कानपुर 22मार्च एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रूबिकॉन स्किल डेवलपमेंट की लाइफ स्किल ट्रेनिंग की 8 दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन था। लाइफ स्किल ट्रेनिंग की ट्रेनर सुश्री सुश्रिता जी ने आज के कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्वता के बारे में बताया जिसमें वर्बल कम्युनिकेशन, नॉन वर्बल कम्युनिकेशन ,इंपैथी, कॉन्फिडेंस, रिस्पॉन्सिवनेस , टाईप्स ऑफ कम्युनिकेशन जैसे रिटेन कम्युनिकेशन , विजुअल कम्युनिकेशन ,ग्रुप डिस्कशन, इत्यादि की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। । उन्होंने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बताया की आज के प्रतियोगी वातावरण में कैसे अच्छे कम्युनिकेशन स्किल की मदद से किसी भी प्रोफेशन में सर्वाइव किया जा सकता है। छात्राओं ने आज के इस दूसरे दिन के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो गार्गी यादव , सदस्या प्रो. निशा वर्मा व डॉ. कोमल सरोज उपस्थित रहीं।
कानपुर
कानपुर समाचार
नाराज़ बच्ची को पाकर खिल ऊठा मां का चेहरा, बगाही चौकी इंचार्ज ने रिकॉर्ड टाईम में खोई बच्ची को ढूंढ निकाला, परिवार जनों ने चौंकी इंचार्ज की करी प्रशंशा।
बगाही भट्ठा निवासनी ने अपनी 8 वर्षीय पुत्री की खो जाने की पुलिस को दी थी सूचना, मां की डांट से नाराज पुत्री घर छोड़ कर कहीं दूर जाने का कर रही थी प्रयास।
बाबूपुरवा थाने की बगाही चौंकी इंचार्ज दिनेश पांडे ने सूझ बूझ से महज़ आधे घंटे में घर वालो से नाराज़ 8 वर्षीय पुत्री की खोज निकाला।
******
रामनवमी आयोजन के लिये हुई पीस कमेटी की बैठक
आगामी राम नवमी की शोभा यात्रा आयोजन के संबंध में मंगलवार दिनांक 21.03.2023 को रावतपुर के एवेल पैलेस में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस आयुक्त बी.पी जोगदण्ड , जिलाधिकारी विशाख जी, ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी, अपर नगर आयुक्त सूर्य कान्त त्रिपाठी , केस्को , जल निगम आदि विभाग उपस्थित रहे।_
*_बैठक में निम्न निर्देश दिए दिए।_*
• _शोभायात्रा निर्धारित रूट पर ही निकले।_
• _शोभायात्रा के रूट में लटके बिजली के तारों को कसा जाए।_
• _नगर निगम समस्त शोभायात्रा रूट में मरम्मत करते हुए सड़को का पैच वर्क कराया जाए।_
• _पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा।_
_•रामनवमी शोभायात्रा रूट में सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाएगी।_
_•शोभायात्रा के साथ आगे आगे केस्को का एक गैंग साथ चलेगा।_
Read More »दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में जी-20 के विशेष संदर्भ में “सतत विकास में महिलाओं की अग्रणी भूमिका” विषय पर गोष्ठी आयोजित
कानपुर 17 मार्च, भारतीय स्वरूप संवाददाता, जी-20 के विशेष संदर्भ में “सतत विकास में महिलाओं की अग्रणी भूमिका” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही (एवरेस्ट पर्वतारोही), अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता (TEDx), लेखिका, शिक्षाविद, उत्तर प्रदेश की G–20 ब्रांड एंबेसडर, स्क्वाड्रन लीडर सुश्री तुलिका रानी रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। अतः महिलाओं की अनदेखी करके हम किसी विकसित राष्ट्र का सपना नहीं संजो सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत के लिए जी-20 अध्यक्षता अमृत काल की शुरुआत है जो हमें “वसुधैव कुटुंबकम” के आधार पर समावेशी विकास की ओर उन्मुख करता है। संचालन डॉ मनीष पांडे ने किया। संयोजिका डॉक्टर संगीता सिरोही ने बताया कि गोष्ठी में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता व समावेशी विकास आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ प्रॉक्टर प्रो अर्चना श्रीवास्तव, महाविद्यालय जी–20 समिति के सभी सदस्य, समस्त विभागाध्यक्ष व प्राध्यापिकाएं, छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्राइस्ट चर्च कॉलेज में जी20: समावेशी और टिकाऊ की विकासकी पहल” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
कानपुर 17 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजनीति विज्ञान विभाग, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (मुख्यालय नई दिल्ली) कानपुर शाखा ने संयुक्त रूप से 17 और 18 मार्च 2023 को “जी20: समावेशी और टिकाऊ की विकासकी पहल” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है।
यह संगोष्ठी कानपुर शहर में किसी भी शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित एक अहम् पहल है। आज भारत के लिए G20 अध्यक्षत्ता का एक गौरवशाली काल है.भारत सरकार “वसुधैव कुटुम्बकम” के मूल्यों के तहत के अपने G20 लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में शैक्षणिक संस्थानो की अहम् भूमिका एवं भागीदारी की अपेक्षा रखती है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय जी20 अध्यक्षत्ता के तहत वैश्विक मुद्दों के एजेंडे में पहल और उपलब्धियों के विषय में जागरूकता पैदा करने की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है। इसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से लोगों ने भागीदारी की है.
