Breaking News

लॉकडाउन के उल्लंघन में सात लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिये जमा होने के मामले में सात लोग गिरफ्तार
अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये गौतमबुद्ध नगर में धारा 144(चार या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर मनाही) लागू है और अधिकारी लोगों से घरों में रहने तथा एक जगह जमा नहीं होने की अपील कर रहे हैं।

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के चलते लागू धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये कथित रूप से जमा होने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में कालोंडा गांव में 20 से 25 लोग जुमे की नमाज के लिये मस्जिद में जमा हुए, जिसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी, अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये गौतमबुद्ध नगर में धारा 144(चार या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर मनाही) लागू है और अधिकारी लोगों से घरों में रहने तथा एक जगह जमा नहीं होने की अपील कर रहे हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, पुलिस जब वहां पहुंची तो मस्जिद के भीतर 20-25 लोग थे जो नमाज की तैयारी कर रहे थे। उनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोग भाग गए, जिनमें एक मौलाना भी था जो शायद नमाज पढ़ाने वाला था। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गए लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More »

सील किये गये हॉटस्पॉट में संदिग्ध मरीजों की खास निगरानी की जाए -योगी

योगी का आदेश, सील किये गये हॉटस्पॉट में संदिग्ध मरीजों की खास निगरानी की जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निर्देश दिया प्रदेश में सील किये गये कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में संदिग्ध मरीजों पर खास निगरानी रखी जाए। योगी ने यह भी कहा कि इस तरह के व्यक्ति की जांच सुनिश्चित कर उसे पृथक वास में रखा जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मास्क पहनने की अनिवार्यता का परामर्श अब शासनादेश में बदल दिया गया है, जिससे अब प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदेश है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सहारनपुर में अति​शीघ्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संस्थागत पृथक वास में रहने वाले ऐसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटीव आ रही है उन्हें घर पर ही पृथक वास में भेजने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह आया है कि कुछ जिलों के बैंकों में व राशन वितरण के दौरान लोगों के बीच दूरी बनाये रखने के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिये सामाजिक मेल जोल से दूर रहने के निर्देशों का गंभीरता से पालन कराने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है। 

Read More »

‘कोविड केयर फंड’ का इस्तेमाल जांच सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हम लोगों ने तय किया है कि इस कोष का उपयोग हम प्रदेश में जांच सुविधाओं को बढ़ाने में करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस कोष का इस्तेमाल कोविड-19 लेवल वन, लेवल 2 और लेवल 3 के अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में किया जाएगा।लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए ‘केयर फंड’ का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण की जांच की सुविधाओं को बढ़ाने में करेगी और प्रदेश के सभी 24 मेडिकल कॉलेजों में जांच लैब के साथ-साथ हर जिले में एक-एक कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ प्रदेश सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की है। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न तबकों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों ने तय किया है कि इस कोष का उपयोग हम प्रदेश में जांच सुविधाओं को बढ़ाने में करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस कोष का इस्तेमाल कोविड-19 लेवल वन, लेवल 2 और लेवल 3 के अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जिन सहायक उपकरणों की जरूरत पड़ती है यानी एन 95 मास्क, 3 लेयर मास्क, थर्मल एनालाइजर, वेंटिलेटर इत्यादि के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये भी सरकार निरंतर काम कर रही है। योगी ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण जांच की 10 लैब काम कर रही हैं। सरकार ने प्रदेश में सभी मंडलीय मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में कोरोना वायरस जांच जांच की स्थापना का फैसला किया है। इसकी कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। उनमें से 10 में पहले से ही जांच लैब संचालित की जा रही हैं। इनके उन्नयन की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 14 मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जहां पर अब तक कोविड-19 की जांच की कोई सुविधा नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों में भी जांच लैब स्थापित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोविड-19 की जांच के लिए कलेक्शन सेंटर स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में छह मंडल मुख्यालय ऐसे हैं जहां पर कोई सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है। सरकार वहां प्रदेश सरकार की ओर से जांच लैब की स्थापना की कार्रवाई करने जा रही है। 
उन्होंने बताया कि इनमें देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले में, मिर्जापुर मंडल में मिर्जापुर जिले में, बरेली मंडल में बरेली जिले में, मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद जिले में, वाराणसी मंडल के जिला अस्पताल में और अलीगढ़ में लेवल तीन की लैब बनाई जाएंगी। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ बढ़े हैं। अभी तक इस संक्रमण के कुल 308 मामले आए हैं। इनमें 168 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं। उन्होंने लोगों से एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई 130 करोड़ लोगों के सुरक्षित भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग लॉकडाउन के इस अनुशासन को स्वीकार करें।

Read More »

सोनिया की मीडिया को विज्ञापन देने पर रोक की सलाह को बीजेपी ने कहा- इमरजेंसी वाली सोच दिखा रही है कांग्रेस,

भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस अध्यक्षा के उस सुझाव की आज कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने सभी सरकारी और सरकारी उपक्रमों के विज्ञापनों पर दो वर्षों तक रोक लगाने की बात कही है।

प्रतुल ने कहा,‘‘ एक तरफ महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार ने एक लाख, 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी मीडिया इंडस्ट्री को समाप्त करने पर लगी हैं। इससे पहले भी कांग्रेस का इमरजेंसी में मीडिया के प्रति असली चेहरा सामने उजागर हो गया था।आज फिर उसी सोच के तहत कांग्रेस देश की मीडिया को समाप्त करने में तुली है। कांग्रेस नहीं चाहती की जनता तक निष्पक्ष खबर पहुंचती रहे।

Read More »

