Breaking News

मुख्य समाचार देश भर से

➡दिल्ली- डॉक्टरों पर हो रहे हमले का मामला ,IMA कल करेगी धरना प्रदर्शन,सुरक्षा के लिए सेंट्रल एक्ट जल्द लाया जाए,IMA ने 22 अप्रैल के प्रदर्शन को ‘व्हाइट अलर्ट’ नाम दिया,22 अप्रैल को रात 9 बजे डॉक्टर हाथ में कैंडल लेकर विरोध करेंगे.

➡दिल्ली – मास्क, सेनेटाइजर को जीएसटी फ्री करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज किया, सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश देने से किया इनकार, याचिकाकर्ता वकील को कोर्ट ने फटकार लगाई, आप वकील है, और इस समय आपके पास कोई काम नहीं है, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी याचिका दायर कर देंगे-SC.

➡दिल्ली – ईरान से भारतीय मछुआरों को वापस लाने, आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग, फिलहाल हम कोई आदेश नहीं देंगे- सुप्रीम कोर्ट, ईरान में भी लॉकडाउन है- सरकार, भारतीय दूतावास इन लोगों के संपर्क में है-SC
, सभी लोग लांग टर्म वीज़ा पर हैं- सुप्रीम कोर्ट, उनके पास भोजन, व्हाट्सऐप कनेक्शन है- SC.

➡दिल्ली – कोरोना मरीजों, संदिग्धों को एक साथ न रखने की मांग, डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा की याचिका पर SC ने कहा, इस बात पर सरकार गौर करे- सुप्रीम कोर्ट, 7 अप्रैल को इस बारे में सर्क्युलर जारी किया -सरकार.

➡दिल्ली – लॉकडाउन में खाली बैठे मज़दूरों को आमदनी देने का मामला, सरकार को ऐसा आदेश नहीं दे सकते- सुप्रीम कोर्ट, मौजूदा हालात में सरकार बेहतर समझती है कि संसाधन का कैसे बेहतर इस्तेमाल हो- कोर्ट.

➡दिल्ली – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ट्वीट, आखिर हिंदुस्तान का गरीब कब जागेगा ?, आप भूखे मर रहे हैं, वो आपके हिस्से के चावल से सेनेटाइज़र बना रहे, वो अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं-राहुल.

➡दिल्ली – दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, पत्रकारों की कोरोना जांच कराएगी दिल्ली सरकार.

➡दिल्ली – नबी करीम थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, हॉटस्पॉट जोन में अबतक 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, चांदनी महल एरिया हॉट स्पॉट,160 पुलिसकर्मी तैनात, चांदनी महल थाने के अबतक 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव.

➡दिल्ली – लॉकडाउन को लेकर WHO का बड़ा बयान, सभी देश धीरे-धीरे ही लॉकडाउन हटाएं, लॉकडाउन में ढील देने में जल्दबाजी न करें, अगर जल्दबाजी की तो संक्रमण बढ़ सकता है-WHO.

➡दिल्ली – कोरोना संक्रमण पर राष्ट्रपति भवन का बयान, कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं, राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मी संक्रमित नहीं, कर्मचारी के परिवार का सदस्य है संक्रमित, कर्मचारी समेत अन्य सदस्य निगेटिव हैं- राष्ट्रपति भवन.

➡कर्नाटक – प्राइवेट टीवी चैनल के 26 कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव, चैनल के कार्यों को सस्पेंड किया गया.

➡जयपुर – राजस्थान सरकार ने कोरोना के रैपिड टेस्टिंग बंद की, इससे सही नतीजे नहीं आ रहे-स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामले 1628, राजस्थान में 25 मौतें, 205 लोग ठीक हुए.

➡ओडिशा – ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बयान, कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का इंश्योरेंस, कोरोना वॉरियर्स की मौत पर शहीद का दर्जा मिलेगा, अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान से होगा-पटनायक.

➡लखनऊ – इंटीग्रल मेडिकल इंस्टीट्यूट में दबंगई, प्रोफेसर एमएन सिद्दीकी का वीडियो वायरल, नर्सों की आंख निकालने को प्रोफेसर ने कहा, महिला नर्सों को धमकाने का वीडियो वायरल, महिला नर्सों की मांग पर प्रोफेसर ने धमकाया, अस्पताल ने सेफ्टी का इंतजाम नहीं किया, महिला नर्सों ने कोविड-19 से सुरक्षा को कहा था, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का मामला.

➡लखनऊ – निलंबित तौल लिपिक से तौल कराने का मामला, चीनी मिल के अध्यासी और प्रबंधक पर केस दर्ज, अध्यासी और प्रधान प्रबंधक पर मामला दर्ज, दौराला चीनी मिल के प्रबंधक पर मामला दर्ज, गन्ना आयुक्त ने की कार्रवाई.

➡लखीमपुर खीरी – सांसद के बाद लोग भूले लॉकडाउन, लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे लोग, भारी संख्या में सड़कों पर वाहन दौड़ रहे, जिला प्रशासन और पुलिस की लापरवाही, कोरोना मुक्त जिला होने पर अतिउत्साह, डीएम और एसपी भी अतिउत्साह में शहर के हॉस्पिटल रोड पर जाम जैसी स्थिति, सांसद अजय मिश्र ने कल उड़ाई थी धज्जियां.