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और दिग्गजों की सूची में मुख्य अतिथि डॉ. उमा शंकर(सीमा शुल्क और जीएसटी लखनऊ के प्रधान मुख्य आयुक्त), सम्मानित अतिथियों में श्री एस.के. सिंह, (प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क एवं जीएसटी कानपुर)और श्री आर. रमानी, (पूर्व मुख्य सचिव, यू.पी. और वर्तमान में अध्यक्ष, IIPA U.P. क्षेत्रीय शाखा), मुख्य वक्ता स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उत्तर प्रदेश G20 की ब्रांड एम्बेसडर और प्रो. एन.के.सक्सेना (अध्यक्ष आईआईपीए कानपुर शाखा) शामिल थे। क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ. जोसेफ डेनियल ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारम्भ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। डॉ. आशुतोष सक्सेना, (विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग और उपाध्यक्ष, आईआईपीए) ने संगोष्ठी के उद्देश्यों और संरचना के विषय में बताया, और डॉ. जी. एल. श्रीवास्तव, (आईआईपीए कानपुर शाखा के सचिव और संगोष्ठी संयोजक) ने सम्मानित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
Sqnldr तूलिका रानी, जी20 ब्रांड एंबेसडर, यूपी सरकार ने संगोष्ठी में मुख्य अभिभाषण दिया. उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से जीवन में चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने भारत के जी20 एजेंडे को बढ़ावा देने और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश कैसे अग्रणी हो सकता है, इस बारे में अपने विचार साझा किये । विशिष्ट अतिथि श्री आर. रमानी ने सभी के बीच मानवतावाद और राष्ट्रवाद के मूल्यों को स्थापित करने के लिए इस तरह के और राष्ट्रीय सेमिनारों की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने जी20 की अध्यक्षता के लिए भारतीय एजेंडे और उसके विभिन्न पहलुओं के बारे में कुछ मूल्यवान जानकारियां साझा कीं। मुख्य अतिथि डॉ. उमा शंकर ने जी20 की भारतीय अध्यक्षता की भूमिका और महत्व के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, उनके अनुसार भारत को वैश्विक शासन में अपने वैचारिक और दार्शनिक आधार को आगे बढ़ाने का यह सुअवसर मिला है. उन्होंने कहा कि भारत समानता, समावेशिता और सामान्य भलाई के लक्ष्यों का अनुसरण करते हुए शासन व्यवस्था का विशव पटल पर एक अनूठा उदाहरण स्थापित करता है।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने प्रो. आशुतोष सक्सेना एवं डॉ. विभा दीक्षित द्वारा लिखित द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की राजनीति विज्ञान की स्नातक पाठ्यपुस्तकों का विधिवत विमोचन किया।
सत्र के अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में, प्रो. जोसेफ डेनियल ने जी20 और भारतीय अध्यक्षता के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। प्रो. एन.के. सक्सेना (अध्यक्ष आईआईपीए कानपुर शाखा) ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र का डॉ. विभा दीक्षित (सह प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं संगोष्ठी आयोजन सचिव ) ने प्रभावी ढंग से संचालन किया।
पहले दिन संगोष्ठी में तीन तकनीकी सत्र थे जो G20 के चार महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित थे.
पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि श्री एस.के. सिंह ने की और संचालन प्रो. आशुतोष सक्सेना ने किया। G20: टिकाऊ और न्यायसंगत वैश्विक विकास के पहलु पर विचार-विमर्श केंद्रित था. श्री एस.के. सिंह ने वैश्विक शासन में समानता और टिकाऊ विकास के विषय में अपने विचार रखे. आमंत्रित वक्ता, प्रो. राजेश कुमार और प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपनी महत्त्वपूर्ण प्रस्तुतियों से सभा को सोचने पर विवश किया। अभिनव शाक्य और ऋचा यादव ने इसी थीम पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
दूसरे तकनीकी सत्र में दो विषयों पर विमर्श को शामिल किया गया: ए) जी20: “वसुधैव कुटुम्बकम” दृष्टिकोण के तहत समावेशी वैश्विक विकास, और बी) जी20: पर्यावरण संकट, हरित ऊर्जा, हरित शासन और आपदा प्रबंधन। पीपीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप सिंह ने इस सत्र की अध्यक्षता की और अपने ज्ञानवर्धक अभिभाषण से सबको सोचने पर विवश किया. उन्होंने “वसुधैव कुटुमकम” के दर्शन पर विस्तार से अपने मत प्रस्तुत किये। डॉ अनुज मिश्रा ने वसुधैव कुटुमकम के भारतीय वैश्विक शासन के दर्शन की विशिष्टता के बारे में अपने दृष्टिकोण साझा किए। डॉ. कीर्ति मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा और बाजरा परियोजनाओं में भारतीय पहल पर एक प्रस्तुति दी। सोनू त्रिवेदी और ऐश्वर्या अवस्थी ने मानवता और मानव अस्तित्व के लिए पर्यावरण की महत्वपूर्ण अन्योन्याश्रितता पर प्रस्तुतियां दीं।
दिन के अंतिम तकनीकी सत्र में “विकास, व्यापार और सुरक्षा के लिए ग्लोबल साउथ में G20 राष्ट्रों द्वारा संकट प्रबंधन” विषय पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. पद्मा अय्यर ने सत्र की अध्यक्षता की और सतत विकास के लिए जी20 देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों में किये गए कायों के बारे में चर्चा की। डॉ. रश्मि मिश्रा और प्रो. अनुराग रत्न ने अंतर्राष्ट्रीय संकट और उस पर भारतीय प्रतिक्रियाओं और पहल के बारे में मंत्रणा की। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा संकट से संबंधित मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किये। आमिर ने एक बहु-ध्रुवीय दुनिया में नई भारतीय विदेश नीति की पहल पर एक पेपर प्रस्तुत किया जहां एक बहु-संरेखित दृष्टिकोण सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.
राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन G20 पर कुछ व्यावहारिक एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया और उन पर वृहत विवेचना हुई. इस संगोष्ठी ने विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण एवं उठे सवालों ने सबका ध्यान आकर्षित किया. सभी के लिए यह एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ है.इस संगोष्ठी के पहले दिन के सफल आयोजन में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की आयोजन समिति ने कड़ी मेहनत की है जिसमे मुख्य रूप से डॉ. अर्चना हिना, साक्षी, इशिता, ऋचा, शैली, अभिनव, आमिर, उज्जवल अभिषेक, ईशान, मानवी, श्रजल शामिल हैं.।आईआईपीए की आयोजन टीम के सदस्य सीए विनय जैन और धीरेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डी जी कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कानपुर 7 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डी जी कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा सेंचुरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में छात्राओं ने भारत में सितंबर, 2023 में होने जा रहे जी-20 के सम्मेलन में W20 के अंतर्गत *महिला सशक्तिकरण* की थीम को केंद्रित करते हुए फैशन शो, रैंप वॉक, बॉलीवुड डांस व गानों के द्वारा समा बांधा। कु दीक्षा को बेस्ट साड़ी, कु सौम्या को ऑल राउंडर अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य मैं छात्राओं के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम अधिकारी को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ श्वेता गोंड भी उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आकांक्षा अस्थाना, दीपा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बैंकों की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
1 मार्च, 2023 कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बैंकों की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान पी.एम.ई.जी.पी. योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पी०एम० स्वनिधि योजना, के.सी.सी.(फसली ऋण) योजना के साथ-साथ विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
