Breaking News

क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में “एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन” कोर्स की शुरुवात

भारतीय स्वरूप संवाददाता क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय कानपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में 6 दिनो तक चलने वाले थियेटर प्रोग्राम कोर्स जिसका विषय “एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन ” की शुरुवात हुई जिसका संचालन मुख्य अतिथि प्रो. विभांशु वैभव जी के मार्गदर्शन से होना है कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “क्राइस्ट चर्चियन “२०२२ -२४ का अनावरण मुख्य अतिथि प्रो. विभांशु वैभव, प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल, उप -प्राचार्य प्रो. श्वेता चंद्रा, पत्रिका की मुख्य संपादक एवम हिंदी विभाग की आचार्या प्रो. सुजाता चतुर्वेदी ,एवम को-कैरिकुलर कमेटी की कोऑर्डिनेटर एवम कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर प्रो. मीत कमल द्वारा किया गया।प्रो. विभांशु वैभव जी ने कहा “नाट्य कला और रंगमंचन हमारे पुराणों वेदों में है जो हमे अपने जीवन में आत्मशात करना सिखाता है,साथ उन्होंने रंगमंच की सारी पीढ़ियों तथा उस समय के विकास को भी बताया ,
कार्यक्रम संचालक प्रो. मीत कमल जी ने कहा ” कॉन्फिडेंस, इंटरेक्शन और डिसिप्लिन नाट्य कला एवम रंगमंच का आधार है” कार्यक्रम सभी के लिए परस्पर संवादात्मक रहा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्या, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रो. मीत कमल, को-कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेरणा दीक्षित, डॉ अर्चना वर्मा तथा प्रो.सुजाता चतुर्वेदी,प्रो. आर के जुनेजा ,प्रो. आर पी मिश्रा प्रो. आशीष तोमर, प्रो. अरुणेश शुक्ला, कोर्स में प्रतिभागी छात्र छात्रा स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर कांची त्रिपाठी, सुंदरम मिश्रा, आर्यन जयसवाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।