जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने वेतन वृद्धि का आदेश पारित करने के लिए तुरंत पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा है और आश्वस्त किया यह काम जरूरी है यह भी आदेश कर देंगे। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री देवीदीन भाऊ अध्यक्ष, रमाकांत मिश्र महामंत्री, मुन्ना हजारिया संयुक्त मंत्री, संजय हजारिया संयुक्त मंत्री, पंकज शुक्ला संयोजक मार्ग प्रकाश उपस्थित थे।
*****
सचेंडी थाना क्षेत्र ब्रिटानिया फैक्ट्री पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
टक्कर से बाइक सवार पति की मौके पर मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल
बाइक से जा रहें थे पति-पत्नी, मासूमों के सर से उठा पिता का साया
नेशनल हाईवे किनारें खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन होते हैं रोड हादसें
सड़क किनारें भारी वाहनों को खड़ा कराने वाले फैक्टरी संचालक, ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों को नही पुलिस का भय
आए दिन रोड हादसों के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सबक
सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर कमिश्नरेट सचेड़ी थाना क्षेत्र का मामला