➡हरदोई – सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, बैंकों के बाहर लोगों की लगी भीड़, बैंक अफसरों की भी लापरवाही उजागर, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, शाहाबाद में लगी है बैंकों के बाहर भीड़,
पुलिस और जिला प्रशासन भी बेखबर.

➡कानपुर देहात – हैदराबाद से 5 युवक घर वापस पहुंचे, जिला प्रशासन के आने की सूचना 3 फरार, दो युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया, फरार तीनों युवकों की तलाश में जुटी पुलिस, रुरा क्षेत्र के कस्बा रुरा का मामला.

➡सहारनपुर – मरीजों का इलाज करने 6 डॉक्टरों समेत 10 मेडिकल स्टाफ 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में भेजे गए, फतेहपुर में होटल पेंचों में क्वारेंटाइन, सहारनपुर में अबतक 86 कोरोना मरीज आए.

➡कानपुर देहात – उमरन गांव के पास गौकशी की वारदात, गायों के अवशेषों को जमीन में किया दफन, बदबू आने के बाद मामले का खुलासा, अकबरपुर क्षेत्र के गांव उमरन का मामला.

➡प्रतापगढ़ – 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, हॉटस्पाट इलाके में फिर से लापरवाही, हॉटस्पाट जोन में खुली दुकानें, पुलिस बल के सामने उड़ रही धज्जियां.

➡सीतापुर – सीतापुर जिलाधिकारी और सीएमओ में ठनी, डीएम अखिलेश तिवारी ने CMO की शिकायत की, DM ने CMO डॉ. आलोक वर्मा पर लगाए आरोप, कोरोना पर तैयारियों में सहयोग न करने का आरोप
, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखा, जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर शिकायत की, स्वास्थ्य विभाग ने CMO को सुधरने की चेतावनी दी, स्वास्थ्य सचिव ने CMO को पत्र लिखकर दी चेतावनी.

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का फैसला, कोरोना पॉजिटिव इलाके के कर्मियों पर रोक, 3 मई तक यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रवेश वर्जित, शाहजमाल, नीवरी निवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव.

➡मेरठ – गर्भवती को कोरोना पॉजिटिव का मामला, 1 सप्ताह तक भाई के घर रही थी महिला, भाई के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, भाई सहित 7 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन, आसपास के मकानों को किया सेनेटाइज, गर्भवती का भाई भी सब्जी बेचता था, कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प.

➡पीलीभीत – लॉकडाउन में आधा दर्जन दबंगों का तांडव, घर में घुसकर किसान को किया लहूलुहान, न्यूरिया एसएचओ पर संरक्षण देने का आरोप, किसान समेत 3 लोग अस्पताल में भर्ती, एसएचओ समझौते का बना रहे दबाव, न्यूरिया के बिठौरा खुर्द गांव का मामला.

➡पीलीभीत – शुगर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत, बीमारी को बताया जा रहा मौत का कारण, लखीमपुर का रहने वाला था मृतक मजदूर, बरखेड़ा की नोवल शुगर फैक्ट्री का मामला.

➡फतेहपुर – जिले के लोगों को राहत देने वाली खबर, 30 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रयागराज जांच के लिए भेजे गए थे सैम्पल, जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दी जानकारी.

➡सुल्तानपुर – कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, दिल्ली से लाने वाले ड्राइवर पर मुकदमा, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार, ड्राइवर समेत परिवार के लोग क्वारेंटाइन, मोतिगरपुर के ढेमा गांव कल से सील, गांव के 450 लोगों का किया मेडिकल चेकअप।

➡ललितपुर – दबंग युवक पर पुलिस ने दर्ज किया केस, दबंग का ट्रैक्टर जब्त कर किया सीज, दलित परिवार को मारने का किया था प्रयास, पूरा कलां के गेवरा गुंदेरा का मामला।

➡कौशांबी – रात में फतेहपुर बॉर्डर में उतरे 90 लोग, महाराष्ट्र के मुंबई से आए सभी लोग, लेहदरी पुल से 25 लोग प्रतापगढ़ गए, 11 लोग सिंहपुर स्कूल में क्वारेंटाइन, 25 लोग भरसवा आश्रम पद्धति में क्वारेंटाइन, अन्य लोग गांव के स्कूल में क्वारेंटाइन।

➡सीतापुर – सीतापुर पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर, गर्भवती को रिक्शे से उतारकर पैदल भेजा, गर्भवती के बताने पर भी पुलिस नहीं मानी, शहर कोतवाल ने गर्भवती को रिक्शे से उतारा, शहर कोतवाली के लालबाग चौराहे का मामला.

➡भदोही – पालघर में संतों की हत्या का मामला, मृतक कल्पवृक्ष गिरी है भदोही के निवासी, 10 वर्ष की उम्र में छोड़ दिया था घर, संत के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, भदोही के वेदपुर गांव के थे रहने वाले.

➡गाजीपुर – 5 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे 3 लोग, 2 स्थानीय पॉजिटिव की रिपोर्ट भी निगेटिव, सभी का वाराणसी में चल रहा था इलाज, अब सभी पांचों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, सीएमओ जीसी मौर्या ने की पुष्टि.

➡एटा – 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कम्प, 52 परिजनों को किया गया क्वारेंटाइन, परिजनों के नमूने लेकर अलीगढ़ लैब भेजा, दोनों गांव के बॉर्डरों को किया गया सील, गांव में आने और जाने की अनुमति नहीं, खाद्य सामग्री के कराई जाए होम डिलीवरी.