चमनगंज थाना क्षेत्र का हलीम चौराहा रेड अलर्ट घोषित

भारतीय स्वरुप संवाददाता: चमनगंज थाना क्षेत्र के हलीम चौराहे को रेड अलर्ट घोषित किया गया

1 किलोमीटर का दायरा किया गया सीज़

वही दूसरी तरफ बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल का 1 किलो मीटर एरिया किया गया सीज़

दोनो जगह कोरोना संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद एरिया को किया गया रेड अलर्ट घोषित

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज प्रशाषन की छात्रों से अपील

भारतीय स्वरूप संवाददाता, सम्पूर्ण मानव समाज इस समय इतिहास के उस दौर से गुजर रहा है जिसकी हम लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। शायद यह कहीं हमारी ही गलतियों का खामियाजा है जिसे न केवल वर्तमान अपितु आने वाली पीढ़ियों को भी भुगतना पड़ेगा । इस संकट से हमको सावधानी तथा धैर्य ही बाहर ला सकता है।
मेरी आप सबसे विनम्र अपील है कि हम उन सभी नियमों का पालन करें जो हमें तथा हमारे परिवारों को सुरक्षित रख सकें। सामाजिक दूरी, स्वच्छता , एकांतवास एवम् विश्वास कुछ एक तरीक़े हैं जो हमको इस महामारी से बचा सकते है।
यह समय सकारात्मक एवम् रचनात्मक कार्यों में व्यतीत
करने का है। उन सपनों को साकार रूप देने का है जो रोजमर्रा की आपा धापी में कहीं पीछे छूट गए थे।
मेरी अपने छात्रों से भी अपील है कि इस समय को वे पाठ्यक्रम तैयारी के साथ साथ कैरियर बिल्डिंग एवम् क्षमता विकास में लगाएं।
साथ ही हमें उन देश वासियों के बारे में भी चिंता करनी है जो आर्थिक रूप से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहें हैं जिनके काम आज कल बंद हो गए हैं । हमें सरकार के भी हाथ मजबूत करने हैं जिससे इस बीमारी से हर स्तर पर निबटा जा सके।
आपके स्वस्थ एवम् सुरक्षित जीवन की मंगलकामनाओं सहित
डॉ. सैमुएल दयाल , प्राचार्य एवम्
डॉ. आशुतोष सक्सेना, चीफ प्रॉक्टर
क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर

Read More »

क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में “ई-बात” पर आयोजित कार्यशाला में साइबरक्राइम पर चर्चा

कानपुरः भारतीय स्वरुप  संवादाता, क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के शिक्षक संघ और भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग अवेयरनेस एंडट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षको – को दी गई। इस जानकारी का महत्व सभी के दैनिक कार्यकलाप एवं अनेक गतिविधियों से जुड़ा है, अतः यह बहुत ही महत्वपूर्ण और सामयिक आवश्यकता के अनुरूप आयोजित कार्यक्रम था। मुख्य अतिथि डाॅ. तुलीराॅय (रीजनल डायरेक्टर, आर.बी.आई) ने ई-बैंकिंग के विषय में विस्तार से बताया और उसके लाभ व नुकसान से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.के. द्विवेदी (डी जी एम, आर.बी.आई.) ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का सही प्रयोग करना समझाया। साथ ही साइबरक्राइम के विषय में भी सभी को जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सैमुअल दयाल एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. आर.के. द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ. मीतकमल (सचिव महाविद्यालय शिक्षक संघ) द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. नलिन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. डी.सी. श्रीवास्तव, डाॅ. आशुतोष सक्सेना, डाॅ सत्यप्रकाश सिंह, डाॅ. शिप्रा श्रीवास्तव, डाॅ. संगीता गुप्ता, डाॅ. सूफिया शहाब सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे

Read More »

क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में शिक्षक, शिक्षनेत्रण कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा खिचड़ी समरसता भोज एवं स्वच्छ गंगा कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर विशविद्ययालय से संबद्ध क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में शिक्षक, शिक्षनेत्रण कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा खिचड़ी समरसता भोज एवं स्वच्छ गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, महाविद्यालय में खिचड़ी भोज के पशचात जुलूस के रूप में सभी ने सरसैया घाट पहुच के गंगा सफाई में अपना योगदान दिया,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य सैमुअल दयाल, प्रो. नलिन श्रीवास्तव, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष सक्सेना, डॉ मीत कमल, डॉ हिमांशु दीक्षित, प्रो डी. सी. श्रीवास्तव, प्रो निरंजन सक्सेना, प्रो. रवि महलवाल, डॉ आर. के. द्विवेदी, स्वामीनाथ आदि ने अपना योगदान दिया 

Read More »

सीएए के नाम पर भाई को भाई से लड़ा रहा है विपक्ष – सुरेश पासी

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा- सीएए के नाम पर भाई को भाई से लड़ा रहा है विपक्ष

अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के नाम पर कुछ राजनैतिक दल देश को गुमराह करके भाई से भाई को लड़ाने में लगे हैं। पासी ने अमेठी पुलिस लाइन में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर सताए गए लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए सीएए बनाया लेकिन कुछ राजनीतिक दल देश की जनता को गुमराह करके भाई को भाई से लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पासी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इससे पूर्व, सुरेश पासी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

Read More »

कमलनाथ के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने से पहले कांग्रेस नेताओं में हाथापाई

इंदौर (मध्यप्रदेश)। शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन से ठीक पहले पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच हाथापाई हुई।  मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं को अलग किया। चश्मदीदों के मुताबिक गांधी भवन स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश महासचिव चंद्रक्रांत कुंजीर और वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह यादव तीखी बहस के बाद हाथापाई करने लगे।

Read More »