Breaking News

टीबी के बैक्टीरिया को प्राकृतिक रूप से परास्त करें

ऐसीटी एस आर ग्रुप्स नीदरलैंड इजिप्ट क्राइस्ट चर्च के सयुंक तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 4 जुलाई को नीदरलैंड के प्रोफेसर डॉ मिन्नार्ड ने क्षय रोग जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। कुछ प्राकृतिक रूप से प्राप्त माध्यमिक उपापचयी जैसे-एल्केल्वाइड, फ्लेवोन्वाइड्स, फिनॉल, टरपेन्वाइड, क्यूनोन, सूक्ष्मजीवियों के विरुद्ध महत्त्वपूर्ण लक्षण प्रदर्शित करते है। वक्ताडॉ मंजीत मलेशिया ने कोरोना वायरस का असर पूरे दुनिया पर पड़ा है। चीन और अमरीका जैसे बड़े देश और मज़बूत अर्थव्यवस्थाएं इसके सामने लाचार हो गए हैं इससे भारत में विदेशी निवेश के ज़रिए अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने की कोशिशों को भी धक्का पहुंचेगा. एवं डॉ निक्की यू एस ए भी वक्ता रहे। संचालन डॉ मीत द्वारा दिया गया। डॉ डीके अवस्थी, डॉ श्रद्धा सिन्हा, पवन सिंह, डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अलका तांगड़ी आदि 600 देश विदेश से लोग जुड़े।