किसान क्रेडिट कार्ड (के०सी०सी०): पशुपालकों एवं मत्स्य पालाकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाने एवं अन्य सरकारी योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति एवं वितरण का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम होने एवं ऋण अस्वीकृति का प्रतिशत सर्वाधिक होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बैंक की खराब प्रगति के संबंध में आंतरिक जांच कराए जाने हेतु भारतीय स्टेट बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।
अग्रणी जिला प्रबंधक एवं जिला स्तरीय समिति के समस्त सदस्य यह सुनिश्चित करें कि आवेदनकर्ता एवं संबंधित विभाग द्वारा जिस योजना के तहत ऋण प्रदान करने के आवेदन का अग्रसारण किया गया है, उसी योजना में ऋण स्वीकृत किया जाए। कोई भी बैंक ऋण प्रदान करने हेतु योजना परिवर्तित नहीं की जाएगी।
एक जनपद एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें कानपुर नगर जनपद के लिए चमड़े एवं होजरी उद्योगों को सम्मिलित किया गया है। इस योजनांतर्गत जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, इंडियन बैंक का ऋण स्वीकृति कम होने पर रोष व्यक्त किया गया एवं लंबित आवेदनों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
पी०एम० स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यू.पी. बैंक, कैनेरा बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के पास लंबित ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाली 05 इकाईयों का निरीक्षण कर बेस्ट प्रैक्टिस के संबंध में आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी(नगर) अतुल कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एस एन सेन बालिका महाविद्यालय की छात्रा कु सुनीता पाल को मिला मिनी मैराथन में प्रथम स्थान
कानपुर 1 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, 17वीं बटालियन यू. पी. गर्ल्स (एन.सी.सी) द्वारा आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आए लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,
इसमें कड़ी टक्कर देकर प्रथम स्थान एस एन सेन बालिका महाविद्यालय की छात्रा कु सुनीता पाल ने अपने नाम किया व महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन पर महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट से जुड़ी छात्रा कैडेट सुनीता पाल को प्राचार्या द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुमन ने घोषणा की कि इस प्रकार की मेधावी छात्रावों की पढ़ायी में महाविद्यालय उनकी फ़ीस , पुस्तकों आदि की भरपूर मदद करेगा….. बस तुम दौड़ो नहीं उड़ो अब
एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया गया
कानपुर 28 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज के विज्ञान संकाय द्वारा विज्ञान दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक कला एवं विज्ञान में संबंध रहा।संगोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ सुमन की औपचारिक घोषणा के साथ हुआ ।रोहैलखंड विश्वविद्यालय के बिजनौर में स्थित आर बी डी कॉलेज से आई डॉ शताक्षी चौधरी मुख्य अतिथि रहीं।उन्होंने अपने व्याख्यान “कला और विज्ञान में सम्बन्ध”में विज्ञान और कला के सम्बन्ध को उजागर करते हुए कहा कला और विज्ञान एक दूसरे के पूरक हैं एक के बिना दूसरे की कल्पना भी नहीं की जा सकती । डॉ रचना निगम ने अपने व्याख्यान में भी विज्ञान के साथ कला को जोड़ा ।मंच संचालन जंतु विज्ञान की प्रवक्ता कुमारी जेबा अफ़रोज़ ने किया ।विज्ञान संकाय की प्रोफेसर डॉ गार्गी यादव,डॉ प्रीति सिंह डॉ शिवांगी यादव डॉ शैल बाजपेयी डॉ अमिता सिंह डॉ समीक्षा सिंह ने सक्रिय सहभाग किया इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
डॉक्टर सुधीर अटल फिजियोथेरेपी सेवा अवार्ड से सम्मानित
कानपुर 24 फरवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, फिजियो कनेक्ट 3 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित हुए डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी
मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में फिजियो कनेक्ट 3 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें कानपुर शहर के माने जाने जिला अस्पताल डफरिन के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार द्विवेदी को अटल फिजियोथेरेपी सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ में ही डॉक्टर पूजा आनंद डीन (श्री गुरु गोविंद सिंह ट्राईसेंट्री यूनिवर्सिटी गुरुग्राम) का स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट एवं उनके कार्यों के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई जिसको डॉक्टर द्विवेदी ने चेयर पर्सन के रूप में सेशन चेयर किया एवं डॉ पूजा आनंद डीन (एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम) को स्मृति चिन्ह अवार्ड के रूप में देकर उनको सम्मानित किया जिसके उपरांत सेशन चेयर पर्सन के रूप में डॉक्टर द्विवेदी को कार्यक्रम के चेयरमैन डॉक्टर सर्वोत्तम चौहान एवं डॉक्टर सौरभ त्यागी ने सम्मान देकर सम्मानित किया फिजियो कनेक्ट 3 के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री और भारी उद्योग भारत सरकार श्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं इंटरनेशनल फिटनेस मॉडल मिस जापान मेगुमी साइटों एवं देश के मशहूर शायर अजहर इकबाल ने भी अपनी टीम के साथ आय एवं कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉक्टर सर्वोत्तम चौहान ने आए हुए मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर डॉक्टर सुधीर कुमार द्विवेदी को अटल फिजियोथैरेपी सेवा अवार्ड से सम्मानित किया कार्यक्रम के चेयरमैन डॉक्टर सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि फिजियोथेरेपी आज के जीवन की एक मॉडर्न मेडिसिन है जो कि सब की जरूरत है एडवांस फिजियोथैरेपी &रिहैबिलिटेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी ने बताया कि फिजियथेरेपी मरीजों के लिए ही नहीं बल्कि फिटनेस एवं खेलकूद और लाइफस्टाइल का भी अभिन्न अंग है फिजियोथेरेपी आज के समय में आधुनिक होती जा रही है आधुनिक तकनीकों को कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश देश के कोने कोने तक पहुंचाने का ही हमारा उद्देश्य है कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री और भारी उद्योग भारत सरकार ने बताया कि फिजियोथेरेपी का स्तर आज के समय में बहुत ऊपर जा रहा है और यह हर घर की आम जरूरत बनती जा रही है पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी फिजियोथेरेपी और फिजियोथेरेपी के डॉक्टर की काफी सराहना की थी श्री गुर्जर ने बताया कि फिजियोथेरेपी कनेक्ट 3 को द मायरा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया है इसके सहयोगी मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज रहे जिसमें करीब 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसी के साथ करीब 30 यूनिवर्सिटी ने भी भाग लिया
कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉक्टर सर्वोत्तम चौहान को चेयरमैन डॉक्टर सौरभ त्यागी सचिव डॉ नितेश मल्होत्रा डॉक्टर के के शर्मा मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओर से एन सी वाधवा डीजीएल खन्ना डॉक्टर रिजवी ने कांफ्रेंस में सभी भागीदारों एवं आयोजन की काफी सराहना की
सिटिजन फैसिलिटेशन (नगरीय सुविधा केन्द्र) सेन्टर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत कानपुर नगर निगम मुख्यालय के भूमितल पर बन रहे सिटिजन फैसिलिटेशन (नगरीय सुविधा केन्द्र) सेन्टर का आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, श्री शिवशरणप्पा जी.एन. (नगर आयुक्त), श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी (अपर नगर आयुक्त प्रथम), श्री आर.के. सिंह (नोडल अधिकारी, केएससीएल), एस.पी.वी कर्मचारी तथा आई.टी-पी.एम.यू टीम उपस्थित रहे ।
यह सिटीजन फैसिलिटेशन सेन्टर में नगर निगम के माध्यम से प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं एवं नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु जोनवानर/विभागवार अलग-अलग काउन्टर/पटल निर्धारित किये जायेगा एवं आम जन की समस्याओं को इन पटलो के माध्यम से प्राप्त कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक सेवा/समस्या के निस्तारण हेतु समय-सीमा निर्धारित किया जायेगा एवं इस निर्धारित समय-सीमा के तहत समस्या का समाधान व सेवा को प्रदान किया जाना, इन नगर निगम के पटलो द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
1- सिटीजन फैसिलिटेशन सेन्टर के माध्यम से शिकायतों को प्राप्त किया जाना एवं उसकी प्रोसेसिंग हेतु साफ्टवेयर भी तैयार किया जाए ताकि समस्त प्रकार की अभिलेखों का परीक्षण एवं आख्याओं का प्रेषण भी इस साफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सके।
2- अभिलेखों की स्कैनिंग/डिस्पैंच इत्यादि हेतु सिटीजन फैसिलिटेशन सेन्टर के अन्दर ही जोनवार पटल बनाया जाए ताकि प्रतिदिन प्राप्त हो रहे आवेदनों को उसी दिन प्रोसेस किया जा सके।
3- जिन प्रकरणों में प्रमाण पत्र/परमिट इत्यादि निर्गत होना है, उसे निर्धारित समय-सीमा के उपरान्त प्राप्त किये जाने हेतु कलेक्शन काउन्टर भी प्रथक से तैयार किया जाए।