भारतीय स्वरूप संवाददाता कौशाम्बी।* दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए युवक की गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गई है। साथ आए दोस्तो ने युवक को गंगा में डूबते देखा तो शोर मचाया,शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ आए और खोजने में जुट गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस भी स्थानीय गोताखोर के माध्यम से गंगा में डूबे युवक को खोजने में जुट गई है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा घाट की है जहां चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी चौबेलाल रैदास का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार रविवार की सुबह 8:30 बजे गांव के ही कई दोस्तो के साथ बदनपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया था। वह दोस्तों के साथ गंगा पार करते समय गहरे पानी में जाने के कारण समा गया। साथियों के शोर मचाने पर पड़ोस के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची हर्रायपुर चौकी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक को खोजने में जुट गई है। युवक के डूबने की सूचना जैसे ही उनके परिजनो को मिली वह भी रोते बिलखते गंगा घाट पर पहुंच गए। ग्यारह घण्टे बीत जाने के बाद भी अजय की डेड बॉडी को गोताखोर पुलिस बल खोजने में नाकाम रही। युवक की डेड बॉडी खोजते – खोजते अंधेरा हो जाने के कारण गोताखोर पुलिस बल अपने स्थान को रवाना हो गए। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिजनों ने सारी रात्रि श्रृंगवेरपुर ओवर ब्रिज पर बैठ कर मृतक की डेड बॉडी का इन्तजार करते रहे फिर भी डेड बॉडी नहीं दिखाई दी है। मृतक के गांव का कोटेदार मनोज कुमार पुत्र अदालती प्रसाद ने अपने साथियों के साथ सुबह 6 बजे बदनपुर घाट पहुंच कर एक निषाद के माध्यम से एक हजार रूपए में भाड़े पर एक नाव करके मृतक की खोज बीन करने के लिए निकल पड़े। जैसे ही सुबह 7:20 बजे जहानाबाद घाट के सामने पहुंचे ही थे उसी समय घाट के किनारे डेड बॉडी तैरती हुई दिखाई दी तो परिजनों ने डेड बॉडी को पहचाना 23 घण्टे बीत जाने के बाद मृतक की डेड बॉडी मृतक के परिजनों को मिली तो परिजनों ने संदीपन घाट पुलिस को सूचना दिया। संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है। डेड बॉडी को देखकर परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।