Breaking News

एस एन सेन बालिका विद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन

एसo एनo सेनo बालिका महाविद्यालय के शिक्षा-शास्त्र विभाग द्वारा, दिनांक: २५-०७-२०२० को, “शिक्षा में कोविड-१९; शैक्षिक और व्यावसायिक प्रयासों के प्रति विद्यार्थी की मनोवृतियों को सतत बनाये रखने हेतु पुनः निर्माण” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में राष्ट्रीय स्तर पर लगभग १२०० प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार के महत्वपूर्ण बिंदु थे –

१) कोविड-१९ लॉकडाउन के बाद शिक्षा की उनलॉकिंग

२) ऑनलाइन शिक्षा और कक्षा शिक्षण के दोराहे पर शिक्षा

३) विद्यार्थियों के मनोवृति के पुनः निर्माण में शिक्षकों और शिक्षाविदों का दायित्व

४) आईo सीo टीo प्रभावी शिक्षण था महामारी के बाद शिक्षा का स्वरुप

उपयुक्त बिंदुओं पर रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉo सीo पीo एसo चौहान, डॉo एम्o सीo साती एवं डॉo अजय सुराना ने अपने विचार रखे। विषय विशेषज्ञों ने मिश्रित शिक्षण, सुचना और प्रसारण प्रौद्योगिकी, पीo सीo केo टीo एवं ऑनलाइन शिक्षा के सम्भन्ध में अपने विचार रखे। औपचारिक तौर पर वेबिनार का उद्घाटन संयोजिका डॉo चित्रा सिंह तोमर ने महाविद्यालय के सचिव व प्राचार्य तथा कुलपति महोदय एवं प्रतिभागियों के स्वागत से किया। कुलपति महोदय ने शिक्षा प्रक्रिया को सतत बनाये रखने पर बल दिया। महाविद्यालय के संयुक्त सचिव ने कहा की ऑनलाइन शिक्षा अब विकल्प नहीं बल्कि समय की आव्यशकता है। डॉo सीo पीo एसo चौहान, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के एक्स-चेयरमैन है तथा डॉ एम्o सीo साती, गढ़्वाल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड एवं डॉ अजय सुराना, वनस्थली विद्यापीठ से थे। कार्यक्रम का समापन संयोजिका डॉo चित्र सिंह तोमर ने किया।