Breaking News

एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा फैक्ट शाला मीडिया लिटरेसी पर कार्यशाला संपन्न

फैक्टशाला मीडिया लिटरेसी कार्यशाला सम्पन्न
एसोसिएशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया द्वारा
इन्टरनेट पर विभिन्न माध्यमों से प्रकाशित एवं प्रचारित समाचार व सूचनाओं के सम्बन्ध में तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु आयोजित
कार्यशाला में “मिथ्या समाचार”, “तथ्यों की परख” तथा “पुष्टिकरण” पर केंद्रित विस्तृत जानकारी दी गई ।
यह कार्यक्रम ‘इन्टरन्यूज़’ द्वारा ‘डाटालीड्स’ के सहयोग तथा Google.org एवं ‘गूगल न्यूज इनिशिएटिव’ की सहायता से किया गया। कार्यक्रम की संरचना इस प्रकार की गई कि प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन प्रसारित हो रही सूचनाओं व अन्य सामग्री की प्रकृति को समझने में आसानी हो ।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता आलिआ: विश्वविद्यालय कोलकाता में पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर श्रीमती ग़ज़ाला यास्मीन एवं कोऑर्डिनेटर श्री अशोक चतुर्वेदी रहे।
कार्यशाला में वर्तमान में सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रचारित समाचार, चित्र, वीडियो ,सूचनाएं एवं वक्तव्य की प्रमाणिकता की जांच कैसे करेंॽ इस पर विस्तृत जानकारी श्रीमती ग़ज़ाला यास्मीन के द्वारा दी गई । 2 घंटे तक चली इस कार्यशाला का लाभ मीडिया से संबंधित व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन लिया गया।
श्री अशोक चतुर्वेदी जयपुर द्वारा मुख्य वक्ता श्रीमती ग़ज़ाला यास्मीन का आभार व्यक्त किया गया एवं एसोसिएशन आफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री के डी चंदोला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।